Advertisement

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2022 | एमपी जन कल्‍याण सबंल योजना , एमपी नया सवेरा कार्ड पंजीकरण करे

Advertisement

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2022 | एमपी जन कल्‍याण सबंल योजना , एमपी नया सवेरा कार्ड पंजीकरण करे | MP Jan Kalyan Sambal Portal 2022 | जन कल्‍याण सबंल पोर्टल 2022 | Jan Kalyan Sambal Portal Application Form 2022 | मुख्‍यमंत्री नया सवेरा पोर्टल 2022

आप सभी जानते है हमारे देश में सभी नाग‍रिको काे सुविधाए देने के लिए कई प्रकार की योजनाए व पोर्टल लॉन्‍च किऐ जाते है। इसी प्रकार सन 2018 में मध्‍यप्रदेश राज्‍य सरकार ने प्रदेश के गरीब असगंठित क्षेत्रों के सभी श्रमिक व मजदूरों को लाभ देने के लिए मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण सबंल योजना को शुरू किया था। जिसका बाद में नाम बदलकर मध्‍यप्रदेश नया सवेरा योजना बदल दिया गया । योजना के तहत प्रदेश के गरीब व्‍यक्ति के जन्‍म से लेकर मृत्‍यु तक लाभ दिया जाएगा। और आप एमपी जन कल्‍याण सबंल योजना के बारें में विस्‍तार से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अतं तक बने रहे।

Advertisement

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2022 (जन कल्‍याण सबंल योजना)

मध्‍यप्रदेश राज्‍य सरकार ने प्रदेश की गरीब जनता को अनेक प्रकार की सुविधा व लाभ प्रदान करने के लिए बहुत सी योजनाए व पोर्टल चलाऐ है। किन्‍तु ज्‍यादातर लोगो को इस बात का पता नहीं रहता है या फिर वो इसका लाभ उठाना नहीं जानते ऐसी अनेक समस्‍याओं को देखते हुए मध्‍यप्रदेश राज्‍य नें मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण सबंल योजना की शुरूआत की है।

जिसके तहत प्रदेश के उन सभी असगंठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिक व मजदूर को सभी कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। अर्थात उन योजनाओं के तहत अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा राज्‍य के वो सभी परिवार जो गरीबी रेखा से भी नीचे अपना गुजारा चला रहे है। उन सभी को जन कल्‍याण सबंल योजना (Sambal Yojana 2022) के तहत सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

MP जन कल्‍याण सबंल योजना का उदेश्‍य (MP Sambal Portal 2022)

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana
Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana
योजना का नाम मध्‍यप्रदेश नया सवेरा योजना/मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण सबंल योजना
कब शुरू हुई 2018 में
विभाग श्रम विभाग
लाथार्थी प्रदेश के असगंठित क्षेत्राे के श्रमिक मजदूर
उदेश्‍य राज्‍य के असगंठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिक को योजनाओं का लाभ दिलवाना
अधिकारीक वेबसाइट http://shramiksewa.mp.gov.in/
Sambal Yojana Madhya Pradesh 2022

प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिक अपनी सामाजिक सुरक्षा एवं उत्‍थान के लिए कोई भी आवाज नहीं उठाते है। जिस कारण राज्‍य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए राज्‍य के सभी असं‍गठित क्षेत्रों में नियोजित श्रमिकों के कल्‍याण व उनके अत्‍थान की अनूठी योजना बनाई है जिसका नाम जन कल्‍याण सबंल योजना है जिस सबंल पोर्टल के तहत रखा गया है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी श्रमिको को अपना ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करवाना होगा। प्रदेश के सभी असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिक योजना का लाभ उठाने के लिए वो अपनी ग्राम पंचायत के माध्‍यम से अपना आवेदन करवा सकते है।

मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण सबंल योजना सूची जानिए

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana

मुख्‍यमंत्री नया सवेरा योजना के तहत श्रमिकों को लाभ देने वाली जो भी योजनाए है वो नीचे दी गई है-

Advertisement
Advertisement
  • अनुग्रह सहायता योजना
  • सरल बिजली बिल योजना
  • बकाया बिजली बिल माफी योजना
  • रोजगारोन्‍मुखी प्रशिक्षण योजना
  • अंत्‍येष्टि सहायता योजना
  • नि:शुल्‍क चिकित्‍सा प्रसूति सहायता योजना
  • उन्‍नत व्‍यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना

मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण सबंल योजना के लाभ (Sambal Yojana Ke Lab 2022)

MP Jan Kalyan Sambal Portal 2022 के तहत प्रदेश के जो भी असगंठित क्षेत्र के श्रमिक लाभ लेना चाहते है तो उसे पहले नया सवेरा कार्ड ( MP Naya Savera Portal 2022) बनवाना होगा। जिसके बाद कई योजनाओं व कई प्रकार के लाभ उठा सकते है।

  • मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याए सबंल पोर्टल 2022 के तहत लाभार्थी के स्‍वास्‍थय की देखभाल के लिए नि:शुल्‍क सुविधा उपल्‍बद है।
  • एक बेहतर व अच्‍छी कृषि उपकरण की सुविधा
  • जन कल्‍याण सबंल पोर्टल के अतंर्गत सरकार ने 500 योजनाओं को जाेड़ा है। जिसके तहत प्रदेश का गरीब परिवार का छात्र 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाएगा उनमें से 5000 हजार बच्‍चों को 30 हजार रूपये की प्रोत्‍साहर राशि दी जाएगी।
  • मध्‍यप्रदेश नया सवेरा योजना के तहत प्रदेश की गरीब परिवारों की औरते को गर्भवस्‍था के दौरान सहायता राशि दी जाएगी। जिसमें 4 हजार रू शिशु के जन्‍म से पहले और 12 हजार रूपये जन्‍म के बाद दी जाएगी।
  • इसके अलावा प्रदेश के जितने भी गरीब परिवारों है उन सभी के बिजली बिल की माफी अंत्‍येष्टि सहायता प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थी को दुर्घटनाग्रस्‍त होने पर बीमा की सहायता दी जाएगी।
  • सबंल पोर्टल के तहत प्रदेश में असगंठित क्षेत्र के श्रमिक परिवार का कोई भी विद्यार्थी किसी भी नेशनल लेवल प्रतियोगिता में भाग लेता है राज्‍य सरकार द्वारा उसे आर्थीक सहायता प्रदान करी जाएगी।

मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण सबंल पोर्टल के पात्र जानिए

  • इस योजना का लाभ केवल मध्‍यप्रदेश के स्‍थायी निवासी श्रमिक ही उठा सकता है।
  • सबंल पोर्टल 2022 के तहत प्रदेश के असगंठित क्षेत्र के श्रमिक को ही योजना के पात्र माना जाएगा।
  • पोर्टल के तहत प्रदेश के श्रमिक के पास 1 हैक्‍टेयर से ज्‍यादा भूमि (जमीन) है तो उसे जन कल्‍याण सबंल योजना का पात्र नहीं माना जाएगा।
  • इसके अलावा जो भी शासकीय सेवा में कार्य कर रहा है या फिर किसी भी प्रकार का आयकर का भुगतान कर रहा है उसे भी पोर्टल के तहत पात्र नहीं माना जाएगा।

जरूरी दस्‍तावेज जानिए

MP Naya Savera Scheme 2022

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • आय का सर्टिफि‍केट
  • बैंक अकाउंट
  • पोसपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नबंर

मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण सबंल योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया जानिए

  • सबसे पहले आपको संबल पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहा जाने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा।
Mp sambal portal 2022
  • इस पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप क्ल्कि करेगे तो आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा।
Mukhyamantri Jan Portal 202
Naya Savera Yojana Jan Kalyan Portal 2022
  • इस पेज में पूछी गई सभी जानकारी सही भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपके सामने एक ओर नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज में आपको अपनी समग्रआईडी व कैप्‍चा कोड़ डालकर सम्रग आवेदक का विवरण प्राप्‍त करे के ऑप्‍शन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण सबंल पोर्टल के तहत आवेदन पूरा हो जाएगा।

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण पोर्टल के बारें में बताया है। यदि हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

1 thought on “Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2022 | एमपी जन कल्‍याण सबंल योजना , एमपी नया सवेरा कार्ड पंजीकरण करे”

  1. Pingback: Kisan Ghar Yojana 2022 | स्‍टार किसान घर योजना, किसानो को मिलेगा 50 लाख का होम लोन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *