राजस्‍थान वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे देखें~Rajasthan Voter List 2023 PDF Download

राजस्‍थान वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे देखें

How to Check Your Name in Voter List Rajasthan:- देश में चुनावी सीजन का आरंभ हो गया है 07 नवंबर 2023 से देश के पांच राज्‍यों- मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्‍थान, मिजारेम, तेलंगाना में वोटिंग शुरू होगी। वोट डालने का हर एक देशवासी का अधिकार है जिनकी उम्र 18 साल पूरी हो गई वो सभी भाई, बहन वोट अवश्‍य दे, क्‍योकि आपका हर एक वोट बहुत कीमती है। जिन भाईयों व बहनों ने वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्‍लाई किया हुआ है और अभी तक आईडी कार्ड (CEO) बनकर नहीं आया है।

तो आप राजस्‍थान वोटर लिस्‍ट में अपना नाम घर बैंठे मोबाइल की सहायता से देख सकते है। और अपनी वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते है आपको इस आर्टिकल में यह मिलेगा की वोटर सूची में नाम कैसे देखें, व वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें। उसके लिए इस लेख में पूरा पढ़े तो चलिए आरंभ करते है………

Voter ID Card List Rajasthan (वोटर आईडी कार्ड राजस्‍थान)

राजस्‍थान राज्‍य में 25 नवंबर को चुनाव हो रहे है जिन्‍होने अपनी वोटर आईडी कार्ड बनवा ली है वो सभी भाई-बहन जरूर से वोट देने जाए। साल 2023 में नवंबर 07 से देश के पांच राज्‍यों में चुनाव सीजन शुरू हो गया है। और यह 03 दिसंबर 2023 को साफ हो जाएगा, वोट डालना आप सभी का अधिकार है जिसे आप अवश्‍य पूरा करें। इसलिए हर वोटर भी चुनाव को लेकर अपनी-अपनी तैयारी पूरी करे ले, वोटिंग लिस्‍ट में आपका नाम है या नहीं, तो कैसे देखें, वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें, कैसे रजिस्‍ट्रेशन करें, आपका पोलिंग बूथ कौन सा है, वोट डालने के लिए कौनसी वोटर आईडी चाहिए, इन सभी सवालों का जवाब आपको यहा मौजूद मिल जाएगा।

राजस्‍थान वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे देखें/Rajasthan Voter List Name Check

Rajasthan Voter List 2023:- आपने वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हुआ है और अब आप देखना चाहते है की वोटर लिस्‍ट में आपका नाम शामिल है या नहीं, की आपका वोटर आईडी कार्ड बन गया है तो नीचे दिए हुए नियमों को फाेलो करें:

  • सबसे पहले लाभार्थी को मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी राजस्‍थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • वेबसाइट के मुख्‍य पेज पर आपको Citizen Centre के तहत प्रारूप मतदाता सूची में ऑप्‍शन पर क्ल्कि करना है।
राजस्‍थान वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे देखें
  • जिसके बाद अगला पेज खुलगा यहा एक फॉर्म आएगा इसमें आपको अपने जिला का नाम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आदि का चयन करना होगा।
4 2
  • जिसके बाद अगले पृष्‍ठ पर मतदाता केन्‍द्र सूची आ जाएगी, इस सूची में आपको View Print पर क्ल्कि करना है।
  • अब आपको यहा पर कैप्‍चा कोर्ड भरना है और सत्‍यापन करना है
  • जिसके बाद आपके सामने आपकी फोटो के साथ पीडीएफ प्रारूप में राजस्‍थान वोटर आईडी कार्ड सूची 2023 खुलकर आ जाएगी।
  • अब आप अपनी मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते है।

कैसे चेक करें वोटिंग लिस्‍ट में स्‍वंय का नाम/Voter List 2023

वोटिंग लिस्‍ट में आपका नाम चेक करने के लिए आपको ऑनलाइन वोटिंग लिस्‍ट की ऑफिशियल वेबसाइट electoralsearch.eci.gov.in पर जाना है। यहा आपको आवश्‍यक जानकारी भरकर अपना नाम लिस्‍ट में देख सकते है। इस लिंक पर विजिट करते ही नाम, आयु जेाडर, जिला का नाम, निर्वाचन क्षेत्र आदि भरना है। जिसके बाद नीचे कैप्‍चा कोर्ड भरना है। उसके बाद लिस्‍ट खुलकर आ जाएगी, अब आपको अपने EPIC या वोटर आईडी नंबर के जरिए से आप इस लिस्‍ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

वोट डालने के लिए क्‍या दस्‍तावेज चाहिए

वोट डालने के लिए आपका नाम वोटिंग सूची में होना बहुत जरूरी है यदि लिस्‍ट में आपका नाम शामिल है पर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। तो आप फिर भी वोट डाल सकते है सरकार ने 11 तरह के दस्‍तावेजों को पहचान पत्र के तौर पर मान्‍यता प्रदान करी है उनकी सहायता से आप वोट अवश्‍य डाल सकते है। जो की निम्‍नलिखित है-

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आइडेटिअी कार्ड (सरकारी नौकरी है)
  • बैंक या पोस्‍ट ऑफिस की पासबुक
  • NPR के तहत रेसिस्‍टेंस जीन आईडेंटिफायर का जारी किया हुआ स्‍मार्टकार्ड
  • मनरेगा कार्ड
  • पेंशन कार्ड
  • हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कार्ड आदि

महत्‍वपूर्ण लिंक

होम पेज यहा क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट यहा क्ल्कि करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top