Advertisement

Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana Bihar ~ बिहार सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना क्‍या है जानिऐं

Advertisement

Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana Bihar ~ बिहार सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना क्‍या है जानिऐं | Bihar Civil Seva Protsahan Yojana in Hindi | मुख्‍यमंत्री अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना क्‍या है | Mukhyamantri Atyant Pichhda varg Civil Seva Protsahan Yojana in Hindi | बिहार सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना का लाभ कैसे ले । बिहार सिविल सेवा प्रोत्‍साहन स्‍कीम 2022 । सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना । Civil Seva Protsahan Yojana 2022

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022:- प्‍यारे साथियों बिहार सरकार शिक्षा के स्‍तर को बढ़ाने के लिए मुख्‍यमंत्री अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना को शुरू किया है इस योजना के तहत राज्‍य के उन विद्यार्थियों को आर्थिक मदद दी जाएगी जो केन्‍द्र लोक सेवा आयोग (UPSC) और राज्‍य लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परिक्षाओं को उत्तीर्ण करते है। ताकी वो आगे के पेपल की और भी अच्‍छी तैयारी कर सके। राज्‍य में बहुत से विद्यार्थी ऐसे है जो सिविल सेवा में जाने के सपने रखते है किन्‍तु अपनी आर्थिक तंगी के चलते सपनों को पूरा नहीं कर पाते है। उन सभी विद्यार्थीयों के सपनों को पूरा करने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। और आप इस लाभकारी स्‍कीम के बारें में विस्‍तार से जानना चाहते है तो लेख के साथ अतं तक बने रहना है।

Advertisement

Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana 2022

Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana | मुख्‍यमंत्री अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग स‍िविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना (बिहार)
Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana

इस योजना के अन्‍तर्ग बिहार लोक सेवा अयोग पटना (BPSC) द्वारा आयोजित संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा की जो प्रारंभिक परीक्षा (PT) में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी जो अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आते है। उन सभी अभ्‍यर्थियों को अग्रेतर (आगे की) तैयारी के लिए सरकार की ओर से 50,000/- रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है। और जो उत्‍यंत पिछड़ा वर्ग का विद्यार्थी संघ लोक सेवा अयोग (UPSC) अर्थात दिल्‍ली सरकार द्वारा आयोजित सिवलि सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा (PT) उत्तीर्ण करता है। तो उसे बिहार सरकार की ओर से 1,00,000/- रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana का लाभ केवल उन अभ्‍यार्थीयों को दिया जाएगा जो बिहार राज्‍य का निवासी होने के साथ-साथ पूर्व से किसी भी सरकारी/लोक उपक्रम/राज्‍य सरकार द्वारा वित्त सम्‍पोषित संस्‍थान की सेवा में कार्यरत नहीं है अथावा नियोजित नहीं है। यदी कोई अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग का विद्यार्थी पहले से सरकार नौकरी करता है और वह सिविल सेवा की तैयारी करता है तो उसे बिहार सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Civil Seva Protsahan Yojana Bihar in Hindi

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग स‍िविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना (बिहार)
कब शुरू हुई वर्ष 2018 में
किसने शुरू की सीएम नीतिश कुमार जी
उदेश्‍य आर्थिक मदद के लिए प्रोत्‍साहन राशि देना
लाभार्थी राज्‍य के अत्‍यंत पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी
प्रोत्‍साहन राशि UPSC के लिए 1 लाख रूपये और BPSC के लिए 50 हजार रूपये
ऑफिशियल वेबसाइट https://fts.bih.nic.in/EBCScholarShip/Default.html

मुख्‍यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना का उद्देश्‍य क्‍या है

मुख्‍यमंत्री अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना (Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana) की शुरूआत बिहार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री जी ने 16 मई 2018 को की थी। यह योजना केवल राज्‍य के पिछड़े वर्ग की श्रेणी जैसे- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्‍पसंख्‍यक में जो विद्यार्थी सिविल सेवा की तैयारी कर रहे है। उनको बिहार सरकार पढ़ाई के लिए 1,00,000/- रूपये की सहायता राशि देगी। और जो विद्यार्थी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तैयारी कर रहे है उनको 50000/- रूपये की मदद पढ़ाई हेतु देगी। ताकी वो सभी बच्‍चे अच्‍छी संस्‍थानों में पढ़कर अपने लक्ष्‍य को पूरा कर सके।

ज्‍यादातर बच्‍चे गरीबी परिवार से होते है और सिविल सेवा में जाने के सपनों रखते है। किन्‍तु परिवार की आ‍र्थिक तंगी के चलते वो आगे की पढ़ाई जारी नही कर पाते है। जिस कारण वो अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते है। उन सभी गरीब विद्यार्थी की इस मनोदशा को देखते हुऐ बिहार के सीएम नीतिश कुमार जी ने मुख्‍यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना को शुरू किया है। जिसका लाभ लेकर राज्‍य का गरीब अभ्‍यर्थी भी अपने सपनों को साकार करेगा।

महत्‍वपूर्ण जानकारी जानिए

बिहार सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना कि‍ विशेषताऐं

  • मुख्‍यमंत्री अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना का लाभ केवल बिहार राज्‍य के अत्‍यंत पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी ही ले सकते है।
  • क्‍योंकि इस योजना की शुरूआत केवल पिछड़े वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए किया है।
  • बिहार सरकार ने मुख्‍यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना के तहत जो दिशा-निर्देश जारी किया है उनके तहत अत्‍यंग पिछड़े वर्ग के अभ्‍यर्थीयों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • मुख्‍यमंत्री अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना (Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana) के तहत जो विद्यार्थी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो सरकार उसे 50 हजार रूपये की मदद देगी।
  • जो विद्यार्थी सिविल सेवा (UPSC) की तैयारी कर रहा है तो उसे बिहार सरकार 1 लाख रूपये की सहायता राशि देगी।
  • इस राशि से गरीब अभ्‍यर्थी अच्‍छी कॉचिंग करके अपने सफलता हासिल कर सकता है।
  • बिहार राज्‍य में कुल 33 अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण छात्रावास है जिनमें पूरे लगभग 3,350 विद्यार्थी रहते है। किन्‍तु इन सभी विद्यार्थीयों में से बहुत कम विद्यार्थी है तो सिविल सेवा व लोक सेवा में की तैयारी कर रहे है।
  • इस योजना का लाभ उन अभ्‍यर्थीयों को नहीं दिया जाएगा जो पहले से सरकारी नौकरी, किसी संस्‍थान की सेवा में कार्यरत है। बल्कि उनको दिया जाएगा जो केवल UPSC और BPSC में जाने के इच्‍छुक है।
  • Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana के तहत दी जाने वाली सहायता राशि लाभार्थी विद्यार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • यह राशि सरकार किश्‍तों में न देकर एक साथ ट्रांसफर करती है। क्‍योंकि अधिकतर कॉचिंग व अच्‍छे संस्‍थाने एक साथ कॉचिंग की शुल्‍क लेते है।
  • बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि का उपयोग विद्यार्थी अपने मुख्‍य परीक्षा के पूर्व परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिष्ठित संस्‍थानों से कोचिंग/पर्याप्‍त मार्गदर्शन एवं उपयोगी पुस्‍तक क्रय करने के लिए कर सकता है।

मुख्‍यमंत्री अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना की पात्रता व शर्ते

  • Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Civil Seva Protsahan Yojana का लाभ केवल बिहार राज्‍य के स्‍थाई अभ्‍यर्थी ही ले सकते है।
  • इस योजना का लाभ लेना वाला विद्यार्थी बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित अत्‍यंत पिछड़े वर्ग के कोटि का सदस्‍य होना चाहिए।
  • मुख्‍यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना का लाभ लाभार्थी अभ्‍यर्थी केवल एक बार ही प्राप्‍त कर सकता है।
  • जो विद्यार्थी पहले से ही सरकारी नौकरी कर रहा है और वह सिविल सेवा में जाने के लिए दुबारा तैयारी कर रहा है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

बिहार सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना के जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • एडमिट कार्ड की प्रति
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैकं पास बुक
  • ई मेल आईडी
  • फोटो
  • हस्‍ताक्षर

मुख्‍यमंत्री अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना आवेदन करें (Mukhyamantri sivil Seva Protsahan Yojana Online Apply)

राज्‍य का ऐसा विद्यार्थी जो अत्‍यंत पिछ़डा वर्ग में आता है और सिविल सेवा सिर्विस में जाना चाहते है किन्‍तु परिवार की आर्थिक हालात के कारण वह पूरा नहीं कर पाता है। तो वह इस योजना ला लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार कर सकता है। उसके लिए आपको Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana में आवेदन करना होगा।

  • आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी को पहले Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Civil Seva Protsahan Yojana Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा यहा पर आपको न्‍यू पंजीकरण का ऑब्‍शन दिखाई देगा। जैसा की इस इमेज में दिया हुआ है-
Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana  | सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना क्‍या है
Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana
  • आपको New Registration के ऑब्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने मुख्‍यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जो भी जानकारी नाम, पता, आधार नबंर, खाता नबंर, माता व पिता का नाम आदि भरनी होगी। जिसके बाद जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करना है और नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप मुख्‍यमंत्री अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना में पंजीकरण कर सकते है।

आज के इस लेख में आपको बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना (Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana) के बारें में बताया है। लेख पसंद आया तो लाई करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

Advertisement
Advertisement

4 thoughts on “Mukhyamantri Civil Seva Protsahan Yojana Bihar ~ बिहार सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना क्‍या है जानिऐं”

  1. Pingback: Jagannath Rath Yatra In Hindi ~ जगन्‍नाथ रथ यात्रा 2022 कब है जानिए शुभ मुहूर्त व कथा

  2. Pingback: Uttar Pradesh Matra Bhumi Yojana Kya Hai ~ यूपी मातृभूमि योजना 2022

  3. Pingback: Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana Kya Hai~मुख्‍यमंत्री अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना एप

  4. Pingback: बिहार स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड कॉलेज लिस्‍ट 2022 ~ Bihar Student Credit Card Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *