PM Mudra Loan Yojana Online Apply ~ प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारें में विस्तार से जानिए | PM Mudra Loan SBI | पीएम मुद्रा योजना | PM Mudra Loan Kaise Le, पीएम मुद्रा लोन, PM Mudra Loan Online Apply, पएम मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें, Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana,पीएम मुद्रा लोन एसबीआई, Pradhanmantri Mudra Loan SBI, पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ब्याज दर, मुद्रा लोन कितने दिन में मिलता है,
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Kya Hai:- साथियों यदि आप एक पढ़े लिखे युवा होकर भी बेरोजगार है और खुद का रोजगार स्थापित करना चाहते है तो केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Scheme) का लाभ उठा सकते है। जिसकी शुरूआत 08 अप्रैल 2015 को एक योजना की रूप में की गई थी। इस योजना के तहत देश के गैर-कॉर्पोरेट, गैर कृषि लघु या लघु उद्यमों को लोन दिया जाता है जिसका प्रयोग करके आप अपना अर्थात खुद का बिजनिस शुरू (Business Start) कर सकते है। और यदि आप इस योजना के बारें में विस्तार से जानना चाहते है तो नीचे लेख को पूरा पढ़े और योजना का फायदा उठाऐं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है जानिऐं

यदि आप भी अपना कारोबार (बिजनिस, रोजगार) शुरू करना चाहते है किन्तु आपके पास इतने पैसे नहीं है। तो आप इस स्थिति में खुदा का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक से लोन से लोन ले सकते है। जो की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Loan Yojana) के तहत दिया जाता है। यह लोन देश का कोई भी व्यक्ति या महिला ले सकती है बस उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। यदि आपकी उम्र इससे कम है तो आप इस लाभकारी स्कीम (PM Mudra Loan Yojana SBI) के तहत लोन की सुविधा प्राप्त नहीं कर सकते है। पीएमएमवाई के जरिए आप स्वयं का बिजनिस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है तो यह लोन आप 50,000/- रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक ले सकते है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितने रूपये तक का लोन उठा सकते है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारें में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पढिऐं
मुद्रा लोन योजना क्या है, मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें, मुद्रा लोन कौन-कौनसा बैंक देता है, मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है, प्रधानमंत्री लोन योजना,
योजना का नाम क्या है | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme) |
कब शुरू हुई | अप्रैल 2015 में |
किसने शुरू की है | केन्द्र सरकार ने |
उदेश्य क्या है | बेरोजगारो को रोजगार स्थापित कराने के लिए लोन की सुविधा देना |
लोन की राशि कितनी है | 50 हजार से 10 लाख रूपये |
पीएमएमवाई की अधिकारीक वेबसाइट क्या है | https://www.mudra.org.in/ |
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana in Hindi
केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई बिजनिस लोन योजना का उदेश्य देश के उन युवाओं व युवतियों को राेजगार का अवसर प्रदान करना है। जिनके पास किसी प्रकार का रोजगार नहीं है अर्थात जो रोजना रोजगार की तलाश में रहते है किन्तु मिलता नहीं है जिस कारण जीवन यापन करना बहुत कठिन हो जाता है। मुद्रा लोन योजना के तहत सरकार आपको 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन की सुविधा देती है। जिसका फायदा उठाकर आप किसी प्रकार का छोटा या मोटा कोराबार की शुरूआत कर सकते है और अपनी जीवनी आराम से काट सकते है। यह लोन तीन प्रकार से दिया जाता है और इस योजना को कई नामों से जाना जाता है जैसे- पीएम मुद्रा लोन योजना, बिजनेस लोन योजना, महिला लोन योजना, आदि।
पीएम मुद्रा लोन योजना के लाभ क्या है
- यदि देश को कोई भी युवा स युवती Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana का लाभ उठाकर खुदा का व्यापार शुरू करते है तो उनकी स्थिति में पहले की बजाय सुधार होगा।
- इस योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक उठा सकता है बस उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- यदि व्यक्ति बिजनिस शुरू करता है और अपनी लाईफ में तरर्की करता है और इसी प्रकार हर कोई व्यक्ति योजना का लाभ उठाकर खुद का व्यस्याय शुरू करता है तो हमारे देश में बेरोजगारी कम होगी।
- और सभी को रोजगार के अवसर मिलेगा जिससे भारत देश भी और देशों की तरह विकासशील होगा।
मुद्रा लोन कितने दिनों में मिल जाता है
- PM Mudra Loan Scheme का लाभ उठाकर खुदा का रोजगार स्थापित करना चाहते है तो आपको पहले प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
- जिसके बाद आपको योजना के तहत एक से दो सप्ताह के बीच में लोन की राशि मिल जाएगी, जिसके बाद आप अपना व्यवस्याय स्थापित कर सकते है।
- कई बार योजना के तहत लोन की सुविधा मिलने में कई दिन व कई महिने बीत जाते है उस समय आपको परेशान नहीं होना है आपको पुन: अपनी आवेदन की स्थिति चैक करनी है। शायद आपके फॉर्म में कोई कमी रह गई हो जिस कारण आपको लोन की सुविधा नहीं मिली।
एक व्यक्ति कितने लोन ले सकता है
सरकारी लोन योजन,
आप सोच रहे होगे की इस योजना के तहत क्यू ना हम दो बार लोन लेते है। तो आपकी जानकारी के लिए बता देते है जो वेतन पाने वाले कर्मचारी होते है वो अपने मासकि वेतन में लगभग 60 गुना तक होम लोन पाने के लिए बाध्य या पात्र होते है। यदि आपका मासिक वेतन कम से कम 40 हजार रूपये है तो आप किसी भी तरह से 24 लाख रूपये तक का होम लोन की सुविधा पा सकते है। और यदि किसी का मासिक वेतन 35 हजार रूपये है तो उसे केवल 21 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता सकता है। क्योकिं उनकी सालाना आय इतनी नहीं होती की वो अपने लोन की पूर्ति कर सकें।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ब्याज कि दर (PM Mudra Loan Yojana Interest Rate)
वैसे तो जो लोन आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत बैंको के माध्यम से दिया जाता है वह तीन भागों में विभाजित किया हुआ है। इन तीनो इकाइयों पर लागू होने वाला ब्याज दर MCLR+0.40% से लेकर MCLR+1.65% के मध्य में होती है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कि विशेषताएं
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अतंर्गत यूनियन बैंक ग्रामीण, शहरी और महानगरीय क्षेत्रों में विनिर्माण, व्यापार, उद्योग, सेवा क्षेत्र के व्यवसाय में लगे सूक्ष्म उद्यमों के लिए वित्त प्रदान करता है।
- लोन की राशि कि मात्रा के आधार पर मुद्रा ऋण को तीन संवर्गो में वर्गीकृत किया गया है जो निम्नलिखित है
- शिशु ऋण:- इसमें आप 50 हजार तक की राशि का लोन ले सकते है।
- किशोर ऋण:- इसमें आप 50 हजार रूपये से लेकर अधिकतम 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
- तरूण लोन:- इसमें आप सभी 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन बैंको में माध्यम से मुद्रा योजना के तहत ले सकते है।
- इन इकायों पर लागू होने वाला ब्याज दर MCLR+0.40% से लेकर MCLR+1.65% के बीच में होता है।
- पीएम मुद्रा लोन के तहत आने वाला ऋण संपार्श्रिवक प्रतिभूति रहित होते है हांलाकि बैंक वित्त से निर्मित आस्तियों का प्रभार बैंक को प्राप्त होता है।
- ऐसे लोन के लिए प्रतिभूति दस्तावेज लेते समय निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक रूप से लिए जाते है।
- डीपी नोट, आडमन करार, निरंतरता पत्र, मियादी ऋण करार आदि।
- बैं के मानदंडों के अनुसार अन्य नियम शर्ते समय-समय पर इन ऋणों पर लागू होती रहती है।
मुद्रा लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आवेदन कर्ता का स्थाई पता
- बिजनिस पता व स्थापना का प्रमाण पत्र
- तीन वर्ष का Balance Sheet
- Income Tax Returns, and Self Tax Returns
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- उम्र 18 वर्ष
प्रधानमंत्री मुद्रा लाेन योजना के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है
- देश का कोई भी युवा व युवति
- जिसकी क्रेडिट स्केर की रेटिंग एकदम अच्छी होनी चाहिए
- खुद का बिजनिस प्लान तैयार किया हुआ होना चाहिए
- आवेदन कर्ता चाहे व महिला हो या फिर पुरूष किसी भी बैंक का कर्जदान नहीं होना चाहिए
- और सिविल स्कोर भी बढि़या होना चाहिए
- आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
(PMMLY) मुद्रा लोन कौनसा बैंक देता है
पूरे राष्ट में बहुत से बैंको से आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana) के तहत लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते है और यदि आप उन सभी बैंकों के बारें में जानना चाहते है की कौन-कौन बैंक इसमें शामिल किऐ गए है वो सभी निम्नलिखित है-
- इंडियन बैंक
- आंध्रा बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- कार्पोरेशन बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- देना बैंक
- पंजाब नेंशलन बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- भारतीय ओवरसीज बैंक
- इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- विजया बैं
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- भारतीय स्टेट बैंक
- यूको बैंक यूनिटेड बैंक ऑफ इंडिया
- बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा राजस्थान क्षत्रिय ग्रामीण बैं
- आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
- आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
- केरल ग्रामीण बैंक
- बिहार ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
- डेक्कन ग्रामीण बैंक
- चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
- कावेरी ग्रामीण बैंक
- देना गुजरात ग्रामीण बैंक
- आर्यावर्त बैंक
- कर्नाटक विकास ग्राम बैंक
- हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
- काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक
- मध्य बिहार ग्रामीण बैंक
- मेघालय ग्रामीण बैंक
- महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
- मालवा ग्रामीण बैंक
- नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक
- प्रथम ग्रामीण बैंक
- मरूधरा ग्रामीण बैंक
- प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक
- पल्लवन ग्राम बैंक
- पुदुवई भारथार ग्राम बैंक
- सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
- प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक
- पंजाब ग्रामीण बैंक
- सप्तगिरि ग्रामीण बैंक
- सर्व यूपी ग्रामीण बैंक
- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
- सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक
- विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक
- सतलज ग्रामीण बैंक
- तेलंगाना ग्रामीण बैंक
- त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन कैसे ले जानिए कुछ बैंक की बैंक की लिंक
यदि आप Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के तहत आवेदन करके लोन की सुविधा प्राप्त करना चाहते है तो हमने कुछ बैंको की लिंक आपको सम्मुख प्रदान की है। जो की नीचे दि हुई है-
भारतीय स्टेट बैंक | क्लिक करें |
बैंक ऑफ इंडिया | क्लिक करें |
पंजाब नेशनल बैंक | क्ल्कि करें |
सिंडिकेट बैंक या केनरा बैंक | क्ल्कि करें |
एचडीएफसी बैंक | क्ल्कि करें |
बैंक ऑफ बड़ौदा | क्ल्कि करें |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | क्ल्कि करें |
5000 का मुद्रा लोन कैसे ले, मुद्रा लोन कितने दिन में पास होता है, 2022 में लोन कैसे लें, प्रधानमंत्री महिला लोन योजना,
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई (PM Mudra Loan Yojana Online Apply)
मुद्रा लोन अप्लाई, मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई एसबीआई, मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई, मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई,
- स्वयं का बिजनिस शुरू करने के उदेश्य से जो लोन की सुविधा आप लेगे उसके लिए आपको मुद्रा लोन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा जब आप नीचे की ओर स्क्रॉल करेगें तो आपके सम्मुख तीन ऑब्शन दिखाई देगे।
- शिशु (Shishu), किशोर (Kishore), तरूण (Tarun)
- जैसा की नीचे दर्शाया हुआ है-

- अब आपको उस ऑब्शन पर क्लिक करना है जितने का आपको लोन लेना है यदि आपको 50 हजार का लोन लेना है तो शिश के ऑब्शन पर क्ल्कि करना है।
- यदि आप 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपये का लोन उठाना चाहते है तो किशाेर वाले ऑब्शन पर क्लिक करना है और यदि आपको पूरा 10 लाख रूपये का लोन लेना है तो तरूण वाले ऑब्शन पर क्लिक करना है।
- जब आप क्ल्कि करेगें तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा।

- यहा से आपको मुद्रा लोन योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है और उसका प्रिंट आऊट निकालकर पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरकर जरूरी दस्तावेजों की कॉपी लगाकर किसी नजदीकी बैंक में जमा करा देना है।
- जिसके बाद आपके भरे हुऐ आवेदन फॉर्म की जांच करके जमा कर लिया जाएगा।
- आपको 1 महिने के अंदर मुद्रा लोन योजना के अतंर्गत लोन की सहायता दे दी जाएगी।
मुद्रा लोन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें (PM Mudra Loan Yojana Apply)
- यदि किसी भाई व बहन को ऑनलाइन अप्लाई करना नहीं आता है तो वह ऑफलाइन आवेदन भी कर सकता है।
- उसके लिए आपको किसी नजदीकी बैंक में जाना होगा की ऊपर बताया हुआ है
- वहा पर आपको फील्उ ऑफिसर से अपने बिजनेस के बारें में बताना है तब वह आपका आधार कार्ड व पैन कार्ड के लिए बोलेगा।
- जिसके बाद वह आपका क्रेडिट स्कोर चैक करेगा की खराब तो नहीं है जिसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा।
- जिसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, लोन राशि, आधार नंबर, पैन नंबर, मोबाइल नबंर आदि भरकर जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी लगाकर उसी अधिकारी को जमा करा देना है।
- जिसके कुछ दिनों के बाद आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
पीएम मुद्रा लोन योजना पोर्टल लॉगिन कैसे करें
- पोर्टल पर लॉगिन होने के लिए आपको पहले Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme कि ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको PMMY पोर्टल के लिए लॉगिन करें का ऑब्शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।

- जैसे ही आप पीएमएमवाई पोर्टल के लिए लॉगिन करें के ऑप्शन पर क्ल्कि करते है तो नया पेज खुलकर आता है इस प्रकार का

- आपको यहा पर अपना User Name, Password, Captcha Code भरना है और नीचे Login के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
- इस तहर से आप सभी मुद्रा पोर्टल पर लॉगिन हो सकते है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए क्या करना होगा
आपको किसी बैंक मे जाकर योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। ध्यान रहे उसी बैंक में जाना होगा जो योजना के तहत सरकार ने जोड़ा है। उसे भरकर उसी बैंक में जमा कराना है जिसके बाद आपको लोन मिल जाएगा और आप उसका उपयोग करके खुद का कारोबार शुरू कर सकते है जैसे- दुकानदार, लघु उद्योग, बुनाई का बिजनिस, अगरबत्ती बनाने का बिजनिस, माला बनाने का आदि।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नबंर (PM Mudra Loan Yojana Helpline Number)
राज्य का नाम | हेल्पलाइन नबंर |
राजस्थान | 18001806546 |
बिहार | 18003456195 |
महाराष्ट | 18001022636 |
अरूणाचल प्रदेश | 18003453988 |
चंडीगढ़़ | 18001804383 |
असम | 18003453988 |
अडंमान निकोबार | 18003454544 |
दमन और दीव | 18002338944 |
दादरा नगर हवेली | 18002338944 |
गोवा | 18002333202 |
हरियाणा | 18001802222 |
कर्नाटक | 180042597777 |
झारखंड | 18003456576 |
हिमाचल प्रदेश | 18001802222 |
केरल | 180042511222 |
मेघालय | 18003453988 |
जम्मू और कश्मीर | 18001807087 |
मिजोरम | 18003453988 |
लक्षद्वीप | 4842369090 |
मध्य प्रदेश | 18002334035 |
मणिपुर | 18003453988 |
नागालैंड़ | 18003453988 |
छत्तीसगढ़ | 18002334358 |
पंजाब | 18001802222 |
त्रिपुरा | 18003453344 |
ओडिशा | 18003456551 |
सिक्किम | 18004251646 |
दिल्ली का एनसीटी | 18001800124 |
तमिलनाडु | 18004251646 |
पुडुचेरी | 18004250016 |
उत्तर प्रदेश | 18001027788 |
तेलंगाना | 180042558933 |
उत्तराखंड | 18001804167 |
पश्चिम बंगाल | 18003453344 |
महिलाओं के लिए मुद्रा लोन, मुद्रा लोन योजना के हेल्पलाइन नबंर,
दोस्तो आज के इस लेख में आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के बारें में बताया है जो की पूर्णत: ऑफिशिय नोटिफिकेश के आधार पर बताया है। हमारे द्वारा बातई हुई जानकारी अच्छी लगी तो लाईक करें व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। यदि आपमें से किसी भाई व बहन के मन में प्रश्न है तो कमेंट करके पूछ सकते है।
Pingback: Rajasthan nishulka Sanitary Napkin vitaran Yojana 2022 | राजस्थान नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना आवेदन करे
Pingback: Indira gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana Online Apply~इन्दिरा गॉंधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्या है जानिए
Pingback: Antyodaya Anna Yojana Online Registration~ अंत्योदय अन्न योजना क्या है राशन कार्ड कैसे बनवाएं
Pingback: झारखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | Jharkhand Ration Card Online Apply
Pingback: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है जानिए | Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi
Pingback: Senior Citizen Saving Scheme Interest Rate | सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या है जानिएं
Pingback: Mukhyamantri Balika Intermediate Protsahan Yojana Bihar~मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन