PM Awas Yojana New List Kaise Dekhe:- सरकार देश की जनता के कल्याण हेतु सदैव अग्रणी रहती है और अब भारत सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण/महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। प्रधानमंत्री आवास योजना जिसको लाने का मकसद ही देश के सभी शहरों, नगरों व ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले सभी निर्धन परिवारों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल घर देना है। वैसे तो आपको नाम से पता चल गया है आवास योजना यानी घर देने वाली स्कीम है जो आज पूरे देश में सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बन गई है। अब तक अधिकतर परिवारों ने पीएम आवास योजना का लाभ लेकर अपना घर बनवा चुके है। पर देश की कुछ प्रतिशत आबादी ऐसी है जो बहुत ज्यादा गरीब है और उनको अभी तक इस योजना के बारें में कुछ भी पता नहीं है।
इसी लिए सरकार दिन-प्रतिदिन योजना का विस्तार कर रहीं है ताकी अधिक से अधिक गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Scheme) का लाभ लेकर पक्का घर बनवा सके। आप भी उन परिवारों/व्यक्तियों की श्रेणी में आते है जो अभी तक पीएम आवास योजना के तहत स्वयं का घर नहीं बनवा सके। पर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो नीचे आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी। आप किस प्रकार से योजना में आवेदन करके घर बनवा सकते है। उसके लिए लेख के अतं तक बने रहना है
पीएम आवास योजना कब शुरू हुई (Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi)

आप तो यह जानते है की देश में बहुत से परिवार ऐसे है जो बेघर है उसके पीछे कई कारण है जिसमें सबसे बड़ा कारण है गरीबी का, उनके पास इतना पैसा नहीं की वो रहने के लिए छत बनवा सकते है। किसी के पास पैसो की कमी है तो किसी के पास घर बनवाने के लिए भूमि नहीं है ऐसे बहुत से कारण है जिनसे वो बेघर है और एक स्थान से दूसरे स्थान अपने परिवार को लेकर घूमते रहते है। जिससे उनका पूरा जीवन दु:ख मय होता है और ना ही अच्छा पहन सकते है, ना ही अच्छा खाते है और ना ही अपने बच्चों को एजुकेशन दिलवाते है।
इन सभी गरीब परिवारों की समस्या को देखते हुए मोदी सरकार ने 25 जून 2015 को पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरूआत की है। जिसका मुख्य लक्ष्य रखा है देश के हर गरीब व्यक्ति को कम कीमत में खुद का घर बनया जाए यानी कुछ प्रतिशत मदद सरकार की तरफ से मिलेगी और कुछ प्रतिशत हिस्ता लाभुक प्रार्थी को स्वये लगाना होगा। और इन दोनो की राशि से हर एक गरीब व्यक्ति का खुद का घर होगा। Details of Pradhan Mantri Awas Yojana
महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है जानिए
Details of Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi (पीएम आवास योजना के बारें में)
योजना का नाम ( Name of the Scheme) | प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Scheme/PMAY) |
पूर्व संचालित स्कीम का नाम | इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana) |
कब शुरू हुई | वर्ष 2015 |
किसने शुरू करी | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी |
स्कीम के भाग (Part of Scheme) | प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (PMAY-U) प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-R) |
कितना लाभ मिलता है | शहरी क्षेत्र 2.67 लाख रूपये ग्रामीण क्षेत्र 1.20 लाख रूपये |
उद्देश्य | बेघर परिवारों को घर बनवाने के लिए सहायता देना है। |
लाभार्थी | देश के वो परिवार (EWS, LIG, MIG1, MIG2) जिनके पास रहने को घर नहीं है |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
PM Awas Yojana Official Website | https://pmaymis.gov.in/ |
पीएम आवास योजना हेल्पलाइन नंबर | 1800-11-6446 1800-11-8111 |
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है (PM Awas Yojana Kya Hai in Hindi)
हमारे देश में जो व्यक्ति अपने परिवार के साथ कच्चे व टूटे-फूटे घर, किराया का घर, फुटपाथ आदि पर जीवन गुजारता है। उनके लिए सरकार ने एक स्वतंत्र कार्यक्र में रूप में वर्ष 1996 में इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana) नामक कार्यक्रम को शुरू किया था। जिसमें गरीबों को मकान से संबंधित सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए सहातया दी जाती है। पर हुआ यह की अधिकतर बेघर परिवार इस योजना का लाभ नहीं ले सकते और उनकी स्थिति पहले की जैसी है। फिर वर्ष 2014 में इस योजना का निरक्षण किया गया तो बहुत सी कमिया उभरकर सामने आई जैसे मकान की कमी का निर्धारण न कर पाना, लाभार्थीयों के चयन में पारदर्शिता की कमी, मकान की खराब गुणवत्ता, लाभार्थीयों का लोन न मिलना, लोन राशि का उपयोग मकान में नही लेकर किसी अन्य जगह पर कर दिया है।
ऐसे बहुत सी परिस्थिति देखने को मिली और सरकार ने इस सभी कमियों को दूर करने के लिए इंदिरा आवास योजना को 01-04-2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में पुनर्गठित कर दिया गया। योजना का संचालन करते हुए सरकार ने आवास योजना को दो भागों में बांट दिया अब शहरी क्षेत्र के लाभुक प्रार्थी को और ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लाभार्थीयों परिवारों को अलग-अलग सहायता राशि देगी। 1. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (PMAY-U) 2. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY_R)
इस आवासीय योजना में परिवार शहरी क्षेत्र यानी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (PM Shahri Awas Yojana/PMAY-U) में आते है उनको सरकार पक्का घर बनवाने के लिए कुल 2.67 लाख रूपये की सब्सिडी बैंकों के माध्यम से लाभुक व्यक्ति के खाते में भेजती है। और जो बेघर परिवार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PM Gramin Awas Yojana/PMAY-R) की लिस्ट में आते है उनको सरकार पक्का घर बनाने के लिए 1.20 लाख रूपये सहायता के तौर पर देती है।
पीएम आवास योजना के अतंर्गत दिया जाने वाला लाभ आपको सीधा बैंक खाते में भेजा जाता है बस ध्यान रखना है की आपका नाम Pradhan Mantri Awas Yojana New List में शामिल होना चाहिए। यदि आपने आवासीय योजना में आवेदन किया है पर PM Awas Yojana New List में आपका नाम शामिल नहीं है तो आपको इस वर्ष आवासीय योजना के तहत काेई लाभ व सब्सिडी नहीं मिलेगी।
राजस्थान जन आधार कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य (PM Awas Yojana New List)
PMAY:- देश में बहुत से परिवार है जो किराया के घर पर और टूटे-फूटे व कच्चों घरों में रहते है इनके लिए सरकार ने आवासीय योजना का मिशन चलाया है जिसमें सभी EWS, LIG, MIG Group Income से तालुक रखने वाली परिवारों को पक्का घर देना है। योजना का उद्देश्य रखा है की वर्ष 2022 तक गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ खुद का पक्का घर उपलब्ध कराना है। पर सरकार ने पीएमएवाई की समय सीमा वैधता को 31 मार्च 2022 से बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया है। जो-जो परिवार आवासीय योजना का लाभ लिए बिना रह गए है उनको वर्ष 2024 से पहले-पहले एक-एक पक्का घर देकर सुनिश्चित करना है।
आपको बता देते है पीएम शहरी आवास योजना के तहत लगभग 68.7 लाख से भी ज्यादा परिवारों को पक्का घर बनवाने के लिए लाभन्वित कर चुके है। और पीएम ग्रामीण आवास योजना के अुनसार कार्यक्षेत्र में 2.52 करोड़ से ज्यादा परिवार खुद का पक्का घर बना चुके है। आपके पास भी खुद का घर नहीं है और आप सरकार द्वारा शुरू की गई आवासीय योजना के तहत खुद का मकान खड़ा करना चाहते है तो आप वर्ष 2024 से पहले-पहले पीएम आवास योजना में आवेदन करके मकान बनवा सकते है।
यह अवधि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र दोनो के लिए रखी गई है आपने इस वर्ष आवासीय योजना में आवेदन किया है और आपना नाम Pradhan Mantri Awas Yojana New List में नहीं आया है। तो घबराइय नहीं आप दुबारा से योजना में आवेदन कर सकते है और जरूर आपका उस वर्ष वाली लिस्ट में आपना नाम शामिल होगा। उसके बाद आपको सरकार द्वारा राशि दी जाएगी जिसकी सहायता से आप खुद का मकान बनवा सकते है।
मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना क्या है जानिये
पीएम आवास योजना में कितना पैसा मिलता है (Awas Yojana me Kitne Paise Milte Hai)
आपने आवासीय स्कीम में मकान बनाने हेतु लाभ लेने के लिए आवेदन कर दिया है पर आपके मन में बार-बार यह प्रश्न उठ रहा है की आखिर प्रधानमंत्री आवास योजन (PM Awas Yojana) में कितना पैसा मिलता है। यानी पीएम आवास योजना में मकान बनाने के लिए कितना पैसा मिलता है तो आपको बता दे आवासीय योजना की दोनो स्कीम में अलग-अलग सब्सिडी सरकार द्वारा बैंको के माध्यम से दी जाती है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (Pradhan Mantri Sahari Awas Yojana) 2.67 लाख रूपये प्रदान करती है। और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुकों को यानी जिनका नाम इस सूची में है उनको मकाने के लिए सरकार 1.20 लाख रूपये प्रदान करती है।
आवास योजना में कितना लोन मिलता है (PM Awas Yojana Loan Amount)
शायद आपको पता है की पीएमएवाई में आपको होम लोन लेने की सुविधा भी दी गई है जरूरत पड़ने पर लाभुक व्यक्ति आवासीय योजना के तहत 3 लाख रूपये से लेकर 06 लाख रूपये का लोन ले सकता है। पर अब शहरी क्षेत्रीय के लाभुको यानी पीएम शहरी आवास योजना के तहत 18 लाख रूपये का होम लोन (Home Loan) ले सकते है। साथ ही स्कीम में सरकार ने सभी आमजन को स्वच्छता को प्राथमिकता प्रदान की है मतलब आपको अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए भी सरकार 12000/-रूपये की सहायता राशि देती है। इस राशि से आप अपने-अपने घरो में शौचालय बनवाकर बढ़ती हुई बीमारीयो, गंदगी, प्रदूषण को कम कर सकते है।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट कैसे देखें
PM Awas Yojana में लोन लेने के लिए वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए
यदि आपने Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत लोन (PM Awas Yojana Loan) उठाना चाहते है तो आपके परिवार की सालाना आय (Annal Income) कम से कम 03 लाख या इससे भी कम होनी चाहिए। यदि आपकी और आपके परिवार की आय इससे ज्यादा है तो आपको आवासीय स्कीम के तहत लोन नहीं मिलेगा। पर सरकार ने इस योजना में सभी कैटैगरी के लिए अलग-अलग वार्षिक आय रखी है जो की इस प्रकार है-
कैटेगरी का नाम | वार्षिक आय |
EWS परिवार के लिए आय | 03 लाख रूपये तक सीमित होनी चाहिए |
LIG परिवार | 06 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
MIG1 परिवार | 12 लाख रूपये |
MIG 2 परिवार | 18 लाख रूपये |
पीएम आवास योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते है
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- फोटो Eligibility of PM Awas Yojana
Senior Citizen Saving Scheme Interest Rate
Eligibility of Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi (आवास योजना की पात्रता)
- आपके पास पक्का घर/फलॉट नहीं होना चाहिए।
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
- योजना का लाभ केवल महिला के नाम से दिया जाता है
- आवेदक के पास किसी प्रकार की इनकम (सरकारी नौकरी, बिजनिस) नहीं होना चाहिए।
- आवेदक कर्ता की उम्र 70 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- प्रार्थी के परिवार की सालाना आय 18 लाख रूपये तक सीमित होनी चाहिए। इसमें भी अलग-अलग कैटेगरी के लिए सालाना इनकम रखी है
- EWS आर्थिक रूप से कमजोर परिवार:- 03 लाख रूपये तक होनी चाहिए।
- LIG, निम्न आय वर्ग:- 06 लाख रूपये तक होनी चाहिए।
- MIG1, या मध्यम आय वर्ग:- 12 लाख रूपये तक सीमित हो
- MIG2, मध्यम आय वर्ग-2:- 18 लाख रूपये तक होनी चाहिए।
पीएम आवास योजना का लाभ (Benifits of Awas Yojana in Hindi)
- इस योजना का फायद देश के गरीब नागरिकों को दिया जाएगा जिनके पास पक्का मकान या फिर रहने को खुद का घर भी नही है।
- योजना के तहत गरीब परिवार केवल आर्थिक रूप से कमजोर (EWS), और निम्म आय वर्ग (MIG) को मकान बनवाने के लिए सरकार 6 लाख रूपये तक का लोन देती है। और यह 20 साल के लिए देती है
- यह लोन उनको 6.5 प्रतिशत यानी 2.5 लाख रूपये की सब्सिडी लोन पर दिया जाता है।
- जो परिवार MIG1 and MIG2 में आते है उनको 3 से लेकर 4 प्रतिशत ब्याजपर पर अलग-अलग श्रेणी के अनुसार लोन देती है।
- यह लोन भी उनको 20 साल के लिया दिया जाता है और 2.30 लाख की सब्सिडी लोन पर दिया जाता है।
- लोन में आपको इतना समय दिया जाता है की आप धीर-धीरे ब्याज का पैसा उतार सकते है और अपने लिए पक्का घर भी बनवा सकते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें (PM Awas Yojana Online Apply)
How to Apply for PM Awas Yojana:- आपके पास पक्का घर नहीं है और आवासीय योजना की सभी पात्रता को पूरा करते है और स्कीम का लाभ लेकर खुद का पक्का घर बनवाना चाहते है तो आपको पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है। यह आवेदन आप अपनी मोबाइल की सहायता से घर बैठे कर सकते है।
- Pradhan Mantri Awas Yojana में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको सिटीजन असेसमेंट का ऑब्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ ऑब्शन खुलकर आते है।
- इन सीटू स्लम रीडेवलपमें, अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनशिप, BLC/BLCE, CLSS
- इनमें से आपको एक ऑप्शन का चयन करना है जिसके बाद अगले पेज पर आपको अपना आधार नंबर, वर्चुअल आईडी भरनी है।
- और नीचे चेक के बटन पर क्ल्कि करना है उसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना एप्लीकेशन फॉर्म (PM Awas Yojana Application Form) खुलकर आ जाता है।
- आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है जैसे:-
- राज्य का नाम,
- परिवार के मुखिया का नाम
- जिले का नाम
- शहर का नाम
- गांव का नाम
- पिता का नाम
- आयु
- मोबाइल नंबर
- लिंग
- जन्म तिथि
- पता आदि
- इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद नीचे सबमिट के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
- इस प्रकार से आप सभी पीएम आवासीय योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आज के इस लेख में आपको बेघर परिवारों को घर देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी बताई है। जो केवल ऑफिशियल वेबसाइट के आधार पर बताई है इस प्रकार की अन्य सभी योजनाओं के बारें में विस्तार से पढ़ने के लिए वेबसाइट के साथ बने रहना है। और आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद
Pingback: मार्च 2023 महीने में पड़ने वाली सभी व्रत व त्यौहारों की सूची देखें~March Month Calendar in Hindi