Advertisement

Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana Kya Hai~मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना एप

Advertisement

Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana Kya Hai~मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना एप | Haryana Mukhyamantri Antyoday Parivar Utthan Scheme 2022 | मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना Login | Haryana Antyodaya Parivar Uttha Yojana in Hindi | मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना App | Antyodaya Parivar Utthan Yojana 2022

Haryana Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana 2022:- आज के इस डिजीटल युग में भी युवाओं में बेरोजगारी की दर बहुत ज्‍यादा बढ़ती दिखाई दे रही है। अधिकतर युवाओं के साथ यह समस्‍या है बेरोजगारी को लेकर इसे कम करने के लिए सरकार चाहे वह केन्‍द्र हो या राज्‍य कई प्रकार के उपाय करती है। जैसे सरकारी स्‍कीम के जरिए लोगो को रोजगार देती है आदि ऐसे कार्य करती है ताकी बेरोजगारी में कमी आए। इसी प्रकार हरियाणा राज्‍य सरकार ने भी प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी से निकालने के लिए मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना को शुरू किया है। और यदि आप भी इस कल्‍याणकारी स्‍कीम के बारें में अधिक जानकाीर प्राप्‍त करना चाहते है तो आर्टिकल में लिखे हुऐ अंतिम शब्‍दों तक बने रहना है। तो चलिए शुरू करते है

Advertisement

मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना 2022

Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana की शुरूआत हरियाणा राज्‍य के सीएम मनोहर लाल खट्टर जी ने की है जिसके अनुसार राज्‍य के उन सभी परिवारों का पहचान पत्र बनवाया जाएगा। जिनकी वार्षिक आय 01 लाख रूपये से भी कम है यह योजना सरकार की एम नई पहल है जिसके अतंर्गत राज्‍य में जो सबसे गरीब परिवार है उनकी सभी की पहचान की गई है। वो इस‍लिए की योजना के जरएि उनको कौशल विकास, स्‍वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों का एक पैकेज दिया जाएगा। ताकी हरियाणा मुख्‍यमंत्री अंत्‍याेदय परिवार योजना के जरिए अंत्‍योदय परिवारों की न्‍यूनतम वार्षिक आय 01 लाख रूपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रूपये प्रतिवर्ष बढ़ाई जा सके। और हर महीने लगभग 8000/- रूपये से लेकर 9000/- रूपये तक की आय बढ़ाई जा सके।

Haryana Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana in Hindi

Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana | अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना क्‍या है
Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana
योजना का नाम मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना हरियाणा
किसने शुरू की सीएम मनोहर लाल खट्टर
उद्देश्‍य गरीब‍ परिवारो का उत्‍थान करना
लाभार्थी राज्‍य के गरीब परिवार
कब शुरू हुई 2021
अधिकारीक वेबसाइट ———

मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना का उद्देश्‍य क्‍या है

Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana को शुरू करने का मुख्‍य मकसद राज्‍य के जो गरीब परिवार है उनकी आय में वृद्धि करना है। ताकी वो सभी आत्‍मनिर्भर बने और सशक्‍त बनकर आगे बढ़े। साथ ही योजना के जरिए सभी गरीबों को कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकी आगे चलकर कोई भी रोजगार प्राप्‍त कर सकते है। इस योजना का मकसद सफल हुआ तो हरियाणा राज्‍य में बेरोजगारी की दर में कमी होगी और राज्‍य हर क्षेत्र में तर्की करेगा। इस स्‍कीम का लाभ केव राज्‍य के जो अंत्‍योदय परिवार (गरीब रेखा से भी नीचे) जो बहुत ही गरीब है जिनकी वार्षिक आय भी 1 लाख रूपये से भी कम है। जिससे वो सभी गरीब व्‍यक्ति रोजगार प्राप्‍त करके अपने जीवन स्‍तर को ऊचा उठा सके।

हरियाणा अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना का लाभ

  • Haryana Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana की शुरूआत राज्‍य के सभी गरीब परिवार वालो को लाभ देने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर जी ने की थी।
  • अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना 2022 के जरिए जो बहुत ही गरीब है अर्थात उनकी साला की आय भी 1 लाख रूपये से भी कम है उनका एक पहचान पत्र बनवाया जाएगा।
  • इन सभी गरीबजनों को सरकार मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान स्‍कीम के जरिए रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण भी देगी।
  • इस प्रशिक्षण के बाद गरीब व्‍यक्ति‍ किसी प्रकार का रोजगार (काम,धंधा) प्राप्‍त कर सकता है
  • सीएम मनोहर लाल खट्टर जी ने मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना की घोषणा संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 644वीं जयंती पर की थी।
  • इस स्‍कीम के जरिए जिन परिवारो की वार्षिक आय 1 लाख से कम है उनकी आय में 8000/- रूपये से लेकर 9000/- रूपये की हर महीने बढ़ोत्तरी कराएगी।
  • ताकी ज्‍यादा से ज्‍यादा राज्‍य में लोगो को राेजगार मिले और बेरोजगारी को खत्‍म कर सके।

Haryana Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana में विभाग की सूची

  • ग्रामीण विकास विभाग
  • हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निमग
  • उद्यान विभाग
  • सीएससी ई गर्वनस सर्विसेज इंडिया
  • शहरी स्‍थानीय निकाय विभाग
  • पशुपालन और डेयरी विभाग
  • हरियाणा कौशल विकास मिशन
  • रेड क्रॉस सोसाइटी
  • रोजगार विभाग
  • मत्‍स्‍य पालन विभाग
  • हरियाणा पछिड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्‍याण निगम
  • हरियाणा महिला विकास निगम
  • विकास एवं पंचायत विभाग
  • हरियाणा राज्‍य बाल कल्‍याण परिषद
  • सूक्ष्‍म लघु एंव मध्‍यम उद्यम निदेशालय
  • राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन
  • हरियाण डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड
  • विकास एवं पंचायत विभाग

हरियाणा मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना की पात्रता

  • Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana का लाभ केवल और केवल हरियाणा राज्‍य के अंत्‍योदय परिवारों को दिया जाएगा।
  • लाभार्थी अंत्‍योदय परिवार (घूमंतू परिवार, सड़क छाप परिवार, पटरी वाले, आदि) का होना चाहिए।
  • साथ ही उसकी परिवार की आय 01 लाख रूपये से भी कम होनी चाहिए। यदि किसी वार्षिक आय एक लाख से भी ज्‍यादा है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Antyodaya Parivar Utthan Yojana के जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट वाला फोटो

हरियाणा मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना आवेदन 2022

यदि आप हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई अंत्‍योदय परिवार योजना का लाभ प्राप्‍त करना चाहते है तो अभी आपको थोडा ओर इंतजार करना होगा। क्‍योंकि सरकार ने अभी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट जारी नहीं की है पर जैसे ही जारी करेगी तो आपको इसी लेख में अपडेट कर दिया जाएगा। इसलिए आप सदैव हमारे इस ब्‍लॉग के साथ बने रहना है।

अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान मोबाइल एप डाउनलोड कैसे करे

  • Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana से जुड रहना चाहते है तो आपको अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना का मोबाइल एप डाउनलोड करना है।
  • उसके लिए आपको Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana क‍ि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जब आप यहा पर आते है तो आपको Download Android App का विकल्‍प दिखाई देगा इस प्रकार उस पर क्ल्कि कर देना है।
Untitled 1 10
  • जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपके डिवाइस में यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा। इस प्रकार आप इस योजना का मोबाइल एप भी डाउनलोड कर सकते है।

योजना का लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • पहले आपको Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहा पर आपको लॉगिन का ऑब्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा-
Untitled 2 2
  • यहा पर आपको मोबाइल नंबर, रोल का चयन करके नीचे ओटीपी से लॉगिन करें के ऑब्‍शन पर क्ल्कि कर देना है।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे यहा दर्ज करके नीचे लॉगिन कर सकते है।

दोस्‍तो आज के इस लेख में आपको हरियाणा की मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना (Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojanaके बारें में बताया है। जो न्‍यूज व ऑफिशियल वेबसाइट के माध्‍यम से बताया है। हमारे द्वारा लिखी हुई जानकारी अच्‍छी लगी तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके पूछ सकते है। धन्‍यवाद

1 thought on “Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana Kya Hai~मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना एप”

  1. Pingback: Delhi Shramik Mitra Yojana 2022 in Hindi | दिल्‍ली श्रमिक मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *