मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना क्या है, Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana in Hindi, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना फॉर्म, Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana Form pdf, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एमपी, MP Arthik Kalyan Yojana Apply Online, एमपी योजना, एमपी आर्थिक कल्याण योजना,
MP Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana:- दोस्तो आप या फिर आपको कोई संगा संबधि रोजगार कि तलाश में इधर-उधर भटकते रहते है फिर भी उनको किसी तरह का रोजगार नहीं मिलता है। यदि ये सभी खुद से रोजगार शुरू करना चाहते है तो इनके पास इतने पैसे नहीं होते जिसकी सहायता से स्वरोगार शुरू कर सकते है। अधिकतर लोगो के पास रोजगार शुरू करने के लिए पैसा नहीं होता है ऐसे में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने प्रदेश के गरीब वर्ग कि जनता को स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय शुरू करने Mukhyamantri Arthik Kalyan Scheme को शुरू किया है। जिसकी सहायता से सरकार आपको बैंको के माध्यम से ऋण एवं मार्जिन मनी प्रदान कराती है।
आप मध्य प्रदेश राज्य के बेरोजगार गरीब वर्ग से आते है और स्वयं का कारोबार शुरू करना चाहते है तो आप मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ ले सकते है। पर उससे पहले आपको इस स्कीम के बारें में सम्पूर्ण जानकारी पढ़नी है कि यह योजना क्या है, इसमें आवेदन कैसे करें, कितना लोन रोजगार के लिए मिलता है आदि।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना कब शुरू हुई

राज्य कि गरीब जनता को रोजगार स्थापित कराने के उद्देश्य से Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana का आरंभ तो वर्ष 2014 में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने कर दिया था। जिसके बाद इस योजना में कुछ बदलावा किया है जिसे वर्ष वर्ष 2017 में किया है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की लिस्ट कैसें देखें
Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana Highlights
योजना का नाम (Scheme Name) | मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना मध्य प्रदेश (MP Mukhyamantri Arthik Kalyan Scheme) |
किसने शुरू करी | मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री |
कब शुरू कि | वर्ष 2014 में |
उद्देश्य | गरीब जनता को उद्यम, सेवा, व्यवसाय, रोजगार स्थापित करने के लिए सहायता राशि देना है |
लाभार्थी | राज्य के गरीब परिवार |
आवेदन कि प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभ राशि | 50,000रू |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://msme.mponline.gov.in/ |
एमपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना (Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana in Hindi)
मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश कि जनता के कल्याणा हेतु विभिन्न प्रकार कि सरकारी योजनाएं, सब्सिडीया, सुवाधाएं समय-समय पर लाती रहती है। और अब प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के बीपीएल श्रेणी के हितग्राहियों के कल्याणार्थ के लिए CM Arthik Kalyan Yojana को लेकर आई है। जिसमें सभी हितग्राहियों को सरकार कम लागत में उपकरण तथा/कार्यशील पूजी उपलब्ध कराई जावेगी। इस स्कीम का लाभ लाभुकों को नवीव उद्योगों/व्यवसायों कि स्थापना के लिए देय होगा। जिससे गरीब वर्ग में जो बेरोजगारी कि समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है उस पर रोक होगी। अत: प्रदेश के सभी लाभुक प्रार्थी एमपी सरकार द्वारा आरंभ कि गई मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ अवश्य लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारें।
योजना के माध्यम से समाज के सबसे गरीब परिवार है उनको एमपी सरकार परिवार कि आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए या रोजगार स्थापित करने के लिए सहायता राशि देती है। यह राशि आपको बिल्कुल कम लागत के उपकरण तथा कार्यशील पूंजी उद्योगों को शुरू करने के लिए दी जाती है ताकी गरीब परिवार अपना कोई छोटो-मोटा रोजगार स्थापित करे और अपने परिवार का जीवन यापन अच्छे से करे। उसके लिए सरकार आप सभी हितग्राहियों को लगभग 50,000/- रूपये कि सहायता राशि प्रदान करती है। बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
MP Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana का उद्देश्य
हमारे आस-पास ज्यादातर लोग ऐसे है जो बेरोजगार है और अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से नहीं कर पाते है पर ये सभी बेरोजगार कोई रोजगार प्राप्त करना चाहते है। बहुत से हितग्राहि ऐसे भी है जो स्वरोजगार स्थापित करना चाहते है। पर कारण है कि उनके पास इतना पैसा नहीं होता जिसकी मदद से वो यह कार्य भी कर सके। ऐसी अनेक परिस्थितियों को देखते हुए Madhya Pradesh सरकार ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का आरंभ किया है। जिसकें अतंर्गत सरकार आपको स्वरोजगार (कोई भी छोटो-मोटा करोबार) शुरू करने के लिए सहायता राशि देती है।
इस सहायता राशि से प्रदेश कि गरीब परिवारों के हितग्राहि कोई भी नया स्टार्टप शुरू कर सकते है और अपना जीवन सफल व सुरक्षित कर सकते है। वो ऐसें यदि आपके पास रोजगार है तो आप अपने परिवार का भरण-पोषण को अच्छे से करेगें ही साथ में अपने बच्चों को अच्दी एजुकेशन दिलवा पाएगें। इस प्रकार राज्य में धीर-धीरे शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगारी में कमी होगी। क्योंकि आपके पास रोजगार है तो आप किसी दूसरे को भी रोजगार दे सकते है
एमपी मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना वित्तीय सहायता राशि
- जो एमपी सरकार द्वारा आरंभ कि गई CM Arthik Kalyan Scheme है अधिकतम लागत रूपये 50 हजार होगी।
- योजना के तहत मार्जिनमनी सहायता परियोजना लागत का 50 प्रतिशत देय होगी।
- 50 प्रतिशत (अधिकतम रूपये 15,000/-) है
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना क्या है
MP Mukhyamantri Arthik Kalyan Scheme मार्जिन मनी सहायता
वर्ग | पूंजीगत लागत |
सामान्य वर्ग | 15 प्रतिशत |
बाीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर काे छोडकर), महिला, अल्पसंख्यक, नि:शक्तजन, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति हेतु परियोजना लागत का है | 50 प्रतिशत (अधिकतम 15,000/-रू) |
मध्य प्रदेश आर्थिक कल्याण योजना के लाभार्थी
- केश शिल्पी
- स्ट्रीट वेण्डर
- हाथठेला चालक (ठेले वाला)
- साइकिल रिक्शा चालक
- कुम्हार (मिट्ट के बर्तन बनाने वाला)
कौनसे व्यवसाय शुरू कर सकते है
- किराना कि दुकान
- फर्नीचर दुकान
- लकड़ी का व्यवसाय
- कीटनाशक विक्रय व्यवसाय
- डेयरी व्यवसाय
- मनिहारी व्यवसाय
- फल सब्जी विक्रय
- स्टेशनरी दुकान
- रेडीमेट वस्त्र दुकान
- नाई कि दुकान इत्यादि रोजगार शुरू कर सकते है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना क्या है जानियें
योजना का क्रियान्वयन
इस योजना का क्रियान्वयन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कुटीर एवं ग्रामोदयोग विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं विमुक्त घुमक्कड एव अर्दघुमक्कड़ जनजाति विभाग कल्याण द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल ऐजन्सी, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित, भोपाल होगा, तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी/कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहाकारी विकास समितियों के माध्यम से योजना का संचालन कराया जावेगा। योजना के लिए समुचित वित्तीय प्रावधान अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा अपने विभागीय बजट में किया जावेगा। उसके बाद भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों का निर्धारण जिलेवार प्रबंध संचालकर मध्य प्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित, भोपाल द्वारा किया जावेगा।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना कि पात्रता
Madhya Pradesh सरकार द्वारा आरंभ कि गई गरीबों के हित के लिए आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेकर आप भी स्वरोजगार शुरू करना चाहते है। तो उसके लिए आपके पास योग्यता होनी चाहिए जो कि निम्नलिखित है
- आप मध्य प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- योजना का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेश राज्य में होगा (अर्थात योजना का लाभ लेकर आप व्यवसाय/उद्योगे केवल मध्य प्रदेश राज्य कि सीमा के अन्दर ही शुरू कर सकते है। न की राज्य कि सीमा से बाहर)
- आवेदक प्रार्थी कि उम्र आवेदन करने वाली दिनांक से 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक/वित्तीय संस्था/सहकारी बैंक का चूककर्ता/अशोधी (Defaulter) नहीं होना चाहिए।
- यदि आप पहले से मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरंभ कि गई शासकीय उद्यमी/स्वरोजगार योजना का लाभ उठा रहे है तो आप दुबारा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है।
- ध्यान रहे मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ आप केवल एक बार ही ले सकते है।
- इसके साथ ही आप इस योजना का लाभ केवल नवीन उद्योग, सेवा, व्यवसाय शुरू करने के लिए ही प्राप्त कर सकते है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ (Benefits of Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana MP)
- Madhya Pradesh Government (एमपी सरकार) के जरिए शुरू कि गई गरीबों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना MP का लाभ आवेदक नि:शुल्क आवेदन करके उठा सकता है।
- इस योजना के शुरू होने के बाद अधिकतर व्यक्तियों के पास स्वयं का रोजगार हो जाएगा जिससे अन्य लोगों काे भी रोजगार मिलेगा।
- इससे मध्य प्रदेश राज्य में बेरोजगारी कि समस्या कम होगी और रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान होगें।
- एमपी सरकार योजना के अतंर्गत कुल 50,000/-रूपये कि आर्थिक सहायता राशि देती है।
- इस सहायता राशि को लेकर आप कोई भी नया स्टार्टप शुरू कर सकते है।
- योजना में जरनल कैटेगिरी के व्यक्तियों को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत दिया जाता है जबकी एसटी, एससी, पिछड़े वर्ग व सभी बीपीएल परिवारों के व्यक्तियों को कुल 50 प्रतिशत लागत दी जाती है।
- अब आप भी स्वयं का कारोबार शुरू करके रोजाना अच्छे पैस कमा सकते है और अपने परिवार का भरण-पोषण तो अच्छा करेगें ही साथ में बच्चों को अच्दी एजुकेशन दिलवा सकते है।
- योजना के अनुसार बैंको द्वारा रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश अनुसार बैंक में प्रकरण प्राप्ति के 30 दिवस के अंदर निराकरण किया जावेगा।
- प्रकरण स्वीकृति के 15 दिवस के अन्दर बैंक के द्वारा ऋण वितरण (Disbursenment) प्रारंभ किया जावेगा।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना MP के मुख्य बिंदु
- इस योजना के अतंर्गत परियोजना लागत अधिकतम 50 हजार तक होगी।
- योजना के तहत परियोजना लागत पर मार्जिन मनी सहायता 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 15 हजार रूपये में से जो कम हो।
- इस योजना कि राशि का उपयोग आप केवल उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में लिए कर सकते है। न कि अन्य किसी कार्य के लिए
- उद्योग एवं सेवा सम्बंधित इकाई के लिए गारंटी, लोन गारंटी निधि योजना (क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फॉर माईक्रो एंड स्माल इंटरप्राइजेस) के माध्यम से दी जाती है।
- यदि आप किसी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक आदि से डिफाल्अर है तो MP Arthik Kalyan Yojana का लाभ नहीं ले सकते है।
- इसके साथ ही आप एमपी राज्य सरकार द्वारा आरंभ कि गई कोई भी स्वरोजगार योजना का लाभ ले रहे है या फिर ले चुके है तो उस स्थिति में भी आप मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना MP का लाभ नहीं ले सकते है।
- इस योजना के जरिए आप नवीन उद्योग शुरू करने के लिए केवल एक बार लोन कि राशि प्राप्त कर सकते है।
MP Mukhyamantri Arthik Kalyana Scheme जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्रायविंग लाईसेंस
- जन्मतिथि संबंधी प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- श्रमिक कार्ड (मजदूर होने का प्रमाण)
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- फोटो
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना पंजीकर कैसे करें (Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana MP Online Apply)
आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी है और गरीब वर्ग के परिवार से जुड़े हुऐ है और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है। और उसके लिए एमपी सरकार द्वारा आरंभ कि गई MP आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेकर लोन लेना चाहते है। तो उसके लिए पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया आपको नीचे स्टेप-बाई-स्टेप दिया हुआ है।
- लाभुक प्रार्थी को आवेदन करने के लिए पहले मध्य प्रदेश शासन कि स्वरोजगार योजनाएं कि ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
- जहा आपको मुख्य पृष्ठ पर ही मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का विकल्प दिखाई देगा उसका चयन करना है।
- जिसके बाद आपको आवेदन करें के विकल्प पर क्ल्कि करना है
- आपके सामने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अतंर्गत आने वाले सभी विभागों कि सूची खुलकर आ जाती है।

- आपको अपने विभाग का चयन करना है
- उसके बाद साइन अप के लिए पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी है जिसके बाद आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाता है।
- बस आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- उसके बाद नीचे सबमिट पर किल्क कर देना है इस प्रकार आप सभी मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में आवेदन कर सकते है।
दोस्तो आज के इस लेख में आपको एमपी सरकार द्वारा आरंभ कि गई मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के बारें में बताया है। जो केवल ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर बताया है। आप इसी प्रकार कि नई सरकारी योजनाओं के बारें में सबसे पहले अपडेट रहना चाहते है तो हमारे वेबसाइट के साथ बने रहना है। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद