Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 | मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 | मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana in Hindi | बिहार कन्‍या उत्‍थान योजना 2022 | Kanya Utthan Yojana 2022 | मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना आवेदन करे | Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply 2022

प्‍यारे दोस्‍तो आज के समय में लड़कियाे व महिलाओं का बहुत ज्‍यादा महत्‍व दिया जाता है। उकनो आत्‍मनिर्भर बनाने व उनका भविष्‍य उज्‍जवल बनाने के लिए राज्‍य सरकार व केन्‍द्र सरकार द्वारा कई प्रकार की कल्‍याणकारी योजनाए चलाती है। ताकी सभी लड़किया अपना भविष्‍य अच्‍छा बना सकते है। और खुद को सशक्‍त बना सके उनके इस सपने का पूरा करने के लिए बिहार राज्‍य सरकार ने सन 2019 में मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना की शुरूआत की है। जिसके अतंर्गत लड़की के जन्‍म से लेकर शादी तक आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। ऐसे में आप कन्‍या उत्‍थान योजना के बारें में विस्‍तार से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अतं तक बने रहे।

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना 2022 (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana)

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
योजना का नाम मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना
किसने शुरू की बिहार के मुख्‍यमंत्री श्री नीतिश कुमार ने
विभाग महिला कल्‍याण विभाग
उदेश्‍य प्रदेश की बालिकाओं को सशक्‍त करना
अधिकारीक वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply 2022

आपको बता दे बिहार राज्‍य सरकार ने प्रदेश की सभी कन्‍याओं काे सशक्‍त व आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए 2019 में मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना की शुरूआत की है। इस स्‍कीम के तहत प्रदेश की सभी बालिकाओं को 54100 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा राज्‍य के सभी बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए भी पैसे देगी।

योजना के अतंर्गत एक परिवार में केवल दो ही बेटीयाें को जोड़ा जा सकता है। जिसके लिए आपको मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुई है।

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना का उदेश्‍य (Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana)

बिहार सरकार द्वारा चलाई गई कन्‍या उत्‍थान योजना का उदेश्‍य प्रदेश की बेटियों को उच्‍च शिक्षा प्रदान करना तथा आत्‍मनिर्भर बना है। अर्थात वह इतना काबिल बन जाए की उसे दूसरे के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़े जिससे समाज में बदलाव आए और लडकिया राज्‍य का नाम रोशन करे। योजना के तहत यह धनराशि किस्‍तो पर दी जाएगी।

कन्‍या उत्‍थान योजना को शुरू करने का मकसद यह भी है की कन्‍या भ्रूण हत्‍या पर रोक लगाना, बालिकाओं का समपूर्ण टीकाकरण करवाना, प्रेदश में लिंगनुपात को बढ़ाना, बेटियों को शिक्षित करना तथा बाल विवाह पर रोक लगाना। क्‍योंकि गरीब परिवार के लोग अपनी बेटियों को प्रारंभिक शिक्षा करवाके विवाह कर देते है। क्‍योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं होते जिससे वो अपनी बेटीयों को पढ़ाए।

बिहार कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत अब तक कितने बालिकाओं का लाभ दिया गया है जानिए

सूत्रो के मुताबित प्रदेश में अब तक मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना का लाभ 1.50 लाख बालिकाओं ने लिया है। जबकि पिछले वर्ष 1.40 लाख बालिकाओं काे लाभ दिया गया था। जिनमे से लगभग कुल 84344 कन्‍याओं को धन राशि दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे 2022 में योजना के तहत 100 करोड़ रूपये का बजट पेश किया जाएगा।

इंटर पास करने वाली छात्राओं को कितनी धनराशि मिलेगी जानिए

इस स्‍कीम के अतंर्गत प्रदेश में जिन बालिकाओं ने इटंरमिडिएट कक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन सभी के लिए नई प्रोत्‍साहन राशि दी जाएगी। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ने एक बैठक के दौरान कहा है की प्रदेश की बालिकाओं के बैंक अकाउंट में 25000 रूपये की धनराशि‍ के रूप में दी जाएगी। क्‍योंकि राज्‍य सरकार ने योजना के तहत 631 करोड रूपये की धनराशि आबंटित की गई है।

आपको बता दे योजना के तहत दी जाने वाली धन राशि सीधे डीबीटी के जरिए बालिका के बैंक खाते में ट्रसंफर कर दी जाएगी। किन्‍तु इस योजना का लाभ केवल अविवाहित बालिकाए ही ले सकती है।

कन्‍या उत्‍थान योजना के लाभ (Kanya Utthan Yojana in Hindi)

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना लिस्‍ट 2022

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को विभिन्‍न चरणों में 54100 रूपये की धनराशि दी जाएगी। जानिए किस प्रकार दिया जाएगा योजना का लाभ-

  • योजना के तहत सबसे पहली किस्‍त 2000 रूपये की बालिका के जन्‍म लेने पर उसकी माता व पिता के बैंक अकाउंट में डाली जाएगी।
  • जिसके बाद लड़की एक वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी होती है तो उसका आधार कार्ड पंजीकरण करने के बाद दूसरी किस्‍त दी जाती है। जो की 1000 रूपये की होती है।
  • योजना के तहत जब बालिका 2 वर्ष की हो जाती है तब उसका टीकाकरण होता है उस समय तीसरी किस्‍त 2000 रूपये की दी जाती है।
  • इसके अलावा योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को स्‍कूल यूनिफॉर्म व सेनेटरी नैपकिन के लिए भी सहायत राशि प्रदान की जाती है।
  • इसके बाद जब कन्‍या अपनी इंटरमिडिएट कक्षा उत्तीर्ण कर लेती है तब उसे 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • जिसके बाद जब बालिका स्‍नातक कक्षा पूरी कर लेती है तो उसे कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत 25 हजार रूपये की धनराशि सहायता के रूप मे दी जाती है। तथा सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए 300 रूपये प्रतिवर्ष दिए जाएगे।
  • इस प्रकार बिहार मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को कुल 54100 रूपये की सहायता राशि‍ दी जाएगी।
  • यह योजना गरीबों के लिए लाई गई है इस प्रकार से पारिवारिक आय गरीबी रेखा के नीचे होना अनिवाार्य है। यदि परिवार को कोई भी सदस्‍य सरकारी नौक्‍री करता है तो उस परिवार की बालिका को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

कन्‍या उत्‍थान योजना यूनिफॉर्म में दी जाने वाली राशि जानिए

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत बालिकाओं को 1 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक पोशाक खरीदने के लिए सहायता राशि‍ दी जाएगी। जो की निम्‍नलिखित है-

  • कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक अर्थात 1 या 2 वीं कक्षा में पढ़ेगी तो योजना के तहत कन्‍याओं को प्रतिवर्ष 600/- रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
  • जब बालिका 3 से 5 वर्ष की हो जाएगी तब यूनिफॉर्म के लिए प्रतिवर्ष 700/- रूपये मिलेगे। और जब बालिका 6 से 8 वर्ष की हाे जाएगी तब प्रतिवर्ष 1000/- रूपये दिए जाएगे।
  • जिसके बाद बालिका की उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच में हो जाएगी तब प्रतिवर्ष 1500/-आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

बिहार मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के पात्र जानिए

कन्‍या उत्‍थान योजना बिहार लाभार्थी सूची लिस्‍ट 2022

यदि आप बिहार राज्‍य के निवासी है और आपके परिवार में बेटिया है उनके लिए कन्‍या उत्‍थान योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपके पास निम्‍नलिखित पात्र होना जरूरी है।

  • कन्‍या उत्‍थान योजना का लाभ केवल बिहार राज्‍य की स्‍थायी निवसी बालिका ही ले सकती है।
  • योजना के अतंर्गत बालिका कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण के समय लगभग 17 से 18 वर्ष के बीच की उम्र होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवर राज्‍य के गरीब परिवार की बालि‍काए ही ले सकती है। और योजना का लाभ एक परिवार में से केवल 2 बेटिया ही ले सकती है।

जरूरी दस्‍तावेज जानिए

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बालिका का मार्गशीट
  • कन्‍या का बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नबंर

बिहार मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे जानिए

मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना न्‍यूज 2022

  • मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ई कल्‍याण पोर्टल की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना है। जिसके बाद आपके सामने इस प्रकार का होम पेज खुल जाएगा।
bihar cm kanya uthan yojana
  • आपको यहा दी गई दोनो लिंको में से किसी एक पर क्ल्कि करना है जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा।
bihar kayna uthan yojana 20
  • इस पेज पर आप पहले तो दिशा निर्देश को पढे जिसके बाद Click Here to Apply के ऑप्‍शन पर क्लिक कर देना है। जब आप इस पर क्ल्कि करेगे ताे आपके सामने एक लॉगिन पेज खुल जाएगा जो की नीचे दिया गया है।
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
  • इस पेज पर आकपो अपने रजिस्‍ट्रेशन नबंर जिसके बाद कैप्‍चा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरकर व अपने जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट आऊट निकालकर अपने पास रख लेना है। और इस प्रकार से आप कन्‍या उत्‍थान योजना का लााभ उठा सकते है।

Application Status कैसे चैक करे जानिए

  • आवेदन फॉर्म का एप्‍लीकेशन स्‍टेटस चैक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा।
  • इस पेज पर आपको कई लिंख 1 या लिंक 2 दिखाई देगी जिसमें से आपको किसी एक पर क्ल्कि कर देना है। जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आपके सामने एक ओर नया पेज खुल जाएगा।
application form 2022
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ओर पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपने रजिस्‍ट्रेशन नबंर भरकर सर्च पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपका आवेदन फॉर्म का स्‍टेटस खुल जाएगा जिस आप देख सकते है।

दोस्‍तो आज के इस प्‍यारे से लेख में हमने आपको मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के बारें में विस्‍तार से बताया है। यदि लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

प्रश्‍न:- मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना किस राज्‍य की योजना है

उत्तर:- बिहार राज्‍य की

प्रश्‍न:- मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना कब शुरू की गई थी।

उत्तर:- सन 2019 को

प्रश्‍न:- बिहार मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना की तहत कितनी सहायता राशि दी जाएगी।

उत्तर:- 54100

प्रश्‍न:- मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana को शुरू किसने किया

उत्तर:- बिहार के मुख्‍यमंत्री श्री नीतिश कुमार जी

प्रश्‍न:- मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना का उदेश्‍य क्‍या है।

उत्तर:- प्रदेश की बालिकाओं को सशक्‍त बनाना

2 thoughts on “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 | मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म”

  1. Pingback: Bhagini Prasuti Sahayata Yojana 2022 | भगिनी प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन करे

  2. Pingback: Fasal Sahayata Yojana Online Registration | बिहार फसल सहायता योजना 2022 एप्‍लीकेशन फॉर्म भरे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top