Latest News

Rajasthan RAS Recruitment Online Form 2021 | राजस्‍थान आरएएस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

राजस्‍थान लोक सेवा आयोग अजमेर (Rajasthan Public Service Commission Ajmer) के अन्‍तर्गत Rajasthan RAS RPSC Recruitment 2021 के लिए अधिकारीक विज्ञप्ति को जारी कर दिया गया है। जो भी इच्‍छुक अभ्‍यर्थी इस भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वो सभी अभ्‍यर्थी 28 जुलाई 2021 से Rajasthan Public Service Commission State Service Exam (आरपीएससीआरएएस) भर्ती 2021 के लिए Online Apply कर सकते है।

Rajasthan RAS Recruitment 2021

Rajasthan Public Service Commission (आरपीएससी) कार्मिक विभाग कि परिधि के तहत आने वाले RAS/RTS के कुल 988 पदों पर चयन हेतु विभाग द्वारा नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। जिस भी अभ्‍यर्थी के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय में किसी भी स्‍ट्रीम में स्‍नातक डिग्री है। वो सभी उम्‍मीदवार आवेदन कि अंतिम तिथ‍ि 27 अगस्‍त 2021 से पहले आयोग कि ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर Rajasthan RAS RPSC Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।

कार्मिक विभाग के तहत राजस्‍थान आएएस भर्ती (RJ. RAS) 2021 के पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्‍यर्थी को Rajasthan RAS Bharti 2021 के लिए जारी किया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ना चाहिए। जिसका लिकं नीचे प्रदान किया गया है।

राजस्‍थान आरएएस भर्ती का संक्षिप्‍त विवरण

RAS Recruitment 2021
भर्ती का नाम Rajasthan RAS/RTS (State Service Exam) Recruitment 2021
पद का नाम RAS/RTS
विभाग का नाम Personnel Department
विज्ञापन संख्‍या 03/2021
आवेदन मोड़ Online
ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/

RAS Recruitment 2021

आयु सीमा:-  Rajasthan RAS RPSC Recruitment 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्‍यर्थी कि न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। साथ नियमोनुसार आयु में छूट प्रदान दी गई है।

शैक्षणिक योग्‍यता:- राजस्‍थान आरएएस भर्ती 2021 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को भारत के किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्वविद्यालय में किसी भी विषय में स्‍नातक डिग्री होनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने कि तिथि:- 28/07/2021

ऑनलाइन आवेदन शुल्‍क प्रारंभ होने कि तिथि:- 28/07/2021 

ऑनलाइन आवेदन/शुल्‍क जमा कराने कि अ‍ंतिम तिथ‍ि:- 27/08/2021 

आवेदन शुल्‍क का विवरण

Rajasthant RAS RPSC Recruitment 2021 के अन्‍तर्गत ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान अभ्‍यर्थी को अपनी-अपनी श्रेणी के आधार पर अलग-अलग आवेदन शुल्‍क जमा कराना होगा। कि किस श्रेणी में आने वाले उम्‍मीदवार को कितना आवेदन शुल्‍क जमा कराना होगा उसका विवरण इस प्रकार है।

  • General:- 350/-
  • Other State:- 350/-
  • BC:- 250/-
  • OBC:- 250/-
  • SC:- 150/-
  • ST:- 150/-

NOTE:- राजस्‍थान आरएएस भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्‍क आप राजस्‍थान ई-मित्र पोर्टल पर नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नैंट बैकिंग के माध्‍यम से भी करवा सकते है।

राजस्‍थान आरएएस के कुल पदाें का विवरण

पद नाम कुल पद
Rajasthan State Service Exam
(राजस्‍थान राज्‍य सेवा परीक्षा)
365
Rajasthan Subordinate Service
(राजस्‍थान अधीनस्‍थ सेवा)
625

Rajasthan RAS Recruitment हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

राजस्‍थान लोक सेवा आयोग अजमेंर (Rajsthant Public Service Commission) के अन्‍तर्गत  Rajasthan RPSC RAS Recruitment 2021 के तहत अभ्‍यर्थी केवल ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए नीचे दिऐ गए चरणों का पालन करे।

  • राजस्‍थान आरएएस व आरटीएस भर्ती 2021 के तहत इच्‍छुक अभ्‍यर्थी 28 जुलाई 2021 से लेकर 27 अगस्‍त 2021 के बीच में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्‍यर्थी को राजस्‍थान लोक सेवा आयोग अजमेर (RPSC) कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिकं https://rpsc.rajasthan.gov.in/ है।
  • Rajasthan RAS Bharti 2021 के तहत आवेदन करने से पहले अभ्‍यर्थी से निवेदन है कि वो सबंधित विभाग द्वारा जारी किया गया अधिकारीक नोटिफिकेशन को ध्‍यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करे।
  • आवेदन प्रारंभ करने से पूर्व अभ्‍यर्थी अपने सभी जरूरी दस्‍तावेज जैसे कि आईडी, फोटो, हस्‍ताक्षर तथा अन्‍य सभी डॉक्‍यूमेंट कि स्‍कैन कॉपी तैयार रखे।
  • आवेदन फॉर्म को Final Submit करने से पहले अभ्‍यर्थी को अपने आवेदन फॉर्म में भरे गए सभी विवरणों कि सावधानीपूर्वक जाचं करे तथा उसके बाद ही आवेदन फॉर्म को Submit करे।
  • एप्‍लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद भविष्‍य हेतु इसका प्रिंट आऊट निकालकर अपने पास सुरक्षित जरूर रखे।

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.