मनीष नरवाल का जीवन परिचय | Manish Narwal Biography In Hindi

मनीष नरवाल का जीवन परिचय, Manish Narwal Biography In Hindi, Biography Of Manish Narwal in Hindi, Tokyo Paralympics Manish Narwal | Manish Early Life & Career | पैरालम्पिक मनीष नरवाल गोल्‍ड मेडल

मनीष नरवाल एक भारतीय पैरा पिस्‍तौल शूटर खिलाड़ी है। नरवाल खेल जगत से हटकर कही ओर अपना करियर बनाना चाहते थे किन्‍तु दिव्‍यांग होने के चलते वो ऐसा नही कर सके। पैरा निशानेबाज मनीष नरवाल को अर्जुन अवार्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है। वर्ल्‍ड शूटिंग पैरा स्‍पोर्ट रैंकिग के हिसाब से हरियाणा के मनीष नरवाल पुरूषो की 10 मीटर एयन पिस्‍टल एसएच1 में पूरी दुनिया में चौथे स्‍थान पर आते है।

पैरा शूटर मनीष ने दिलाया भारत को तीसरा गोल्‍ड मैडल (Manish Narwal Gold Medal in Shooting)

भारतीय पैरालम्पिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने सर्वाधिक मैडल पाने का आकड़ा छुआ है। भारत के दिव्‍यांग पैराशूटर मनीष नरवाल ने Tokyo Paralympics 2020 में शूटिंग में पी4 मिक्‍स्‍ड 50 मीटर पिस्‍टल एसएच1 प्रतिस्‍पर्धा में गोल्‍ड मैडल जीता है। 19 साल के मनीष नरवाल ने 218.7 का रिकॉर्ड स्‍थापित कर पैरालम्पिकं टोक्‍यो का तीसरा मैडल भारत को दिलाया है।

मनीष नरवाल का जीवनी सक्षिंप्‍त विवरण (Biography Overview of Manish Narwal)

मनीष नरवाल का जीवन परिचय | Manish Narwal Biography In Hindi
जीवन परिचय बिन्‍दुजीवन परिचय विवरण
पूरा नाम (Complete Name)मनीष नरवाल
जन्‍म तिथि (DOB)17 अक्‍टूबर 2001
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)सोनीपत, हरियाणा
उम्र (Age)19 साल
पिता का नाम (Father Name)दिलबाग सिंह
खेल (Sport)पैरा पिस्‍टल निशानेबाज
प्रतिस्‍पर्धा (Event)एसएच-1

मनीष नरवाल ने टोक्‍यो पैरालम्पिक के लिए किया क्‍वालीफाई (Manish Narwal Qualified for Tokyo Paralympic 2020)

भारतीय पैराशूटर मनीष नरवाल 31 अगस्‍त 2021 को जापान में आयोजित हो रहे टोक्‍यो पैरालम्पिक 2020 में हमारे देश का प्रतिनिधित्‍व करने वाले है। उन्‍होने Tokyo Paralympic के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही मनीष ने एक विश्‍व रिकॉर्ड भी बनाया है।

मरीष नरवाल का आरंभिक जीवन (Manish Narwal Early Life)

पैरा पिस्‍टल शूटर मनीष नरवाल का जन्‍म 17 अक्‍टूबर 2001 को हरियाणा के सोनीपत जिले के कथूरा गांव में हुआ था। बचपन से ही उनके एक हाथ में खराबी है। मनीष के पिता दिलबाग सिंह एक पहलवान रह चुके है। दिलबाग सिंह के दोस्‍तो ने उन्‍हे अपने बेटे को शूटिंग में करियर बनाने की सलाह दी थी जिसके बाद मनीष ने साल 2016 में फरीदाबाद में पिस्‍टल शूटिंक की प्रे‍क्टिस करना स्‍टार्ट किया था।

मनीष नरवाल का खेल करियर (Manish Narwal Career)

  • नरवाल ने सन् 2018 के एशियाई खेलो पैरा खेलो में 10 मीटर एयर पिस्‍टल प्रतिस्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक हासिल किया था।
  • वर्ष 2021 में सयुक्‍ंत अरब अमीरात में हुई वर्ल्‍ड शूटिंग पैरा स्‍पोर्ट्स चैपिंयनशिप 2021 मे मनीष ने पी4 मिक्‍स्‍ड 50 मीटर एयर पिस्‍टल एसएच 1 में स्‍वर्ण पदक जीता था।
  • टोक्‍यो पैरालम्पिक 2020 में मनीष नरवाल ने भारत को पैरा पिस्‍टल शूटिंग में स्‍वर्ण पदक जीताकर हरियाणा व अपने देश का नाम रोशन किया है। मनीष ने P4 मिक्‍स्‍ड 50 मीटर पिस्‍टल एसएच1 में 218.7 का रिकॉर्ड बनाकर गोल्‍ड मैडल अपने नाम किया है।
  • 2020 में मनीष को खेल में उत्‍कृष्‍टता के लिए अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था।

मनीष नरवाल को पुरस्‍कार (Manish Narwal Rewards)

हरियाणा के सोनीपत में जन्‍मे उन्‍नीस वर्षीय मनीष नरवाल ने पैरालम्पिक खेलो में अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए निशानेबाजी में भारत को गोल्‍ड मैडल दिलाकर इतिहास रच दिया है। मनीष की इस सफलता पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वर्ण पदक जीतने पर शुभकामनाए दी। हरियाणा सरकार ने पैरा शूटर मनीष नरवाल को 6 करोड़ रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको मनीष नरवाल के बारे में बताया है। हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने दोस्‍तो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

Shooter Manish Narwal FAQs

Q.1 मनीष नरवाल कौन है?
( Who is Manish Narwal)
Ans. भारतीय पैरा एथलिट

Q.2 मनीष नरवाल कौनसा खेल खेलते है?
(Which Sport does Manish Narwal Play?)
Ans. निशानेबाजी

Q.3 निशानेबाज मनीष नरवाल का जन्‍म कहा हुआ?
(Where Manish Narwal was born?)
Ans. हरियाणा

Q.4 पैरालम्पिक 2020 में मनीष नरवाल ने कौनसा पदक जीता है?
(Shooter Manish Narwal won which Medal in Tokyo Paralympics 2020)
Ans. स्‍वर्ण पदक

यह भी पढे़-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top