Advertisement

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan ~ मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना क्‍या है जानिए आवेदन कैसे करें

Advertisement

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan ~ मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना क्‍या है जानिए आवेदन कैसे करें | Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Kya Hai | मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना का लाभ कैसे लेते है | Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana in Hindi | राजस्‍थान कृषक साथी योजना क्‍या है | Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana in Hindi | मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना में आवेदन कैसे करते है | Krishak Sathi Scheme 2022

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022:- दोस्‍तो केन्‍द्र सरकार हो चाहे राज्‍य सरकार किसानो को अनेक प्रकार के लाभ व सुविधाए प्रदान करने के मसद से अनेक प्रकार की योजनाए शुरू करती है। इसी प्रकार राजस्‍थान राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने वर्ष 2021-22 बजट की घोषणा के समय मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना (Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana) को शुरू किया है। जिसके तहत राज्‍य के किसान की आकस्मिक मौत होती है तो उस स्थिति में उसके परिवार को सहायता राश‍ि प्रदान करना है। उसके लिए आपको कृषक साथी योजना की वेबसाइट पर जाकार आवेदन करना पड़ेगा। जिसके बाद ही आप य‍ह लाभ ले सकते है और यदि आप इस लाभकारी Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan के बारें में विस्‍तार से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अतं तक बने रहना है।

Advertisement

मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना क्‍या है

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan की शुरूआत राजस्‍थान राज्‍य के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 24 फरवरी 2021 को बजट के दौरान की थी। जिसके अतंर्गत प्रदेश के किसी किसान की मृत्‍यु कृषक घटना से हो जाती है या फिर उसका शरीर विकलांग हो जाता है तो उसको सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है। ताकी वो अपना जीवन उसी प्रकार गुजार सके जैसे पहले गुजार रहा था। मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत राजस्‍थान सरकार किसान को 5000/- रूपये से लेकर 02 लाख रूपये तक का लाभ देती है। क्‍योंकि आज का युग इतना डिजिटल हो गया है की खेती में कई तहर की मशीनें चल गई है। जिसक कारण पुराने औजारा को खेती के लिए काम में नहीं लिया जाता है। किन्‍तु कई बार उन तकनीकी कृषि यंत्रो व उपकरणों से किसान का नुकसान हो जाता है। जैसे, हाथ का कट जाना, अंगूली का कट जाना, कई बार तो किसान की मौत भी हो जाती है। ऐसी अनेक प्रकार की दुर्घटना किसानो के साथ घटित होती रहती है।

Chief Minister Krishak Sathi Scheme in Hindi

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana  
मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना (राजस्‍थान)  
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan, Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana
योजना का नाम मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना (राजस्‍थान)
किसने शुरू की सीएम अशोक गहलोत ने
घोषण कब हुई 24 फरवरी 2021-22 बजट
विभाग कृषि विभाग (राजस्‍थान सरकार)
उद्देश्‍य दुर्घटना पर किसानों को आर्थिक मुहया राशि देना
लाभार्थी राजस्‍थान के किसान
कुल सहायता राशि 5000/- रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक
कृषक साथी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://agriculture.rajasthan.gov.in/
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना का उद्देश्‍य क्‍या है

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana का मुख्‍य मकसद राज्‍य के उन किसानो को सहायात के लिए राशि उपलब्‍ध कराना है जिनकी मृत्‍यु या फिर वह विकलांग कृषि यंत्रों के द्वारा होता है। जैसे- ट्रक्‍टर, ट्रोली, थ्रेसर, कुल्‍हाड़ी, दराती, बिजली, फाउली, आदि। राजस्‍थान सरकार द्वारा शुरू की गई कृषक योजना किसानो के लिए वरदान साबित होगी क्‍योंकि हर वर्ष खेती के सयम कृषि उपकरणों से बहुत से किसानों की मृत्‍यु हो जाती है। और बहुत से किसाना दिव्‍यांग व विकंलाग हो जाते है। तो उन सभी को सरकार की तरफ से 5000/- रूपये से लेकर 02 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ताकी किसान अपने परिवार का पालन पोषण अच्‍छे से कर सकते और अपनी आर्थिक स्थिति का सामना कर सके।

कई बार जब किसान की मृत्‍यु हो जाती है तो उसका परिवार बेसहारा व बेरोजगार हो जाता है। उस स्थिति में उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर व असहाय हाे जाती है। क्‍योंकि किसान के परिवार में ऐसा ओर कोई सदस्‍य नहीं होता जो रोजगार या फिर खेती करके किसान के परिवार का पाल सके। इसी प्रकार बहुत से पेरशानियों का सामन करता है किसान का परिवार ऐसे में राजस्‍थान सरकार ध्‍यान में रखते हुए सीएम कृषक साथी योजना (CM Krishak Sathi Yojana 2022) को शुरू किया है।

मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि‍ की सूची

Situation (परिस्थिति) आर्थिक मदद की राशि
कृषि से जुड़ी दुर्घटना के कारण फ्रैक्‍चर होना 5000 रू
1 उंगली कट जाने पर 5000 रू
2 उंगलीया कटने पर 10,000रू
3 उंगलीया कट जाने पर 15000रू
4 उंगलीया कट जाने पर 20,000
शरीर का 1 अंग पूरा कट जाने पर (जैस हाथ, पैरा, आंख, नाक आदि) 25000रू
सिर के कुछ हिस्‍से पर बालों की डी स्‍केलिंग 25000रू
सिर के पूरा हिस्‍ता में डी स्‍केलिंग पर 40,000रू
रिड की हड्डी में फ्रैक्‍टर व कोमा में 50,000रू
2 अंगों से विकलाग हो जाना 50,000
किसान की मृत्‍यु पर 02 लाख रूपये

मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना का लाभ प्राप्‍त करने का तरीका

यह लाभ राजस्‍थान सरकार राज्‍य के सभी किसानो को प्रदान करेगी। चाहे वह लघु किसान हो या फिर सीमातं किसान है। यदि किसी किसान की खेती में कार्य करते समय कृषि से जुड़े उपकरण या कृषि यंत्र अथावा मोटर चलाते समय बिजली का करंट लग जाता है। और वह अपने शरीश का कोई भी अंग खो देता है या फिर उसकी मौत हो जाती है तो सरकार आर्थिक मदद का मुहैया कराती है। जो की अलग-अलग दुर्घटना के लिए अलग-अलग राशि रखी गई है। यदि आपके साथ यह हादसा होता है या फिर आपके किसी भी परिवार वाले के साथ यह हादसा होता है तो आप मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना (Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana) का आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी दस्‍तावेजो की कॉपी लगाकर संबंधित विभाग में जमा करा देना है। जिसके लगभग 6 महीने के बाद आपको मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत सहायता राशि का लाभ बैंक अकाउंट में ट्रास्‍फपर कर दिया जाता है।

राजस्‍थान कृषक साथी योजना के लाभार्थी Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan

यदि किसी परिवार में किसान खेती के दौरान अपना शरीर का अंग खो देता है तो उस स्थिति में तो स्‍वयं किसान को Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के तहत आर्थिक मदद के लिए सहायता राशि दी जाती है। और यदि किसी किसान की मृत्‍यु हो जाती है तो इस स्थित‍ि में उसक किसान का पुत्र, पत्‍नी, पुत्री, माता व पिता, बहन, पोता या पोती अर्थात परिवार का कोई भी संगा संबंधित सदस्‍या होना चाहिए। उसे राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना का लाभ दिया जाता है।

सीएम अशोक गहलोत की बजट के दौरान अन्‍य घोषणाऍं

  • राजस्‍थान सरकार ने राज्‍य के लगभग 20 लाख से ज्‍यादा किसानो का कर्ज माफ कर दिया है जो 8000 करोड़ रूपय का होगा। कुल मिलाकर 14000 करोड़ का ऋण हुआ था।
  • इसके अलावा राज्‍य में किसानों को 16000 करोड़ का ब्‍याज फ्री फसली ऋण दिया जाएगा जिसमें किसानों के साथ-साथ पशुपालकों व मत्‍स्‍य पालक धारियों का शामिल किया गया है।
  • और राज्‍य में 50 हजार किसानों को बिजली का कनेक्‍शन बिल्‍कुल फ्री में दिया जाएगा और कृषि मंडियों में 100 करोड़ रूपये का कार्य किया जाएगा।
  • इसके अलावा 50 हजार किसानों को सौर पंप देने की घोषण की गई थी।
  • राजस्‍थान सरकार के सीएम अशोक गहलोत जी ने वर्ष 2022 व 23 का बजट 23 फरवरी 2022 को पेश किया था। जिसमें किसानों का बजट अलग से पेश किया था उसी समय मुख्‍यमंत्री कृ‍षक साथी योजना Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana का बजट 2022 में 5000 करोड़ का किया था। इससे पहले इस योजना का बजट 2 हजार करोड़ रूपये का था

मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना का लाभ व विशेषताऍं क्‍या है

  • किसानो के हित के लिए Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana की शुरूआत राजस्‍थान राज्‍य सरकार 24 फरवरी 2021 को की थी।
  • जिसके तहत खेती से संबंधित किसी भी दुर्घटना का शिकार किसान हो जाता है या फिर उसकी मौत हो जाती है तो राजस्‍थान सरकार उसे आर्थिक मदद हेतु सहायता राशि प्रदान करती है।
  • राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत दिया जाने वाला लाभ 5000/- रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का होता है जो की विभिन्‍न स्थिति‍ में दिया जाता है।
  • याेजना के तहत मिलने वाला लाभ किसान के साथ घटित हुई दुर्घटना क 06 महीने के बाद दे दिया जाता है।
  • यदि कोई किसान दुर्घटना के 6 महीने के बाद मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करता है तो उसे लाभ नहीं दिया जाता है। तो आप 6 महीने से पहल ही इस योजना के तहत आवेदन करें।
  • CM Krishak Sathi Yojana के तहत उस किसान को सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिसकी उम्र 15 से 70 वर्ष के बीच में है। यदि किसी मृतक किसान की आयु 15 से कम व 70 वर्ष से अधिक है तो उसे इस स्‍कीम का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत उन किसानो को लाभ दिया जाएगा जो खेती के दौरान विकलांग व दिव्‍यांग या फिर मृत्‍यु को प्राप्‍त हो जाते है।
  • मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्‍यम से आवेदन कर सकते है। जिसके लिए सरकार ने 2 हजार करोड़ रूपये का बजट पेश किया है।

राजस्‍थान मुख्‍मंत्री कृषक साथी योजना की पात्रता क्‍या है

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana

Advertisement
Advertisement
  • राजस्‍थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ केवल राज्‍य के किसान ही ले सकते हे। चाहे वह लघु किसान हो या फिर सीमांत किसान हो दोनो का कृषक साथी योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • इस स्‍कीम के द्वारा आ‍र्थिक मदद हेतु आपकी उम्र 15 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच में होनी अनिवार्य है।
  • जब किसान के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घटित हो जाती है तो आपको 6 महीने के अंदर ही आवेदन करना होगा। यदि आप दुर्घटना के 6 महीनों के बाद आवेदन करते है तो आपको सरकार मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत लाभ नहीं देगी।
  • मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास दिव्‍यांग व विकलांग और मृतक का प्रमाण होना चाहिए। साथ ही वह खेती से जुड़ी घटना होनी चाहिए।

राजस्‍थान कृषक साथी योजना के जरूरी दस्‍तावेज

  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • निर्धारित प्रपत्र में आवेदन
  • मृत्‍यु की स्थिति में पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट या फिर मृत्‍यु का प्रमाण पत्र
  • दिव्‍यांग व विकलागं होने का प्रमाण
  • सब डिविजनल मजिस्‍ट्रेट केस स्‍वीकृति का रिपोर्ट
  • हेयर डिटेल रिपोर्टस
  • बीमा निर्देशक द्वारा पूछे गऐ दस्‍तावेज
  • मेडिकल रिपोर्ट

मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना आवेदन कैसे करें (Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Apply)

  • आप एक किसान है और आपके साथ कृषि यंत्र या फिर खेती से जुडा कोई भी औजार से आपको हानी हुई है तो आप Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के तहत आर्थिक मदद उसकी भरपाई के लिए ले सकते है।
  • उसके लिए आपको अपने नजदीकी या फिर जिला में जो कृषि विभाग है उस कार्यालय में जाना होगा।
  • वहा से आपको राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्‍त करना है।
  • जिसके बाद आपके इस फॉर्म में पूछी गई जो भी जानकारी है सही-सही भरनी होगी साथ जरूरी दस्‍तावेज की कॉफी लगाकर उसी कृषि विभाग कार्यालय में जमा करा देना है।
  • जिसके बाद कार्यालय अधिकारी आपके फॉर्म की जॉच करके जमा कर लेगा और आपको कुछ दिनों के बाद मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत लाभ की राशि मिल जाएगी।
  • जो की उस व्‍यक्ति के खाते में डाल दी जाएगी जिसका अकाउंट आपने आवेदन फॉर्म में भरा है।

दोस्‍तो आज के इस लेख में आपको राजस्‍थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी बताई है। जो की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्‍यम से बताई गई है। जानकारी पसंद आई तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके पूछ सकते है। धन्‍यवाद

महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न व उत्तर

प्रश्‍न:- मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना की शुरूआत कब हुई है

उत्तर:- 24 फरवरी 2021 व 22 के बजट के समय

प्रश्‍न:- किसान की मृत्‍यु के बाद कितने पैसे मिलते है

उत्तर:- 2 लाख रूपये

प्रश्‍न:- मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना क्‍या है

उत्तर:- किसान के साथ दुर्घटना घटित होने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

Advertisement

2 thoughts on “Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan ~ मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना क्‍या है जानिए आवेदन कैसे करें”

  1. Pingback: Mukhyamantri Kisan & Sarvhit Bima Yojana Uttar Pradesh ~ मुख्‍यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना फॉर्म 2022

  2. Pingback: राजस्‍थान महिला निधि योजना 2022 : Rajasthan Mahila Nidhi Yojana in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *