Matru Vandana Yojana~ गर्भवती महिलाओं को सरकार देगी 6000रू. जानिऐ कैसे, प्रधानंत्री मातृ वंदना योजना

Matru Vandana Yojana:- आज भी देश की अधिकांश महिलाए कुपोषण का शिकार हो रही है जिसमें हर तीसरी महिला अल्‍प पोषित है और हर दूसरी महिला रक्‍ताल्‍पता से पीडि़त है। जिस कारण महिला के गर्भ में पल रहा शिशु का जन्‍म हीजन्‍म होता है जब किसी महिला के कुपोषण का चक्र उसके गर्भावस्‍था के दौरान से चलता है तो वह पूरे जीवन ही रहता है तो आइए जानते है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्‍या है आदि‍

राष्‍ट्रीय खाद्यय सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसरण में देश के सभी राज्‍यों के जिलों में साल 2017 से मातृत्‍व लाभ कार्यक्रमा को लागू किया है। जिसका नाम प्रधानमंत्री तामृ वंदना योजना रखा है। जिसमें आर्थिक तंगी सामाजिक तंगी के चलते जो महिलाए कुपोषण का शिकार गर्भवस्‍था के दौरान या दुधपान कराते समय है। तो उसको पोषण आहार लेने के लिए कुछ राशि पीएम मातृ वंदना स्‍कीम के अतंर्गत देती है।

Matru Vandana Yojana

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana PMMVY

योजना का नाम प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)
किसने शुरू करी है केन्‍द्र सरकार ने
विभाग का नाम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
उद्देश्‍य गर्भवती व स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण हेतु सहायता राशि देना है
लाभार्थी गर्भवती व स्‍तनपान वाली महिलाए
आवेदन करने करने की तारीखे कभी भी कर सकते है
आवेदन करने की अंतिम तारीख कोई अंतिम तारीख नही है
सहायता राशि6 हजार रूपये
ऑफिशियल वेबसाइट https://wcd.nic.in/
https://pmmvy-nic-in.
अब किसानों को नहीं होगी पानी की समस्‍या, तालाब खुदवाने के लिए सरकार देगी राशि, बलराम तालाब योजना

पीएम मातृ वंदना योजना क्‍या है/PM Matru Vandana Yojana Kya Hai

देश के जिस भी भाग में निवास करने वाली महिला कुपोषण का शिकार गर्भवस्‍था-स्‍तनपान करवाने के दौरान है। तो केन्‍द्र सरकार इन सभी माताओं को पोषण आहार उपलब्‍ध कराने के लिए PMMVY के तहत 5000रू की राशि नकद प्रोत्‍साहन के रूप में देती है। जिससे महिला पोषण आहर खाकर स्‍वंम व बच्‍चा दोनो सुरक्षित रहे और कुपोषण का शिकार होने से बचे। यह राशि महिला को तीन अलग-अगल किस्‍तों में मिलती है।

पहली किस्‍त 1000रूपये की, जब महिला आंगनबाड़ी केन्‍द्र या स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में अपना पंजीकरण प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में कराती है। उसके बाद दूसरी किस्‍त गर्भवस्‍था के छ: महिने के समय 2000रू की और तीसरी किस्‍त बच्‍चे के जन्‍म होने के बाद मिलती है। महिला जननी सुरक्षा योजना कें अतंर्गत मातृत्‍व लाभ के संबंध में पूर्ण पात्रता रखती है तो उसे 6000/-रूपये की राशि पोषण के लिए मिलती है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्‍य क्‍या है/PM Matru Vandana Yojana Obective

  • पीएमएमवीवाई के अंतर्गत राशि इस लिए प्रदान करी जाती है मजदूरी करने वाली महिला के नुकसान की भरपाई के लिए सहायता देती है। जिस समय वह गर्भवती होती है तो उसका रोजगार चला जाता है जिससे उसकी स्थिति में गिरावट होती है अब इस राशि से गर्भवती स्त्री आराम से अच्‍छा पोषण कर पाएगी।
  • इस योजना का केन्‍द्र सरकार देश में लागू करने की पीछे का कारण, देश की भी गर्भवती नारियों, स्‍तनपान (बच्‍चों को दूध पिलाने वाली माता) कराने वाली महिला के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार और नकदी प्रोत्‍साहन देकर पौष्टिक आहार मिले।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ/Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Ka Benefits

  • केन्‍द्र सरकार की इस स्‍कीम का लाभ गर्भवती स्त्रिी व स्‍तनपान कराने वाली माता को अपने पहले जीव‍ित बच्‍चें के जन्‍म के समय मिलता है।
  • पौष्टिक आहार हेतु दी जाने वाली राशि लाभुक महिला के बैंक खातें में डीबीटी के माध्‍यम से भेजी जाती है।
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली राश‍ि में पहली किस्‍त 1000/-रूपये की गर्भवस्‍था के दौरान आंगनवाड़ी केन्‍द्र, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में अपना पंजीकरण करवाने पर मिलती है।
  • जिसके बाद योजना के दूसरी किस्‍त महिला का गर्भ पूरे 6 महिने का होने पर 2000/-रूपये मिलता है।
  • बची हुई तीसरी किस्‍त महिला अपने बच्‍चे को जन्‍म देने के बाद बेबी को BCG,OPV,DPT और हेपेटाइटिस-B का टीका लगना शुरू होता है उस दौरान तीसरी किस्‍त महिला के बैंक खातें में आती है।
राजस्‍थान सरकार अब बच्‍चों को 500रू की राशि को बढ़ाकर देगी इतने पैसे जानिए, पालनहार योजना

पीएम मातृ वंदना योजना की जरूरी बातें/PM Matru Vandan Yojana Important Facts

  1. केन्‍द्र सरकार ने इस योजना को जनवरी 2017 में पूरे देश में लागू किया है।
  2. पीएम मातृ वंदना योजना केन्‍द्र सरकार की प्रायोजित स्‍कीम है जिसे देश में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय विभाग द्वारा संचालित किया जाता है।
  3. PMMVY के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थी महिला के बैंक खातें में सीधे भेजी जाती है
  4. Pradhan Mantri Matru Vandan Scheme और राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के तहत महिला पहली बार गर्भवती होने पर उसके खाते में 6000/- की राशि भेजी जाती है।
  5. महिला यदि ग्रामीण क्षेत्र से आती है तो उसे कुल 6 हजार 400रूपये की राशि उच्‍च पाेषण हेतु मिलती है।
  6. इस योजना का लाभ उन सभी गर्भवती व स्‍तनपान कराने वाली माताओं को दिया जाता है जो केन्‍द्र सरकार, राज्‍य सरकार, सार्वजनिक कर्यालय में काम करती है।

पीएम मातृ वंदना योजना आवेदन कैसे करें/PM Matru Vandana Yojana Registration

  • देश की जो भी महिला योजना में पात्रता रखती है वह जल्‍दी से केन्‍द्र सरकार द्वारा आरंभ करी गई योजना में आवेदन करे।
  • योजना में पंजीकरण हेतु नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर अपना पंजीकर करवाए।

आप पीएम मातृ वंदना योजना के दिशा-निर्देश पढि़ए.

1 thought on “Matru Vandana Yojana~ गर्भवती महिलाओं को सरकार देगी 6000रू. जानिऐ कैसे, प्रधानंत्री मातृ वंदना योजना”

  1. Pingback: Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक सरकार इन महिलाओं को हर महिने 2000रू. दे रही है जानिए, गृह लक्ष्‍मी योजना के बारें में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top