Advertisement

Nikhat Zareen Biography in Hindi~वर्ल्‍ड चैंप‍ियनशिप निकहत जरीन का जीवन परिचय हिन्‍दी में

Advertisement

Nikhat Zareen Biography in Hindi~वर्ल्‍ड चैंप‍ियनशिप निकहत जरीन का जीवन परिचय हिन्‍दी में । Nikhat Zareen Kon Hai | निकहत कौनसा खेल खेलती है । Nikhat Zareen Husband Name | निखत जरीन कौन है | Nikhat Zareen Family | निकहत की उम्र क्‍या है | Nikhat Zareen Instagram | निकहत की जीवन | Nikhat Zareen Profile | निकहत जरीन की फोटो | World Boxing Championship 2022 |

World Women Boxing Championship 2022:- दोस्‍तो भारत की बेटी निकहत जरीन ने मुक्‍केबाजी में कोहराम मचा दिया है उसने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप खेल के दौरान थाईलैंड के बॉक्‍सर जिटपोंग जुटामस को हराकर गोल्‍ड मैडल अपने नाम किया है और विश्‍व चैंपियन बनकर हमारे देश भारत का नाम एक बार फिर से गौरवान्वित किया है। निकहत देश की पांचवी भारतीय मुक्‍केबाज विश्‍व चैंपियन बनी है। इसी प्रकार आप World Women Boxing Championship की जीवनी के बारें में जानना चाहते है तो हमारे द्वारा लिखा हुआ लेख को पूरा पढ़े।

Advertisement

निकहत जरीन का प्रारंभिक जीवन

निखत जरीन का जन्‍म 14 जून 1996 को तेलंगाना राज्‍य के शहर निजामाबाद में हुआ था इसकी माता का नाम परवीन सुल्‍ताना और पिता मुहम्‍मद जमील अहमद है। निखत का बचपन का समय पढ़ाई में रहता था जैसे-जैसे निखत बड़ी हुई तो वह अपने चाचा के यहा जाती रहती था। जिनका नाम शमशामुद्दीन है जो की एक बॉक्सिंग कोच है। इन्‍होने ही निकहत को बॉक्‍सिंग के बारें में बताया और इसमें रूचि‍ विकसित कराई। निकहत को दो चचेरे भाई थे जिन्‍हे शमशमुद्दीन रोजाना बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देता था। जब वह रोज यह देखती तो उसकी रूचि भी बॉक्सिंग में बढ़ने लगी किन्‍तु उसकी माता प्रवीण सुल्‍ताना इस खेल के खिलाफ थी।

निखत के पिता ने बॉक्सिंग में इसका साथ दिया और जब वह 13 वर्ष की थी तब से उसने बॉक्सिंग खेलना शुरू कर दिया। निकहत जरीन एक मुस्लिम परिवार से विलोग करती है उस समय उसे अपनी पढ़ाई व मुक्‍केबाजी की टूर्नामेंट दोनो को एक साथ लेकर चलने में बड़ी समस्‍या आती था। किन्‍तु उसने हार नहीं मानी और साथ में उसके पिता हर कदम पर उसका समर्थन करते रहे। जिससे उससे ओर भी ज्‍यादा खुशी हुई Nikhat Zareen

Nikhat Zareen Biography in Hindi

Nikhat Zareen Biography in Hindi | निकहत जरीन की जीवन
Nikhat Zareen Biography in Hindi
नाम निखत जरीन (Nikhat Zareen)
जन्‍म 14 जून 1996 में
जन्‍म स्‍थान तेलगांना (निजामाबाद) भारत
उम्र 25 वर्ष
धर्म मुस्लिम
राष्‍ट्रीयता भारतीय
पेशा मुक्‍केबाज
कोच इमानी चिरंजीवी, आरवी राव- द्रोणाचार्य पुरस्‍कार प्राप्‍त (2008)
पिता का नाम मोहम्‍मद जमील अहमद
माता का नाम परवीन सुल्‍ताना
चाचा का नाम शमशामुद्दीन (बॉक्सिंग कोच)
भाई बहन कानाम ज्ञात नहीं
Nikhat Zareen Biography in Hindi

निखत जरीन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा निजामाबाद (तेलगांना) के निर्मला हृदय गर्ल्‍स हाई स्‍कूल (हैदराबाद) से की है। जिसके बाद उनकी कॉलेज अर्थात बीए की पढ़ाई हैदराबाद से हुई है।

निखत जरीन का अतंर्राष्‍ट्रीय बॉक्सिंग कैरियर

जब निकहत जरीन 14 वर्ष की था तो उस समय साल 2010 में इरोड में राष्‍ट्रीय स्‍तर प सब जूनियर मीट में स्‍वर्ण पदक जीता था। और उस पहले स्‍वर्ण पदक से उसने अपना पूरा ध्‍यान बॉक्सिंग में लगा दिया। इसके बाद तुर्की में आयोजित वर्ष 2011 में एआईबीए महिला जूनियर और यूथ वल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फ्लाईवेट में दूसरा स्‍वर्ण पदक जीतकर अपने नाम किया और भारत देश का नाम रौश किया था। समय धीरे-धीरे बीतता गया और वर्ष 2014 में इवेंट बुल्‍गारिया में आयोजित यूथ वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्‍ड मैदल न जीतकर सिल्‍वर मेडल जीता था। निकहत जरीन का यह पहल सिल्‍वर मेडल था। Nikhat Zareen Biography in Hindi

इसके बाद निकहत ने 2014 में नोवी साद में आयोजित नेशंस कप इंटरनेशन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 51 किलोग्राम का भार वर्ग में रूसी पाल्‍टसेवा एकातेरिना को हराकर पुन: स्‍वर्ण पदक जीतकर देश का नाम दुबारा रौशन किया था। जिसके बाद निकहत ने अपने पदक तालिका में 16. पर एक और स्‍वर्ण पदक जोड़ा जो की वर्ष 2015 में आयोजित सीनियर वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया था। जो की भारत देश के असम राज्‍य में आयोजित किया गया था।

जिसके बाद उसी वर्ष अर्थात 2015 में जालंधर में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्‍ट मुक्‍केबाज का पुरस्‍कार निखत जरीन ने ही जीता था। और फाइनल में 03 किलोग्राम वर्ग में अपनी प्रतिद्वंद्वी रितु को 0-51 से हराकर दुबार स्‍वर्ण पदक जीता था। अब तक निखत जरीन ने अपने नाम कई गोल्‍ड मेड़ल जीत चुकी था।

Advertisement
Advertisement

निकहत जरीन की जीवन (Nikhat Zareen Biography in Hindi)

आर्श्‍चय की बात है की निकहत जरीन को सबसे बड़ा दुख तब हुआ जब उनको कंधे पर चोट लगी थी जो की अखिल भारतीय अंतर-विश्‍वविद्यालय चैंपियनशिप खेलते समय अपने दाऐ कंधे में बहुत ज्‍यादा चोट और डॉक्‍टरों न सर्जरी की। जिसके बाद उसका करियर खराब हो गया। और कई वर्ष तक उसने बड़ी कठिनाइयों का सामना किया। किन्‍तु निकहत जरीन ने बिल्‍कुल भी हार नहीं मानी और वर्ष 2019 में पुना बॉक्सिंग में आ गई। और वर्ष 2019 में आयोतिज स्‍ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के दौरान अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए स्‍वर्ण पदक (गोल्‍ड मेडल) जीतकर दुबारा स्‍वर्णिम हासिल की। और देश का गौरव बढ़ाया।

इसके बाद निखत जरीन ने बैंकॉक में आयोजित वर्ष 2021 में एशियाई मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप में कांस्‍य पदक जीता था जो की इनका पहला कास्‍य पदक था। जिसके बाद वर्ष 2019 में जूनियर नेशन में दुबारा से गोल्‍ड मेडल जीता जिसके बाद उनको टूर्नामेंट में ‘सर्वश्रेष्‍ठ मुक्‍केबाज’ के रूप में चुना गया था।

वर्ल्‍ड चैंपियन 2022 निकहत जरीन

Nikhat Zareen Biography in Hindi

19 मई 2022 को तुर्की के इस्‍तांबुल शहर में आयोजित महिला विश्‍व चैंपियनशिप में अपना शानदार किरदान दिखाती हुई भारतीय मुक्‍केबाज निकहत जरीन ने फ्लाइवेट (52 किलोग्राम) वर्ग के एकतरफा फाइनल में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर गोल्‍ड मेडल जीतकर विश्‍व की चैंपियनशिप बन गई। जो की हमारे देश की पांचवी विश्‍व चैंपियनशिप है। इनसे पहले कारनामा छह बार चैंपियन एमसी मैरीकोम थी जो की वर्ष 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में जीती थी। इनके आलावा सरिता देवी जिन्‍होने वर्ष 2006 में गोल्‍ड मेडल जीतकर विश्‍व चैंपियनशिप बनी थी। इनके अलावा जेनी आरएल ने वर्ष 2006 में जीती थी ।

Nikhat Zareen Lates News, Nikhat Zareen Age Kya Hai, Nikhat Zareen Hegiht Kya Hai, Nikhat Zareen Biography, Nikhat Zareen Birth Place, Nikhat Zareen Biography in Hindi

साथियों आज के इस लेख में आपको निकहत जरीन जो की एक भारतीय मुक्‍केबाज खिलाड़ी है उसके जीवन Nikhat Zareen Biography in Hindi के बारें में कुछ महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। जो की न्‍यूज पेपर, सोसल मीडिया आदि के आधार पर बताई है। आपको अच्‍छी लगी तो लाईक करे व अपने सभी मिलने वालो के पास साझा करें और आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

2 thoughts on “Nikhat Zareen Biography in Hindi~वर्ल्‍ड चैंप‍ियनशिप निकहत जरीन का जीवन परिचय हिन्‍दी में”

  1. Pingback: Draupadi Murmu Biography in Hindi~ द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय जानिए हिंदी में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *