Advertisement

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana MP | मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आवेदन करें

Advertisement

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana MP | मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आवेदन करें , Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana MP, फ्री तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन कैसे करें, MP Tirth Darshan Yojana Online Application Form, मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मध्‍यप्रदेश 2022 form pdf , MP Tirth Darshan Scheme in Hindi, मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ट्रेन कब जा रही है, Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana in Hindi, मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना लिस्‍ट कैसे देखें, Mukhyamantri Tirtha Darshan Yojana List Check, तीर्थ दर्शन योजना एमपी,

आज हमारे देश में अधिकतर लोग ऐसे है जो अपने पूरे जीवनकाल से तीर्थ यात्रा का स्‍वपन संयोजा बैठे है। किन्‍तु अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वो अपने सपने पूरे करने में साकार नहीं रहते। उन सभी वरिष्‍ठ नागरिकों व दिव्‍यांगों जनों को जिन्‍होने अपने जीवनकाल में तीर्थ धाम यात्रा का स्‍वपन संजाेया है उसे साकार करने के लिए मध्‍यप्रदेश राज्‍य सरकार ने मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को शुरू किया है। जो की आस्‍था के क्षेत्र में एक अनूठी पहल है। यद्यपि धार्मिक ग्रंथो में अनुसार माता-पिता को तीर्थ दर्शन करने का दायित्‍व उनकी संतानों का होता है। किन्‍तु कई कारणों से संताने उक्‍त दायित्‍व नहीं निभा पाते। उन सभी लोगो के सपनों को पूरा करने के लिए इस योजना की शुरूआत की है। यदि आप योजना के बारें में डिटेल से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अतं तक बने रहे।

Advertisement

मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना क्‍या है (MP Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana)

मध्‍यप्रदेश सरकार ने राज्‍य के वरिष्‍ठ नागरिको व दिव्‍यांग जनों की तीर्थ स्‍थल यात्रा करने के लिए उत्‍साह एवं जनभावनाओं को ध्‍यान में रखते हुए माननी मुख्‍यमंत्री जी ने तीर्थ दर्शन योजना को शुरू किया है। जिसकी शुरूआत 2012 में की है और 03 सितंबर 2012 को भोपाल से तीर्थ यात्री श्रद्धालुओं के लिए रामेश्रव्‍रम धाम पिवत्र स्‍थान के लिए प्रथम ट्रेन चलाई थी। इस योजना के तहत राज्‍य के उन लोगो को तीर्थ यात्रा कराने के लिए शामिल किया जाएगा जिनकी आयु 60 वर्ष पूर्ण कर चुकी है। योजना के अनुसार देश के कई चिन्हित तीर्थ स्‍थलों में से किसी एक तीर्थ स्‍थल की यात्रा नि:शुल्‍क कराई जाएगी। तथा लाभार्थी यात्रीयों को विशुष रेल सुविधा, खाने-पीने की सुविधा, रूकने की व्‍यवस्‍था, गाइड व अन्‍य सभी सुविधाए योजना के तहत दी जाएगी। यह सब सुविधा धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व विभाग से अनुबंधित इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्‍म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उपलब्‍ध करायी जाती है।

Mukhyamantri Tirth Darshan

MP Mukhyamantri Tirth Darshan Scheme in Hindi

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना एमपी (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana)
कब शुरू हुई वर्ष 2012 में
विभाग ध‍ार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व विभाग (एमपी सरकार)
उद्देश्‍य राज्‍य के वरिष्‍ठ युवाओं को नि:शुल्‍क तीर्थ यात्रा करवाना है
लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवा व युवतिया
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tirthdarshan.mp.gov.in/

