Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana:- राजस्थान सरकार प्रदेश की छात्राओं को पैसा देगी यदि वह कृषि से ग्रेजुएशन व उसकी पढ़ाई करती है। यह पैसा कृषक कौशल व क्षमता संवर्धन मिशन के तहत दिया जाता है जिससे अधिक से अधिक बालिकाए कृषि विषय के लिए आकर्षिक हो सके-

आज के दौर में अधिकतर विद्यार्थी इंजीनियरिंग, मेडिकल की पढ़ाई में जुड़ जाते है और कृषि से संबंधित पढ़ाई करना भूल गए है इसीलिए सरकार अब एग्रीकल्चर की और बच्चाें का ध्यान आकर्षित करने के लिए एग्रीकल्चर के लिए सब्सिडी लेकर आई है। जिसमें जो छात्रा कृषि से जुड़ा विषय में कोर्स करती है तो उसे सरकार प्राेत्साहन राशि दे रही है
Girl Students Agriculture Subject Scheme Details
योजना का नाम | Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana |
किसने आरंभ करी | मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत |
विभाग | कृषि विभाग (राजस्थान) |
उद्देश्य | एग्रीकल्चर के लिए छात्राओं को प्रोत्साहन करना है |
लाभार्थी | प्रदेश की छात्राऐं |
प्रोत्साहन की राशि | 15 हजार रू से लेकर 40 हजार रूपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
रजिस्ट्रेशन आरंभ तिथि | 01 जुलाई 2023 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 30 सितंबर 2023 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://agriculture.rajasthan.gov.in/home |
यूपी में गरीबों को मिलेगी फ्री कानूनी सहायता लागू करी LADCS प्रणाली
क्या है गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना राजस्थान
प्रदेश में एग्रीकल्चर में छात्राओं की संख्या को कम देखते हुए उनकी रूचि को एग्रीकल्चर में बढ़ने हेतु राजस्थान सरकार ने Girl Students Agriculture Subject Yojana को आरंभ किया है। दरअसल में राज्य सरकार विद्यार्थीयों को एग्रीकल्चर विषय में आकर्षिक करने हेतु बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि देगी, यदि बालिका कृषि से संबंधित विषय (Agricultural Subject) का कोर्स की पढ़ाई करती है। इसमें 15 हजार रूपये से लेकर कुल 40 हजार रूपये की राशि से प्रोत्साहित करती है।
दरअसल में अधिकतर छात्राऐं इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि का विषय चुनकर उसी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाती है। जिस कारण कृषि की पढ़ाई करना तो भूल ही गए है पर अब इन सभी बच्चों को ध्यान को क्रेदित करने के लिए ही राज्य सरकार यह स्कीम लेकर आई है। कृषि विषय से पढ़ाई करने वाली बालिकाओं काे मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में तीन गुना तक बढ़ोत्तरी की है।
Girl Students Agriculture Subject Yojana का उद्देश्य क्या है
बात यह है की आज एग्रीकल्चर में बहुत कम बच्चें आते है राजस्थान सरकार चाहती है की प्रदेश की अधिक से अधिक बालिकाएं एग्रीकल्चर से संबंधित सब्जेक्ट लेकर अपनी पढ़ाई करें। जिससे कृषि विषय को बढ़ावा मिले, उसी लिए सरकार इन सभी बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि दे रही है।
अब केवल इन महिलाओं को मिलेगा फ्री में स्मार्ट मोबाइल फोन जानिए, फ्री मोबाइल योजना
योजना में कितना पैसा मिलेगा
सरकार की ओर से जारी किया गया बयान के तहत अब बालिकाओं को कक्षा 11वीं व 12वीं, एमएससी और पीएचडी करती है तो अच्छी प्रोत्साहन राशि मिलेगी। अब सरकार ने एग्रीकल्चर विषय से ग्रेजुएशन करने वाली बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन राशि को ओर भी बढ़ा दी है। अब सभी बालिकाओं को 12000/-रू. के स्थान पर हर साल 25000/-रू. बालिका के बैंक खाातें में आएगे।
जो बालिकाएं कक्षा 11वीं व कक्षा 12वीं (Snior Secondary) में भी कृषि/ एग्रीकल्चर विषय से पढ़ाई करती है उस समय पूरे 15000रू. का प्रोत्साहन छात्राओं को मिलता है। जो बालिकाए MSC में एडमिशन लेती है तो उनको सरकार पहले 15000/-रूपये देती थी। राज्य सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर अब 40 हजार कर दिया है यानी अब बालिका एमएससी में अपना एडमिशन करवाती है तो उसे सरकार की ओर से Girl Students Agriculture Subject Yojana के माध्यम से पूरे 40,000/-रूपये की राशि प्रोत्साहन के तौर पर मिलती है।
गर्ल स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजनाकोर्स लिस्ट/Krishi Chhatra Protsahan Yojana Course List
- उधानिकी
- डेयरी
- कृषि अभियांत्रिकी
- डिग्री एग्रीकल्चर
- एमएससी कृषि
- बीएससी कृषि
- खाद्य प्रसंस्करण आदि
देश के केवल इन किसानों को होगा फायदा जानिए, पीएम प्रमाण योजना क्या है
Girl Students Agriculture Subject Yojana का लाभ
- राज्य सरकार कृषि छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ केवल एग्रीकल्चर विषय से पढ़ाई करने वाली बालिकाओं को देती है।
- इसमें सरकार सभी बालिकाओं सालाना प्रोत्साहन राशि (छात्रवृत्ती ) देती है।
- राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि बालिका लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है।
- इस राशि से बालिका अपनी पढ़ाई से संबंधित सभी आवश्यकताओं को पूरी करके पढ़ाई जारी रखती है।
- कृषि विषय केा लेकर सीनियर सैकेण्डरी में अध्ययनरत छात्राओं को राशि 15000/-रू. प्रतिवर्ष की दर से दी जाती है।
- जब बालिका कृषि में स्नातक जैसे- उद्यानिकी, डेयरी, कृषि, अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण व श्री कर्ण नरेन्द्र व्यावसाय प्रबंधन महाविद्यालय, जोबनेर में अध्ययनरत छात्राओं को रूपये 25 हजर प्रतिवष्र्ज्ञ की दर से 4 या 5 वर्षीय पाठयक्रम हेतु दिया जाता है।
- कृषि स्नातकोत्तर शिक्षा (एम.एम.सी. कृषि) में अध्ययनरत छात्राओं को 25000रूपये हर साल 2 वर्षीय पाठयक्रम हेतु मिलता है।
- और कृषि विषय में पी.एच.डी. अध्ययनरत छात्राओं को अधिकतम 03 साल के लिए 40,000/-रूपये की राशि दी जाती है।
कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना की पात्रता
- बालिका के पास एग्रीकल्चार से संबंधित कोई भी विषय होना आवश्यक है साथ ही वह राजस्थान राज्य की स्थानीय निवासी होना जरूरी है।
- आवेदन करने वाली छात्रा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहीं होनी चाहिए।
- छात्रा पिछले वर्ष में अनुत्तीर्ण नहीं होनी चाहिए
- इस योजना का लाभ राज् य सरकार सभी वर्ग की बालिकाओं को देती है।
Girl Students Agriculture Subject Yojana के जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड/जन आधार कार्ड
- पिछले साली की मार्कशी
- मूल निवास प्रमाण
- बैंक खाता
- कॉलेज के हेड ऑफ डिपार्टमेंट से प्राप्त सर्टिफिकेट
- मोबाइल नबर
- फोटो
इन योजनाओं से बेटी के भविष्य की नहीं होगी चिंता जानिए
कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें/Girl Students Agriculture Subject Yojana Online Apply
- योजना में आवेदन करने हेतु बालिका को सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको किसान का विकल्प दिखाई देगा उस पर जाना है।

- उसके बाद आपको कृषि विभाग के सैक्सन में छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्ल्कि करना है।

- जिसके बाद एक ओर पेज खुलकर आता है यहा आपको एग्रीकल्चर छात्राओं प्रोत्साहन योजना के बारें में पढ़ सकते है।
- इस पेज पर आपको आवेदन करने के लिए यहा क्लिक करें का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जाना है।
- जहा इस प्रकार का पेज खुलेगा।

- इस पेज में आपको अपनी एस.एस.ओ आईडी/ जन आधार कार्ड आईडी का भरनी है।
- लॉगिन होने के बाद आपके सामने गर्ल स्टूडेंटस एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना (Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana Application Form) खुलेगा।
- इस फॉर्म में पूछी हुई सभी जानकारी जरूरी दस्तावेज अपलोड करना है।
- सबसे अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
Pingback: Uniform Civil Code in Hindi~यूसीसी क्या है अचानक क्यों होने लगी इसकी चर्चा जानिए कहा-कहा लागू है
Pingback: Palanhar Yojana: राजस्थान सरकार अब बच्चों को 500रू की राशि को बढ़ाकर देगी इतने पैसे जानिए, पालनहार योजना