Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme ~ मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना ऑनलाइन अप्‍लाई

Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme ~ मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना ऑनलाइन अप्‍लाई । Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme UP | मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना Status | Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana Kya Hai | मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला स्‍कीम यूपी | Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana Online Form | मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना का पैसा कब आएगा | Kanya Sumangala Yojana Kya Hai | कन्‍या सुमंगला योजना का लाभ कैसे ले | Kanya Sumangala Yojana UP | सुमंगला योजना यूपी | Kanya Sumangala Yojana in Hindi | उत्तर प्रदेश

Kanya Sumangala Scheme:- हमारा देश भारत एक अतिप्रिय व सवेंदन शील देश है किन्‍तु यहा पर महिलाओं व बालिकाओं के लेकर सामजिक, धार्मिक, शैक्षिक व पारिवारिक परीस्थितियों को लेकर हमेशा अनादिकाल से ही भेदभाव रहा है। और कई स्‍थानों पर तो यह भेदभाव आज भी बहुत ज्‍यादा है तो इसी समाज में महिलाओं व कन्‍याओं को लेकर चल रहीं अनेक कुरीतियों, एवं भेदभाव जैसें- कन्‍या भ्रूण हत्‍या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह, कन्‍याओं के प्रति समाज की नकारात्‍म सोच आदि को दूर करने हेतु उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार ने मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना को वर्ष 2019 में शुरू किया है। जिसके तह बालिका के जन्‍म पर सरकार माता-पिता को सहायता राशि प्रदान करेगी। और यदि आप इस लाभकारी योजना के बारें में विस्‍तार से जानना चाहते है तो लेख के साथ अंत तक बनें रहे।

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना
Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना क्‍या है/Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana Kya Hai

इस योजना की शुरूआत उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ जी ने वर्ष 2019 में की थी। जिसके तहत प्रदेश की बालिकाओं के जन्‍म से 15000/- रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में मदद देती है जिसे बढ़ाकर यूपी सरकार ने अब 25000/- रूपये कर दिया है माकी समाज की जो नकारात्‍म सोच कन्‍याओं के प्रति है उसमें जागरूक हो सके। और कन्‍या भ्रूण हत्‍या को मिटाए, तथा इस समाज में समान लैंगिन अनुपात काे स्‍थापित करे। अर्थात लड़का व लड़कीयों में किसी प्रकार का भेदवभाव ना करें और सभी बालिकाओं को स्‍वावलंबी बनाऐं। कन्‍या सुमंगला योजना (Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana) के तहत दी जाने वाली राशी कुल 06 किस्‍तो में दी जाती है।

Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme के तहत दिया जाने वाला लाभ केवल प्रदेश की उन परिवारों की बेटियों को दिया जाएगा। जिनके परिवार की वार्षिक आय 03 लाख रूपये है या फिर इससे कम है। यदि किसी परिवार की वार्षिक आय 03 लाख रूपये से अधिक है तो उसकी बेटि यूपी कन्‍या सुमंगला योजना का लभा नही ले सकती है। यूपी सरकार ने इस योजना की राशि को बढ़ाकर 25 हजार रूपये कर दिया है इस लिए राशि में वृद्धि होने के कारण सरकार ने 32.75 करोड़ रूपये का बजट पेश किया है।

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना कब शुरू हुई Kanya Sumangala Yojana Launch Date

उत्तर प्रदेश राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ जी ने बेटियों के कल्‍याण हेतु 25 अक्‍टूबर 2019 को सकार की प्रमुख स्‍कीम जारी करी है। जिसका नाम ” मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना” है।

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना उदेश्‍य क्‍या है जानिए

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए दृष्टिगत रूप से राज्‍य सरकार द्वारा कन्‍या सुुुमंगला योजना (UP Kanya Sumangala Yojana) को शुरू किया है। जिसका मुख्‍य उदेश्‍य प्रदश में कन्‍या भ्रण हत्‍या का समाप्‍त करना, समान लैंगिन अनुपात को स्‍थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, सभी बालिकाओं को स्‍वास्‍थय व शिक्षा में प्रोत्‍साहन देना, बालिकाओं का स्‍वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्‍म के प्रति समाज में सकारात्‍मक सोच विकसित करना है। क्‍योंकि इस सभी प्रतिकूलताओं के कारण आज भी बालिकाऐं व महिलाऐं अपने जीवन में संरक्षण, स्‍वास्‍थ एवं शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती है। राज्‍य सरकार द्वारा प्रदेश की सभी बालिकाओं को सा‍माजिक सुरक्षा के साथ-साथ विकास हेतु नऐं अवसर प्रदान करने के लिए Mukhyamantri Kanya sumangala Yojana को शुरू किया है।

UP Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana न्‍यू अपडेट

जब उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार ने गरीब बालिकाओं के कल्‍याण हेतु इस स्‍कीम को शुरू किया था। उस समय सरकार ने लाभार्थी बेटियों को 15000/-रूपये की राशि देने का वादा किया है। और सभी बालिकाओं जो पात्रता रखती है उनको 15 हजार रूपये की राशि प्रदान कर रही है। रिपोर्ट के मुताबित यूपी सरकार इस राशि को 15000/-रूपये से बढ़ाकर 25000/-रूपये करने जा रही है। पर अभी तक इसका ऐलान किया है शुरू नहीं किया है।

Uttar Pradesh Kanya Sumangale Yojana ke labh

  • प्रदेश की बालिकाओं के लिए यह स्‍कीम एक ऐसी पहल है जिसके तहत कन्‍याओं का भविष्‍य एकदम सुरक्षित व सुनिश्चित हो जाएगा।
  • अब कोई भी व्‍यक्ति बालिका के जन्‍म पर निराश नहीं होगा क्‍योंकि सरकार ने कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कन्‍याओं को कई प्रकार की सुविधा प्रदान कर रही है।
  • साथ ही कन्‍या सुमंगला योजना के तहत राज्‍य की बालिकाओं को सुरक्षा और संरक्षण के साथ स्‍वास्‍थ्‍य व शिक्षा से संबंधित जो भी कठिनाइया आती है उनको समाप्‍त कर देगी। और अपना एक उज्‍जवल भविष्‍य बनाएगी।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे पहले इस योजना के तहत दि‍ जाने वाली सहायता राशि 15000/- रूपये थी जिसे बढ़ाकर यूपी सरकार ने 25000/- रूपये कर दि है।
  • इस लाभकारी Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme का लाभ केवल राज्‍य के उन परिवारों की बेटियों को दिया जाता है जिनकी सालाना आय तीन लाख है या फिर इससे भी कम है।
  • कन्‍या सुमंगला योजना के तहत दिया जाने वाला लाभ एक परिवार की दो बेटियों को दिया जाएगा। और यदि किसी परिवार में दूसरी बार भी दो जुडवा बेटिया जन्‍म लेती है तो उस स्थिति में तीन बेटियों को मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना का लाभ दिया जाता है।
  • योजना का लाभ कुल 06 किस्‍तो के रूप में दिया जाता है। जिसमें पहली किस्‍त बेटी के जन्‍म पर दी जाती है तथा दूसरी किस्‍त उसके टिकाकरण के दौरान दी जाती है।
Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana | मुख्‍यमंत्री सुमंगला योजना 2022
Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana

मुख्‍यमंत्री सुमंगला योजना के मुख्‍य तथ्‍य जानिए

  • इस लाभकारी स्‍कीम के तहत राज्‍य के गरीब परिवारों की बेटियों को जन्‍म से लेकर उनकी पढ़ाई तक का कुल खर्चा 25 हजार रूपये का दिया जाता है। पहले यहा राशि 15 हजार रूपये की थी जो आर्थिक मदद दी जाती है।
  • योजना का लाभ केवल उन परिवारों की बेटियों को दिया जाता है जिनकी परिवार की सालाना आय 3 लाख रूपये या इससे भी कम है।
  • कन्‍या सुमंगला योजना के लिए सरकार ने कुल बजट 32.75 करोड़ रूपये पेश किया है।
  • यदि किसी परिवार में अनाथ आश्रम से में किसी कन्‍या को अपनी बेटी के रूप में गोद लिया है तो उस स्थिति में भी अधिकतम दो बेटियों को Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि पी.एफ.एम.एस. के माध्‍यम से उसके बैंक खाते में हस्‍तांरित की जायेगी।
  • यदि लाभार्थी अभी अवयस्‍क है तो उसकी देय धनराशि लाभार्थी के माता के बैंक खाते में डाली जाती है और यदि किसी लाभार्थी के माता नहीं या फिर मृत्‍यु हो चुकी है तो उस स्थिति में लाभार्थी के पिता के बैंक खाते में हस्‍तांरित की जाती है।
  • और यदि किसी लाभार्थी के माता व पिता दोनो में से कोई भी नही तो उसकी सहायता की राशि उसके अभिभावको के बैंक खाते में भेजी जाती है जो उसकी देख रेख कर रहे है।

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना का परिचय व आवश्‍यकता

कन्‍या सुमंगला योजना की जानकारी:- भारत देश का सामाजिक तानाबना स्‍वंय से जटिल और सवेदी है सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक और पारिवारीक परिस्थ्तियों में महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनादिकाल से भेदभाव होता चला आ रहा है। समाज में प्रचलित विभिन्‍न प्रकार की कुरीतियों, एवं भेदभाव जैसे कन्‍या भ्रूण हत्‍या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह और बेटियों के प्रति परिवार व समाज की नकारात्‍म सोच है। इसलिए लिए बालिकाए व महिलाए अभी तक अपने जीवन, सरंक्षण, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा के जैसे अनेकों अधिकारों से वंचित हो जाती है। इन जैसे समस्‍त सामाजिक कुरीतियों को नष्‍ट करने के उद्देश्‍य से सरकार सरकारी और गैस सरकारी स्‍तर पर विभिन्‍न प्रयास कर रही है।

इसी उद्देश्‍य से उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार ने भी मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना का आरंभ किया है। जिसमें राज्‍य सरकार प्रदेश की बालिकाओं और महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ विकास हेतु नऐ अवसर प्रदान कर रही है। इस योजना के परीणाम स्‍वरूप जहा एक ओर कन्‍या भ्रूण हत्‍या, बाल विवाह जैसे कुरीतियों पर काफी हद तक रोकथाम हुई है। दूसरी और बालिकाओं को उच्‍च शिक्षा व रोजगार की और बढ़ने का अवसर प्रदान हो रहा है। इसके लिए यूपी सरकार लाभार्थी बालिकाओं को 25 हजार रूपये की वित्तीय सहायत राशि प्रदान कर रही है।

कन्‍या सुमंगला योजना के लिए पात्रता क्‍या होनी चाहिए

  • लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश राज्‍य का स्‍थाई निवासी हो तथा सके पास मूल व स्‍थाई निवास प्रमाण पत्र हो जिसमें राशन कार्ड/आधार कार्ड/ वोटर पहचान पत्र/ टेलीफोन का बिल भी मान्‍य होगा।
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षि क आय अधिकतम 3 लाख रूपये होनी चाहिए।
  • किसी परिवार की अधिकतम दो बच्चियों का ही लाभ दिया जाएगा।
  • किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्‍चे होने पर तीसरी संतान तीसरी संतान के रूप में लड़की को कन्‍या सुमंगला योजना का लाभ अनुमन्‍य होगा।
  • और यदि किसी महिला को प्रथम प्रसव के दौरान बेटी होती है और द्वितीय प्रसव के समय भी दो बेटिया जुड़वा होती है तो केवल ऐसी अवस्‍था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्‍य होगा।
  • यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका का गोद लिया है तो परिवार की जैविक संतान तथा विधिक रूप में गोद ली गई संतान बेटी सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकाऐं इस योजना की लाभार्थी होगी।

कन्‍या सुमंगला योजना की किस्‍ते छ: श्रेणियों में लागू होती है जो की इस प्रकार है-

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना में कितने रूपये मिलेगें, लोगो का सबसे बड़ा सवाल है की आखिर बेटियों को इस योजना के माध्‍यम से यूपी सरकार कितने रूपये की सहायता प्रदान करती है। तो हाल ही में तो सरकार इस स्‍कीम के माध्‍यम से प्रति लाभार्थी बालिकाओं को 15 हजार रूपये की मदद दे रही है पर इसे यूपी सरकार ने 15 हजार से सीधा 25 हजार कर दिया है अब इन बालिकाओं को सरकार 25 हजार रूपये की मदद देगी। पर अभी इस राशि को बढ़ाने की मंजूरी प्रदान नहीं करी है बस घोषणा करी है।

UP Kanya Sumangala Yojana 2

यूपी मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना के जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • बेट‍ि गोद ली है तो उसका प्रमाण पत्र
  • अभिभावको का पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नबंर
  • पासपोर्ट साइज का फोटो

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना ऑफिशियल वेबसाइट/UP Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana Official Website

आप भी अपनी बेटी का आवेदन फॉर्म यूपी सरकार द्वारा आंरभ करी हुई कन्‍या सुमंगला स्‍कीम में भरना चाहते है। तो इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते है। इस स्‍कीम की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक आपको नीचे लेख में दिया हुआ मिल जाएगा। साथ में आवेदन करने की प्रक्रिया भी आपको इसी लेख में नीचे विस्‍तार से मिल जाएगी।

Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana Online Apply (यूपी कन्‍या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन)

  • राज्‍य को जो भी परिवार अपनी बेटी को MKSY का लाभ दिलाना चाहता है तो उसके लिए पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सम्‍मुख योजना की वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा यहा पर आपको Citizen Service Portal (Apply Hear)का ऑब्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है। जैसा की नीचे प्रदर्शित किया हुआ है
UP Kanya Yojana
  • जब आप इस पर क्लिक करेगें तो आपके सामने एक ओर नया पेज खुलकर आएगा जहा पर आपको रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के बाद आपको नीचे सहमत हॅू के ऑब्‍शन को चुनना है जिसके बाद आपके सम्‍मुख इस प्रकार का एक पेज ओपन होगा।
Uttar Pradesh
  • जिसके बाद आपके सामने इस प्रकार का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही सही भरनी होगी। जैसे- बालिका का नाम, माता व पिता का नाम, पता, मोबाइल नबंर, बैंक खाता, आधार नबंर कैप्‍चा कोड आदि भरकर नीचे Send SMS OTP के बटन पर क्लिक र देना है।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे ओटीपी बॉक्‍स में दर्ज करके नीचे स‍बमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा।
  • जिसके बाद आपको यूजर आईडी मिल जाती है जिसे आपको Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • उसके लिए आपको अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड डालेगें तो लॉगिन हो जाएगा। जिसके बाद आपको मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला पंजीकरण फॉर्म मिल जाएगा। इस पंजीकरण फॉर्म में आपसे बेटी के बारें में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
  • जिसके साथ ही जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करके नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपकी बेटी मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना की लाभार्थी बना जाती है।

UP Kanya Sumangala Yojana ऑफलाइन आवेदन कैसे करें जानिए

  • मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने हेतु आपको किसी नजदीकी कार्यालय में जाना होगा। जहा से आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्‍त करना है।
  • जिसके बाद इस आवेदन फॉर्म को भरना है और जरूरी दस्‍तावेजों की फोटो कोपी लगाकर अपने इलाके के खंड विकास अधिकारी को जमा करा देना है।
  • जिसके बाद वह अधिकारी आपके फॉर्म की जॉच करके जमा कर लेगा और आपकी बेटी Mukhyamantr Kanya Sumangala Scheme की लाभार्थी बन जाएगी।

यह भी जाने

कन्‍या सुमंगला योजना हेल्‍पलाइन नंबर Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana Helpline Number

प्रदेश की जिस भी बालिका को कन्‍या सुमंगला स्‍कीम से जुड़ी कोई दिक्‍कत आ रही है तो वह नीचे दिए हुए हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके उसका निवारण कर सकती है।

  • 1800 1800 300

प्‍यारे साथियों आज के इस लेख में आपको मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना के बारें में महत्‍व व विशेष जानकारी बताई है। जो की पूर्णत: ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर बताई हुई है। हमारे द्वारा सझा की गई जानकारी पसंद आई तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करें। और यदि किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करकें जरूर पूछे। धन्‍यवाद

महत्‍वपूर्ण लिंक

होम पेज यहा क्ल्कि करें
ऑफिशियल वेबसाइट यहा क्ल्कि करें

1 thought on “Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme ~ मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना ऑनलाइन अप्‍लाई”

  1. Pingback: Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana~ मुद्रा लोन कैसे ले जानिए विस्‍तार से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top