Advertisement

Rajasthan nishulka Sanitary Napkin vitaran Yojana | राजस्‍थान नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना आव‍ेदन करे

Advertisement

Rajasthan I Am Shakti Udan Yojana | राजस्‍थान नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना आव‍ेदन करे | Rajasthan ni:shulka Sanitary Napkin vitaran Yojana | राजस्‍थान नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना | nishulka Sanitary Napkin vitaran Yojana । सेनेटरी नैपकिन योजना क्‍या है । उड़ान योजना क्‍या है । सेनेटरी क्‍या है ।

आप सभी जानते है हमारी सरकार समय-समय में लोगों का लाभ प्रदान करने के लिए कई प्रकार की योजनाए चलाती है। और उनका लाभ हमे देती है देश का एकमात्र राज्‍य राजस्‍थान ने महिलाओ की स्थिति को देखते हुए सेनेटरी नैपकिन फ्री में देने के लिए मुख्‍यमंत्री शक्ति उड़ान योजना की शुरूआत की है। जिसे राजस्‍थान आईएम शक्ति उड़ान योजना के नाम से या फिर सेनेटरी नैपकिन योजना के नाम से जाना जाता है। और ऐसे में आप आईएम शक्ति उड़ान योजना के बारे में विस्‍तार से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अंत तक बने रहे।

Advertisement

राजस्‍थान आईएम शक्ति उड़ान योजना क्‍या है

Free Santri Napkin Vitran Y
योजना का नाम राजस्‍थान आईएम शक्ति उड़ान योजना/ नि:शुल्‍क सैनिटरी नैपकिन वितरण योजना/ राजस्‍थान उड़ान योजना
किसने शुरू की मुख्‍यमंत्री अशाेक गहलोत
किस राज्‍य के द्वारा शुरू की गई है राजस्‍थान राज्‍य
घोषणा कब हुई सिबम्‍बर 2021
लाभार्थी राज्‍य की महिलाए व छात्राए
विभाग महिला अधिकारीता विभाग
उदेश्‍य नि:शुल्‍क सैनिटरी नैपकिन प्रदान करना
अधिकारीक वेबसाइट अभी लॉन्‍च नहीं हुई
nishulka Sanitary Napkin vitaran Yojana

मुद्रा लोन योजना के बारें में विस्‍तार से जानिए

राजस्‍थान सरकार राज्‍य की सभी महिलाओं व बालिकाओं को अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य व स्‍वच्‍छता देने के लिए श्री मान अशोक गहलोत जी के द्वारा एक विडियों कॉन्‍फ्रेसिंग के दौरान 19 दिसबंर 2021 को दोपहर के 11:30 मुख्‍यमंत्री नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन योजना की शुरूआत की। जिसके तहत राज्‍य की लगभग 01 करोड़ से ज्‍यादा औरते व बालिकाओ को फ्री में सेनेटरी नैपकिन का पैकिट दिया जाएगा।

I Am Shakti Udan Yojana को अभी चरणबद्ध रूप से ही चलाया गया है और राजस्‍थान शक्ति उड़ान योजना का पहला चरण शुरू कर दिया गया है। इस इसमें लगभग राज्‍य की 28 लाख महिलाओ व छात्राओं को योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन पैकिट दिया जाएगा।

राजस्‍थान नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना का उदेश्‍य क्‍या है

I Am Shakti Udan Yojana का मुख्‍य उदेश्‍य राजस्‍थान राज्‍य की सभी औरते व बालिकाओं को मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन पै‍किट देना है। तथा आज के समाज की सोच व समाज को बदलना है। क्‍योकि आज के समय में देश भर में 02 करोड़ 30 लाख बालिकाए महावारी चक्र के दौरान अपने स्‍कूल व कॉलेजों को छोड़ देती है। क्‍योकि उनको इस समय कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

देश में आज भी 60 प्रतिशत औरते अपने महावारी चक्र के समय सेनेटरी नैपकिन की जगह कपड़े का प्रयोग करती है। जिसके कारण उन औरतो को इनफैक्‍शन होकर कई प्रकार की बीमारीया उत्‍पन्‍न हो जाती है। क्‍योंकि उनको उनको अभी इस बात के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी नहीं है।

राजस्‍थान नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना | nishulka Sanitary Napkin vitaran Yojana
nishulka Sanitary Napkin vitaran Yojana

और इस समय उन सभी औरतों को महावर (कपड़े) को संभालने में कई प्रकार की कठनाई आती है। जिससे वो मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर हो जाती है। और अपने दिमाग पर जोर देती है इन सभी प्रकार की परेशानियों को देखते हुए राजस्‍थान सरकार ने नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन योजना की शुरूआत की है। जिसके चलते प्रतिमहीने 12 सेनेटरी नैपकिन अर्थात एक पैकेट में 12 होगी।

Advertisement
Advertisement

ताकी वो इन पैकेट को महीने चक्र के दौरान उपयोग करके अपने आप को आराम दे सके। तथा अपनी सभी प्रकार का कार्य कर सके। इसका प्रयोग करने से औरते को इनफैक्‍शन होने का डर नहीं होगा और ना ही किसी प्रकार की कोई बीमारी। और यदि ऐसा होगा तो औरते व बालिकाए एकदम स्‍वस्‍थ रहेगी। ना उन्‍हे मनासिक तनाव होगा ना शारीरिक थकान होगी। राजस्‍थान नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना

I Am Shakti उड़ान योजना के मुख्‍य बिंदु

  1. महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन के प्रयोग हेतु प्रोत्‍साहन करना है
  2. महावारी से होने वाली बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के विशेष अभियान करना।
  3. प्रदेश के बालिकाओं व महिलाओं को नि:शुल्‍क यानी फ्री में सैनेटरी नैपकिन प्रदान करना है
  4. एस.एच.जी. को सैनेटरी नैपकिन बनाने के लिए प्राथमिकता, ऋण तथा क्रय एवं वितरण की योजनाएं चलाना है
  5. प्रदेश की महिलाओं को एस.एच.जी. सामजिक संस्‍थाओं, एनजीओं को महावारी में स्‍वच्‍छता प्रबंधन में उत्‍कृष कार्य करने पर प्रोत्‍साहित करना है।
  6. सैनेटरी नैपकिन का उपयोग करके सुरक्षा और गरीमा के साथ महावारी का प्रबंधन करने के लिए बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक करना है।

उड़ान योजना से प्रदेश की महिलाओं को मिली राहत

प्रदेश की सभी महिलाओं को फ्री में सेनटरी नैपकिन उपलब्‍ध करवाये जा रहे है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहाू घूघंट प्रथा भी है तथा महिलाए अपनी ऐसी समस्‍याये किसी से संकोचवश कह नहीं पाती है। जिस कारण अधिकतर महिलाए अनेक रोगों से ग्रसित हो जाती है और उन्‍हे समय पर इलाज भी नहीं मिलता है। महिला एसएसजी, सामाजिक संस्‍थाओं एव एनजीओं के माध्‍यम से स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी विशेष जागरूकता अभियान सेनेटरी नैपकिन का वितरण करवाया गया है।

I Am Shakti Udan Yojana के प्रथम चरण में प्रदेश के उच्‍च प्राथमिक, माध्‍यमिक और उच्‍च माध्‍यमिक राजकीय विद्यालयों में अध्‍ययनरत कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं की लगभग 26 लाख छज्ञत्राओं को इस योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटरी नैपकिन वितरण के लिए राजस्‍थान सरकर ने कुल 200 करोड़ रूपये का प्रावधान प्रस्‍तावित किया है।

राजस्‍थान आईएम शक्ति उड़ान योजना/मुख्‍यमंत्री मुफ्त सेनेटरी नैपकिन योजना के लाभ

राजस्‍थान नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना

  • मुख्‍यमंत्री शक्ति उड़ान योजना का लाभ केवल राजस्‍थान राज्‍य की औरतो व छात्राओ या बालिकाओ को दिया जाएगा।
  • योजना के अतंर्गत नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन का लाभ पाने के लिए लाभार्थी की आयु 10 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। तो ही योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
  • राजस्‍थान शक्ति उड़ान योजना के तहत सभी लाभार्थीयों को प्रतिमहीने 12 सेनेटरी नैपकिन का पैकेज दिया जाएगा।
  • अब तक देश का एकमात्र राज्‍य राजस्‍थान है जिसने महिलाओ की परेशानियों को देखते हुए नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन योजना की शुरूआत की है।
  • इस योजना के चलने से प्रदेश में सभी समाज व व्‍यक्तियों की सोच बदेलेगी और सभी पुरूष लोग इस समय औरतों का साथ देगे। जिसके तहत लोगो का देखने का तरीका भी बदलेगा।
  • सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करने से औरते व किशोरीया अपने सभी काम आसानी से कर सकेगी और उन्‍हे महामारी के समय किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना होगा।
  • योजना के तहत महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य में काफि सुधार होगा तथा इस समाज में नया बदलाव होगा। जिससे औरते की गरीमा का बड़ावा मिलेगा तथा उन्‍हे सम्‍मान दिया जाएगा।

आईएम शक्ति उड़ान योजना की पात्रता क्‍या है

  • नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन योजना के तहत केवल राजस्‍थान राज्‍य की स्‍थाई निवासी महिलाओ व बालिकाओं को ही दिया जाएगा।
  • योजना के तहत प्रदेश की जितनी भी औरते व बालिकाए है जिनकी आयु 10 से 45 वर्ष के बीच में उनको इस योजना के पात्र माना जाएगा।

सैनेटरी नैपकिन लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण

आई एम शक्ति उड़ान योजना का लाभ कैसे प्राप्‍त करें (Free Sanitary Napkin Vitran Yojana Apply)

प्रदेश की जो किशोरी, छात्रा महिला नि:शुल्‍क सैनेटरी नैपकिन लेना चाहती है तो उसे राज्‍य के किसी भी सरकारी स्‍कूल, कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केन्‍द्रो से प्राप्‍त कर सकती है। वैसे तो यह योजना विशेष रूप से राज्‍य में जो ग्रामीण महिलाए व बालिकाएं है उनको लाभान्वित करवाने के उद्देश्‍य से शुरू की गई है। पर प्रदेश की जो महिलाए आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ संकोचवंश बाजार व मेडिकल की दुकान से सैनेटरी नैपकिन यानी पैड्स खरीदने में असमर्थ है। तो सभी किशोरीयो व महिलाए भी राजस्‍थान फ्री सैनेटरी नैपकिन योजना का लाभ ले सकती है। पर बालिकाओं को तो स्‍कूलों से सैनेटरी नैपकिन का पैकेट मिल जाएगा और महिलाए अपने किसी नजदीकी आंगनबाड़ी केन्‍द्र पर जाकर प्राप्‍त कर सकती है।

सैनेटरी नैपकिन क्‍या होता है nishulka Sanitary Napkin vitaran Yojana

सेनेटरी नैपकिन (पैड़) एक प्रकार महिलाओं के उपयोग में आने वाली वस्‍तु है जो प्रतिमहीने मासिक धर्म के समय, प्रसव के बाद, या फिर किसी प्रकार का स्‍त्री रोग संबंधित सर्जरी के दौरान इसका प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा डॉक्‍टर गर्भपात (भ्रूण) को नष्‍ट करने के बाद इसका प्रयोग किया जाता है। अर्थात आम भाषा में जब स्त्रियों को किसी प्रकार की बिल्‍ड़ीग (खून आना) होती है तो उस समय सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग किया जाता है। क्‍योकिं उस स्थिति में यहा प्रवाह को अवशोषित कर लेता है। और महिला को आराम मिलता है

Ni:Shulka Sanitary Napkin Vitaran Yojana Helpline Number (फ्री सैनेटरी नैपकिन योजना हेल्‍पलाइन नंबर)

प्रदेश की जिस महिला व बालिका को योजना से संबंधित शिकायत एवं योजना से संबंधित कोई जानकारी प्राप्‍त करना चाहती है। तो उसे नीचे दिए हुए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पूछ सकती है

Helpline Number:-181

Advertisement

दोस्‍तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्‍थान शक्ति उड़ान योजन/ राजस्‍थान नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना (Rajasthan ni:shulka Sanitary Napkin vitaran Yojana) के बारे में विस्‍तार से बताया है। यदि लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालों के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

राजस्‍थान नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

प्रश्‍न:- राजस्‍थान नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना योजना क्‍या है

उत्तर:- राजस्‍थान राज्‍य की सभी औरते व बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन मुफ्त में दिए जाएगे।

प्रश्‍न:- सेनेटरी नैपकिन योजना क्‍या है

उत्तर:- इस स्‍कीम के जरिए प्रदेश की बालिकाओं व महिलाओं को फ्री में सेनेटरी नैपकिन (पैड़) Stayfree (मुक्‍त रहें) दिया जाता है।

प्रश्‍न:- राजस्‍थान नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना की शुरूआत कब हुई

उत्तर:- सितम्‍बर 2021 में

प्रश्‍न:- राजस्‍थान में उड़ान योजना कब शुरू हुई

उत्तर:- सितम्‍बर 2021 में

प्रश्‍न:- Rajasthan ni:shulka Sanitary Napkin vitaran Yojana किसके द्वारा शुरू की गई है

उत्तर:- राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा

11 thoughts on “Rajasthan nishulka Sanitary Napkin vitaran Yojana | राजस्‍थान नि:शुल्‍क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना आव‍ेदन करे”

  1. Pingback: UP Free Tablet Smartphone Yojana 2022 | यूपी फ्री स्‍मार्टफोन टैबलेट योजना ऑनलाइन आवेदन करे

  2. Pingback: Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan ~ मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना क्‍या है जानिए आवेदन कैसे करें

  3. Pingback: क्‍या है प्रधानमंत्री मित्र योजना जानिए ~ PM Mitra Yojana in Hindi

  4. Pingback: Indira gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana Online Apply~इन्दिरा गॉंधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्‍या है जानिए

  5. Pingback: UP Bal Shramik Vidya Yojana 2021 | मुख्‍यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना ऑनलाइन आवेदन करे

  6. Pingback: Mukhyamantr Rajshri Yojana in Hindi~ मुख्‍यमंत्री राजश्री योजना 2022 जानिए पात्रता एवं दिशा निर्देश

  7. Pingback: Bhagini Prasuti Sahayata Yojana 2022 | भगिनी प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन करे

  8. Pingback: (Online Apply) हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें ~ Haryana Parivar Pehchan Patra

  9. Pingback: Pongal Festival in Hindi 2022 | पोंगल कब है और यह क्‍यों मनाया जाता है जानिऐ रोचक बाते

  10. Pingback: PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana 2022 | प्रधानमत्री लघु व्‍यापारी मानधन राष्‍ट्रीय पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

  11. Pingback: Mukhyamantri Pragtisheel Kisan Samman Yojana | मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना जल्दि करें ऑनलाइन आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *