Advertisement

MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana | मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन करे

Advertisement

MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana in Hindi | मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन करे | भू अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | MP Awasiya Bhu Adhikar Yojana | मुख्‍यमंत्री आवास योजना क्‍या है , Mukhyamantri Awasiya Yojana List in Hindi, मुख्‍यमंत्री आवास योजना लिस्‍ट कैसे चैक करें,

Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana in Hindi जैसा की आप सभी जानते है हमारे देश में केन्‍द्र सरकार हो राज्‍य सरकार लोगो को अनेक प्रकार की सुविधाऍ देने के लिए समय-समय पर कई प्रकार की योजना चलाई जाती है। ताकी देश के नागरिक जिस समस्‍या से जूझ रहे है वो समाप्‍त हो जाऐ। जी हा दोस्‍तो ऐसा ही सोचा है मध्‍यप्रदेश राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही आयोजित हुऐ, एक कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की घोषण की है। ऐसे में आप मध्‍यप्रदेश के निवासी है और आप इस योजना के बारे में सम्‍पूर्ण जानकारी पाना चाहते है तो पोस्‍ट को अन्‍त तक जरूर पढ़े।

Advertisement

मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना (Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana )

स्‍कीम का नाम मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना
राज्‍य मध्‍यप्रदेश
कब लॉन्‍च हुई अक्‍टूबर 2021
योजना के लाभार्थी मध्‍यप्रदेश राज्‍य के भूमिहीन सभी परिवार
उद्देश्‍य फ्री में आवासीय प्‍लॉट प्रदान करना
हेल्‍पलाइन नम्‍बर अभी नही
ऑफिशियल वेबसाइट https://saara.mp.gov.in/

हाल ही में लाॅन्‍च की गई CM Awasiya Bhu Adhikar Yojana के तहत मध्‍यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुऐ कहा की राज्‍य के उन सभी परिवारो को जिसमें (पति, पत्‍नी तथ बच्‍चें हो) को मुफ्त में प्‍लॅाट देना का निर्णय लिया है। अर्थात जिनके पास खुद का कोई घर नही है। ऐसे परिवारो को रहने के लिए प्‍लॉट दिऐ जाएगे। मुफ्त में प्‍लॉट देने के बाद लोगो के पास प्रधनमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत मकान बनाने के लिए जगह भी मिल जाएगी। जिसके साथ-साथ दोनो योजनाओ का लाभ आसानी से मिल जाएगा।

मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना
मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना

मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का उदेश्‍य (MP Awasiya Bhu Adhikar Yojana in Hindi)

मध्‍यप्रदेश राज्‍य सरकार द्वारा लॉन्‍च की गई मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का उदेश्‍य केवल उन सभी गरिब परिवारो को जमीन देना है। जिनके पास रहने के लिए जमीन तथा बारिश से बचने के लिए छत नही है। शिवराज सिंह चौहान नें आगे कहा की इस धरती पर जन्‍म लिया है तो उसे यह अधिकार है की उसके पास या फिर उसके नाम कम से कम एक जमीन का टुकड़ा बहुत जरूरी है।

जिस पर वह अपनी मर्जी से आराम की जिदगी बिता सके। मुख्‍यमंत्री चौहान जी ने अपने आवास पर मीडिया को संदेश दिया की आवास भू अधिकार योजना (Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana) के लिए राज्‍य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी भूमि पर भूखंड़ो के आवंटन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है। आगे कहा यदि उन सभी के पास एक छोटा जमीन का टुकड़ा होगा तो वो सब आगे चलकर बैको से लॉन भी ले सकते है।

राजस्‍थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना क्‍या है

मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के दिशा-निर्देश

राज्‍य के प्रत्‍येक परिवारों कि सभी प्रकार मूलभूत आवश्‍यकताओं क‍ि पूर्ति हेतु सरकार अनेक प्रकार कि स्‍कीम लेकर आती रहती है। और उनके जीवन को प्रतिष्‍ठापूर्ण बनाने का अधिकार देती है अब केन्‍द्र व राज्‍य की आवासीय योजनाओं के सभी हितग्राहियों को आवास भू- खण्‍ड प्राप्‍त होने पर ही वास्‍तविक रूप से लाभ प्राप्‍त हो सकता है। आवासीय भू- खण्‍ड प्राप्‍त होने पर शास‍कीय योजनाओं एवं बैंक स आवास लोन में प्राप्‍त करने में सहायता हो सकती है। अत: आप सभी राज्‍य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्‍येक पंचायत क्षेत्र में आबादी क्षेत्र की भूमि पर पात्र परिवारों को आवासीय भू-खण्‍ड उपलब्‍ध कराने के मकसद से मध्‍यप्रदेश सरकार ने CM Awasiya Bhu Adhikar Yojana को प्रारंभ किया है।

योजना में आवेदनकों के लिए शर्ते

  1. Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana में आवेदन करने के लिए प्‍लॉट भू-भाग का अधिकतम क्षेत्र 60 वर्ग मीटर ही होगा।
  2. योजना के अनुसार राज्‍य का जो भी पात्र परिवार है उनको सभी काे रहवास हेतु प्‍लॉट दिया जाएगा।
  3. भू-अधिकार योजना के जरिए जनता की भूमि की उपलब्‍धता जिला कलेक्‍टर को अधिकार प्रदान किया जाएगा।
  4. केवल वो परिवार ऑनलाइन आवेदन करके प्‍लॉट प्राप्‍त कर सकते है जो संबंधित गांवो में निवासी है। आवेदन आप SAARA Portal पर जाकर कर सकते है।
  5. योजना में आवेदन करने वाले सभी पात्र परिवारों कि सूची लिस्‍ट वाइज जारी कि जाएगी किसी को पहली लिस्‍ट में प्‍लॉट मिल सकता है। बाकी बचे हुए को दूसरी लिस्‍ट में मिल सकता है।
  6. इसके आमंत्रित करने कि अवधि केवल 10 दिन होगी और आपको प्‍लॉट के आवंटन के लिए किसी प्रकार का प्रीमियम या भुगतान जमा नहीं कराना होता है।

आवासीय भू-अधिकार योजना की विशेषताए (MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana)

  • मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार स्‍कीम के तहत राज्‍य सरकार केवल उन ही परिवारो को लाभ प्रदान करेगी। जिनके पास नही रहने की जगह है ना ही बारिश से बचने के लिए कोई छत है।
  • इस पॉलिसी के तहत मध्‍यप्रदेश राज्‍य के सभी गरिब परिवाराे को मुफ्त में प्‍लॉट दिऐ जाऐगे। तथा साथ ही उन सभी कोई मुआवजा नही लिया जाएगा।
  • CM Awasiya Bhu Adhikar Yojana के तहत केवल 60 वर्गमीटर के जमीन या प्‍लॉट दिऐ जाऐगी। जिसके अन्‍दर एक छोटा सा मकान बनाकर एक परिवार आराम से निवास कर सकता है।
  • मध्‍यप्रदेश आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत केवल उस गरिब परिवार को लाभ प्रदान किया जाऐगा। जिसके परिवार में पति, पत्‍नी तथा बच्‍चें हो। क्‍योकि इन सभी से मिलकर एक परिवार बनता है।
  • Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana के अन्‍तर्गत दी जाने वाली जमीन या प्‍लॉट केवल पति व प‍त्‍नी दोनो के संयुक्‍त रूप पर नाम होगा।
  • योजना का लाभ देने के लिए पहले गरिब परिवारो की ग्रामीण सूची निर्धारित की जाएगी। जिसके बाद उनको प्‍लॉट मिलेगे।
  • इस सूची के लिए चौपाल, चावड़ी, गुडी जैसे कई सार्वजनिक स्‍थानो पर ग्राम पंचायत से जुड़े कार्यक्रम व कैम्‍प लगाऐ जाऐगे।
  • आपको बता दे की CM Awasiya Bhu Adhikar Yojana के कई लाभा है एक तो यदि गरिब परिवारो को 60 वर्गमीटर जमीन या प्‍लॉट मिल जाऐगी तो उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाना आसान हो जाऐगा। तथा इसके अलावा वाे सभी गरिब परिवार बैंको व अन्‍य योजनाओ से मिलने वाले लॉन की सुविधा प्राप्‍त कर सकते है।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्‍याय योजना

Advertisement
Advertisement

Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana के पात्रता

  • मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए लाभार्थी को मध्‍यप्रदेश राज्‍य का मूल निवासी होना अतिआवश्‍यक है।
  • Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana का लाभ प्राप्‍त करने के लिए परिवार में पति, पत्‍नी व बच्‍चे होना आवश्‍क है क्‍योकि इन सभी से मिलकर एक परिवार बनता है।
  • आवासीय भू-अधिकार योजना का लाभ उन गरिब परिवारो को दिया जाऐगा जिन्‍हे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार संबंधित दुकानो पर राशन खरीदने की परमिशन नही है।
  • या फिर ऐसे परिवार जो संबधित सदस्‍य या फिर किसी अन्‍य से करदाता हो। उन सभी को इस मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का लाभ मिलेगा।
  • जिन परिवारों के पास 5 एकड़ से भी ज्‍यादा जमीन है तो उसे योजना का लाभा‍र्थी नहीं माना जाएगा।
  • इसके अलावा आपके परिवारा को कोई सदस्‍य आयकर दाता, शासकीय सेवा, सरकार नौकरी में कार्यरत है तो उस परिवारा को भू आवासीय अधिकार योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • आवेदक का नाम उस ग्राम में जहा आवासीय भू-खण्‍ड चाहता है उसकी मतदाता सूची में दिनांक 01 जनवरी 2021 में नाम दर्ज होना चाहिए।
  • उसके पास स्‍वतंत्र रूप से निवास करने हेतु किसी प्रकार का आवास नहीं है यदि है तो वह पात्र नहीं माना जाएगा।

भू-अधिकार आवासीय योजना के दस्‍तावेज (Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Policy)

  • लाभार्थी का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • गरीब रेखा का बीपीएल कार्ड
  • परिवार के सदस्‍य का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर

एमपी मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन करे

  • सबसे पहले आपको स्‍मार्ट एप्‍लीकेशन फॉर रिवेन्‍यू एडमिनिस्‍ट्रेशन की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा।
MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना
MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana
  • यहा पर आपको मुख्‍यमत्री आवासीय भू अधिकार योजना (Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana) के ऑप्‍शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आपके सामने अप्‍लाई का विकल्‍प आ जाएगा।
  • जैसे ही आप अप्‍लाई पर क्ल्कि करेगे ताे आपके सामने इस प्रकार का नया पेज खुल जाएगा।
MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana
MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana
  • इस पेज पर आपको योजना के दिशा निर्देश मिलेगे आप चाहे तो उन्‍हे पढ सकते है। जिसके बाद आप इस पेज को नीचे स्‍कॉल करेगे तो आपको आवेदन करे के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
Untitled 3 19
  • जैसे ही आप क्ल्कि करेगे तो आपके सामने CM Awasiya Bhu Adhikar Yojana का आवेदन फॉर्म (CM Awasiya Bhu Adhikar Yojana Application Form) खुल जाएगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई वो सभी जानकारी भरनी होगी जैसे-
    • गांव का नाम
    • जिला का नाम
    • तहसील का नाम
    • ग्राम संख्‍या
    • पटवारी हल्‍का
    • हल्‍का संख्‍या
    • नाम
    • आधार नंबर
    • जन्‍मतिथि
    • लिंग
    • जाती
    • समग्र आईडी
    • पिता व पति का नाम
    • ईमेल आईडी
    • मोबाइल नंबर आदि
  • जो-जो जानकारी आपसे आवेदन फॉर्म में पूछते है उसे विस्‍तार से सही-सही भरनी है।
  • नीचे सेव डिटेल के ऑब्‍शन पर क्ल्कि कर देना है। इस तहर से आप मध्‍यप्रदेश राज्‍य सरकार द्वारा आरंभ कि गई Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Scheme के माध्‍यम से प्‍लॉट का लाभ उठा सकते है।

SAARA Portal पर लॉगिन होने कि प्रक्रिया

  • आप पोर्टल को लॉगिन करना चाहते है तो पहले SAARA Portal कि ऑफिशियल वेबसाइट का चयन करना है।
  • जहा आपको वेबसाइट के मृख्‍य पृष्‍ठ पर ही लाॅगिन का विकल्‍प दिखाई देगा उस पर टच कर देना है।
Untitled 2 34
  • जब आवेदन कर्ता लॉगिन के ऑब्‍शन पर क्लिक करता है तो उसके सामने एक ओर पेज खुलकर आ जाता है।
Untitled 4 13
  • इस पेज में आपको अपना यूजन नाम, पासवर्ड दिए हुए कैप्‍चा कोर्ड भरना है और लॉग इन के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
  • इस तहर से आप पोर्टल को लॉगिन कर सकते है

योजना में आवेदन खोजन कि प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको CM Awasiya Bhu Adhikar Yojana क‍ि अधिकारीक वेबसाइट पर विजिट करना है
  • यहा आपको मुख्‍य पेज पर मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना (CM Awasiya Bhu Adhikar Yojana) का विकल्‍प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्ल्कि करते है तो आपके सामने Apply and Dashboard का ऑब्‍शन आता है आपको दोनो में से Apply पर क्ल्कि करना है।
  • अब आपके सामने योजना से जुड़े दिशा-निर्देश खुलकर आ जाएगे पर आपको पेज को नीचे की ओर स्‍क्रॉल करना है।
  • स्‍क्रॉल करने पर नीचे आवेदन सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
Untitled 5 7
  • जैसे ही आप इस ऑब्‍शन पर किल्‍क करते है तो आपके सम्‍मुख एक नया पेज खुलकर आ जाता है।
Untitled 6 2
  • बस आपको आवेदक का समग्र आईडी, मोबाइल नंबर डालकर खोंजे के ऑब्‍शन पर क्ल्कि कर देना है।

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको मुख्‍यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

1 thought on “MP Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana | मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन करे”

  1. Pingback: मुख्‍यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्‍या है जानिय ~Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Registration Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *