Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana Kya Hai~मुख्‍यमंत्री खेती सुरक्षा योजना उत्तर प्रदेश

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP:- मुख्‍यमंत्री खेती सुरक्षा योजना किसानों की फसलों में सबसे ज्‍यादा नुकसान आवारा व जंगली पशुओं के द्वारा होता है। हर किसान की सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी है आवारा पशुओं के द्वारा नष्‍ट की जाने वाली फसलों को कैसे बचाया जा सकता है। अब उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार प्रदेश के किसानों की फसलों को बचाने के लिए ”मुख्‍यमंत्री खेत सुरक्षा योजना को लेकर आई है। जिसके तहत उस किसाना काे नष्‍ट हुई फसल का मुआवजा दिया जाएगा, जिसकी फसल आवारा पशु व जगंली पशुओं के द्वारा बहुत ज्‍यादा नष्‍ट हो गई है। तो आइए जानते है उत्तर प्रदेश राज्‍य के खेती सुरक्षा योजना के बारें में…………………………..

वैसे तो किसान अपनी खेती को सभी प्रकार से जैसे आवारा पशु, जंगली पशु, बिजली, वर्षा, तूफान आदि से बचाने क लिए हर संभव प्रयास करता रहता है। फिर भी बहुत से किसान इस कार्य काे करने में पूरी तरह संभव नहीं होता है। इन सभी किसानों की परेशानि को दूर करने के लिए सरकार ने खेत सुरक्षा योजना चलाई है। जिसमें किसानों के खेतों की मेड़ पर सोलर फेंसिग (Solar Fencing) लगाने का वादा किया है।

मुख्‍यमंत्री खेती सुरक्षा योजना

मुख्‍यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के बारें में/Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana Uttar Pradesh

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री खेत सुरक्षा योजना (Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana)
योजना का दूसरा नाम सोलर फेंसिंग योजना (Solar Fencing Yojana in Uttar Pradesh)
किसने घोषणा करी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
विभाग का नाम कृषि विभाग उत्तर प्रदेश
कब शुरू हुई जुलाई 2023
उद्देश्‍य खेत में उग रहीं फसल का सुरक्षा आवारा पशु व जंगली पशुओं से करना है
लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्‍य के किसान भाई
अनुदान की राशि 60 फीसदी/1 लाख 43 हजार रूपये
पूरा बजट 350 करोड़ रूपये का
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन
मुख्‍यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट …………………….
मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना क्‍या है जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

मुख्‍यमंत्री खेत सुरक्षा योजना क्‍या है/Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana Kya Hai

यूपी सरकार राज्‍य के किसानों को अपनी फसल को जंगली जानवरो व आवारा पशुओं से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग खेत के चारो ओर लगाने के लिए सहायता राशि दे रही है। खेत के चारों ओर सोलर फेंसिंग लगाने के बाद खेती की सुरक्षा होगी और खेत में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। यह सोलर फेंसिंग ऐसी है जिसमें लगभग 12 वोल्‍ट का करंट होता है जो पशुओं के छूने पर हल्‍का सा झटका लगता है। इसी डर से खेत में घुसने वाले जानवरी सोलर फेंसिंग की सहायता से नहीं घुस सकेगा।

किसान के खेत में कोई जानवरी जैसे- नील गाय, बंदर, सुअर, गाय, भैंस, बकरी, बैल अवारा पशु जैसे ही इन तार से टच होता तो उनको कंरट जैसे प्रभावित होगा। जब पशु को करंट लगता है तो उसी दौरान सायरन की आवाज होगी। जिससे खेत के किसान मालिक को इस बात का पता होगा की खेत में कोई जानवर घुसने का प्रयास कर रहा है।

मुख्‍यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का उद्देश्‍य/Solar Fencing Yojana Objective

आज भी किसान अपने फसल को नष्‍ट होने के लिए कई प्रकार का उपाय करता है जैसे- कांटेवाले तार चारो ओर, बांढ आदि खेती क सुरक्षा करने के लिए लगाता है। फिर भी किसान के फसल में नुकसान होता है क्‍योंकि बहुत से जानवरी इस सुरक्षा कवच को तोड़कर भी खेत में घुस जाते है। परिणाम एक किसान की आय में वृद्धि होनी की जगह कमी होती है इससे किसान के दैनिक जीवन में कई प्रकार की कठिनाई खड़ी होती है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानो की इस कठिनाई को ध्‍यान में रखते हुए मुख्‍यमंत्री खेत सुरक्षा योजना (Solar Fencing Yojana) का आरंभ किया है। जिसमें प्रदेश के सभी किसानाें को खेत के चारो ओर सोलर फेंसिंग लगाने के लिए सहातया राशि राज्‍य सरकार देगी। यह सोल फेंसिंग ऐसा होगा की किसी भी जंंगली जानवर के टच होने पर 12 वाेल्‍ट का करंट के साथ सायरन का आवाज उत्‍पन्‍न होगा। सोलर फे‍ंसिंग से लगने वाले करंट से पशु को भी किसी प्रकार की क्षति नहीं होगी और ना ही खेती को किसी प्रकार की क्षति होगी।

Mukhyamantri Solar Fencing Yojana के तहत मिलने वाली राशि

अब राज्‍य के हर किसान को (लघु वं सीमांत) अपने खेतो के चारो तरफ सोलर फेंसिंग लगाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार हर किसान को प्रति हेक्‍टेयर की लागत पर 60 फीसदी का अनुदान देगी। बात करें पैसो की तो हर किसान का प्रतिहेक्‍टेयर के हिसाब से सोलर फेंसिंग लगाने के लिए पूरे 1 लाख 43 हजार रूपये किसान को देगी। जिससे किसान अवारा पशुओं से अपनी खड़ी हुई फसल को बचा सके। उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार द्वारा दी जाने वाली यह अनुदान राशि किसान के बैंक खातें में सीधे डीबीटी के माध्‍यम से ट्रांसफर होगी। तो आप भी यूपी राज्‍य के किसान है और अवारा पशु व जंगली जानवर से बहुत ज्‍यादा परेशान है तो जल्‍दी से मुख्‍यमंत्री सोलर फेंसिंग योजना में आवेदन करें। और खेती की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग लगवाने के लिए पूरी 1.43 लाख रूपये का लाभ उठाऐं।

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना लिस्‍ट में अपना नाम कैसे देखें

मुख्‍यमंत्री खेती सुरक्षा योजना का लाभ/Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana Benefits

  • जैसे ही राज्‍य में सोलर फेंसिंग योजना का आरंभ हुआ है तो किसान खुशी से समा नहीं रहे, क्‍योंकि यह योजना किसानों को बहुत ज्‍यादा लाभ देने वाली है।
  • प्रथम तो आवारा/जंगली जानवर या पशु के द्वारा होने वाली क्षति अब नहीं होगी। जिसका फायदा किसान को होगा
  • पिछले साल की तुलना में इस साल उसे ज्‍यादा इनकम खेती से होगी।
  • इसके हर एक किसान की आय में वृद्धि होगी, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति और भी ज्‍यादा सही होगी।

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana Uttar Pradesh

  • इस स्‍कीम में उत्तर प्रदेश राज्‍य का मूल किसान ही आवेदन कर सकता है।
  • उत्तर प्रदेश की इस स्‍कीम का फायदा राजय के सभी किसान भाई उठा सकते है।
  • 18 साल से ज्‍यादा उम्र वाले सभी किसान आवेदन कर सकते है।
  • सोलर फेंसिंग योजना का लाभ किसान पुरूष व किसान महिला ले सकती है।

 इंदिरा गांधी स्‍मार्टफोन योजना कैंप लिस्‍ट देखें

Important Document for Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana in UP

  • आय प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • जमीन के दस्‍तावेज
  • बैंक डिटेल
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो आदि

मुख्‍यमंत्री खेत सुरक्षा योजना आवेदन कैसे करें/Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana Online Apply

उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार ने किसानों के लिए मुख्‍यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का आरंभ किया है जैसे ही किसानों ने इस स्‍कीम के बारें में सुना और पढ़ा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब सभी आवेदन करने के लिए उत्‍सुक है पर आपको बता दे अभी तक उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार ने सोलर फेंसिंग योजना की ऑफिशियल वेबसाइट जारी नहीं करी है। अभी तो Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP की घोषणा जुलाई 2023 में करी है। पर आपको आश्‍वासन करते है की जैसे ही यूपी सरकार योजना में आवेदन प्रक्रिया जारी करेगी तो आपको वेबसाइट के माध्‍यम से अपडेट कर दिया जाएगा। एमपी सरकार अब इन्‍ही किसानों को देगी 6000रू. की किस्‍त

1 thought on “Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana Kya Hai~मुख्‍यमंत्री खेती सुरक्षा योजना उत्तर प्रदेश”

  1. Pingback: Lakhpati Didi Yojana: केवल इन 2 करोड़ महिलाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण लखपति दीदी योजना के अंतर्गत जानिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top