Advertisement

Mukhyakantri Ucc Shiksha Scholarship Rajasthan Last Date~मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्ति‍ योजना ऑनलाइन आवेदन

Advertisement

Mukhyakantri Ucc Shiksha Scholarship Rajasthan Last Date~मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्ति‍ योजना ऑनलाइन आवेदन, Mukhyamantri Ucc Shiksha Scholarship Yojana Last Date, स्‍कॉलरशिप योजना क्‍या है, Scholarship Rajasthan, Scholarship Last Date Rajasthan, मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना लास्‍ट डेट, Scholarship Portal, Scholarship Yojana Rajasthan

Rajasthan Ucc Shiksha Scholarship Scheme Kya Hai:- गरीब परिवारों व उनके बच्‍चों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए सरकार विभिन्‍न प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाती रहती है। जिसका लाभ लेकर गरीब परिवार अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है और अब राजस्‍थान सरकार ने भी प्रदेश के गरीब परिवारों के बच्‍चों की एजुकेशन को ध्‍यान में रखते हुए छात्रवृत्त‍ि राशि देने का निर्णल किया है। इस राशि की सहायता से सभी गरीब अभ्‍यर्थी अपने आगे की पढ़ाई का जारी रखकर अपने सपनों काे साकार बना सकते है। योजना का नाम है मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना (Mukhyamantri Ucc Shiksha Scholarship Scheme) है।

Advertisement

यदि आप राजस्‍थान राज्‍य के ऐसे अभ्‍यर्थी है जो गरीब परिवार की श्रेणी से आते है तो आप इस स्‍कीम का लाभ लेकर अपनी पढ़ाई को जारी कर सकते है। योजना का लाभ जब देय होगा जब आप स्‍कीम में पूर्ण पात्रता रखते है। जो की नीचे लेख में विस्‍तार से बताई हुई है उसके बाद ही आप राजस्‍थान स्‍कॉलशिप के लिए आवेदन कर सकते है।

मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना कब शुरू हुई

राज्‍य में बहुत से अभ्‍यर्थी ऐसें है जो अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते है पर परिवार की स्थिति खराब होने से वो यह नहीं कर सकते है। क्‍योंकि एक श्रमिक या गरीब व्‍यक्ति के पास इतना पैसा नहीं होता है की वह अपने बच्‍चों को हायर एजुकेशन के लिए गांव से बाहर शहरी भेज सकता है। और उसका ए‍डमिशने किसी अच्‍छी संस्‍थान या कोचिंग में करवा सकता है इसी कारण अधिकतर बच्‍चें 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपने पिता का हाथ बटवाते है। यानी रोजगार के लिए इधर-उधर तलाश करते है और मिल जाता है तो काम करके परिवार का साथ देते है।

मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना
मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना

ऐसे बहुत से परिस्थितियों का सामना हर एक गरीब परिवार के विद्यार्थी को करना पड़ता है जिस कारण उनकी पढ़ाई छूट जाती है और वो अपने सपनों को कभी पूर्ण नहीं कर सकते है। इसी प्रकार अनेक कारणों को देखते हुए राजस्‍थान सरकार ने इन बच्‍चों के कल्‍याणार्थ के लिए वर्ष 2012-13 में Rajasthan Chief Minister Higher Education Scholarship Scheme का लायी है। इस स्‍कीम में राजस्‍थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्‍च माध्‍यमिक परीक्षा वरीयता सूची में प्रथम एक लाख ऐसें छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति‍ दी जाएगी। जिनके परिवार की सालाना आय दो लाख पचास हजार रूपये है।

राजस्‍थान फ्री मोबाइल योजना लिस्‍ट कैसे देखें

Mukhyamantri Ucc Shiksha Scholarship Yojana Details in Hindi

योजना का नाम (Scheme Name) मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना (Mukhyamantri Higher Education Scholarship Scheme Rajasthan)
कब शुरू हुई 2012-13
विभाग का नाम शिक्षा विभाग राजस्‍थान सरकार
उद्देश्‍य गरीब परिवारों के बच्‍चों को शिक्षा के लिए सहायता राशि देना है
लाभार्थी राजस्‍थान राज्‍य के गरीब परिवार/श्रमिक के बालक व बालिकाएं
पात्र विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास वाले अभ्‍यर्थी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/

मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना क्‍या है (Rajasthan Chief Minister Higher Education Scholarship Yojana in Hindi)

शायद आपके सहपाठीयों में से अधिकतर ऐसे परिवार से आते है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और कई विद्यार्थी ऐसे भी है जो दिव्‍यांग/विकलांग है। इनके परिवार वाले 12वीं कक्षा तक तो एजुकेशन दिलाते है पर हायर एजुकेशन के लिए इतना पैसा नहीं की किसी अच्‍छी संस्‍थान, कॉलेज में एडमिशन दिलवा सकते है। ऐसे में राजस्‍थान सरकार ने उन सभी विद्यार्थीयों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्त‍ि देने की घोषणा की है जिनके परिवार यानी माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये है। जो अभ्‍यर्थी अभी तक किसी अन्‍य छात्रवृत्त‍ि अथवा प्रोत्‍साहन राशि का लाभ नहीं उठा रहे है।

इन अभ्‍यर्थीयों को राजस्‍थान सरकार 500 रूपये हर महिने लगभग साल में 5000/-रूपये की राशि छात्रवृत्त‍ि के रूप में Rajasthan Ucc Shiksha Scholarship Yojana के तहत देने की घोषणा की थी। पर सरकार ने दुबारा वर्ष 2019-20 बजट घोषणा के दौरान छात्रवृत्त‍ि राशि को 500रूपये प्रति महीने और 5000/- वार्षिक से बढ़ाकर 1000/- रूपये प्रतिमाह देगी। यह राशि वर्ष में लगभग प्रति लाभुक अभ्‍यर्थी के पास वर्ष में 10,000/- रूपये की छात्रवृत्त‍ि राशि हायर एजुकेशन के लिए सहायता के तौर पर देती है। आप राजस्‍थान राज्‍य के निवासी है और मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना के तहत स्‍कॉलरशिप लेना चाहते है तो पहले आपको आवेदन करना होगा। और आवेदन की प्रक्रिया आपको नीचे लेख में विस्‍तार से मिल जाएगी।

Advertisement
Advertisement

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया

मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना के मुख्‍य बिंदु (Benefits of Mukhyamantri Higher Education Scholarship Scheme Rajasthan)

  1. राजस्‍थान सरकार द्वारा आरंभ की गई Mukhyamantri Ucc Shiksha Scholarship Scheme का लाभ केवल प्रदेश के अल्‍प आय वर्ग के प्रतिभावन छात्र/छात्राओं की उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने हेतु दिया जाता है।
  2. राजस्‍थान माध्‍यमिक उच्‍च शिक्षा बोर्ड की उच्‍च माध्‍यमिक परीक्षाओं में वरीयता सूची में अल्‍प आय वर्ग के पात्र सभी बालक व बालिकाओं को 500/- रूपये प्रतिमहीने छात्रवृत्त‍ि के तौर पर दिया जाता है।
  3. यह राशि एक वर्ष में अधिकतम 10 माह तक दी जाती है जो अधिकतम 5000/- रूपये का लाभ पात्र विद्यार्थीयों को मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना के अतंर्गत दिया जाता है।
  4. राजस्‍थान सरकार द्वारा आरंभ की गई Chief Minister Higher Education Scholarship Yojana के तहत छात्रवृत्त‍ि राशि 5 साल तक अध्‍ययन के लिए दी जाती है।
  5. यदि कोई लाभुक विद्यार्थी 5 वर्ष से पहले अपनी शिक्षा को छोड़ देता है तो यह लाभ उसे पूर्व वर्षो तक ही मान्‍य होगा।
  6. Mukhyamantri Ucc Shiksha Scholarship Yojana के तहत जो अभ्‍यर्थी शारीरिक रूप से दिव्‍यांग/विकलांग है उनको सरकार हर म‍हीने 1000/- रूपये छात्रवृत्त‍ि के रूप में देती है।
  7. यह राशि भी एक वर्ष में लगभग 10 माह तक अधिकतम 10,000/- रूपये अभ्‍यर्थी की उच्‍च शिक्षा हेतु प्रदान करती है।
  8. उसके लिए अभ्‍यर्थी बालक व बालिका को 40 प्रतिशत से ज्‍यादा विकलांग/दिव्‍यांग होना आवश्‍यक है।

राजस्‍थान जन आधार कार्ड कैसे बनवाये घर बैठे

Mukhyamantri Ucc Shiksha Scholarship Yojana का उद्देश्‍य

सरकार ने देखा की बहुत से बालक व बालिकाऐं बहुत गरीब परिवार से से विलोंग करते है जिस कारण वो 12 वीं कक्षा तो गांव में पास कर लेते है। पर उच्‍च शिक्षा के लिए अच्‍छी कॉलेज, कोचिंग संस्‍थानों में एडमिशन नहीं ले सकते है। जिससे उनकी शिक्षा पर बहुत ज्‍यादा प्रभाव पड़ता है और उनके सपने साकार होने से पहले ही टूट जाते है। इससे प्रदेश में शिक्षा का स्‍तर गिरता नजर आता है और सरकार तो सदैव शिक्षा के स्‍तर को बढ़ावा देने के लिए बहुत प्रकार की सरकारी योजनाएं, सुविधाए चलाती रहती है। इन गरीब परिवारों के बच्‍चों की इस समस्‍या को देखते हुए राजस्‍थान सरकार ने भी Chief Minister Higher Education Scholarship Scheme को चलाया है।

इस योजना का मकसद सरकार ने राज्‍य के सभी अल्‍प आय वर्ग (गरीब परिवार) के प्रतिभाव छात्र/छात्राओं की उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यानी अब प्रदेश में अल्‍प आय वर्ग के परिवारों के बच्‍चों को भी उच्‍च शिक्षा का स्‍तर बढ़ाया जाएगा और उनको हर महीने शिक्षा हेतु सरकार सहायता राशि छात्रवृत्त‍ि के रूप में देगी। जिसका लाभ उठाकर हर एक बालक/बालिकाएं अपनी पढ़ाई नियमित रूप से यानी निरन्‍तर करता रहेगा।

मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना का लाभ

  • सरकार द्वारा आरंभ की गई छात्रवृत्त‍ि योजना का लाभ लेकर अब प्रदेश का हर एक गरीब परिवार का बच्‍चा भी अपनी उच्‍च शिक्षा पूर्ण करेगा।
  • प्रदेश के हर बालक/बालिकाऐं नियमित रूप से पढ़ाई करेगें तो राज्‍य में शिक्षा के स्‍तर में बढ़ावा होगा।
  • इससे एजुकेशन प्रणाली बढ़ेगी और बेरोजगार की दर में समाप्‍ति होगी।
  • इस योजना में छात्रवृत्ति‍ का लाभ केवल उन बच्‍चों को दिया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रूपये तक सीमित है या फिर इससे भी कम है।
  • मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना का लाभ प्रति लाभुक विद्यार्थी को लगातार 5 साल तक दिया जाएगा।
  • जिसके दिव्‍यांग/विकलांग अभ्‍यर्थी को हर महीने 1000/- रू और वर्ष में अधिकतम 10 हजार रूपये छात्रवृत्त‍ि राशि दी जाती है।
  • और अन्‍य सभी लाभुक विद्यार्थीयों को हर महीने 500 रू और वर्ष में अधिकतम 5000/- रूपये छात्रवृत्त‍ि राशि उच्‍च शिक्षा के लिए सहायता के रूप में दी जाती है।
  • ध्‍यान रहे विकलांग छात्र व छात्राओं को जब लाभ देय होगा वह चिकित्‍सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र बना हुआ है।

मुख्‍यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना क्‍या है

Mukhyamantri Ucc Shiksha Scholarship Yojana की पात्रता

  1. लाभुक विद्यार्थी राजस्‍थान राज्‍य का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. उसने राजस्‍थान शिक्षा माध्‍यमिक बोर्ड अजमेर से 12 वीं कक्षा उर्त्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए।
  3. 12वीं कक्षा में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उर्त्तीर्ण होना चाहिए।
  4. उसके माता-पिता/परिवार की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक सीमित होनी चाहिए।
  5. जो विद्यार्थी पिछड़े वर्ग जैसे ओबीसी वर्ग के बालक बालिकाओं के परिवार की वार्षिक आय डेढ़ लाख रूपये होनी चाहिए।
  6. वह राजस्‍थान राज्‍य में किसी भी राजकीय अथवा मान्‍यता प्राप्‍त गैर राजकीय उच्‍च/तकनीकी संस्‍थान में नियमित रूप से अध्‍ययनरत करना चाहिए।
  7. उसे भारत सरकार/राज्‍य सरकार की किसी भी अन्‍य छात्रवृत्त‍ि अथवा समकक्ष योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो।
  8. यदि वह पहले से किसी छात्रवृत्त‍ि योजना का लाभ ले रहा है तो उसे मुख्‍यमंत्री हायर एजुकेशन स्‍कॉलशिप योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  9. दिव्‍यांग विद्यार्थी को चिकित्‍सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र की स्‍वप्रमाणित छायाप्रति संलग्‍न करना होगा।

मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना

  • आधार कार्ड/जन आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10वीं व 12वीं कखा की अंकतालिका
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • महाविद्यालय में जमा की हुई फीस की रसीद
  • दिव्‍यांग विद्यार्थी के पास प्रामण पत्र दिव्‍यागंता का होना चाहिए।
  • फोटो पासपोर्ट साइज का

इन्दिरा गॉंधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्‍या है जानिए

मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्ति‍ योजना ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Ucc Shiksha Scholarship Yojana Online Apply)

आप राजस्‍थान राज्‍य के एक ऐसे प्रार्थी है जो इस योजना में पूर्ण पात्रता रखते है और स्‍कीम का लाभ लेकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी करना चाहते है तो पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको राजस्‍थान शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के मुख्‍य पेज पर आपको Online Scholarship का विकल्‍प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया हुआ है
Untitled 1 73
  • जिसके बाद अगला पेज खुलेगा आपको इसे नीचे की ओर स्‍क्रॉल करना है और Scholarship Portal के विकल्‍प पर जाना है।
  • यहा से लॉगिन के ऑब्‍शन पर क्लिक करना है। यदि आप पहले से ही शिक्षा विभाग पोर्टल पर लॉगिन है तो लॉगिन करें।
Untitled 2 63
  • जब आप लॉगिन के बटन पर क्ल्कि करते है तो अगला पेज इस प्रकार का खुलकर आता है।
Untitled 3 40
  • इस पेज में आपको अपनी एसएसओआईडी/यूजननाम, पासवर्ड और कैप्‍चा काेड़ भरना है और नीचे लॉगिन के ऑब्‍शन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना का आवेदन फॉर्म (Mukhyamantri Ucc Shiksha Scholarship Yojana Applicatrion Form) खुलकर आ जाता है।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे:-
    • आपना नाम
    • पता
    • जन्‍म तिथि
    • मोबाइल नंबर
    • माता-पिता का नाम
    • बैंक खाता संख्‍या
    • आधार कार्ड नंबर आदि
  • जानकारी भरने के बाद जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करना है।
  • उसके बाद नीचे सबमिट का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।

किसी विद्यार्थी ने इस पोर्टल पर पहले से रजिस्‍ट्रेशन नहीं किया हुआ है तो पहले उसे रजिस्‍ट्रेशन करना है और अपनी SSO ID Password बनना है। उसके बाद ही वह लॉगिन की प्रक्रिया सफलता पूर्वक कर सकता है।

Advertisement
  • पहले आपको रजिस्‍ट्रेशन के ऑब्‍शन पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे आपको जन आधार के विकल्‍प पर सैलेक्‍ट करना है।
Untitled 4 31
  • उसके बाद आपको जन आधार कार्ड आईडी या एनरोलमेंट नंबर भरना है और Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन हो जाता है और आपकी SSI ID, पासवर्ड बन जाता है। उसके बाद आप लॉगिन कर सकते है।

मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना ऑफलाइन आवेदन करें

  • इस स्‍कीम का लाभ लेने के लिए किसी अभ्‍यर्थी से ऑनलाइन आवेदन नहीं होता है तो वह ऑफिशियल वेबसाइट से छात्रवृत्त‍ि का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकता है।
  • आपको दुबारा से इस स्‍कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहा से छात्रवृत्त‍ि का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है।
  • उसके बाद आपको इसका प्रिंट आऊट निकालकर पूछी गई सभी जानकारी भरनी है जैसे:-
    • अभ्‍यर्थी का नाम
    • पिता/पति का नाम
    • लिंग
    • जन्‍म तिथि
    • श्रेणी
    • निवास पता
    • जिला का नाम
    • राज्‍य का नाम
    • गांव का नाम
    • मोबाइल नंबर
    • मूल निवास स्‍थान
    • आधार कार्ड नंबर
    • जन आधार कार्ड नंबर
    • माता-पिता की कुल व‍ार्षिक आय
    • अध्‍ययनरत महाविद्यालय से संबंधित जानकारी
    • बैंक से संबंधित जानकारी
    • विद्यार्थी के हस्‍ताक्षर आदि
  • भरना है।
  • अपने जरूरी डॉक्‍यूमेंट की फोटो कॉफी लगाकर अपने स्‍कूल शिक्षक, प्रधानाचार्य को जमा करा देना है।
  • उकसे बाद आपके शिक्षक जन आपके छात्रवृत्त‍ि फॉर्म को जमा कर लेगे और आपको समय से ही Mukhyamantri Ucc Shiksha Scholarship Yojana के तहत सहायता राशि मिल जाएगी।

राजस्‍थान महिला निधि योजना

आज के इस लेख में आपको राजस्‍थान सरकार द्वारा आरंभ की गई मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्त‍ि योजना के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी बताई है। जो केवल ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर बताया है। हमारे द्वारा लिखा लेख आपको अच्‍छा लगता तो सभी के साथ साझा करें और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके अवश्‍य पू‍छे। धन्‍यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *