Advertisement

November Month Calendar 2022 in Hindi | नवम्‍बर महीने के सभी व्रत व त्‍यौहार के बारे में जाने

Advertisement

नवम्‍बर पंचाग, November Month Calendar 2022 in Hindi | नवम्‍बर महीने के सभी व्रत व त्‍यौहार के बारे में जाने, November Calendar 2022, नवम्‍बर 2022 कैलेंडर, November Month Calendar in Hindi

November Month Calendar in Hindi:- दोस्‍तो आप सभी जानते है नवम्‍बर का महीना शुरू होने ही वाला है। जो अपने आप में बहुत बड़ा महत्‍व रखता है। क्‍योकि इस महीने में बहुत से प्रमुख व्रत व त्‍यौहार आते है। जिसमें कार्तिक पूर्णिमा, देवउठनी एकादशी, अक्षय नवमी, देव दिवाली आदि। वैसे आपको बता दे हिंदी पंचाग के अनुसार नवबंर का महीना कार्तिक माह में आता है प्रतिवर्ष इस महीने में अनेक त्‍यौहार बड़े ही हर्षो उल्‍लाहस के साथ मनाया जाता है। तो आइऐ जानते है उन सभी त्‍यौहार व व्रतो के बारे में जो की नवबंर माह में मनाऐ जाता है। तो पोस्‍ट के अन्‍त तक बने रहे।

Advertisement

नवम्‍बर महीने के प्रमुख त्‍यौहार व व्रत की लिस्‍ट 2022

November Month Calendar in Hindi
November Month Calendar in Hindi
प्रमुख त्‍यौहार व व्रत तारीख वार
गोपाष्‍टमी व्रत, श्री दुर्गाष्‍टमी व्रत 01 नवम्‍बर 2022 मंगलवार
अक्षय नवमी व्रत, जगद्धात्री पूजा 02 नवबंर 2022 बुधवार
कंस वध03 नवबंर 2022 गुरूवार
प्रबोधनी एकादशी/देवोत्‍थानी एकादशी, भीष्‍म पच्‍चक प्रारंभ04 नवबंर 2022 शुक्रवार
प्रदोष व्रत, तुलसी विवाह, कवि कुलगुरू कालिदास जयंती, 05 नवबंर 2022 शनिवार
विश्रेश्रवर व्रत, वैकुण्‍ठ चतुर्दशी व्रत, कार्तिक व्रतोद्यापन।06 नवबंर 2022 रविवार
देव दिवाली, कार्तिक व्रतोद्यापन, मणिकर्णिका स्‍नान, 07 नवबंर 2022सोमवार
कार्तिक पूर्णिमा व्रत/पूर्णिमा व्रत, चन्‍द्र ग्रहण, भीष्‍म पंचक समाप्‍त, गुरू नानक जंयती, पुष्‍कर स्‍नान, सत्‍य व्रत 08 नवबंर 2022 मंगलवार
मार्गशीर्ष महिना प्रारंभ, 09 नवबंर 2022 बुधवार
रोहिणी व्रत, 10 नवबंर 2022 गुरूवार
सौभाग्‍य सुन्‍दरी व्रत, 11 नवबंर 2022 शुक्रवार
संकष्‍टी चतुर्थी व्रत/गणेश चतुर्थी व्रत 12 नवबंर 2022 शनिवार
नेहरू जयंती, बाल दिवस 14 नवबंर 2022 सोमवार
श्री महाकाल भैरवाष्‍टमी व्रत/कालाष्‍टमी व्रत, बुधाष्‍टमी व्रत 16 नवबंर 2022 बुधवार
उत्‍पन्‍ना एकादशी व्रत 20 नवबंर 2022 रविवार
सोम प्रदोष व्रत, 21 नवबंर 2022 सोमवार
मासिक शिवरात्रि व्रत 22 नवबंर 2022 मंगलवार
मार्गशीर्ष अमावस्‍या, दर्श अमावस्‍या 23 नवबंर 2022 बुधवार
हेमंत ऋतू, इष्टि 24 नवबंर 2022 गुरूवार
चंद्र दर्शन 25 नवबंर 2022 शुक्रवार
वरद चतुर्थी व्रत/ श्री गणेश चतुर्थी व्रत 27 नवबंर 2022 रविवार
विवाह पंचमी व्रत, सोमवार व्रत, नागपंचमी व्रत, श्री राम विवाहोत्‍सव, स्‍कन्‍द षष्‍ठी व्रत, सुब्रहमन्‍य षष्‍ठी व्रत, 28 नवबंर 2022 सोमवार
मित्र सप्‍तमी, भक्‍त नरसिंह मेहता जयंती, मासिक दुर्गाष्‍टमी व्रत 30 नवबंर 2022 बुधवार

अक्षय या ऑंवला नवमी

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको नवबंर महीने के सभी व्रत व त्‍यौहारों (November Month Calendar in Hindi) के बारें में बताया है की कौनसा व्रत व त्‍यौहार किस तिथि को है। यह जानकारी आपको केवल पंचाग व कैलेंडर के अनुसार बताई गई है। अत: हमारे द्वारा लिखा लेख आपको पसंद आया तो लाईक अवश्‍य करें और सभी के साथ साझा करें। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके अवश्‍य पूछे। धन्‍यवाद

You may subscribe our second Telegram Channel & Youtube Channel for upcoming posts related to Indian Festivals & Vrat Kathas.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *