Advertisement

PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana | प्रधानमत्री लघु व्‍यापारी मानधन राष्‍ट्रीय पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Advertisement

PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana | प्रधानमत्री लघु व्‍यापारी मानधन राष्‍ट्रीय पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Laghu Vyapari Mandhan Yojana Online Apply । पीएम लघु व्‍यापारी मानधन योजना क्‍या है । PM Laghu Vyapari Mandhan Pension yojana in Hindi। राष्‍ट्रीय पेंशन योजना

दोस्‍तो देश के सभी लघु व्‍यापारीयों व स्‍वनियोजित व्‍यक्तियों को बुढापे में आर्थिक सहायत देने के लिए केन्‍द्र सरकार ने प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन पेंशन योजना को शुरू किया है। जिस कारण इस योजना को व्‍यापारीयों एवं स्‍वनियोजित व्‍यक्तियों के लिए राष्‍ट्रीय पेंशन योजना का नाम भी दिया गया है। इस योजना के अतंर्गत व्‍यक्ति की आयु जब 60 वर्ष पूरी हो जाएगी तो उसे प्रतिमहीने 3000 रूपये पेंशन राश‍ि दी जाएगी। और यदि आप पीएम लघु व्‍यापारी मनाधन नेशन पेंशन योजना Pension Yojana in Hindi के बारे में विस्‍तार से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अतं तक बने रहे।

Advertisement

प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन पेंशन योजना

PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana
PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana

लघु व्‍यापरी मानधन पेंशन योजना के अतंर्गत देश के सभी छोटे व्‍यापारीयों को तथा उस व्‍यक्तितों को जो स्‍वयं पर निर्भर है उसे बुढ़ापे में आर्थिक सहायता देने के लिए इस योजना को शुरू किया है। जिसके तहत उन सभी बुजुर्ग को सामाजिक सुरक्षा भी दी जाएगी। योजना Pardhanmantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana के तहत देश के लगभग 3 करोड लघु कारोबारीयों व स्‍वनियोजित व्‍यक्तियों को लाभ दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने सन 2019 में घोषण की देश के जो भी लघु कारोबारी व स्‍व-नियोतिज (जो खुद पर निर्भर) व्‍यक्तियों को पीएम लघु व्‍यापारी मानधन योजना के अतंर्गत प्रतिमहीने 3000 रूपये की धनराशि के रूप में आर्थिक सहायता दी जाएगी। किन्‍तु यह राशि उस व्‍यक्त‍ि की 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद ही प्रदान की जाएगी। Pradhan Mantri Laghu Vyapari Mandhan Yojana

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana Details

योजना का नाम प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन योजना (Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Scheme)
किसने शुरू की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने
कब शुरू हुई जुलाई 2019 में
योजना की श्रेणी पेंशन स्‍कीम
विभाग श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
उदेश्‍य देश के सभी लघु व्‍यापारीयों एवं स्‍वनियोजित व्‍यक्तियों को पेंशन राशि देना
लाभार्थी देश के सभी लघु व्‍यापारी
पेंशन राशि तीन हजार रूपये हर महीने
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन 1800-300-03468 1800-267-6888
टोल फ्री नंबर 1800-300-03468
1800-267-6888
अधिकारीक वेबसाइट https://maandhan.in/vyapari

प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन योजना का उदेश्‍य जानिए

Pardhanmantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana को शुरू करने का मुख्‍य मकसद देश के सभी छोटे लघु व्‍यापारी, स्‍वनियोजि व्‍यक्ति ( एनपीएस व्‍यापारी) की वृद्धावस्‍था की चिंता करते हुए राष्‍ट्रीय पेंशन योजना को शुरू किया है। जिसमें व्‍यक्ति को बुढापें में प्रतिमाह 3000/- रूपये दी जाएगे। ताकी उन सभी को बुढापें में किसी और के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ा और वो सभी स्‍वयं का जीवन सुख पूर्वक व्‍यतीत कर सके।

Pension Scheme for Traders Self Employed

देश में जितने भी लघु व्‍यापारी अर्थात दुकान के मालिक, खुदरा व्‍यापारी, तेल मिल मालिक, चावल मिल मालिक आदि को लघु व्‍यापारी कहा गया है। जिनकी सालाना 1.5 करोड रूपये से अधिक नहीं है उनको इस योजना के तहत लाभार्थी माना गया है।

मानधन राष्‍ट्रीय पेंशन योजना की मुख्‍य विशेषताए जानिए

लघु व्‍यापारी मानधन योजना

Advertisement
Advertisement
  • आपको बता दे पीएम लघु व्‍यापारी मानधन पेंशन योजना (PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana) एक सरकारी राष्‍ट्रीय पेंशन स्‍कीम के रूप में है।
  • योजना के अतंर्गत लाभार्थी की आयु 60 वर्ष पूरी होने के बाद प्रतिमास न्‍यूनतम आर्थिक सहायता राशि 3000/- रूपये दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ देश के असगंठित क्षेत्र के सभी श्रमिक व मजदूर को लाभ दिया जाएगा जो देश की जीडीपी में अपना 50 प्रतिशत तक योगदान करते है।
  • PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Sheme 2022 एक प्रकार की अशंदायी व स्‍वैच्छिक योजना है। जिसके तहत व्‍यक्ति को 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु तक प्रतिमहीने 55/- रूपये से लेकर 200/- रूपये जमा करवाने होगे।
  • आप 18 वर्श से लेकर 40 वर्ष तक कभी भी जुड सकते है।
  • आपको यह अशंदान जब तक जमा करवाना होगा जब तक आप 60 वर्ष के नहीं हो जाते। उसके बाद जब आप 60 वर्ष के हो जाएगे तो आपको प्रतिमहीने 3000/- रूपये की पेंशन राशि दी जाएगी।
  • जिससे आप अपने बुढापे के जीवन के अच्‍छे से व्‍यतीत कर सकते हो। क्‍यों‍कि आपको किसी ओर के ऊपर निर्भर नहीं रहना होगा।
  • प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन पेंशन योजना के तहत लाभार्थी के पति या पत्‍नी को 50 फीसदी पेंशन की रकम फैमली पेंशन के तौर पर मिलेगी।
  • पीएम मानधन पेंशन योजना के तहत यह धनराशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रास्‍पर कर दी जाएगी।

प्रधानमत्री मानधन योजना का लाभ कौन-कौन ले सकते है जानिए

Pension To Traders PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana Detaild in Hindi

  • दुकानों के मालिक
  • खुदरा व्‍यापारी
  • स्‍वरोजगार करने वाले व्‍यापारी
  • चावल मिल के मालिक
  • कमीशन एजेंट
  • कार्यशाला मालिक
  • तेल मिल मालिक
  • अचल संपत्ति के दलाल
  • अन्‍य व्‍यापारीयों के रूप में कार्य कर रहे

लघु व्‍यापारी मानधन योजना आयु के आधार पर मासिक योगदान की राशि जानिए

प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मनाधन योजना (Pardhanmantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana) का लाभ उठाने के लिए पहे आपको प्रतिमहीने कुछ योगदान देना होगा। जिसके बाद आप 60 वर्ष के हो जाएगे तो आपको प्रतिमास 3000 रूपये की पेंशन राशि दी जाएगी। जो की निम्‍नलिख‍ित है-

Entry Age in Yeard (योजना में शामिल होने की उम्र) Superannuation Age (प्रीमियम जमा करने की अंतिम उम्र Member’s Monthly Contribution (लाभार्थी द्वारा दिया जाने वाला मासिक योगदान) Central Govt’s Monthly contribution (केन्‍द्रीय सरकार द्वारा दिया जाने वाला मासिक योगदान) Total Monthly Contribution (कुल मासिक योगदान)
18 60 55 55 110
19605858116
20 6061 61 122
21606464128
226068 68 136
236072 72 144
246076 76 152
256080 80 160
266085 85 170
276090 90180
286095 95 190
2960100 100 200
3060105 105 210
31 60110 110 220
3260120 120 240
3360130 130 260
3460140 140 280
3560150 150 300
3660160 160 320
3760170 170 340
3860180 180 360
3960190 190 380
40 60200 200 400

PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana के पात्र जानिए

PM Laghu vyapari Mandhan Yojana in Hindi

  • लघु व्‍यापारी पेंशन योजन के तहत प्रदेश का 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का व्‍यक्ति आवेदन कर सकता है।
  • योजना के अतंर्गत जो व्‍यक्ति स्‍व नियोजित, दुकान मालि‍क, खुदरा व्‍यापरी व अन्‍य व्‍यापारी पात्र होगे।
  • जिसकी सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रूपये तक होनी चाहिए यदि इससे ज्‍यादा है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • योजना के अतंर्गत आवेदक व्‍यापारी केन्‍द्र सरकार के तहत वित्तपोषित योजना – कर्मचारी भविष्‍य निधि सगंठन (EPFO) कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC) प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (NPY) आदि का सदस्‍य नहीं होना चाहिए।

जरूरी दस्‍तावेज जानिए

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता आईएफएससी कोड़
  • मोबाइल नबंर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम लघु व्‍यापारी मानधन पेंशन के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यदि आप भी एक लघु व्‍यापारी हो अर्थात स्‍वनियोजित हो और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आपको किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन करवाना होगा। और यदि आप घर बैठे ही आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको मानधन पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। जो की नीचे स्‍टेप बाइ स्‍टेप बताया गया है-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम लघु व्‍यापारी मानधन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहा पर आपके सामन इस प्रकार का पेज खुल जाएगा।
पीएम लघु व्‍यापारी पेंशन योजना2022  । Modi Government This Scheme PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2022
Modi Government This Scheme PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana
  • इस पेज पर आपको Click Here to Apply now के ऑप्‍शन पर क्ल्कि कर देना है जिसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा।
National Pension Scheme in Hindi  पेशन योजना । लघु व्‍यापारी मानधन पेंशन योजना 2022
National Pension Scheme in Hindi
  • Self Enrollment और CSC VLE का ऑप्‍शन दिखाई देगा यदि आप आप कॉमन सर्विस सेंटर के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आकपो सीएससी वीएलई के ऑप्‍शन पर क्लिक करना है।
  • और यदि आप स्‍वयं पीएम लघु व्‍यापारी मानधन योजना के अतंर्गत आवेदन कर रहे है तो आपको Self Enrollment के ऑप्‍शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने एक ओर पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपने मोबाइल नबंर भरकर Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज ओटीपी आएगा उस ओटीपी को इस बॉक्‍स में भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी विस्‍तार से भरनी होगी।
  • पूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्ल्कि कर देना है जिसके बाद आपका PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2022 के तहत पंजीकरण हो जाएगा।

पीएम लघु व्‍यापारी मानधन योजना में सीएससी के माध्‍यम से आवेदन करना जानिए

दोस्‍तो अभी हमने आपको आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया बताई है इसके अलावा आप अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर लघु व्‍यापरी मानधन पेंशन योजना (Pardhanmantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana ) के तहत आवेदन कर सकते है। क्‍योंकि भारत सरकान नें देश में कुल 3.25 लाख सीएससी सेंटर बनाए है।

  • पीएम लघु व्‍यापारी मानधन पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको किसी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर योजना का आवेदन पत्र प्राप्‍त करना होगा।
  • जिसके बाद आवेदन फॉर्म को अच्‍छे से भरकर अर्थात उसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरकर जरूरी दस्‍तावेजो की स्‍कैन कॉपी लगाकर किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करा देना है।
  • इसके सा‍थ आपको योजना के तहत जमा कराने वाली पहली प्रीमियम राशि जमा करानी होगी। जिसके बाद ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होगी। जिसके बाद आपको एक पेशंन कार्ड दिया जाएगा जिसमे एक यूनिक नबंर दर्ज होगे जिसमें आपकी पूरी जानकारी दी हुई होगी। पीएम लघु व्‍यापारी पेंशन योजना2022

प्‍यारे दोस्‍तो आप पीएम लघु व्‍यापारी मानधन पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म ऊपर बताए हुई दोनो प्रकार से भर सकते है। जिसके बाद आप इसका लाभ उठा सकते है।

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको पीएम लघु व्‍यापारी मानधन योजना (Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana) के बारें में विस्‍तार से बताया है। यदि हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे ताकी वो भी इस योजना का लाभ उठा सके। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

Advertisement

PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana प्रश्‍न व उत्तर

पीएम लघु व्‍यापारी मानधन योजना क्‍या है।

देश के जो छोटे व्‍यापारी है उनके लिए सरकार ने एक प्रीमियम स्‍कीम चलाई है जिसका नाम है Pradhan Mantri Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana है। इस स्‍कीमें लाभुक व्‍यापारियों को निवेश/अनुदान करना पड़ता है और 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद हर महीने 3000/- रूपये पेंशन राशि के रूप में ले सकते है।

पीएम लघु व्‍यापारी मानधन पेंशन योजना के पात्र कौन है।

इस स्‍कीम का लाभ देश का कोई भी छोटा व्‍यापारी ले सकता है शर्त है उसकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

पीएम लघु व्‍यापारी मानधन योजना में पेंशन राशि कितनी मिलती है।

इस योजना में पहले आपको निवेश करना पड़ता है उसके बाद जब आपकी आयु 60 वर्ष पूरी हो जाती है उसके बाद हर महीने लगभग 3000/- रूपये की पेंशन राशि मिलती है।

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

5 thoughts on “PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana | प्रधानमत्री लघु व्‍यापारी मानधन राष्‍ट्रीय पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म”

  1. Pingback: Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana । छत्तीसगढ़ सरकार बालिकाओं को 20-20 हजार रूपये दे रही है जानिए

  2. Pingback: Bhagini Prasuti Sahayata Yojana 2022 | भगिनी प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन करे

  3. Pingback: Kisan Ghar Yojana 2022 | स्‍टार किसान घर योजना, किसानो को मिलेगा 50 लाख का होम लोन

  4. Pingback: Uttarakhand Free Tablet Yojana Apply Online | उत्तराखंड फ्री मोबाइल टैबलेट योजना ऑनलाइन आवेदन करें

  5. Pingback: Chat GPT Kya Hai in Hindi चैट जीपीट लॉगिन कैसे करें, Chat Gpt Download कैसे करें जानिए पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *