एमपी सरकार अब इन्‍ही किसानों को देगी 6000रू. की पांचवी किस्‍त, देखिए लिस्‍ट में अपना नाम~Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana MP

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana ki Kist:- एमपी राज्‍य सरकार अपनी प्रदेश की जनता जिसमें गरीब की बेटी, महिला, किसान, बेरोजगार आदिकी सीमाक्षाओं को ध्‍यान रखकर उनके कल्‍याण हेतु विभिन्‍न प्रकार की सरकारी सब्सिडी चलाई हुई है। किसान कल्‍याण महाकुंभ काे संबोधित करते हुए कहा गया है की किसान अन्‍नदाता ही नहीं, भारत देश का भाग्‍य विधाता है। हम किसान के लिए कुछ ऐसा करें जिससे उसकी आर्थिक स्थिति में सहारा बने, किसान को ताकतरवर बनाने के लिए एमपी सरकार ने मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना का आरंभ किया है। आइये जानते है क्‍या है यह योजना और इसकी पांचती किस्‍त कब आएगी।

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Madhya Pradesh/ किसान कल्‍याण योजना मध्‍यप्रदेश

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना/Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana MP
कब शुरू हुई 22 सितम्‍बर 2020
विभाग का नाम राजस्‍व विभाग
किसने शुरू करी मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
उद्देश्‍य कृषकों की आय में संवर्धन करने के साथ आत्‍मनिर्भर बनाना
लाभार्थी मध्‍य प्रदेश राज्‍य के सभी वर्ग के किसान
आवेदन प्रक्रिया पीएम किसान योजना के सभी पात्र किसान
लाभ राशि 6 हजार रूपये
ऑफिशियल वेबसाइट https://saara.mp.gov.in/
अब केवल इन महिलाओं को मिलेगा फ्री में स्‍मार्ट मोबाइल फोन जानिए, फ्री मोबाइल योजना

किसान कल्‍याण योजना क्‍या है/Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Kya Hai

दरअसल में एपमी की सरकार किसानों के लिए अनेक प्रकार की सरकारी योजनाए चलाई हुई जिनमें से मुख्‍य Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana, जिसमें किसानों को हर साल आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। यह राशि राज्‍य सरकार केवल उन किसानों को देती है जो प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ उठा रहे है। मतलब पीएम किसान योजना के तहत 6000रू की राशि का लाभ ले रहे है।

एमपी सरकार भी किसानों को सालाना 4000रू की राशि उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्‍य से देती थी। पर अब मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस राशि को बढ़ाकर सालाना 6000/-रू कर दिया है। अब किसानों के बैंक खातें में हर साल चार हजार की जगह 6000/-रूपयेकी राशि आएगी, पीएम किसान योजना 6 हजार रूपये और किसान कल्‍याण योजना 6 हजार रूपये जो कुल राशि 12000रूपये की होगी।

अब मध्‍य प्रदेश राज्‍य के लाभुक किसानों के बैंक खातें में प्रतिवर्ष 12000/- रूपये की राशि उनके बैंक खातें में सीधे आएी। इस राशि से किसान को बहुत सहारा होगा वह अपनी कृषि से संबंधित जरूरतों को अवश्‍य पूरा करेगा।

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना की पांचवी किस्‍त कब आएगी

दोस्‍तो अब तक किसान कल्‍याण योजना के तहत एमपी क्षेत्र के किसानों को कुल चार किस्‍त मिल चुकी है। और अब उनको पांचवी किस्‍त का इंतजार हो रहा है की कब आएगी, मीडिया रिपोर्ट के मुताबित Mukhyamantri Kisan Kalyan Yoajna 5th Kist अगस्‍त महिने में आने की संभावना है। सबसे बड़ी खुशखबरी तो यह है की आपको इस बार 4000/-रूपये की जगह 6000/-रूपये की किस्‍त मिलेगी।

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना में मिलेगें 5000रू जानिए कैसें

किसान कल्‍याण योजना का उद्देश्‍य/Kisan Kalyan Yojana in Hindi

आपको योजना के नाम से पता चल गया होगी की योजना को लाने की पीछे उद्देश्‍य क्‍या है। शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश के किसान भाइयों की कृषि को लाभ व धंधा बनाए जाने की परिकल्‍पना को पूरा करना है। साथ ही कृषि हेतु उन्‍नत व उच्‍च तकनीकों का उपयोग करके, कृषकों की आय में संवर्धन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर व उनको आत्‍मनिर्भर बनाने

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना का लाभ/Benefits of Kisan Kalyan Yojana

  • इस स्‍कीम का बेनिफिट केवल मध्‍यप्रदेश के पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे किसानों को मिलेगा।
  • सरकार पहले किसान कल्‍याण योजना में सालाना 4000/-रू. की राशि प्रदान करती थी।
  • जिसे शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ाकर 2000रू. और कर दिया है, अब किसानों को सालाना 6000रू. की राशि मिलेगी।
  • 6000रू. पीएम किसान योजना से और 6000रू. किसान कल्‍याण योजना से, तो प्रति लाभुक किसान को सालना 12000/-रूपये की राशि मिलेगी।
  • इस राशि से किसान अपनी कृषि से संबंधित विभिन्‍न जरूरतों को समय पर पूरा कर सकते है।
  • अब उसे दूसरी जगह से ब्‍याज पर पैसा नहीं लेना होगा और समय पर अनी खेती का कार्य करेगा।
  • जिससे किसान का फायदा होगी, उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आय में बढ़ोत्तरी होगी।
इन महिलाओं को मिलेगी दूसरी किस्‍त जानिए कैसे

MP Kisan Kalyan Yojana की पात्रता

  • मध्‍य प्रदेश की मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना में केन्‍द्र की पीएम किसान योजना के तहत पात्रता व शर्ते लागू होगी।
  • आवेदक कृषक मध्‍य प्रदेश का स्‍थानीय निवासी होना चाहिए।
  • किसान के पास खेती करने भूमि अवश्‍य हो, जिस पर वह खेती कर रहा है।
  • आवेदन कर्ता किसान का नाम पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) में रजिर्स्‍टड होना जरूरी है।

जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण
  • किसान विकास पत्र/किसान क्रेडिट कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पीएम किसान योजना रजिस्‍ट्रेशन नंबर

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yoajna Registration/किसान कल्‍याण योजना में आवेदन करें

आप मध्‍यप्रदेश राज्‍य के किसान होकर भी अभी तक किसान कल्‍याण योजना में आवेदन नहीं किया है तो जल्‍दी से आवेदन करें, और सरकार द्वारा दी जा रही सालाना 6 हजार रूपये की राशि प्राप्‍त करें। किसान कल्‍याण योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) में आवेदन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया नीचे स्‍टेप से दी हुई है

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Farmers Corner के विकल्‍प में New Farmer Registration का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्ल्कि करना है।
MP Kisan Kalyan Yojana

जैसे ही आप यहा पर क्ल्कि करते है तो अगला पेज पर New Farmer Registration Form खुल जाएगा।

Kisan Kalyan Yojana Applica 1
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना क्षेत्र चुनना है की आप ग्रामीण से है या शहरी क्षेत्र से।
  • उसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्‍य का नाम, कैप्‍चा कोड भरकर Get OTP पर क्ल्कि करना है।
  • जो मोबाइल नंबर आपको भरा है उस पर एक ओटीपी आएगा, उसे ओटीपी बॉक्‍स में भरना है।
  • उसके बाद नीचे सबमिट कर देना है।
महाराष्‍ट्र सरकार श्रद्धालुओं को 05 लाख रू. दे रही है जानिय कैसे

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना पोर्टल/Kisan Kalyan Yojana Portal Login

  • पोर्टल लॉगिन करने के लिए आपको पहले स्‍मार्ट एप्‍लीकेशन फॉर रेवेन्‍यू एडमिनिस्‍ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • वेबसाइट के मुख्‍य पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।
Untitled 11 3
  • जब आप लॉगिन पर क्ल्कि करते है तो आपके सामने अगला पेज इस प्रकार का खुलकर आता है
Untitled 13 1
  • यहा आपको अपना यूजन नाम, पासवर्ड व कैप्‍चा कोड़ भरना है।
  • उसके बाद नीचे लॉगइन के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
  • इस प्रकार आप एमपी किसान कल्‍याण योजना पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना लाभार्थी सूची कैसे देखें

  • आप MP Mukhyamantri Kisan Kalyan Scheme की लाभार्थी देखना चाहते है तो पहले Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले आना है।
  • वेबसाइट के मुख्‍य पेज पर आपको फॉमर्र कॉनर्र के ऑप्‍शन में बेनिफिशियरी लिस्‍ट पर के विक्‍ल्‍प पर जाना है।
Untitled 11 11
  • इस पेज में आपको अपने राज्‍य का नाम, जिला का नाम, तहसील का नाम, ब्‍लॉक का नाम, गांव का नाम चयन करना है।
  • आगे Get Report के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
  • उसके बाद पीएम किसान योजना व मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना एपमी लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी।
  • आप इस सूची में अपना नाम देख सकते है

एमपी किसान कल्‍याण योजना का वीडियो देखें

आज आपको मध्‍य प्रदेश राज्‍य सरकार द्वारा चलाई गई मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के बारें में बताया है। जो केवल ऑफिशियल नोटिफिकेश व वेबसाइट के आधार पर लिखा है इस प्रकार अन्‍य सभी स्‍टेटो की नई स्‍कीम के बारें में पढ़ना चाहते है तो वेबसाइट के साथ बनें रहिए। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके जरूर पूछे धन्‍यवाद

Scroll to Top