Business Ideas in Hindi 2022 | बेहतरीन बिजनेस आइडियाज जानिए | Business Ideas 2022 | घर बैठे बिजनिस कैसे करे। पैसे कैसे कमाए , बिजनिस शुरू कैसे करें, बिजनिस की शुरूआत कैसे करें, न्यू बिजनिस 2022, New Business 2022 in Hindi, Business in Hindi,
New Business Ideas 2022:- दोस्तो आज का युग पूरी तरह डिजीटली हो गया है लोग अपने घर बैठकर ही हजारों लाखों रूपये कमा रहे है। किसी ने स्वयं का बिजनिस खोल रखा है तो किसी और के लिए काम करके पैसे कमा रहा है। ऐसे में आपके दिमाग में भी ख्याल आता होगा की मैं भी बिजनिस करू और अच्छे पैसे कमाऊ। ताकी मैरी लाईफ प्रोफेशन तरीके की हो जाए। किन्तु आप थोड़ा Confused हो जाते है की मैं किस तरहा से अपना खुद का Business स्टार्ट करू। उसके लिए पहले क्या करना होगा ऐसे बहुत से प्रश्न आपके मन में उठते है। तो आज के प्यारे से लेख में हम आकपो कुछ Business Ideas देगे। आपको जो भी अच्छा लगे आप उसी से शुरू कर लिजिए तो हमारे साथ बने रहे।
Invest in Low Cost and Start your Business

दोस्तो अब हम आपको कम निवेश के साथ कई प्रकार के Business Ideas देगे। जिन्हे फॉलो करके आप खुद का एक बिजनिस शुरू कर सकते है तो आइये अंत तक बने रहे-
Blogging:-
प्यारे दोस्तो आज के समय में सबसे अच्छा खुद का बिजनिस ब्लॉग्गिंग है। जिस आप अपने घर बैठे आराम से कर सकते है किन्तु इसके लिए आपको Dedicated होना अतिआवश्यक है। तो ही आप इस बिजनिस को शुरू कर सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको खुद की एक वेबसाइट बनानी होती है उस पर आपको रोज आर्टिकल लिखकर पोस्ट करना है। जिसके बाद आप इसमें अच्छी इनकम कमा सकते है। आप आर्टिकल किसी भी क्षेत्र या विषय के ऊपर लिख सकते है। जिसमें आपको ज्यादा रूचि हो तथा आप उसके बारें में अच्छे से जानते हो।
Retail Business
यदि आप कोई भी Products अपने घर बैठे सीधे किसी Consumers को sell करना चाहते है तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन Retail Business का है जिस अपनाकर आप घर बैठै अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है।
Online Marketing
आज के समय में आप घर बैठे ही ऑनलाइन माकेर्टिगं का काम करके पैसे कमा सकते है। इस बिजनिस Business Ideas in Hindi में आपको सभी प्रकार की वस्तुए Consumer को Sell करनी होगी। जिसके लिए आपको किसी भी कंपनी से जुडना होता है जिसके बाद उस कंपनी के सभी प्रोडेक्टों को सैल करना होगा है।
यदि आप इस बिजनिस को शुरू करते है तो सबसे अच्छी बात की आपका समय ज्यादा खर्च नहीं होता और ना की किसी प्रकार का स्टॉक करके रखना पड़ता है। बस ऑनलाइन कोई ऑडर आता है और आप उस ऑडर को कर देते है। जिससे आपका समय भी बचता है और पैसे भी आते है।
Coaching Institute
आज का समय सोशल मीडिया व इंटरनेट का है जिसके चलते आप घर बैठे अपनी नॉलेज लॉगो के सामने ला सकते है। अर्थात आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से Students को कोचिंग व पढाई करा सकते है और अच्छे पैसे भी कमा सकते है।
Digital Marketing
आज के समय में डिजिटल मार्केट के सेवाए बहुत ही ज्यादा बड़ रही है।कई प्रकार की सेल कंपनी है जो अपना प्रोडेक्ट बेचती है।जैसे-अमेजन, मीशो, फिल्पकार्ड, आदि। यहा से आप सबसे सस्ता व अच्छा बिजनिस शुरू कर सकते है इस बिजनिस में आपको एक टीम बनाकर कार्य करना होगा तो ही आप इस में सफल होगे।

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2022
Wedding Planner
इसका मतलब है की जब भी शादीयों का सीजन चले तो किसी भी शादी का सारा भार अपने ऊपर लेकर उसे एक बिजनिस की तरह करे। आपको बस शादीयों में पूरा इतंजाम करना है जिसके लिए आपको पैस मिलेगे क्योंकि आज के समय कें किसी के पास इतना समय नहीं होता की वो शादी की सभी तैयारी स्वयं करे। इसीलिए वो किसी और को यह जिम्मेदारी सौफ देते है। इस बिजनिस में आप कापी अच्छे पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing
इस बिजनिस में आपको कोई ऐसी कंपनी व स्टारे से जुडना होगा जो अपने प्रोडेक्टों को सैल करवाने के लिए हैल्पर की जरूर रखती है। यह बिजनिस बिल्कुल फ्री में शुरू होता है इसे जॉइन करे आप अराम से पैसे कमा सकते है। किन्तु उसके लिए आपको उस कंपनी व स्टोर के प्रोडेक्टों को बेचना होगा यह आपको ऊपर है की आप किस प्रकार उन प्रोडेक्टो को सैल करते है। अर्थात जैसे- सोशल मीडिया, वेबसाइट, टैलिग्राम, यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि के जरिए बेच सकते है। और अच्छे पैसे कमा सकते है।
Incense Sticks and Candle Making Business
यदि आप अपने घर बैठर भी कोई ऐसा कारोबार करना चाहते है जिसमें अच्छी इनकम हो तो वह है अगरबत्ती व मोमबत्त बनाने का कार्य। जिसे आप घर में बनाकर बाजार में दुगनी कीमत पर बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हो। जिससे घर बैठे पैसे भी मिल जाएगी और आपका कारोबार अर्थात धीरे-धीरे बड़ा बिजनिस हो जाएगा।
Photography
आप अपने जीवन में फोटोग्राफी का कार्य करके भी बहुत पैसे कमा सकते है और इसे बिजनिस की तरह आगे बढ़ा सकते है। क्योंकि शादियों, किसी भी प्रकार का पारिवारिक कार्यक्रम, कॉपर्रेट आयोजन आदि में फोटोग्राफी के लिए बहुत ऑर्डर आते है जिसके तहत आप आराम से काफी पैसे कमा सकते है।
Medical Store (दवाई की दुकान)
आज का हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में ऐसे कंपनीया है जो इस वातावरण को अपनी जहरीली गैसे से खराब कर रही है। जिसके चलते लोगो में अनेक प्रकार की बीमारिया उत्पन्न हो रही है ऐसे में आप मेडिकल का कोर्स करके आपके इलाके में Medical Store खोल सकते है। और घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है क्योंकि यह भी एक प्रकार का बिजनिस है जिसे आप रोजाना के 1000 रूपये से भी ज्यादा कमा सकते है। और अपना जीवन यापन कर सकते है
यदि आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले मेडिकल कोर्स करना है और फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्रग लाइसेंस बनवाना पड़ता है। यानी आपको मान्यता प्राप्त करके ही दुकान खोलनी चाहिए जिससे आपको किसी प्रकार की परेशानी नही होगी। यदि आप दवाई की दुकान खोलते है तो महिने के लाखो रूपये कमा सकते है
Solar Business (सोलर बिजनिस)
डिजीटल व तकनीकि विकास को बढ़ते हुए देख ऊर्जा की भी मांग बढ़ रही है जैसे लोग लाईट की जगह पर सोलर पैनल यूज कर रहे है किसान भी सौलर पैनल का उपयोग करके खेतो में सिंचाई करते है। इसी लिए सोलर ऊर्जा की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ती जा रही है तो आप सोलर बिजनिस शुरू कर सकते है। इसके आप तीन प्रकार से पैसे कमा सकते है
- Dealer
- Solar Installer
- Distributor
लोग सोलर पैनल/ सौर ऊर्जा को ज्यादा प्रयोग इस लिए लाते है क्योंकि इसमें Maintenance में ज्यादा खर्चा नहीं होता है। और सरकार आपको इन पर सब्सिडी प्रदान करती है जिस कारण आज किसान लोग भी सौर ऊर्जा का प्रयोग सिंचाई में कर रहे है। यह बिजनिस शुरू करने से पहले आपको इसके बारें में अच्छे से जानकारी प्राप्त करनी है उसके बाद ही आप Solar Business शुरू कर सकते है। और आराम से एक दो माह में लाखों रूपये कमा सकते है Tiffin Business
Tiffin Business
जो महिलाए अनपढ़ या फिर कम पढ़ी-लिखी है उन सभी के लिए पैसा कमाने का सबसे अच्छा स्त्रोत Tiffin Business है। जिसे हर महिला आराम से कर सकती है जी हा साथियों बस आपको अपनी दुकान लगानी है और खाने से संबंधित सभी प्रकर के व्यजंन बना सकते है। और आराम से बैठे-बैठे बहुत पैसे कमा सकते है यदि आप घर से बाहर दुकान नहीं खोलना चाहती है तो आप घर पर भी यह बिजनिस शुरू कर सकती है।
जैसे अधिकतर व्यक्ति जो बाहर सरकारी नौकरी या खुद का व्यापार करते है वो सभी होटल से खाना मंगवाकर खाते है। तो बस आप उनको रोजाना खाने का Tiffin लगाकर पैसे कमा सकती है। बात करें दिल्ली शहर कि तो वहा पर अधिकतर महिलाए Tiffin Business करती है और महिने के 50 हजार रूपये कमाती है यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से आती है तो आप वहा पर भी खुद की दुकान खाेलकर यह बिजनिस शुरू कर सकती है।
आपको दुकान पर अनेक प्रकार के पकवान जैसे- समौसे, कचौड़ी, दही-बल्ले, गोल गप्पे, टिकिया, राजमा चावल, खड़ी चावल, छोले भटूरे, आलू के पराठे, जो भी साधारण पकवान है बना सकते है। खास लोन चपाती व सब्जी खाना पसंद करते है तो यह खाना बनाना तो सभी महिलाओ को आता है तो वह आराम से यह बिजनिस शुरू कर सकती है। इसके अलावा आप सुबह-सुबह नाश्ते का कारोबार शुरू कर सकते है जैस- चाय, पकोडें, पौहे, नमकिन चावल आदि। Toy Shop Business (खिलोनों की दुकान)
Toy Shop Business (खिलौनें की दुकान)
किसी महिला या पुरूष को ज्यादा मेहनत का कार्य नहीं किया जाता है तो वह खिलौनों की दुकान खोल सकता है। और महिने के 20 हजार रूपये कमा सकता है या फिर इससे भी अधिक कमा सकते है। यदि आप दुकान नहीं खोलना चाहते है तो आप घर बैठै ही खिलौने बनाकर अच्छे दाम में बेच सकते है या फिर आप घर बैठे ही Teddy Bear जैसे खिलौने की सिलाई करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है। शहरो में अधिकतर महिलाए यह काम करती है और रोजाना के 1000 रूपये कमाती है
तो दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको Business Ideas के बारें में बताया है। यदि हमारे द्वारा बताई हुई बिजनिस की जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करेBusiness Ideas in Hindi । और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमंट करके जरूर पूछ। धन्यवाद
यह भी पढ़े-
- Online Paise Kaise Kamaye in Hindi
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए 2022
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022
- Youtube Par Views Kaise Badhaye 2022
You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.
Pingback: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi~ गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Pingback: Youtube Shorts se Paise Kaise Kamaye | यूटयूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाएं जानिए, How to Earn Money Youtube Shorts