एमपी मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्‍य

वरिष्‍ठ नागरिको के सपनों को पूरा करने वाली मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरूआत मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 03 अगस्‍त 2012 को की गई थी। किन्‍तु कमलनाथ जी की सरकार आने पर इस योजना को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद पुन: शिवराज सिंह चौहान की सकरकार बनी और इस योजना के लिए दुबारा बजट पेश किया। राज्‍य में ज्‍यादातर लोग ऐसे है जो अपनी आर्थिक तंगी के कारण किसी भी तीर्थ स्‍थल पर नहीं जा पाते जो उन्‍होने दर्शन के लिए सपना देखा था। प्रदेश के सभी वरिष्‍ठ नागरिके (बुजुर्ग व्‍यक्ति) तथा दिव्‍यांगो का जो तीर्थ स्‍थन देखने का सपना था उसे योजना के जरिए पूरा किया जाएगा।

अर्थात राज्‍य का 60 वर्ष से अधिक उम्र वाला वरिष्‍ठ व्‍यक्ति अपनी इच्‍छा अनुसार किसी एक तीर्थस्‍थल पर जा सकता है जो इस मध्‍यप्रदेश तीर्थ दर्शन योजना के तहत जोड गए है। उसके लिए आपको एमपी तीर्थ दर्शन पोर्टल पर अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा जिसके बाद आप अपनी तीर्थ यात्रा कर सकते है। यात्राा के समय बुजुर्गो के भोजन, बीमा, चिकित्‍सा समेज टूरिस्‍ट गाइड की व्‍यवस्‍था भी मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा की गई है। अर्थात यात्रीयो का पूरा-पूरा ध्‍यान रखा जाएगा।

मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हेतु तीर्थ स्‍थानो की सूची

(अ) परिशिष्‍ठ (एक):-

  • श्री बद्रीनाथ
  • श्री केदारनाथ
  • श्री जगन्‍नाथ पुरी
  • श्री द्वारकापुरी
  • हरिद्वारा
  • अमरनाथ
  • वैष्‍णोदेवी
  • शिर्डी
  • तिरूपति
  • अजमेर शरीफ
  • काशी (वाराणसी)
  • गया
  • अमृतसर
  • रोमश्रवरम
  • सम्‍मेद शिखर
  • श्रवणबेलगोला
  • वेलाकानी चर्च (नागपटटनम)
  • गंगासागर
  • कामाख्‍या देवी
  • गिरनान जी
  • पटना साहिब
  • मध्‍य प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्‍थल:- उज्‍जैन, मेहर, श्री रामराजा मंदिर ओरछा, चित्रकूट, ओंकारेश्रवर और मुडवारा

(ब) परिशिष्‍ट (दो):-

  • रामेव्श्ररम से मदुरई
  • तिरूपति से श्री कालहस्‍ती
  • द्वारका से सोमनाथ
  • पूरी से गंगासागर
  • हरिद्वार से ऋषिकेश
  • अमृतसर से वैष्‍णोदेवी
  • काशी से गया

यहा भी अवश्‍य जानिये :-

Advertisement
Advertisement

मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पात्र व्‍यक्ति‍

  • आवेदन कर्ता मध्‍यप्रदेश राज्‍य कस मूल निवासी होना चाहिए
  • किसी भी प्रकार का आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • तीर्थ दर्शन योजना के लिए व्‍यक्ति की आयु 60 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो
  • मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जरिए महिलाओं को 2 वर्ष की छुट प्रदान की जाएगी अर्थात उनकी आयु आवेदन के लिए 58 वर्ष होगी तब भी वह योजना के पात्र होगी।
  • योजना के अनुसार यदि काई व्‍यक्ति 60 प्रतिशत से ज्‍यादा विकलांग है तो उसकी आयु में किसी प्रकार का बंधन नहीं है। इसके अलावा वह अपने साथ किसी अन्‍य व्‍यक्ति को देखभाल के लिए ले जा सकते है।
  • इसके आलावा यदि कोई पति व पत्‍नी एक साथ तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते है और दोनो में से एक योजना के पात्र है इस स्थिति में जीवन साथी भी यात्रा पर जा सकते है। चाहे उसकी आयु 60 वर्ष से भी कम हो।
  • मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मध्‍यप्रदेश के अतंर्गत राजय का कोई भी आवेदन कर्ता सिर्फ एक बार ही किसी भी तीर्थ स्‍थल पर यात्रा कर सकता है। जिसके बाद 5 वर्ष की अवधि पूर्ण होने के उपरांत पुन: यात्रा के लिए पात्र होगा।
  • इस योजना के जरिए एक समूह में लगभग 25 व्‍यक्तियों को शामिल किया जाएग जिनमें से एक मुख्‍य होगा।
  • यात्रा करने हेतु आवेदन कर्ता को किसी प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक रूप से तथा संक्रामक रोग जैसे- टी.बी., कोंजष्टिव, कार्डियाक, शवास में अवरोध सबीमारी, कोरोनरी अपर्याप्‍तता, कोरोनी थ्रोम्‍बोसिस, मानसिक व्‍याधि, संक्रमण, कुष्‍ठ रोग आदि से ग्रसित नहीं होना चाहिए।

देखभाल हेतु सहायक की पात्रता

  • यदि योजना के अनुसार कोई व्‍यक्ति 65 वर्ष से अधिक आयु का है इसके अलावा यदि कोई 60 प्रतिशत विकलांग है तो इस स्थिति में वो अपने साथ सहायम (केयर टेकर) अर्थात अपना परिवार व संगे-सबंधित किसी को भी ले जा सकता है।
  • यात्रा के दौरान जत्‍था के रूप में यात्रा करने पर 3 से 5 व्‍यक्तियों के समूह में केवल एक ही सहायक होगा।

यात्रा में क्‍या करना वर्जित है

  • मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना MP Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana के नियमों के अनुसार कोई भी आवेदन कर्ता किसी प्रकार का ज्‍वलनशील पदार्थ साथ नहीं ले जा सकते।
  • दूसरे नियम के अनुसार किसी भी आवेदन कर्ता को किसी प्रकार का बहुमूल्‍य रत्‍न, आभूषण आदि साथ लेकर या फिर पहनकर नहीं जा सकते।
  • इसके अलावा किसी भी व्‍यक्ति को यात्रा के दौरान किसी भी तीर्थ दर्शन स्‍थल पर ऐसा आचरण न करे जिससे प्रदेश की छवि धमिल हो।

यात्रा के समय क्‍या करना चाहिए

  • मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अनुसार सभी या‍त्रीयों को सम्‍पर्क अधिकारी/ अनुरक्षक के निर्देशों का पालन करना होगा।
  • और सभी यात्रीयों के साथ तथा एक-दूसरे के साथ अच्‍छा आचरण करना होगा।
  • इसके अलावा यात्रा के अनुभव एवं वृत्तांतो को आपस में बांटे
  • सबसे महत्‍वपूर्ण बात है की सभी यात्रियों को अपने साथ अपना परिचय पत्र साथ रखना आवश्‍यक है।

कलेक्‍टर द्वारा किए जाने वाली व्‍यवस्‍था

  • आवेदन पत्र प्राप्‍त करवाना
  • तीर्थ यात्रियों का चयन करना
  • शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों की अनुरक्षक के रूप में डयूटी करना
  • यात्रा हेतु सुरक्षाकर्मी की तैनाती
  • स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण हेतु चिकित्‍सक की व्‍यवस्‍था
  • यात्रियों को टिकिट वितरण करवाना तथा प्‍लेटफार्म से विशेष ट्रेन में बैठाना

जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana Online Registration)

  • आप मध्‍यप्रदेश राज्‍य के निवासी है और योजना के जरिए पात्रता रखते हो तथा अपना सपना पूरा करने के लिए तीर्थ स्‍थान पर जानके लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाना चाहते है। तो आपको सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने तीर्थ दर्शन पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको तीर्थ दर्शन के लिए आवेदन फॉर्म डाऊनलोड करे का ऑप्‍शन दिखाई देगा।
  • जिस पर क्ल्कि कर देना है जैसे की इस इमेज में दिखाया गया है।
Mp Mukhyamantri yojana 2022

जैसे ही आप इस ऑपशन पर क्ल्कि करेगे तो आपके सामने याेजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। https://dharmasva.mp.gov.in/uploads/files/Tirth_darshan___Form.pdf

Mp yatra Yojana 2
  • इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके पूछी गई सभ जानकारी जैसे तीर्थ स्‍थान का नाम, आवेदन का नाम आदि भरनी है।
  • जिसके बाद जरूरी दस्‍तावेजो की स्‍कैन कॉपी लगारक किसी नजदीकी किसी तहसील व उप तहसील, कलेक्‍टर द्वारा नियत स्‍थान पर जमा करा देना है।
  • इस प्रक्रिया काे पूर्ण करने के बाद आप मध्‍य प्रदेश मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पात्र हो जाएगे। और अपने चुने हुऐ तीर्थ स्‍थान की यात्रा कर सकते है।

परिपत्र डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले आपको एमपी तीर्थ दर्शन पोर्टल पर जाना होगा। जिसके बाद आपके सामने होम पेज पर फॉर्म डाउनलोउ करे का ऑप्‍शन दिखाई देगा।
  • जब आप उस पर क्लिक करेगे तो परिपत्र डाउनलोड करने का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि कर देना है।
  • आपके सामने इस प्रकार का परिपत्र खुल जाएगा। जिस आपको डाउनलोड कर लेना है
Mp paripart 2022

तीर्थ यात्रा की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको तीर्थ दर्शन पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा।
  • यहा पर आपको यात्रा का विवरण का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करगें तो आपको तीर्थ यात्रा की सूची देखे का ऑप्‍शन पर दिखाई देगा उस पर क्ल्कि कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा।
Mukhyamantri tirth yatra yo
  • जिसके बाद आप यात्रा की सूची देख सकते है।

मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आवेदन स्थिति कैसे देखें (MP Tirth Darshan Yojana Appliaction Status)

  • लाभार्थी को अपने आवेदन की स्थिति देखने हेतु पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट के मुख्‍य पृष्‍ठ पर आपको डैशबोर्ड का विकल्‍प दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।
  • उसके बाद आपको आवेदन की स्थिति जाने के ऑब्‍शन पर क्लिक करना है।
  • जब आप क्लिक करते है तो आपके सामने एक पेज खुलकर आता है जहा आपको मांगी गई समग्र आईडी भरनी है।
  • जिसके बाद आपको आवेदन की स्थिति देखें के ऑब्‍शन पर क्लिक करके आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।

एमपी तीर्थ दर्शन योजना जिला वाइज लिस्‍ट देखने की प्रक्रिया

  • आप भी अपने जिले वाइज लिस्‍ट देखना चाहते है तो पहले योजना की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहा आपको डैशबोर्ड के टैब पर विजिट करना है और यहा पर जिला अनुसार तीर्थ यात्रा की जानकारी के ऑब्‍शन पर क्ल्कि कर देना है।
  • जैसे ही आप क्ल्कि करते है तो एक नया पेज खुलकर आता है जहा आपको स्‍वयं के जिले का चयन करना है
  • और तीर्थ दर्शन यात्रियों की सूची देखें के ऑब्‍शन पर क्ल्कि कर देना है।
  • जिसके बाद जिले वाइज पूरी लिस्‍ट खुलकर आपके सामने आ जाएगी।

दोस्‍तो आज के इस लेख मे आपको मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana in Hindi) के बारें में विस्‍तार से बताया है। यह पूरी जानकारी केवल आपको ऑफिशियल वेबसाइट के आधार पर बताई गई है। Onlineseekhe.com इसकी किसी प्रकार की पुष्‍टि नहीं करता है और हमारे द्वारा दी जानकारी अच्‍छी लगी हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि किसी प्रकार का प्रश्‍न आपके मन में है तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

3 thoughts on “Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana MP | मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आवेदन करें”

  1. Pingback: बिहार मुख्‍यमंत्री उद्यमी योजना क्‍या है जानिये~ Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online Apply

  2. Pingback: यूपी श्रमिक कार्ड लिस्‍ट कैसे देखें - UP Labour Card Online Resgistration

  3. Pingback: किसान क्रेडिट कार्ड योजना : Kisan Credit Card Yojana Apply | केसीसी कार्ड आवेदन प्रक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *