Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana Rajasthan:- हमारे राजस्थान की संस्कृति (Rajasthan Culture) का नाम तो देश व विदेशों में बहुत ज्यादा प्रचलित है। खास तौर पर यहा का लोक गीत व लोक नृत्य भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध होने के कारण विदेशों से राजस्थान की संस्कृति देखने के लिए आते है। पर राज्य सरकार की तरफ से इन सभी कलाकारों के लिए कोई भी इनाम नहीं है पर जब देश में लॉकडान लगा तो राज्य के अधिकतर लोक कलाकारों की कलाएं इस प्रकार उभर कर आयी। की राजस्थान सरकार इन सभी लोक कलाकारों की कला से प्रसन्न होकर इनके लिए मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana) चलाई है।
जिसके तहत राजस्थान सरकार राज्य के ग्रामीण लोक कलाकारों को पुरूसकार करने के लिए प्रोत्साहन राशि दे रही है। इस स्कीम को लॉन्च करते हुए गहलोत सरकार ने कहा की कला और संस्कृति समाज की एक अमूल्य धरोहर है और इस धरोहर की इज्जत करना हमार अधिकार है। आज प्रदेश में बहुत से लोक कलाकार उभरकर आ रहे है इन सभी कलाकारों को राज्य सरकार कला से जुड़े वाद्य यंत्र खरीदने के लिए कुछ आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है। तो आइए जानते है मुख्यमंत्री लोक कलाकार स्कीम के बारें में…….

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के बारें में बताइए/Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana PDF
योजना का नाम | मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana) |
किसने आरंभ करी | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार |
विभाग का नाम | कला और संस्कृति समाज राजस्थान |
उद्देश्य | प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लोक कलाकारों को बढ़ावा देना है |
लाभार्थी | प्रदेश के कलाकार |
लाभ राशि | 5000रूपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना क्या है/Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana Kya Hai
राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने प्रदेश के लोक कलाकारों के लिए Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana शुरू करी है। यह योजना उन कलाकारों के लिए शुरू करी गई है जिनकी आय केवल उनकी कला पर निर्भर होती है। मतलब जो ग्रामीण इलाके के लोक कलाकार है और अपनी कलाकारी का प्रर्दशन करके अपनी और परिवार की आजीविका चलाते है। उन सभी कलाकारों को राज्य सरकार पुरस्कार के तौर पर सहायता राशि दे रही है।
जब देश में कोरोना जैसी महामारी का संकट आया तो ग्रामीण इलाके के बहुत से लोक कलाकार अपना प्रदर्शन करके उभरकर आए है। इन सभी कलाकारों को सम्मान करने के लिए राज्य सरकार कला से जुड़े वाद्ययंत्र खरीदने के लिए 5 हजार रूपये की सहायता राशि दे रही है। जिससे उनको अपनी जेब से कोई भी यंत्र नहीं खरीदना पड़े और अपनी कला प्रदर्शन प्रक्रिया जारी रखें।
मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि लोक कलाकार लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रासफर कर दी जाएगी। इन पैसो से कलाकार प्रदर्शन करने के लिए और भी अच्छे वाद्य यंत्र खरीदे और अपनी कला में और भी अच्छा प्रदर्शन करें।
मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य/Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana
जब सरकार इस योजना का लॉन्च कर रही थी तो इसका नाम मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना रखा गया। जिसका उद्देश्य कोरोना महामारी के चलते राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोक कलाकारों की कला का सम्मान करते हुए, यथासंभव प्रोत्साहन राशि देना है।
एमपी सरकार अब इन्ही किसानों को देगी 6000रू. की किस्त, देखिए लिस्ट में अपना
कलाकारों को मिलेगा 100 दिन का रोजगार/Rajasthan Lok Kalakar Protsahan Yojana
राजस्थान सरकार ने प्रदेश में अपनी आजीवीका कला के माध्यम से चलाने वाले कलाकारों की कला का सम्मान किया जाएगा और उनको आर्थिक संबल देने का वादा किया है। इस स्कीम के तहत कलाकारों को वाद्य यंत्र खरीदने के लिए राज्यसरकार ने पांच हजार रूपये देने का प्रावधान किया है। साथ ही इस योजना के तहत लोक कलाकारों को प्रतिवर्ष 100 दिन के लिए विभिन्न राजकीय कार्यक्रमों में कला का प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान सरकार 3 हजार लोक कलाकारों के बैंक खातें में पांच हजार रूपये देगी, उसके लिए राज्य सरकार ने कुल 1.5 करोड़ रूपये बजट पेश किया है।
Benefits of Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana/मुख्यमंत्री लोक कलाकार योजना का लाभ
- राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ करी हुई लोक कलाकार प्रोत्साहन स्कीम का लाभ केवल ग्रामीण क्षेत्र के छोटे कलाकारों को मिलेगा।
- मतलब वो सभी कलाकार जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन करके लोगों का आनंद करके है
- उनके लिए एक रोजगार है जिसका प्रदर्शन करके पुरस्कार के रूप में आऐ हुए पैसे से परिवार का खर्चा चलाते है।
- लोक कलाकार को राजस्थान सरकार वाद्य यंत्र खरीदने के लिए 5000रूपये की सहायता राशि देती है।
- इसके अलावा भी सरकार इन कालाकारों को हर साल आयोतिज होने वाले कार्यक्रमों में उनकी कला का प्रदर्शन करने का मौका देगी।
- इस राशि से एक कलाकार कला से जुड़ा कोई भी वाद्य यंत्र खरीदकर अच्छे से अपनी कला का प्रदर्शन कर सकता है।
लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना राजस्थान/Lok Kalakar Protsahan Yojana
- लोक कलाकारों के रोजगार हेतु राजस्थान सरकार ने कुल 100 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा है।
- लोक कला से संबंधित यंत्रण व उपकरण खरीदने के लिए राज्य सरकार पूरे 5000रूपये सहायता देती है।
- लोक कलाकारों को प्रति परिवार 100 दिवस प्रतिवर्ष प्रदर्शन के अवसर उपलब्ध होगें।
- योजना के तहत पात्रता रखने वाला कलाकार ग्राम पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर ई-मित्र के माध्यम से मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना में आवेदन कर सकता है।
- राजकीय उत्सवों, सरकारी योजनाओं के प्रचार व प्रसार, एवं शिक्षण संस्थानों में प्रदर्शन कर सकते है।
- योजना के तहत लोक वादक यंत्र के लिए राजस्थान संगीत नाटक अकादमी को आवेदन कर सकता है।
राजस्थान नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना आवेदन करे
राजस्थान लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना की पात्रता
- यह योजना राजस्थान के उन कलाकारों के लिए है जो ग्रामीण क्षेत्राों में निवास करते है तथा अपनी आजीविका हेतु पूर्णरूप से लोक कला के प्रदर्शन पर निर्भर रहते है।
- इस योजना के तहत राजस्थान की कोई भी प्रदर्शन कारी लोक कला, लोक वाद्ययंत्र वादन, एकल नृत्य, एकल लोक गायन आदि को सम्मिलित किया गया है।
- पात्रता के संबंध में तथा प्राथमिकतायें तय करने के संदर्भ में फैसला लेने का पूरा अधिकार राजस्थान राज्य के कला एवं संस्कृति विभाग का होगा।
- किसी भी तरह की फिल्मी गीतों अथवा फिल्मों गीतों पर आधारित नृत्य का वीडियों इस योजना के लिए अपात्र होगा।
- कलाकार को अपनी वीडियो बनानी होती है और यह वीडियों का टाइम केवल 20 मिनट का होना चाहिए। इससे ज्यादा समय की वीडियों नहीं बनानी होगी।
लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- बैंक खाता डिटेल
- राजस्थान का स्थाई वासी हो
- वीडियों के साथ कला का नाम
- मोबाइल नंबर आदि
लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करें/Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana Apply
राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के लोक कलाकारों के लिए जो स्कीम चलाई है उसमें ग्राम स्तर व ब्लॉक स्तर के कलाकार ही आवेदन कर सकते है। आपको आवेदन किस प्रकार करना है यह भी आपको बता देते है
- आपको अपनी कला प्रदर्शन का 15/20 मिनट का एक वीडियों बना लेना है।
- उसके बाद आपको किसी ई-मित्र की सहायता से योजना की अधिकारीक वेबसाइट पर आना है।
- यहा आपको विभाग द्वारा दिए गऐ ई मेल E mail cmfolkartdoac@gmail.com पर अटेचमेंट के रूप में यह वीडियों अपलोड करनी है।
- वीडियों अपलोड करने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना है
- प्रस्तुति की रिकार्डिगं के समय सोशन डिस्ट्रांसिंग की पूर्ण पालना करें, एक ज्यादा व्यक्ति उस प्रस्तुति में शामिल नहीं होना है
- वीडियों में कलाकार को पहले अपना पूरा परिचय देना है जैसे- माता-पिता का नाम, स्वयं का नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर आदि
- वीडियों में आपको यह बताना होगा की आप यह वीडियों मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के लिए रिकॉर्ड कर रहे है।
- फिर अपनी कला के बारे में बातएगे जिसका प्रदर्शन आप वीडियों में करने वाले है।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप की सूची कैसे देखें
इस वीडियों को अटेचमेंट के रूप में अपलोड करने के साथ-साथ ई मेल में निम्नलिखित विवरण दर्ज करें। नाम, पिता/पति का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, कला का नाम, पता, स्वयं के बैक खातें का विवरण (बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी नंबर) आदि मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना
महत्वपूर्ण लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | यहा क्ल्कि करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहा क्ल्कि करें |
Pingback: मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ~Mukhyamantri Nishulk Annapurna Foo
Pingback: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना दूसरी लिस्ट कैसे देखें~Indira Gandhi Smartphone Yojana 2nd List