पलक कोहली का जीवन परिचय | Palak Kohli Biography In Hindi | Biography of Palak Kohli

पलक कोहली का जीवन परिचय | Palak Kohli Biography In Hindi | Biography of Palak Kohli
[Palak Kohli Medals List, Personal Life, Birth Place,Age, Coach Name, Height, Education etc.]

पलक कोहली भारत की पैरा बैडमिटंन खिलाड़ी है। महज 19 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपना लोहा मनवाया है। पलक का जन्‍म 12 अगस्‍त 2002 को पजांब के जालधंर शहर में हुआ। बाये हाथ से दिव्‍यांग होने के बाद भी इन्‍होने बहुत से मैडल अपने नाम किए है। हाल में पलक ने पैरालम्पिक खेलो के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है जिसके चलते ये पैरालम्पिक गेम्‍स के लिए क्‍वालीफाई करने वाली सबसे कम उम्र की बैडमिंटन खिलाड़ी बन गयी है।

पलक ने 2017 में ट्रेनिंग लेना शुरू किया था। जिसके बाद इन्‍होने अपनी कड़ी मेहनत एवं खेल के प्रति जुनून के चलते 3 सिल्‍वर, 3 ब्रॉन्‍ज और 1 गोल्‍ड मैडल हासिल किए है। अब पलक का सपना है कि वो पैरालम्पिक खेलो में देश के लिए स्‍वर्ण पदक जीतकर लाए। प्‍यारे दोस्‍तो अगर आप पैरा बैडमिटंन प्‍लेयर पलक कोहली के जीवन परिचय के बारे मे ओर ज्‍यादा जानना चाहते है तो आपसे निवेदन है कि लेख के साथ अन्‍त तक बने रहे।

पलक कोहली का जीवन परिचय (Key Point of Palak Kohli’s Biography)

जीवन परिचय प्‍वाइंटसपलक कोहली जीवन परिचय
पूरा नामपलक कोहली
जन्‍म 12 अगस्‍त 2002
जन्‍म स्‍थान जालधंर, पजांब
माता व पिता का नाम ज्ञात नहीं
शिक्षाज्ञात नहीं
स्‍कूलींगसेंट जॉसफ कनवेन्‍ट स्‍कूल
उम्र 19 वर्ष
खेल पैरा बैडमिंटन
राष्‍ट्रीयता भारतीय
कोचगौरव खन्‍ना
हाईट5 फुट 2 इंच (158 cm)

पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली का प्रारंभिक जीवन (Palak Kohli Early Life)

छोटी सी उम्र में अपनी प्रतिभा देश के सामने रखने वाली पलक कोहली का जन्‍म 12 अगस्‍त 2020 को जालधंर में हुआ। इन्‍होने सेंट जॉसफ कनवेन्‍ट स्‍कूल से अपनी पढाई पूर्ण की है। पलक बचपन से ही उल्‍टे हाथ से दिव्‍यांग है। लेकिन कभी भी उन्‍होने अपनी डिसऐबीलिटी को अपनी कामयाबी के रास्‍ते में नही आने दिया। अपनी शारीरिक अक्षमता को दरकिनार करते हुए पलक ने 2017 में खेलो के लिए अपनी ट्रेनिंग आरंभ कर दी थी। जिसके बाद उन्‍होने कभी पीछे मुड़कर नही देखा।

पलक कोहली का करियर (Palak Kohli Career)

  • पलक ने वर्ष 2019 में युगांडा में आयाेजित “बीडब्‍ल्‍यूएफ पैरा बैडमिटंन इटंरनेशनल 2019” में एक स्‍वर्ण पदक एवं एक रजत पदक जीता।
  • फिर 2019 में ही उन्‍होने जापान में आयोजित BWF पैरा बैडमिटंन इटंरनेशनल में कास्‍य पदक अपने नाम किया।
  • 2020 में पलक ने फिर एक बार पेरू के पैरा बैडमिटंन इटरनेशनल में सिल्‍वर मैडल हासिल किया।
  • जिसके बाद पलक कोहली ने इसी साल दुबई पैरा बैडमिटंन इटंरनेशल 2021 में एक सिल्‍वर व दो ब्रॉन्‍ज मैडल जीतकर कीर्तिमान रचा।

पहल कोहली द्वारा जीते गए मैडल की सूची ( Palak Kohli’s Medals List)

  • Uganda-BWF Para Badminton International 2019
    • Gold Medal
    • Silver Medal
  • Japan-BWF Para Badminton International 2019
    • Bronze Medal
  • Peru-BWF Para Badminton International 2020
    • Silver Medal
  • Dubai-BWF Para Badminton Tournament 2021
    • Bronze Medal
    • Bronze Medal
    • Silver Medal

यह भी पढे़-        

Q.1 पलक कोहली कौन है?
(Who is Palak Kohli?)
Ans. पैरा बैडमिटंन प्‍लेयर

Q.2 बैडमिटंन की खिलाडी पलक कोहली का जन्‍म कहा हुआ?
(Where was Palak Kohli born)
Ans. जालधंर

Q.3 पलक कोहली  किस खेल से सबंधित है?
(Palak Kohli is related to which sports?)

Ans. पैरा बै‍डमिंटन खिलाड़ी

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top