Advertisement

Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana Uttar Pradesh ~ मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना फॉर्म 2022

Advertisement

Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana Uttar Pradesh ~ मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना फॉर्म 2022 | किसान दुर्घटना बीमा कैसे मिलता है | Mukhyamantri kisan Sarvhit Bima Yojana in Hindi | मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना शासनादेश 2022 | Mukhyamantri Kisan Sarvhit Bima Yojana Form pdf Download |मुख्‍यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना फॉर्म pdf | UP Kisan & Sarvhit Bima Yojana Kya Hai

Mukhyanabtru Kisan and Sarvhit Bima Yojana 2022:- प्‍यारे साथियों आज के इस लेख में आप सभी को उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार द्वारा शुरू कि गई मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के बारें में विस्‍तार से बाएगे। जो किस राज्‍य के किसानों के हित के लिए शुरू कि गई है। और आप यूपी राज्‍य के एक किसान है और सरकार द्वारा शुरू कि गई इस योजना का लाभ लेना चाहते है और योजना से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल करना चाहते है। तो हमारे इस लेख के साथ अंतिम शब्‍दों तक बने रहएि। धन्‍यवाद

Advertisement

वैसे तो हमारी सरकार समय-समय पर किसानो भाईयों के कल्‍याण के लिए भिन्‍न प्रकार की सरकार स्‍कीम की शुरूआत करती है। ताकी देश का किसान भी अपने लाईफ अच्‍छी तरीके से यापन करे इसी प्रकार सीएम योगी जी ने किसानों के हित में Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana को शुरू किया है।

मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना क्‍या है

Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana । मुख्‍यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना क्‍या है
Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana
योजना का नाम मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना (उत्तर प्रदेश)
किसने शुरू कि सीएम योगी जी ने
उद्देश्‍य सामाजिक सुरक्षा के साथ आर्थिक मदद देना
लाभार्थी राज्‍य के किसान व गरीब व्‍यक्ति
ऑफिशियल वेबसाइट https://balrampur.nic.in/

यूपी सरकार राज्‍य के किसाना भाइयों के कल्‍याण हेतु एक नई योजना लाई है जिसके तहत किसान को किसी प्रकार क‍ि दुर्घटना का सामना करना पड़ता है तो सरकार उसे मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के जाि सहायता राशि देती है। अर्थात सहायता के रूप में बीमा कि राशि कवर कराई जाती है यह बीमा राशि 2.5 लाख रूपये से लेकर 05 लाख रूपये कि‍ होती है। इस योजना का लाभ केवल उन्‍ही कृषकों को दिया जाता है जिनकी वार्षिक आय केवल 75000/- रूपये है या इससे भी कम है। साथ ही योजना के जरिए सरकार लगभग 56 निजी अस्‍पतालों को जोड़ा गया है। ताकी दुर्घटना से ग्रसित किसान को समय पर उचित इलाज दिया जा सके। यदि पंजीकृत किसान योजना में जुड 56 हॉस्‍पिटल के अलाव किसी अन्‍य अस्‍पताल में ईलाज करवाता है तो उसे मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का लाभ नहीं दिया जाता है।

मुख्‍यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना का उद्देश्‍य क्‍या है

अक्‍सर व्‍यक्ति के जीवन में कई प्रकार के हादसे होते रहते है जैसे किसी दुर्घटना का शिकार होना, जीव-जन्‍तु, प्राकृतिक आपदा का शिकार होना, बिजली का करंट, गैस रिसाव आदि। इस प्रकार क‍ि दुर्घटना किसी किसान व गरीब व्‍यक्ति के साथ हो जाती है तो यूपी सरकार उसे बीमा कवर कराती है जिसके तहत विकलांग होने या अन्‍य स्थिति में 2.5 लाख का ईलाज मुफ्त में देती है। और इन सभी हादसे से किसी गरीब व्‍यक्ति या कृषक क‍ि मृत्‍यु हो जाती है तो उसके परिवार को 5 लाख रूपये कि आर्थिक मदद दी जाती है। क्‍योंकि एक किसान व गरीब व्‍यक्ति कि स्थिति इतनी खराब होती है वह दुर्घटना का शिकार होने पर समय पर उचित ईलाज नहीं ले पाता है जिस कारण कई बार उस व्‍यक्ति क‍ि मृत्‍यु हो जाती है।

जिससे उस किसान व गरीब व्‍यक्ति का परिवार बेसहारा व निसहाय हो जाता है। लोगो कि इस परिस्थिति को देखते हुए यूपी सरकार ने Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana को शुरू किया है। ताकी राज्‍य के किसान व कमजोर वर्ग के परिवार को हादसे के दौरान आर्थिक सहायता के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा भी मिल सके। इस योजना का लाभ केवल उसे दिया जाएगा जिसकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के मध्‍य है और उसके परिवार की सालाना आय 75 हजार रूपय है। और यदि गरीब किसान कि वार्षिक आय इससे ज्‍यादा हे तो उसे सरकार कि ओर से योजना के जरिए लाभ नहीं दिया जाएगा।

Mukhyamantri Kisan and Sarvhit Bima Yojana से जुड़े तथ्‍य

  • Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana के जरिए लाभार्थी व्‍यक्ति कि आकस्मिक मृत्‍यु या दिव्‍यांग हो जाता है तो उसे बीमा कपंनीया 05 लाख रूपये का बीमा आर्थिक मदद के रूप में देती है।
  • इसके अलावा किसी लाभार्थी को दुर्घटना के दौरान गंभीर चोट आती है तो उसे योजना जरिए 2.5 लाख रूपये का इलाज नि:शुल्‍क दिया जाता है। जरूरत पड़ने पर 1 लाख रूपये के कृत्रिम अंग भी लगवाऐ जाते है।
  • योजना के तहत बीमित व्‍यक्ति क‍ि रेल/रोड/वायुवान से दुर्घटना, किसी भी टकराव, गिरने के कारण चोट, गैस रिसाव, किसी जंगली जीव-जन्‍तु के काटने पर, किसी भी प्रकार हाथ व पैर कट जाना अर्थात बिजली कंरट हादसे का शिकार हो जाता है तो उसे इस योजना का लाभ दिया जाता है।
  • इस योजना का लाभ स्‍त्री व पुरूष दोनो ले सकते है शर्त है उसकी उम्र 18 से 70 वर्ष के मध्‍य होनी चाहिए। साथ ही उसके परिवार कि सालाना आय 75 हजार रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
  • मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना (Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana) के जरिए हादसे का शिकार हुआ लाभार्थी केवल 56 निजी हॉस्पिटलों, एसएन मेडिकल कॉलेज, और जिला अस्‍पताल में ईलाज करवा सकता है।
  • क्‍योंकि इन 56 अस्‍पतालों को यूपी सरकार ने इस योजना के तहत जोड है साथ ही कैशलेस चिकित्‍सा कि सुविधा भी ले सकते है।
  • उत्तर प्रदेश किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का लाभ राज्‍य के किसान वर्ग व कमजोर वर्ग कि परिवार उठा सकते है उसके लिए आपको सरकार आर्थिक मदद के लिए एक केयर कार्ड प्रदान करती है।

यूपी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना से जुड जरूरी दस्‍तावेज

  • लाभार्थी यूपी राज्‍य का निवासी होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मृत्‍यु प्रमाण पत्र
  • विकलांग का सर्टिफिकेट
  • परिवार वितरण प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • फोटो
  • मोबाइल नबंर ukhyamantri Kisan and Sarvhit Bima Yojana

Mukhyamantri Kisan and Sarvhit Bima Yojana Apply form (मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन करें)

यदि आपके साथ किसी प्रकार का हादसा या दुर्घटना का घटित हुई है जिस कारण आपको गंभीर चोट आई है। या फिर हाथ व पैर फैक्‍चर हो गए तो आप यूपी सरकार द्वारा शुरू कि गई Mukhyamantri kisan & Sarvhit Bima Yojana का लाभ ले सकते है। उसके लिए आपको पहले आवेदन करना होगा।

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आपको मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहा पर आपको योजना का नाम सर्च करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा यहा से आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है।
Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana
Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana
  • जिसके बाद आपसे पूछी गई वो सभी जानकारी इस आवेदन फॉर्म में भरनी है साथ ही जरूरी डॉक्‍यूमेंट क‍ि काफी लगानी है।
  • उसके बाद आपे इस भरे हुए आवेदन फॉर्म को किसी सबंधित सरकारी कार्यालय में जमा करा देना है।
  • इस प्रकार आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।

यदि किसी भाई व बहन से मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का आवेदन फॉर्म नहीं मिलता है तो वह नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकता है।

Advertisement
Advertisement

मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना हेल्‍पलाइन नबंर

यदि किसी भाई व बहन को Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana से जुडी किसी प्रकार के समस्‍या आती है या व‍ह अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहता है। तो आपको नीचे दिए हुऐ हेल्‍पलाइन नबंर पर कॉल करके पूछ सकते है।

  • 1520
  • 180030701520

दोस्‍तो आज के इस लेख में आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू कि गई मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना (Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana) के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। जो कि न्‍यूज व अधिकारीक वेबसाइट के आधार पर व्‍याख्‍यान की है। यदि हमारे द्वारा लिखी हुई जानकारी पसंद आई तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके पूछ सकते है। धन्‍यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *