Sarkari Yojana

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Online Apply~मुद्रा लोन योजना के बारें में विस्‍तार से जानिए

PM Mudra Loan Yojana Online Apply ~ प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारें में विस्‍तार से जानिए | PM Mudra Loan SBI | पीएम मुद्रा योजना | PM Mudra Loan Kaise Le, पीएम मुद्रा लोन, PM Mudra Loan Online Apply, पएम मुद्रा लोन कैसे प्राप्‍त करें, Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana,पीएम मुद्रा लोन एसबीआई, Pradhanmantri Mudra Loan SBI, पीएम मुद्रा लोन योजना क्‍या है, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ब्‍याज दर, मुद्रा लोन कितने दिन में मिलता है,

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana:- साथियों यदि आप एक पढ़े लिखे युवा होकर भी बेरोजगार है और खुद का रोजगार स्‍थापित करना चाहते है तो केन्‍द्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Scheme) का लाभ उठा सकते है। जिसकी शुरूआत 08 अप्रैल 2015 को एक योजना की रूप में की गई थी। इस योजना के तहत देश के गैर-कॉर्पोरेट, गैर कृषि लघु या लघु उद्यमों को लोन दिया जाता है जिसका प्रयोग करके आप अपना अर्थात खुद का बिजनिस शुरू (Business Start) कर सकते है। और यदि आप इस योजना के बारें में विस्‍तार से जानना चाहते है तो नीचे लेख को पूरा पढ़े और योजना का फायदा उठाऐं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्‍या है जानिऐं

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

यदि आप भी अपना कारोबार (बिजनिस, रोजगार) शुरू करना चाहते है किन्‍तु आपके पास इतने पैसे नहीं है। तो आप इस स्थिति में खुदा का रोजगार स्‍थापित करने के लिए बैंक से लोन से लोन ले सकते है। जो की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Loan Yojana) के तहत दिया जाता है। यह लोन देश का कोई भी व्‍यक्ति या महिला ले सकती है बस उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। यदि आपकी उम्र इससे कम है तो आप इस लाभकारी स्‍कीम (PM Mudra Loan Yojana SBI) के तहत लोन की सुविधा प्राप्‍त नहीं कर सकते है। पीएमएमवाई के जरिए आप स्‍वयं का बिजनिस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है तो यह लोन आप 50,000/- रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक ले सकते है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितने रूपये तक का लोन उठा सकते है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारें में कुछ महत्‍वपूर्ण जानकारी पढिऐं

मुद्रा लोन योजना क्‍या है, मुद्रा लोन कैसे प्राप्‍त करें, मुद्रा लोन कौन-कौनसा बैंक देता है, मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है, प्रधानमंत्री लोन योजना,

योजना का नाम क्‍या है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana)
कब शुरू हुई अप्रैल 2015 में
किसने शुरू की है केन्‍द्र सरकार ने
उदेश्‍य क्‍या है बेरोजगारो को रोजगार स्‍थापित कराने के लिए लोन की सुविधा देना
लोन की राशि कितनी है 50 हजार से 10 लाख रूपये
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन
योजना का प्रकार केंद्र सरकार की योजना
पीएमएमवाई की अधिकारीक वेबसाइट क्‍या है https://www.mudra.org.in/

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana in Hindi

केन्‍द्र सरकार द्वारा शुरू की गई बिजनिस लोन योजना का उदेश्‍य देश के उन युवाओं व युवतियों को राेजगार का अवसर प्रदान करना है। जिनके पास किसी प्रकार का रोजगार नहीं है अर्थात जो रोजना रोजगार की तलाश में रहते है किन्‍तु मिलता नहीं है जिस कारण जीवन यापन करना बहुत कठिन हो जाता है। मुद्रा लोन योजना के तहत सरकार आपको 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन की सुविधा देती है। जिसका फायदा उठाकर आप किसी प्रकार का छोटा या मोटा कोराबार की शुरूआत कर सकते है और अपनी जीवनी आराम से काट सकते है। यह लोन तीन प्रकार से दिया जाता है और इस योजना को कई नामों से जाना जाता है जैसे- पीएम मुद्रा लोन योजना, बिजनेस लोन योजना, महिला लोन योजना, आदि।

पीएम मुद्रा लोन योजना के लाभ क्‍या है

  • यदि देश को कोई भी युवा स युवती Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana का लाभ उठाकर खुदा का व्‍यापार शुरू करते है तो उनकी स्थिति में पहले की बजाय सुधार होगा।
  • इस योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक उठा सकता है बस उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • यदि व्‍यक्ति बिजनिस शुरू करता है और अपनी लाईफ में तरर्की करता है और इसी प्रकार हर कोई व्‍यक्ति योजना का लाभ उठाकर खुद का व्‍यस्‍याय शुरू करता है तो हमारे देश में बेरोजगारी कम होगी।
  • और सभी को रोजगार के अवसर मिलेगा जिससे भारत देश भी और देशों की तरह विकासशील होगा।

मुद्रा लोन कितने दिनों में मिल जाता है

  • PM Mudra Loan Scheme का लाभ उठाकर खुदा का रोजगार स्‍थापित करना चाहते है तो आपको पहले प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत ऑनलाइन अप्‍लाई करना होगा।
  • जिसके बाद आपको योजना के तहत एक से दो सप्‍ताह के बीच में लोन की राशि मिल जाएगी, जिसके बाद आप अपना व्‍यवस्‍याय स्‍थापित कर सकते है।
  • कई बार योजना के तहत लोन की सुविधा मिलने में कई दिन व कई महिने बीत जाते है उस समय आपको परेशान नहीं होना है आपको पुन: अपनी आवेदन की स्थिति चैक करनी है। शायद आपके फॉर्म में कोई कमी रह गई हो जिस कारण आपको लोन की सुविधा नहीं मिली।

एक व्‍यक्ति कितने लोन ले सकता है

सरकारी लोन योजन,

आप सोच रहे होगे की इस योजना के तहत क्‍यू ना हम दो बार लोन लेते है। तो आपकी जानकारी के लिए बता देते है जो वेतन पाने वाले कर्मचारी होते है वो अपने मासकि वेतन में लगभग 60 गुना तक होम लोन पाने के लिए बाध्‍य या पात्र होते है। यदि आपका मासिक वेतन कम से कम 40 हजार रूपये है तो आप किसी भी तरह से 24 लाख रूपये तक का होम लोन की सुविधा पा सकते है। और यदि किसी का मासिक वेतन 35 हजार रूपये है तो उसे केवल 21 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता सकता है। क्‍योकिं उनकी सालाना आय इतनी नहीं होती की वो अपने लोन की पूर्ति कर सकें।

मुद्रा लोन लेने के लिए क्‍या-क्‍या डॉक्‍यूमेंट चाहिए

आप भी पीएम मुद्रा लोन योजना से ऋण उठाना चाहते है तो उसके लिए कुछ जरूरी दस्‍तावेज होना जरूरी है जो की निम्‍नलिखि है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदन कर्ता का स्‍थाई पता
  • बिजनिस पता व स्‍थापना का प्रमाण पत्र
  • तीन वर्ष का Balance Sheet
  • Income Tax Returns, and Self Tax Returns
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • उम्र 18 वर्ष

प्रधानमंत्री मुद्रा लाेन योजना के लिए कौन-कौन अप्‍लाई कर सकता है

  • देश का कोई भी युवा व युवति
  • जिसकी क्रेडिट स्‍केर की रेटिंग एकदम अच्‍छी होनी चाहिए
  • खुद का बिजनिस प्‍लान तैयार किया हुआ होना चाहिए
  • आवेदन कर्ता चाहे व महिला हो या फिर पुरूष किसी भी बैंक का कर्जदान नहीं होना चाहिए
  • और सिविल स्‍कोर भी बढि़या होना चाहिए
  • आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए

(PMMLY) मुद्रा लोन कौनसा बैंक देता है

पूरे राष्‍ट में बहुत से बैंको से आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्‍कीम (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana) के तहत लोन की सुविधा प्राप्‍त कर सकते है और यदि आप उन सभी बैंकों के बारें में जानना चाहते है की कौन-कौन बैंक इसमें शामिल किऐ गए है वो सभी निम्‍नलिखित है-

  • इंडियन बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • कार्पोरेशन बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र
  • देना बैंक
  • पंजाब नेंशलन बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • भारतीय ओवरसीज बैंक
  • इंडियन पोस्‍ट पेमेंट बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • विजया बैं
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • भारतीय स्‍टेट बैंक
  • यूको बैंक यूनिटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
  • बड़ौदा राजस्‍थान क्षत्रिय ग्रामीण बैं
  • आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
  • आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
  • केरल ग्रामीण बैंक
  • बिहार ग्रामीण बैंक
  • बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
  • डेक्‍कन ग्रामीण बैंक
  • चैतन्‍य गोदावरी ग्रामीण बैंक
  • कावेरी ग्रामीण बैंक
  • देना गुजरात ग्रामीण बैंक
  • आर्यावर्त बैंक
  • कर्नाटक विकास ग्राम बैंक
  • हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
  • काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक
  • मध्‍य बिहार ग्रामीण बैंक
  • मेघालय ग्रामीण बैंक
  • महाराष्‍ट्र ग्रामीण बैंक
  • मालवा ग्रामीण बैंक
  • नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक
  • प्रथम ग्रामीण बैंक
  • मरूधरा ग्रामीण बैंक
  • प्रगति कृष्‍णा ग्रामीण बैंक
  • पल्‍लवन ग्राम बैंक
  • पुदुवई भारथार ग्राम बैंक
  • सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
  • प्रगति कृष्‍णा ग्रामीण बैंक
  • पंजाब ग्रामीण बैंक
  • सप्‍तगिरि ग्रामीण बैंक
  • सर्व यूपी ग्रामीण बैंक
  • उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
  • सौराष्‍ट्र ग्रामीण बैंक
  • विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक
  • सतलज ग्रामीण बैंक
  • तेलंगाना ग्रामीण बैंक
  • त्रिपुरा ग्रामीण बैंक

पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन कैसे ले जानिए कुछ बैंक की बैंक की लिंक

यदि आप Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के तहत आवेदन करके लोन की सुविधा प्राप्‍त करना चाहते है तो हमने कुछ बैंको की लिंक आपको सम्‍मुख प्रदान की है। जो की नीचे दि हुई है-

भारतीय स्‍टेट बैंक क्लिक करें
बैंक ऑफ इंडिया क्लिक करें
पंजाब नेशनल बैंक क्ल्कि करें
सिंडिकेट बैंक या केनरा बैंक क्ल्कि करें
एचडीएफसी बैंक क्ल्कि करें
बैंक ऑफ बड़ौदा क्ल्कि करें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्ल्कि करें

5000 का मुद्रा लोन कैसे ले, मुद्रा लोन कितने दिन में पास होता है, 2022 में लोन कैसे लें, प्रधानमंत्री महिला लोन योजना,

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्‍लाई (PM Mudra Loan Yojana Online Apply)

मुद्रा लोन अप्‍लाई, मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्‍लाई एसबीआई, मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्‍लाई, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्‍लाई, मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्‍लाई,

  • स्‍वयं का बिजनिस शुरू करने के उदेश्‍य से जो लोन की सुविधा आप लेगे उसके लिए आपको मुद्रा लोन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा जब आप नीचे की ओर स्‍क्रॉल करेगें तो आपके सम्‍मुख तीन ऑब्‍शन दिखाई देगे।
  • शिशु (Shishu), किशोर (Kishore), तरूण (Tarun)
  • जैसा की नीचे दर्शाया हुआ है-
PM Mudra Loan Scheme in Hin
  • अब आपको उस ऑब्‍शन पर क्लिक करना है जितने का आपको लोन लेना है यदि आपको 50 हजार का लोन लेना है तो शिश के ऑब्‍शन पर क्ल्कि करना है।
  • यदि आप 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपये का लोन उठाना चाहते है तो किशाेर वाले ऑब्‍शन पर क्लिक करना है और यदि आपको पूरा 10 लाख रूपये का लोन लेना है तो तरूण वाले ऑब्‍शन पर क्लिक करना है।
  • जब आप क्ल्कि करेगें तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा।
Yojana 1
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana
  • यहा से आपको मुद्रा लोन योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है और उसका प्रिंट आऊट निकालकर पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरकर जरूरी दस्‍तावेजों की कॉपी लगाकर किसी नजदीकी बैंक में जमा करा देना है।
  • जिसके बाद आपके भरे हुऐ आवेदन फॉर्म की जांच करके जमा कर लिया जाएगा।
  • आपको 1 महिने के अंदर मुद्रा लोन योजना के अतंर्गत लोन की सहायता दे दी जाएगी।

मुद्रा लोन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें (PM Mudra Loan Yojana Apply)

  • यदि किसी भाई व बहन को ऑनलाइन अप्‍लाई करना नहीं आता है तो वह ऑफलाइन आवेदन भी कर सकता है।
  • उसके लिए आपको किसी नजदीकी बैंक में जाना होगा की ऊपर बताया हुआ है
  • वहा पर आपको फील्‍उ ऑफिसर से अपने बिजनेस के बारें में बताना है तब वह आपका आधार कार्ड व पैन कार्ड के लिए बोलेगा।
  • जिसके बाद वह आपका क्रेडिट स्‍कोर चैक करेगा की खराब तो नहीं है जिसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा।
  • जिसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, लोन राशि, आधार नंबर, पैन नंबर, मोबाइल नबंर आदि भरकर जरूरी दस्‍तावेजों की सॉफ्ट कॉपी लगाकर उसी अधिकारी को जमा करा देना है।
  • जिसके कुछ दिनों के बाद आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए क्‍या करना होगा

आपको किसी बैंक मे जाकर योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्‍त करना होगा। ध्‍यान रहे उसी बैंक में जाना होगा जो योजना के तहत सरकार ने जोड़ा है। उसे भरकर उसी बैंक में जमा कराना है जिसके बाद आपको लोन मिल जाएगा और आप उसका उपयोग करके खुद का कारोबार शुरू कर सकते है जैसे- दुकानदार, लघु उद्योग, बुनाई का बिजनिस, अगरबत्ती बनाने का बिजनिस, माला बनाने का आदि।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्‍पलाइन नबंर (PM Mudra Loan Yojana Helpline Number)

राज्‍य का नाम हेल्‍पलाइन नबंर
राजस्‍थान 18001806546
बिहार 18003456195
महाराष्‍ट 18001022636
अरूणाचल प्रदेश 18003453988
चंडीगढ़़ 18001804383
असम 18003453988
अडंमान निकोबार 18003454544
दमन और दीव 18002338944
दादरा नगर हवेली 18002338944
गोवा 18002333202
हरियाणा 18001802222
कर्नाटक 180042597777
झारखंड 18003456576
हिमाचल प्रदेश 18001802222
केरल 180042511222
मेघालय 18003453988
जम्‍मू और कश्‍मीर 18001807087
मिजोरम 18003453988
लक्षद्वीप 4842369090
मध्‍य प्रदेश 18002334035
मणिपुर 18003453988
नागालैंड़ 18003453988
छत्तीसगढ़ 18002334358
पंजाब 18001802222
त्रिपुरा 18003453344
ओडिशा 18003456551
सिक्किम 18004251646
दिल्‍ली का एनसीटी 18001800124
तमिलनाडु 18004251646
पुडुचेरी 18004250016
उत्तर प्रदेश 18001027788
तेलंगाना 180042558933
उत्तराखंड 18001804167
पश्चिम बंगाल 18003453344

दोस्‍तो आज के इस लेख में आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के बारें में बताया है जो की पूर्णत: ऑफिशिय नोटिफिकेश के आधार पर बताया है। हमारे द्वारा बातई हुई जानकारी अच्‍छी लगी तो लाईक करें व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। यदि आपमें से किसी भाई व बहन के मन में प्रश्‍न है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

महत्‍वपूर्ण लिंक

होम पेज यहा पर क्ल्कि करें
अधिकारीक वेबसाइट यहा पर क्ल्कि करें

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.