Advertisement

Rajasthan Budget 2023 in Hindi ~ राजस्‍थान बजट (बचत राहत बढ़त) जानिए विस्‍तार से

Advertisement

Rajasthan Budget 2023-24 | राजस्‍थान का बजट 2023-24 | Old Pension Yojana in Rajasthan | पुरानी पेंशन योजना राजस्‍थान | Rajastha Old Pension Scheme | मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत | Rajasthan Budget in Hindi | बजट राजस्‍थान

दोस्‍तो राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने विधानसभा में वर्ष 2023-24 का बजट पेंश करते समय कई नई घोषणाए करी है। और साथ में प्रदेश वासियों को 100 यूनिट तक बिजली फ्री करने के साथ रोडवेज बस में महिलाओं के लिए 50 फीसदी किराया छूट करने का ऐलान किया है। इसके अलावा कई लाभकारी सरकारी स्‍कीम में बदलाव किया है इसके साथ ही सभी आमजन के कल्‍याण हेतु अनेक घोषणाए की है जो आपको लेख में मिल जाएगी।

Advertisement

बजट वर्ष 2023-24 के प्रमुख बिन्‍दु

  • प्रदेश में प्रथम कृषि बजट Rajasthan Budget पेंश किया गया है
  • प्रदेश में दो लाख संविदा कर्मचारियों के लिए सीएम गहलोत ने बड़ा एलान करते हुअस कहा है की अब कॉन्‍ट्रैक्‍ट सर्विस रूल्‍स में पुराने अनुभव का लाभ मिलेगा। पहले का अनुभव भी गिना जाएगा।
  • प्रदेश वासियों को 100 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री में मिलेगी और 76 लाख उज्‍जवला योजना के गैस उपभोक्‍ताओं को 500 रूपये में गैसे सिलेंड दिया जाएगा।
  • प्रदेश की महिलाओं को एक बार फिर से बड़ी सौगात देते हुए रोडवेज बसों में 50 फीसदी किराया में छूट कर दिया है।
  • अब से प्रदेश की सभी सरकारी स्‍कूलों में मिड डे मील योजना के तहत रोजाना दूध मिलेगा।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को बढ़ाकर 1000/- रूपये कर दिया है।

चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेवाए

  • राजस्‍थान सरकार द्वारा दिया जाने वाल दुर्घटना बीमा चिरंजीवी योजना के तहत उस राशि को 05 लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये कर दिया है।
  • इसके अलावा चिरंजीवी योजना में प्रति परिवार को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रूपये स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कर दिया है।

शिक्षा एवं खेल

  • राज्‍य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एक-एक हजार महात्‍मा गांधी English Medium स्‍कूलों की स्‍थापना होगी।
  • राज्‍य के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएगें।

युवा एवं रोजगार

  1. एग्रीकल्‍चर से जो अभ्‍यर्थी ग्रेजुएट होकर भी बेरोजगार है उनको सरकार 1000 ड्रोन उपलब्‍ध कराने का एलान किया है बजट 2023 में और किसानों के लिए टों में सेंटर फॉमर एक्‍सीलेंस बनाया जाएगा।
  2. प्रदेश में 2 लाख संविदा कर्मचारियों के लिए सीएम गहलोत ने एलान करते हुए कहा है की कॉन्‍ट्रैक्‍ट सर्विस रूल्‍स में पुराने अनुभव का लाभ मिलेगा।

किसानों के लिए कर बड़ी घोषणा जानिएं

  • बजट 2023 में गहलोत सरकार ने प्रदेश के 60 हजार किसानों को ग्रीन हाउस और अन्‍य सुविधाओं के लिए 1000 करोड़ अनुदान दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश की राजधानी जयपुर और जोधूपर में ऑर्गेनिक फॉर्म बनाया जाएगा। जिसमें लगभग 5 हजार किसान भाइयों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • बजट में सरकार ने मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि को 2 हजार करोड़ रूपये से बढ़ाकर 5 हजार करोड़ रूपये कर दिया है।
  • राजस्‍था सूक्ष्‍म सिंचाई मिशन के माध्‍यम से प्रदेश के 5 लाख से ज्‍यादा किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। इनको जैविक खेती मिशन के तहत आगमी 3 साल में लगभग 4 लाख किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।
  • 11 लाख किसानों को फ्री में बिजली देने का ऐलान किया है और 2000 यूनिट तक किसानों को फ्री में बिजली दी जाएगी।
  • कृषक कल्‍याण कोष की राशि को 5 हजार करोड से बढ़ाकर 7 हजार करोड किया जाएगा और 5 करोड़ पौधे उपलब्‍ध कराया जाएगा।

नोट:- राजस्‍थान बजट के दौरान की गई घोषणाओं के बारें में विस्‍तार से जानने के लिए इस लिकं पर क्लिक करें।

Rajasthan Budget 2023-24

नई व पुरानी पेंशन स्‍कीम में अतंर जानिए

पुरानी पेंशन स्‍कीम

  • GPF की सुविधा होगी। और पेंशन वेतन में कटौती नहीं होगी।
  • पूरी पेंशन सरकार देगी और रिआयरमेंट पर निश्च्ति पेंशन का वेतन 50 फीसदी का होगा।
  • रिटारयमेंट पर ग्रेच्‍युटी में 16.5 माह का वेतन होगा और यदि किसी सरकारी कर्मचारी की सेवाकाल में मृत्‍यु हो जाती है तो उसे ग्रेच्‍युटी की सुविधा जो की सातवें वेतन के अनुसार 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दी गई है।
  • इसके अलावा सेवाकाल में मृत्‍यु होने पर परिवारर को पेंशन व नौकरी दी जाएगी।
  • रिटायमेंट के बाद मेडिकल भत्ता तथा मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति

नई पेंशन स्‍कीम

  • नई पेंशन स्‍कीम में जीपीएफ की सुविधा नहीं थी, और वेतन में प्रतिमाह 10 फीसद कटौती होती थी।
  • यह स्‍कीम पूरी तरह शेयर बाजार व कंपनियों पर निर्भन थी और निश्चित पेंशन की गारंटी नहीं थी।
  • यदि किसी प्रकार की समस्‍या आती तो बीमा कंपनी से लड़ना होता और नई पेंशन बीमा कंपनी देती और रिटायरतेंट के बाद मेडिकल भत्ता नहीं दिया जाता था। और मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति नहीं होती
  • इसके साथ ही पारिवारिक पेंशन को भी खत्‍म कर दिया गया था। तथा लोन सुविधा उपल्‍बन नहीं थी और रिटायमेंट के बाद केवल 40 फीसदी राशि वापस मिलती जिस पर भी आयकर लगता था।

इस प्रकार कई नियम थे जो की पुरानी पेंशन योजना से बिल्‍कुल अलग थे। जिस कारण इनका विरोध किया गया था।

बिजली मिलेगी मुफ्त

गहलोत जी ने कहा है कोरोना काल में जो परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए है मैं उन सभी को अल्‍प आय वर्ग के साथ 118 लाख परिवारो को, अगले वर्ष से 100 यूनिट प्रतिमहीने बिजली का उपयोग करने वाले परिवारो को 50 यूनिट बिजली नि:शुल्‍क दी जाएगी। इसके साथ प्रदेश में 150 यूनिट तक 3 रूपये प्रति यूनिट होगा। तथा 150 से 300 यूनिट खर्च करने वाले परिवारो को 2 रूपये प्रति यूनिट का बिल देना होगा। इस प्रकार 300 यूनिट से ज्‍यादा खर्च करने वालो को प्रतिमाह स्‍लैब के अनुसार छूट का लाभ प्राप्‍त होगा।

Advertisement
Advertisement

अशोक गहलोत जी ने मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि को हजार करोड़ से बढ़ाकर 5 हजार करोड रूपय कर दी गई है। और मुख्‍यमंत्री दुग्‍ध उत्‍पादक सम्‍बल योजना के तहत आने वाले वर्षो में दुध की राशि 2 रूपये से बढ़ाकर 5 रूपये कर दी गई है। तथा मुख्‍यमंत्री जैविक खेती मिशन शुरू किया जाएगा जिसके तहत अगले 3 वर्षो में 4 लाख किसानो को लाभ दिया इस जाएगा। इस मिशन के तहत 600 करोड रूपये का प्रावधान प्रस्‍तावित किया जाएगा।

दोस्‍तो आज के इस लेख में आपको राजस्‍थान सरकार ने जो2023-24 का बजट Rajasthan Budget 2023 किया है। उसके बारें में विस्‍तार से बताया है। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते है।

यह भी पढ़े-

2 thoughts on “Rajasthan Budget 2023 in Hindi ~ राजस्‍थान बजट (बचत राहत बढ़त) जानिए विस्‍तार से”

  1. Pingback: मिलेगा 35 लाख रूपये का लाभ Gram Suraksha Yojana Post Office~पोस्‍ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना

  2. Pingback: मार्च 2023 महीने में पड़ने वाली सभी व्रत व त्‍यौहारों की सूची देखें~March Month Calendar in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *