Palanhar Yojana: राजस्‍थान सरकार अब बच्‍चों को 500रू की राशि को बढ़ाकर देगी इतने पैसे जानिए, पालनहार योजना

Rajasthan Palanhar Yojana:- बच्‍चों के लिए जितना उसके माता व पिता करते है दूसरा कोई भी नहीं करता है ऐसे में किसी बच्‍चें के माता-पिता की मृत्‍यु होने पर उसका लालन-पालन उसके संबंधित परिवार या रिस्‍तेदार करते है। बहुत से बालक ऐसे भी है जो अनाथ आश्रम में अपना जीवन यापन करते है अनाथ बच्‍चों का पालन-पोषण के लिए राजस्‍थान सरकार सहायता राशि पालनहार योजना के तहत देती है। तो आइए जानते है क्‍या है पालनहार स्‍कीम, उद्देश्‍य आदि

Palanhar Yojana

राजस्‍थान सरकार ने सदैव ही प्रदेश की जनता (छोटे से लेकर बुजूर्गो तक) पर जमकर राहतों की बौदार कर रही है। सभी प्रदेशवासियों को आगे से आगे एक से बढ़कर एक सुविधा सब्सिडी, सरकारी योजना व नीतियों के अनुसार प्रदान कर रही है। ऐसें में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत जी ने राज्‍य में पालनहार योजना के अंतर्गत प्रदेश के 06 लाख लाभार्थियों के बैंक खातें में पूरे 88 करोड़ रूपये की राशि भेजी है।

राजस्‍थान पालनहार योजना क्‍या है/Palanhar Yojana Kya Hai

दरअसल में राजस्‍थान सरकार प्रदेश के स्‍थानीय निवासी अनाथ बालक व बालिकाओं के लिए एक नीति चलाई है नाम पालनहार योजना- जिसमें सभी अनाथ बालकों की देख-रेख, पालन, पोषण, शिक्षा आदि की व्‍यवस्‍था और उनको संरक्षण देने के लिए सहायता के लिए राशि देती है। इस योजना में समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओं को परिवार के निकटतम रिश्‍तेदार/परिचितत इच्‍छुक व्‍यक्ति को पालनहार बनाया जाता है।

जो उस अनाथ/बेसहारा बालका का पालकहार बनता है उसे राज्‍य सरकार की ओर से पारिवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्‍त्र एवं अन्‍य आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है। इस सुविधा के लिए राज्‍य सरकार उस बालक के नाम के लिए सहायता राशि पालन हेतु देती है।

कृषि में ग्रेजुएशन करने वाली बालिकाओं को मिलेगा यह फायदा जानि

Rajasthan Palanhar Yojana in Hindi/मुख्‍यमंत्री पालनहार योजना

योजना का नाम पालनहार योजना राजस्‍थान (Palanhar Yojana Ashok Gehlot)
किसने शुरू करी राजस्‍थान सरकार
विभाग का नाम सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग
उद्देश्‍य अनाथ बच्‍चों को पालन हेतु सहायता देना
लाभार्थी जिन बालकों के माता-पिता नहीं है
ऑफिशियल वेबसाइट https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/palanhaar/

किन बालाकों को मिलते है कितने पैसें

योजना में बच्‍चों के पोषण व पालन के लिए आदमी को शिक्षा, कपड़ो, व आवश्‍यक सामान के लिए आर्थिक सहायता देती है। स्‍कीम की शर्तो के मुताबित 0 से 06 साल की आयु की बालक-बालिका को हर महिने 500रू. दिया जाता था। पर अब इस राशि को राजस्‍थान सरकार ने बढ़ाकर कुल 750 रूपये कर दिया है अब से 0 से 6 साल के बच्‍चें को हर महिने 750/-रूपये की राशि मिलेगी।

अनाथ बच्‍चें की उम्र 06 वर्ष से ज्‍यादा और 18 साल से कम है तो उसे पालनहार के लिए 1500/-रूपये प्रतिमास पोषण, पालक हेतु दिया जाता है। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत जी का कहना है की अब से अनाथ बच्‍चों को हर साल कपड़े, स्‍वेटर, जूता आदि के लिए रूपये 2000/- मिलेगा। शर्त है की बच्‍चा किसी भी आंगनबाड़ी व विद्यालय में जाना अति जरूरी है इस योजना में राज्‍यसरकार ने ढ़ाई करोंड से भी ज्‍यादा का खर्चा कर चुकी है।

यूपी में गरीबों को मिलेगी फ्री कानूनी सहायता लागू करी LADCS प्रणाली

अब तक कितने बच्‍चों को मिल चुका लाभ

राज्‍य स्‍तरीय पालनहार योजना में लाभार्थी के संवाद व कार्यक्रम के दौरान बच्‍चों का सपना साकार करने के लिए पालनहार योजना का आरंभ किया है। अब तक पालनहार योजना ने प्रदेश के 5.91 लाख बच्‍चों को फायदा मिल चुका है यानी कुल 146.74 करोड़ रूपये बैंक खातें में भेजगा गया है। जिसमें जून 2023 में कुल 59.38 करोड़ और जुलाई 2023 में 87.36 करोड़ का लाभ दिया गया है।

पालनहार योजना की पात्रता

  • पालनहार स्‍कीम का लाभ अनाथ बच्‍चें जो राज्‍य के स्‍थानीय निवासी है।
  • जिनको आजीवन कारावास मिल चुका है उनके बच्‍चों को भी लाभ मिलेगा।
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा महिला की अधिकतम तीन संतान को पालनहार योजना का लाभ मिलता है।
  • जिनकी माता दूसरा विवाह (नाता) करती है तो उसकी भी तीन संतान को लाभ मिलता है।
  • एड्स जैसे महामारी से पीडि़त माता/पिता की संतान को भी दिया जाता है।
  • कुष्‍ठ रोग से पीडितो की संतान को भी पालनहार योजना का लाभ मिलता है।
  • विकलांग माता-पिता की संतान को भी मिलता है।
  • तलाकशुदा/परित्‍यक्‍ता महिला की संतान को भी इस स्‍कीम का लाभ मिलता है।
  • बच्‍चें की परिवार की सालाना इनकम 1.20 लाख रूपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।
  • 2 साल के बच्‍चें को आंगनबाड़ी सेंटर पर और 6 साल के बालक को स्‍कूल में भेजना आवश्‍यक होता है।

जरूरी दस्‍तावेज

राज्‍य सरकार की पालनहार योजना का लाभ लेने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज जैसे- जन्‍म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण, आय प्रमाण, आयु प्रमाण, मूल निवास प्रमाण, आंगनबाड़ी केंद्र व स्‍कूल जाने का प्रमाण आवश्‍यक होता है।

एमपी सरकर महिलाओं के बाद इन बच्‍चों को 4000रू हर महिने देगी जानिए

आज आपको राजस्‍थान सरकार द्वारा आरंभ करी गई पालनहार योजना के बारें में बताया है जो नोटिफिकेशन के आधार पर बताया है। इस प्रकार अन्‍य सभी राज्‍यों की नई स्‍कीम के बारें में पए़ना चाहते है तो वेबसाइट के साथ बने रहिए। और यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके जरूर पूछे धन्‍यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top