जीमेल अकाउंट कैसे बनाये | Gmail Account Kaise Banaye in Hindi, Create New G-Mail Account step by step. Gmail Account Kaise Banate Hai, How to Create A Gmail Account in 2022 | जीमे अकाउंट डिलीट कैसे करें Gmail New Account Login | जीमेल आकउंट लॉगिन | Gmail New Account | जीमेल अकाउंट कैसे बनाऐं | Gamil New Account Create | Gamil new Account Kaise Banaye | जीमेल अकाउंट कैसे खोलें
जैसा कि आप सभी जानते है कि आज हमारा देश डिजीटल युग की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में इटंरनेट के इस युग में बच्चो से लेकर बड़े-बूढ़ो तक सभी लोग Smartphones का इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में अक्सर आपने काफी बार Gmail Account या फिर Email Account का नाम सुना ही होगा।
वैसे तो जीमेल अकांउट का उपयोग मैसेज को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए किया जाता है। परन्तु चाहे आप Facebook पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है या फिर Twitter, Youtube या फिर अन्य किसी Social Networking Site पर, आपको सभी जगह Gmail Account की जरूरत पड़ती है।
इतना ही नही, अगर आप एक Student है तो आपने देखा होगा कि जब कभी आप किसी सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी का फॉर्म भरते है तो वहा पर भी आपसे अपनी जीमेल आईडी (Gmail Id) भरने को कहा जाता है तब जाकर आप उस जॉब के लिए आवेदन फॉर्म भर पाते है।
ऊपर बताई गई सभी बातों के अलावा जीमेल खाते का जो सबसे महत्वूपर्ण कार्य है वो है मैसेज भेजना। यानि कि एक स्थान से दूसरे स्थान, एक राज्य से दूसरे राज्य या फिर एक देश से दूसरे देश में अगर आपको अपना सदेंश पहुचाना हो तो उस स्थिति में आपके पास एक Gmail Account होना चाहिए तभी आप इस अकांउट की मदद से अपना मैसेज सामने वाले के पास भेज सकते है।
उम्मीद करते है कि आपको जीमेल अकांउट की उपयोगिता समझ आई होगी कि आज के इस युग में हमारे पास Gmail Account होना कितना जरूरी है। तो ये जीमेल अकांउट क्या होता है, Gamil Account कैसे बनाया जाता है आदि के बारे में विस्तार से Step by Step जानने के लिए आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Gmail Account क्या है? | Gmail Account in Hindi
जब हम जीमेल अकांउट के जरिए अपने मैसेज या डाटा किसी दूसरे व्यक्ति तक भेजते है तो इस पूरी प्रोसेस को ईमेल (Email) कहा जाता है। Email का फुल फॉर्म होता है Electronic Mail. चूंकि यह मैसेज या सदेंश Internet के जरिए भेजा जाता है इसलिए इसे इलेक्ट्रॉनिक मेल कहा जाता है।

Gmail Account की मदद से आप अपना कोई Message या Important File मात्र कुछ ही सैकेण्ड में एक जगह से दूसरे जगह पर भेज सकते है। इसके लिए आपके पास उस व्यक्ति का ईमेल एड्रेस होना चाहिए जिसके पास आप सदेश भेजना चाहते है।
तो इस तरह से जीमेल अकांउट एक प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से ईमेल भेजा जाता है। वैसे तो इमेल भेजने के लिए हमारे सामने बहुत सारे प्लेटफॉर्म जैसे Rediffmail, Hotmail, Outlook Mail, Yahoo आदि मौजूद है लेकिन इनमें जो सबसे अधिक विश्वसनीय एवं भरोसेमंद Gmail है जो कि Google का अपना एक प्रोडक्ट है।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कि कैसे आप अपना New Gmail Account बना सकते है।
New Gmail Account कैसे बनाये | Email Account Kaise Banaye
ऊपर हमने आपको जीमेल अकांउट के बारे में बताया अब जानते है कि जीमेल अकांउट कैसे बनाये। Gmail Account या फिर Email Account बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताए जा रहे चरणों को फोलो करना होगा। जो कि इस प्रकार है।
- Gmail Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी वेब ब्राउजर में Gmail Account टाइप करके सर्च करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Create a Gmail Account का लिंक ओपन हो जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे दी गई ईमेज में भी देख सकते है।

- Create a Gamil Account के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह से एक New Page खुल जाएगा।
- इस पेज पर अब आपको Create an account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- जैसे ही आप ऊपर बताए गए विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह से Create your Google Account Form ओपन हो जाएगा।

- Gmail Account Create करने के लिए अब आपको इस फॉर्म में नीचे दी गई सभी तरह की जानकारीयों को दर्ज करना होगा।
- सबसे पहले वाले ऑप्शन में अपना First Name भरे।
- दूसरे वाले ऑप्शन में अपना अंतिम नाम (Last Name) लिखे।
- इसके बाद तीसरे वाले ऑप्शन में आपको अपना Username बनाना होगा। जैसे मेरी Gmail Id है minak8776@gmail.com तो यहा पर minak8776 मेरा यूजर नेम है।
- फिर अगले वाले ऑप्शन में अपना एक Password बनाए एवं अपने पासवर्ड को खाली बॉक्स में Confirm करे।
- जीमैल फॉर्म में सभी तरह की जानकारी प्रदान करने के बाद आपको Next Button पर Click करना होगा।
- Next Button पर क्लिक करने के बाद इस तरह से फॉर्म का अगला भाग ओपन हो जाएगा।

- यहा पर आपको अपना Mobile Number भरना होगा हालांकि आप चाहे तो इसे Avoid भी कर सकते है यह optional है।
- इसके बाद आपको एक Recovery email address भरकर अपनी जन्म तिथि यानि कि Date of Birth एवं Gender डिटेल भरनी होगी।
- सभी डिटेल भरने के बाद आपको फिर से Next के बटन पर क्लिक करना होगा।

- जिसके बाद आपकी कम्पयूटर स्क्रीन पर Gmail Account से जुड़ी Privacy and Terms Page ओपन हो जाएगा। आप चाहे तो इन्हे पूरा पढ़ सकते है।
- सभी तरह के नियम शर्तो को पूरा पढ़ने के बाद आपको सबसे नीचे आकर I Agree के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका New Gmail Account बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप चाहते ताे अपने User Name एवं Password की मदद से अपने Gmail Account में Sign-in कर सकते है।
यह भी पढ़े-
दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको जीमेल अकाउंट Gmail Account Kaise Banaye के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है। यदि लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्यवाद दोस्तो्……
प्रश्न:- जीमेल अकाउंट क्या है।
उत्तर:- मैसेज या डाटा किसी दूसरे व्यक्ति तक भेजते है तो इस पूरी प्रोसेस को ईमेल (Email) कहा जाता है Email का फुल फॉर्म होता है Electronic Mail. होता है।
You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.
Pingback: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi~ गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें जानिए पूरी जानकारी हिंदी में