Latest News

Rajasthan Budget 2022 in Hindi ~ राजस्‍थान बजट पुरानी पेंशन योजना

Rajasthan Budget 2022-23 | राजस्‍थान का बजट 2022-23 | Old Pension Yojana in Rajasthan | पुरानी पेंशन योजना राजस्‍थान | Rajastha Old Pension Scheme | मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत | Rajasthan Budget in Hindi | बजट राजस्‍थान

दोस्‍तो राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने विधानसभा में वर्ष 2022-23 का बजट पेंश करते समय कई नई घोषणाए करी है जिनमें से एक है की किसानो का अलग से बजट पेंश किया जाएगा तथा दूसरा है की पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) पुन: लागू करी जाएगी। इसके अलावा कई लाभकारी सरकारी स्‍कीम में बदलाव किया है साथ ही प्रदेश की युवाओं को 1 लाख नौकरीया प्रदान की जाएगी। यदि आप सभी घोषणाओं व पुरानी पेंश योजना के बारें में विस्‍तार से जानना चाहते है तो लेख में साथ अंत तक बने रहे।

बजट वर्ष 2022-23 के प्रमुख बिन्‍दु

Rajasthan Budget राजस्‍थान बजट
Rajasthan Budget
  • प्रदेश में प्रथम कृषि बजट Rajasthan Budget पेंश किया गया है
  • शहरी क्षेत्रों में रोजगार के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना को शुरू किया जाएगा।
  • अब महात्‍मा गांधी नरेगा योजना में 100 दिन की जगह 125 दिनो तक रोजगार दिया जाएगा। जिसमें लगभग 750 करोड रूपये व्‍यय किए जाएगे।
  • राज्‍य में सरकारी स्‍कूल विद्यार्थियों के लिए 3 महीने के लिए Bridge Courses कराया जाएगा।
  • प्रदेश के 118 लाख परिवारो को 100 यूनिट बिजली खर्च करने पर केवल 50 यूनिट का बिल दिया जाएग। बाकी 50 यूनिट नि:शुल्‍क होगी। और कोई परिवार 150 यूनिट बिजली खर्च करता है तो उसका बिल 3 रूपये प्रतियूनिट का बिल आएगा। तथा 150 से 300 यूनिट बिजली उपयोग करता है तो उसे 2 रूपये प्रतियूनिट का बिल देना होगा।

चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेवाए

  • चिरंजीवी योजना के तहत लाभार्थी को Cochlear Implant, Bone-marrow Transplant, Organ Transplant, Blood/Platelets/Plasma Transfusions, Limb Prosthesis [Bone Cancer] का इलाज बिल्‍कु फ्री दिया जाएगा। अर्थात इस योजना के तहत प्रति परिवार को हर साल 10 लाख रूपये तक का नि:शुल्‍क चिकित्‍सा सुविधाए दी जाएगी।
  • प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्‍सा संस्‍थानो में Outdoor [OPD] एवं Indoor [IPD] की सुविधाए भी नि:शुल्‍क दी जाएगी।
  • मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत बीमित परिवार को 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्‍क दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा।
  • राज्‍य में 15 नए चिकित्‍सालयों का निर्माण और 18 जिलो में नर्सिग महाविद्यालय खोला जाएगा।
  • जयपुर, जोधपुर, अजमेंर व कोटा में नये Medical Institutes तथा प्रदेश की संभागीय मेडिकल कॉलेजो में सात सुपर स्‍पेशियलिटी सुविधाए होगी। और 1000 हजार नये उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बनाए जाएगे।

सड़क सुरक्षा

Rajasthan Budget 2022

  • Road Safety Act लाया जाएगा और Rajasthan Public Transport Authority का गठन किया जाएगा। तथा राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में State Road Safety Institute की स्‍थापना की होगी।

शिक्षा एवं खेल

  • राज्‍य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एक-एक हजार महात्‍मा गांधी English Medium स्‍कूलों की स्‍थापना होगी।
  • राज्‍य के रेगिस्‍तानी जिलो में 200 प्राथमिक विद्यालय और 19 जिलो में 36 कन्‍या महाविद्यालय खोल जाएगे।
  • जयपुर व जोधापुर में आवासीय पैरा खेल अकादमी और टोंक जिल में Multipurpose Indoor स्‍टेडियम खोले जाएगा।

युवा एवं रोजगार

  • प्रदेश की महिलाओ के लिए श्री अशोक गहलोत जी ‘मुख्‍यमंत्री Work form Home-Job Work Scheme की शुरूआत करेगे।
  • राज्‍य के बीकानेर, भरतपुर व कोटा में विज्ञान केन्‍द्रो की स्‍थापना करी जाएगी।
  • मुख्‍यमंत्री दिव्‍यांग स्‍कूटी योजना के तहत अब 5000/- रूपये की सहायता राशि और काली बाई भील एवं देवनारायण योजना के तहत स्‍कूटी व 20 हजार रूपये की राशि दी जाएगी।
  • राज्‍य के सभी बेघर, वृद्धजन, कामकाजी महिलाए/असहाय एवं निराश्रित व्‍यक्तियों के लिए सरकार मुख्‍यमंत्री पुनर्वास गृह योजना की शुरूआत करेगी। तथा इंदिरा गांधी मातृत्‍व पोषण योजना को पूरे राज्‍य में लागू किया जाएगा।
  • इसके अलावा राज्‍य में सडको का सुनियोजित विकास किया जाएगा। अर्थात राज्‍य के सभी जिलाे के गॉव-गॉव में सड़को का निर्माण किया जाएगा।

कृषि बजट

Rajasthan Budget

  • अब मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि को 2 हजार करोड़ रूपये से बढ़ाकर 5 हजार करोड़ रूपये कर दिया है।
  • राजस्‍थान सूक्ष्‍म सिंचाई मिशन के जरिए राज्‍य में 5 लाख से ज्‍यादा किसान लाभा‍न्वित होगे। और जैविक खेती मिशन के अतंर्गत आने वाले 3 वर्षो में 4 लाख किसान लाभान्वित होगे।

नोट:- राजस्‍थान बजट के दौरान की गई घोषणाओं के बारें में विस्‍तार से जानने के लिए इस लिकं पर क्लिक करें।

नई व पुरानी पेंशन स्‍कीम में अतंर जानिए

पुरानी पेंशन स्‍कीम

  • GPF की सुविधा होगी। और पेंशन वेतन में कटौती नहीं होगी।
  • पूरी पेंशन सरकार देगी और रिआयरमेंट पर निश्च्ति पेंशन का वेतन 50 फीसदी का होगा।
  • रिटारयमेंट पर ग्रेच्‍युटी में 16.5 माह का वेतन होगा और यदि किसी सरकारी कर्मचारी की सेवाकाल में मृत्‍यु हो जाती है तो उसे ग्रेच्‍युटी की सुविधा जो की सातवें वेतन के अनुसार 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दी गई है।
  • इसके अलावा सेवाकाल में मृत्‍यु होने पर परिवारर को पेंशन व नौकरी दी जाएगी।
  • रिटायमेंट के बाद मेडिकल भत्ता तथा मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति

नई पेंशन स्‍कीम

  • नई पेंशन स्‍कीम में जीपीएफ की सुविधा नहीं थी, और वेतन में प्रतिमाह 10 फीसद कटौती होती थी।
  • यह स्‍कीम पूरी तरह शेयर बाजार व कंपनियों पर निर्भन थी और निश्चित पेंशन की गारंटी नहीं थी।
  • यदि किसी प्रकार की समस्‍या आती तो बीमा कंपनी से लड़ना होता और नई पेंशन बीमा कंपनी देती और रिटायरतेंट के बाद मेडिकल भत्ता नहीं दिया जाता था। और मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति नहीं होती
  • इसके साथ ही पारिवारिक पेंशन को भी खत्‍म कर दिया गया था। तथा लोन सुविधा उपल्‍बन नहीं थी और रिटायमेंट के बाद केवल 40 फीसदी राशि वापस मिलती जिस पर भी आयकर लगता था।

इस प्रकार कई नियम थे जो की पुरानी पेंशन योजना से बिल्‍कुल अलग थे। जिस कारण इनका विरोध किया गया था।

Rajasthan Budget 2022

बिजली मिलेगी मुफ्त

गहलोत जी ने कहा है कोरोना काल में जो परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए है मैं उन सभी को अल्‍प आय वर्ग के साथ 118 लाख परिवारो को, अगले वर्ष से 100 यूनिट प्रतिमहीने बिजली का उपयोग करने वाले परिवारो को 50 यूनिट बिजली नि:शुल्‍क दी जाएगी। इसके साथ प्रदेश में 150 यूनिट तक 3 रूपये प्रति यूनिट होगा। तथा 150 से 300 यूनिट खर्च करने वाले परिवारो को 2 रूपये प्रति यूनिट का बिल देना होगा। इस प्रकार 300 यूनिट से ज्‍यादा खर्च करने वालो को प्रतिमाह स्‍लैब के अनुसार छूट का लाभ प्राप्‍त होगा।

Rajasthan Budget

अशोक गहलोत जी ने मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि को हजार करोड़ से बढ़ाकर 5 हजार करोड रूपय कर दी गई है। और मुख्‍यमंत्री दुग्‍ध उत्‍पादक सम्‍बल योजना के तहत आने वाले वर्षो में दुध की राशि 2 रूपये से बढ़ाकर 5 रूपये कर दी गई है। तथा मुख्‍यमंत्री जैविक खेती मिशन शुरू किया जाएगा जिसके तहत अगले 3 वर्षो में 4 लाख किसानो को लाभ दिया इस जाएगा। इस मिशन के तहत 600 करोड रूपये का प्रावधान प्रस्‍तावित किया जाएगा।

दोस्‍तो आज के इस लेख में आपको राजस्‍थान सरकार ने जो 2022-23 का बजट Rajasthan Budget 2022पेंश किया है। उसके बारें में विस्‍तार से बताया है। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते है।

यह भी पढ़े-

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.