Advertisement

Papankusha Ekadashi Vrat Katha in Hindi | पापांकुशा एकादशी व्रत कथा व पूजा विधि यहा से पढ़े

Advertisement

Papankusha Ekadashi 2022 | पापांकुशा एकादशी 2022। Papankusha Gyarash Vrat Katha | पापांकुशा एकादशी व्रत कथा | Gyarash Katha in Hindi | पापांकुशा ग्‍यारस कथा | Ekadashi Vrat Katha | पापांकुशा एकादशी व्रत 2022 | Ekadashi Katha | पापांकुशा एकादशी कथा । Papankusha Ekadashi Katha | पापांकुशा एकादशी की कथा | Papankusha Ekadashi Vrat Vidhi | पापांकुशा एकादशी व्रत कथा इन हिंदी, | Papankusha Ekadashi Vrat Katha | पापांकुशा एकादशी व्रत के नियम | Papankusha Ekadashi Vrat Katha PDF in Hindi । एकादशी व्रत के नियम ।Ekadashi Vrat Katha in Hindi | एकादशी व्रत के लाभ। एकादशी व्रत कथा,

Papankusha Ekadashi Vrat Katha in Hindi दोस्‍तो आप सभी जानते है हमारे हिन्‍दु धर्म में कुल 24 एकादशीया है जो अपने आप में बहुत ही खास महत्‍व रखती है। इनमे से एक है पापांकुश एकादशीPapankusha Ekadashi। जो प्रतिवर्ष आश्विन महीने की शुक्‍लपक्ष की एकादशी को पापाकुंशा एकादशी कहते है। जो इस बार 06 अक्‍टूबर 2022 गुरूवार के दिन पड़ रही है। इस एकादशी को पापरूपी हाथी को महावत रूपी अंकुश से बेधने के कारण इसे पापांकुश एकादशी कहते है।

Advertisement

इस दिन भगवान विष्‍णु जी की पूजा-अर्चना की जाती है।जो कोई स्‍त्री या पुरूष श्रद्धा भाव से पापांकुशा एकादशी का व्रत भगवान विष्‍णु जी को समर्पित करता है उसके सभी पापा दूर हो जाते है। इसी कारण इस ग्‍यारस को पापांकुशा एकादशी कहा जाता है। ऐसे में आप भी अपने सभी पापो का विनाश करने के लिए इस एकादशी का व्रत रखते है तो लेख में दी गई व्रत कथा व पूजा विधि को पढ़कर या किसी से सुनकर अपना व्रत पूर्ण कर सकती है। पोस्‍ट के अन्‍त तक बने रहे।

पापांकुश एकादशी का महत्‍व (Papankusha Ekadashi Vrat Mahutva)

ऐसा कहा गया है की एक बार भगवान श्री कृष्‍ण जी ने युधिष्ठिर को इस एकादशी का महत्‍व बताया था। उन्‍होने बताया की इस दिन भगवान पद्यनाथ की पूजा की जाती है। जिससे भगवान विष्‍णु जी सदैव कृपा बनी रहती है। इस एकादशी वाले दिन सोना, तिल, गाय, अन्‍न, जल, छाता, कपड़े आदि दान करने से मनुष्‍य के सभी पाप नष्‍ट हो जाते है और अन्‍त में वह भगवन के चरण कमलो में स्‍थान प्राप्‍त करता है।

Papankusha Ekadashi Vrat Katha in Hindi, एकादशी व्रत कथा
Papankusha Ekadashi Vrat Katha in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिन्‍दु पंचाग के अनुसार यह एकादशी प्रतिवर्ष आश्विन महीने की शुक्‍लपक्ष की एकादशी (यानी दशहरा/विजयादशमी के दूसरे दिन) आती है। तथा दूसरी और ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार पापांकुश एकादशी इस वर्ष 06 अक्‍टूबर 2022 के दिन रहेगी। इस वर्ष दशहरा त्‍यौहार 05 अक्‍टूबर 2022 का था और एकादशी जिसके दूसरी दिन होती है।

पापाकुंशा एकादशी का शुभ मुहूर्त (Papankusha Gyarash Shubh Muhrat 2022)

  • पापाकुंशा एकादशी व्रत तिथि प्रारंभ:- 05 अक्‍टूबर 2022 को दोपहर 12:00 पर
  • पापाकुंशा एकादशी व्र‍त तिथि समाप्‍त:- 06 अक्‍टूबर 2022 प्रात: 09:40 पर
  • उदयातिथि के अनुसार एकादशी व्रत:- 06 अक्‍टूबर 2022 गुरूवार के दिन

Papankusha Ekadashi Vrat Katha in Hindi:- पंचाग के अनुसार पापाकुंशा एकादशी व्रत प्रतिवर्ष आश्विन मास की शुक्‍लपक्ष की एकादशी तिथि (ग्‍यारस) को किया जाता है। और इस वर्ष यह एकादशी व्रत 06 अक्‍टूबर 2022 के दिन पड़ रहा है। जिसकी शुरूआत तो दशहरा त्‍यौहार अर्थात 05 अक्‍टूबर 2022 को दोहपर 12 बजे से हो रही है। और इसका समाप्‍त 06 अक्‍टूबर को सुबह 09:40 मिनट पर समाप्‍त हाे रही है। पण्डितों, ज्‍योतिषज्ञों के अनुसार यह व्रत 06 अक्‍टूबर 2022 तिथि को रखा जाएगा। क्‍योकि शास्‍त्रो के अनुसार किसी भी एकादशी का व्रत का पारण हर‍ि वासर के समय नही करना चाहिए। हरि वासर समाप्‍त होने के बाद ही आप एकादशी व्रत का पारण कर सकती है। क्‍योकि हर‍ि वासर द्वादशी तिथि (ग्‍यारस के दूसरे दिन) की पहली एक चौथाई अवधि होती है।

पापाकुंशा एकादशी व्रत पूजा विध‍ि (Aaj ki Gyarash Puja Vidhi)

  • इस व्रत को रखने वाले स्‍त्री व पुरूष को प्रात:काल जल्‍दी उठकर स्‍नान आदि से मुक्‍त होकर साफ वस्‍त्र धारण करे।
  • जिसके बाद सूर्य भगवान (सत्‍यनारायण) को पानी चढ़ाकर पीपल व तुलसी के पेड़ में पानी चढ़ाऐ। और पूरे दिन ब्रह्मचार्य का पालन करे।
  • इसके बाद भगवान विष्‍णु जी के मंदिर जाकर उनकी पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करे। उसके बाद पापांकुश एकादशी व्रत (Papankusha ekadashi Vrat Katha in Hindi) की कथा सुने।
  • कथा सुनने के बाद आरती करे और भगवान विष्‍णु जी को प्रसाद चढ़ाकर प्रसाद को बाट देना है।
  • विष्‍णु भगवान की पूजा करते समय ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम: महामंत्र का जाप करे। जिससे आपके सभी कार्य सिद्ध हो जाऐ।

पापांकुशा ग्‍यारस व्रत कथा (Papankusha Gyarash Vrat Katha)

Papankusha Ekadashi Vrat Katha in Hindi:- प्राचीन काल में विन्‍ध्‍याचल पर्वत पर क्रो‍धन नाम का एक बहेलिया (शिकारी) रहता था। उसने अपने पूरे जीवन में हिंसा, लूटपाट, मिथ्‍या जीवों की हत्‍या करके बहुत पापी बना हुआ था। वह ज्‍यादातर अपना समय शराब पीने व वेश्‍यागमन में ही बिताता था। वह अपने पूरे जीवन में इतेन पापो की गठरी बांध ली। एक दिन यमराज ने उसके अन्तिम समय से एक दिन पूर्व अपने दूतों को उसे लोन हेतु भेजा। दूतों ने क्रोधन को बताया कि कल तुम्‍हारा आखिरी दिन है। इसके बाद तुम नरक में रहोगे हमेशा के लिए। दूतो की यह बात सुनकर वह शिकारी ऋषि अंगिरा के आश्रम में पहुच गया। और अंगिरा ऋषि से अपने प्राणों की रक्षा करने के लिए कहा।

क्रोधन की इस दया पूर्वक प्रार्थना पर ऋषि को दया आ गई और उसे आश्विन महीने की शुक्‍लपक्ष की एकादशी का व्रत बताया। और कहा की यदि तुम यह व्रत पूरे श्रद्ध भाव से करोगे और भगवान विष्‍णु जी की पूजा-अर्चना करोगे तो तुम्‍हारा उद्धार हो जाऐगा। क्रोधिन ने अंगिरा ऋषि द्वरा बताऐ अनुसार एकादशी का व्रत पूरे विधि विधानो सहित एवं श्रद्धा भाव से किया। और उसकी इस श्रद्धा भाव व्रत को देखकर भगवान विष्‍णु जी उस पर प्रसन्‍न हो गऐ। अगले दिन भगवान विष्‍णु जी वाहन गरूड़ आया और उसे बिठाकर विष्‍णु लोक ले गऐ। और इधर यमराज के दूत अपने हाथ मलते ही रह गऐ। ऐसे में उस क्रोधिन जैसे महापापी का उद्धार हुआ।

Advertisement
Advertisement

दोस्‍तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पापंकुशा एकादशी व्रत कथा (Papankusha Ekadashi Vrat Katha in Hindi) के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि ऊपर लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कंमट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद…. दोस्‍तो

यह भी पढ़े-

You may subscribe our second Telegram Channel for upcoming posts related to Indian Festivals & Vrat Kathas.

1 thought on “Papankusha Ekadashi Vrat Katha in Hindi | पापांकुशा एकादशी व्रत कथा व पूजा विधि यहा से पढ़े”

  1. Pingback: तो इसलिए चार दिनों तक मनाया जाता है छठ पूजा महापर्व जानिएं विस्‍तार से ~ Chhath Puja 2022 in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *