मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना राजस्‍थान~Mukhyamantri Jan Awas Yojana Online Apply

Mukhyamantri Jan Awas Yojana Rajasthan:- जिस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके माध्‍यम से नगरों में रहने वाले निर्धन व गरीब लोगों को उनका क्रयशक्ति के अनुकूल घर प्रदान किया जाता है। उसी प्रकार राजस्‍थान सरकार शहरों व नगरों में कमजोर व गरीब परिवारों को उनकी शक्ति अनुसार घर प्रदान करवाती है। इस योजना का संचालन साल 2015 से राज्‍य के संपूर्ण जिलों में हो रहा है।

मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य राजस्‍थान सरकार ने रखा है की प्रत्‍येक परिवार के पास खुद का मकान होना जरूरी है। आपको इस प्रदेश में कोई भी व्‍यक्ति बिना घर व बिना छत के नहीं होना चाहिए। जिसके पास यह सुविधा उपलब्‍ध नहीं है उस जरूरतमंद परिवार को राजस्‍थान सरकार की ओर से घर की सुविधा प्रदान करवाई जाएगी। राजस्‍थान की इस स्‍कीम का लाभ केवल उन परिवारों को मिलेगा जिनकी आय बहुत कम है।

आप मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना में पात्रता रखते है और स्‍कीम का लाभ उठाकर अपना घर लेना चाहते है तो देर किस बात की जल्‍दी से Mukhyamantri Jan Awas Yojana Rajasthan में अपना पंजीकरण करवाए। आवेदन करने की प्रक्रिया, कैसे मिलेगा घर, किस-किसकों मिलेगा घर, पात्रता, क्‍या दस्‍तावेज चाहिए सभी जानकारी पढ़ने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े……..

मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना

मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना राजस्‍थान/Mukhyamantri Jan Awas Yojana Rajasthan Short Details

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना राजस्‍थान (Mukhyamantri Jan Awas Yojana Rajasthan)
कब शुरू हुई साल 2015
किसने शुरू करी मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत
उद्देश्‍य बेघर, असहाय को घर उपलब्‍ध करवाना है
लाभार्थी राज्‍य के बिना घर वाले परिवार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट http://urban.rajasthan.gov.in/
हेल्‍पलाइन नंबर 0141-2740648,22940223

गरीब लड़कियों की पढ़ाई के लिए महाराष्‍ट्र सरकार 75 हजार रूपये की सहायता दे रही है महाराष्‍ट्र लेक लाडकी योजना

जन आवास योजना राजस्‍थान क्‍या है/Jan Awas Yojana Kya Hai

इस स्‍कीम के नाम से पता चल रहा है की आखिर जन आवास योजना क्‍या है यह योजना प्रदेश के सभी जिलाें में चलाई हुई है। इसका लाभ बेघर परिवार, असहाय परिवार, गरीब परिवार, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिलता है। स्‍कीम के तहत केवल उन परिवारों को पक्‍का घर दिया जा रहा है जिनके पास खुद का मकान नहीं है यानी जो परिवार कम आय वाली श्रेणी में शामिल है उनको राजस्‍थान सरकार मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना के अतंर्गत पक्‍का घर प्रदान कर रही है।

शहरों व नगरों में जो परिवार बिना घर, सड़़क, झग्‍गी झोपडी या फिर किराया के मकान में रहते है उन सभी को पक्‍का घर दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में केवल उन परिवारों को Mukhyamantri Jan Awas Yojana Rajasthan का लाभ मिलेगा। जो LIG और EWS की श्रेणी में शामिल है और उनके पास खुद का मकान नहीं है उनको भी राजस्‍थान सरकार पक्‍का घर दिने का फायद दे रही है। जन आवास स्‍कीम का लाभ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को मिलेगा

यह घर आपको बहुम कम कीमत पर उपलब्‍ध करवाया जाता है इसमें प्रोजेक्‍ट पूरा करने का समय भी तय किया गया है। इसमें 200 यूनिट्स EWS/LIG केवल 30 महिने में पूरा करना पड़ता है। और 200 से लेकर 400 तक यूनिट्स ईडब्‍ल्‍यूएस/एलआईसी लगभग 36 महिने में पूरा करना पड़ता है और 400 से 600 तक EWS/LIG यूनिट्स लगभग 42 महिनों में पूरा करना पड़ता है। इसके बाद 600 से ज्‍यादा यूनिट्स EWS/LIG को लगभग 48 महिनों में पूरा करना होता है।

राजस्‍थान जन आवास योजना का उद्देश्‍य/Mukhyamantri Jan Awas Yojana Objective

हमारे आस-पास बहुत से नागरिक ऐसे है जो अपने परिवार को किराया का घर, कच्‍चे घर, सड़क किनारें, झुग्‍गी झोप‍डियाें में रखते है। अपने परिवार को इस तरह से बिना घर के निवास करने के लिए उसकी मजबूरी होती है। यह मजबूरी आर्थिक तंगी, आर्थिक स्थित‍ि खराब होना, उस व्‍यक्ति की आय इतनी नहीं होती की वह अपने लिए कोई पक्‍का घर बनाकार तैयार कर सकता है। इस प्रकार इन सभी परिवारों को कई प्रकार की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है

इन गरीब परिवारों की समस्‍या का हल करते हुए राजस्‍थान राज्‍य के सीएम श्री अशोक गहलोत जी ने Mukhyamantri Jan Awas Yojana का आरंभ किया है। जिसका उद्देश्‍य जन-जन के पास घर होना चाहिए यह रखा है। अब सरकार आपको कम कीमत में आपका घर दिलवाएगी उसके लिए आपको जल्‍दी से राजस्‍थान सरकार की मुख्‍यमंत्री जन आवास स्‍कीम में अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाना पड़ेगा।

मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना कब शुरू हुई

Rajasthan Jan Awas Yojana PDF:- बेघरों को खुद का मकान उपलब्‍ध करवाने के उद्देश्‍य से राजस्‍थान राज्‍य सरकार ने साल 2015 में मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना का आरंभ किया है। यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तर्ज पर आरंभ करी हुई है जिस प्रकार पीएम आवास स्‍कीम के तहत बेघर परिवारों को पक्‍का घर उपलब्‍ध करवाया जाता है उसी प्रकार राजस्‍थान सरकार अपने प्रदेश में बेघर गरीब नागरिकों को खुद का घ्‍ज्ञर उपलब्‍ध करवाया जाता है।

राजस्‍थान जन आवास योजना का लाभ व विशेषताएं/Mukhyamantri Jan Awas Yojana Jaipur Rajasthan

  • राजस्‍थान सरकार द्वारा आरंभ करी हुई जन आवास स्‍कीम (Jan Awas Scheme) पूरी तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की तरह काम करती है। फर्क पीएम आवास स्‍कीम केन्‍द्र सरकार की योजना है जो देश के गरीब व बेघर लोगों को पक्‍का घर उपलब्‍ध करवाती है। और राजस्‍थान सरकार की यह योजना राज्‍य के सभी बेघर, व असहाय परिवारों को पक्‍का घर उपलब्‍ध करवाती है।
  • अब प्रदेश के सभी परिवारों के पास खुद का घर जो भी पक्‍का मकान होगा, अब राज्‍य में कोई भी गरीब परिवार बेघर नहीं होगा।
  • जन आवास योजना के तहत जो फ्लैट होता है उसका आवंटन 1250रूपये प्रति वर्ग फीट होता है।
  • जन आवास स्‍कीम के माध्‍यम से मिलने वाला फ्लैट 2BHK का होता है जिसमें 2 कमरा, एक रसोई, बाथरूम और छोटी सी बा‍लकनी होती है।
  • स्‍कीम के तहत गवर्नमेंट व प्राइवेट हाउसिंग स्‍कीम में बिक्री लाय जमीन में से 10 प्रतिशत हिस्‍सा एलआईजी, ईडब्‍ल्‍यूएस श्रेणी के लिए रखा गया है।
  • आप घर खरीदने के लिए जो बैंक से लोन उठाते है उस पर जो ब्‍याज लिया जाएगा, उसमें राजस्‍थान सरकार अपनी और से भरती है।
  • मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना के तहत जिस स्‍थान पर आपको फ्लैट की सुविधा मिलती है वहा पर रोड की सुविधा, लाइट, पानी, गार्डन आदि की सुविधा भी उपलब्‍ध होती है।
  • राजस्‍थान सरकार ने प्रदेश के 18 लाख परिवारों को Mukhyamantri Jan Awas Yojana के तहत घर उपलब्‍ध करवाने का मकसद रखा है।

किन्‍हें मिलेगा मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना का लाभ/Rajasthan Jan Awas Yojana Eligibility

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना की पात्रता:- राज्‍य का जो परिवार अभी तक बेघर व असहाय है तो वह जल्‍दी से इस स्‍कीम में अपना रजिस्‍ट्रेशन करके पक्‍का घर प्राप्‍त करें। आप राजस्‍थान की इस स्‍कीम का लाभ उठाना चाहते है तो कुछ शर्ते है जो की इस प्रकार है-

  • योजना का लाभ केवल और केवल राजस्‍थान प्रदेश के निवासी हो ही मिलेगा।
  • जो परिवार गरीब, असहाय, बेघर है उनको इस स्‍कीम का लाभ दियाा जाता है।
  • जन आवास स्‍कीम का लाभ उठाने वाले पिरवार की सालाना इनकम 03 लाख रूपये या फिर इससे कम होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है।

जन आवास योजना जरूरी दस्‍तावेज/Mukhyamantri Jan Awas Yojana Important Document

Jan Awas Yojana by Rajasthan Government:- आप जन आवास स्‍कीम के तहत अपना घर लेना चाहते है और रजिस्‍ट्रेशन करवाना चाहते है तो साथ में कुछ जरूरी दस्‍तावेज होन चाहिए। उसके बाद ही आप इस स्‍कीम में अपना आवेदन कर सकते है

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • फोन नंबर
  • बैंक खाता
  • ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाण
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण
  • फोटो पासपाेर्ट साइज का

मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना जयपुर राजस्‍थान Form

आप मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना का फॉर्म भरना चाहते है तो आपको स्‍कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Mukhyamantri Jan Awas yojana Form डाउनलोड करना है। उसके बाद इस फॉर्म में पूछी हुई सभी डिटेल सही से भरनी है।

मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना ऑफिशियल वेबसाइट/Jan Awas Yojana Official Website

आप राजस्‍थान राज्‍य में निवास करते है और जन आवास के लिए पूरी तरह से पात्रता रखते है तो आपको इस स्‍कीम का लाभ अवश्‍य उठाना चाहिए। आप राजस्‍थान जन आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना चाहते है तो आपको इसका लिंक नीचे लेख में मिल जाएगा। वहा पर क्ल्कि करके आप सीधा जन आवास योजना (Jan Awas Scheme Official Website) की अधिकारीक वेबसाइट पर पहुच जाएगें।

मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें/Mukhyamantri Jan Awas Yojana Online Registration

  • मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना का फॉर्म कब आएगा:- आप स्‍कीम में आवेदन करके फ्लैट लेना चाहते है तो जल्‍दी से योजना में आवेदन करें।
  • आवास हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको राजस्‍थान हाउसिंग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के पेज पर आपको ऑनलाइन सर्विस का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है
  • जिसके बाद अगली स्‍क्रीन पर लोगिन विंडों खुलकर आएगी यहा आपको न्‍यू यूजर रजिस्‍टर वाले बटन पर क्ल्कि करना है।
  • जिसके बाद आपको समाने जन आवास योजना का रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म (Mukhyamantri Jan Awas Yojana Application Form) खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी हुई सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी फिल करनी है उसके बाद जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करके नीचे सबमिट कर देना है।
  • अब आपका पंजीकरण हो जाएगा अब आप यूजर नाम व पासवर्ड के माध्‍यम से लॉगिन कर सकते है।
  • लॉगिन करने के बाद अप्‍लाई का बटन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है
  • उसके बाद मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना आवेदन फॉर्म (Jan Awas Yojana Apply Form) खुलेगा, इस फॉर्म में पूछी हुई सभी जानकारी सही-सही भरकर जरूरी डॉक्‍यूमेंट अलोड करके सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार आप सभी आवस हेतु राजस्‍थान राज्‍य की जन आवास स्‍कीम में अप्‍लाई कर सकते है।

जन आवास योजना हेल्‍पलाइन नंबर क्‍या है/Jan Awas Yojana Helpline Number

जिस व्‍यक्ति ने आवास के लिए मुख्‍यमंत्री जन आवास स्‍कीम में अप्‍लाई किया हुआ है पर उसे अभी तक आवास का लाभ नहीं मिला है। या फिर उसे योजना से जुड़ी कोई अन्‍य समस्‍या हो रही है तो उसका निवारण भी आप एक फोन कॉल के माध्‍यम से कर सकते है। आप नीचे हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्‍या का निवारण करक सकते है और जन आवास स्‍कीम राजस्‍थान के बारें में अधिक जानकारी हासिल कर सकते है।

  • 0141-2740648
  • 22940223

महत्‍वपूर्ण लिंक

होम पेज यहा किल्‍क करें
ऑफिशियल वेबसाइट यहा किल्‍क करें

महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न व उत्तर

मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना का आरंभ कब हुआ है

राजस्‍थान सरकार ने जन आवास स्‍कीम का आरंभ पूरे प्रदेश में साल 2015 से किया हुआ है। आज भी राज्‍य के सभी जिलों में यह स्‍कीम का संचालन पूरी तरह से हो रहा है।

राजस्‍थान में जन आवास योजना कब चालू होगी।

प्रदेश के जिन नागरिकों ने आवास हेतु इस स्‍कीम में अप्‍लाई किया हुआ है उनको शायद ही पक्‍का घर मिल गया होगा। पर जिन्‍होने अभी तक स्‍कीम में आवेदन नहीं किया हुआ है तो वो जल्‍दी से आवेदन करें।

जन आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें

राजस्‍थान में आवास हेतु जन आवास योजना का फॉर्म आप सभी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर सकेगें।

जन आवास योजना का पैसा कब आएगा

इस स्‍कीम का पैसा जब आप योजना में अप्‍लाई करते है। उसके कुछ समय के बाद ही आपको बैंक के माध्‍यम से पैसा मिल जाता है।

1 thought on “मुख्‍यमंत्री जन आवास योजना राजस्‍थान~Mukhyamantri Jan Awas Yojana Online Apply”

  1. Pingback: Kartik Month 2023: कार्तिक मास का महत्‍व, कथा, अर्थ, पूजा विधि जानिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top