Advertisement

Rajasthan Shub Shakti Yojana Kya Hai~ राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना आवेदन करें

Advertisement

राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना रजिस्‍ट्रेशन कैसे करे, Rajasthan Shub Shakti Yojana Application Form PDF, शुभ शक्ति योजना आवेदन की स्थिति, Shub Shakti Yojana Application Status | राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना का पैसा कब मिलेगा । शुभ शक्ति योजना लिस्‍ट ।

राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना को राजस्‍थान सरकार द्वारा राज्‍य में निर्माण श्रमिकों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के अन्‍तर्गत मण्‍डल मे पंजीकृत निर्माण श्रमिक महिला हिताधिकारीयों तथा उनकी वयस्‍क अविवाहित बेटियों को 55,000 रूपये की प्रोत्‍साहन राशि की सहायता दी जाएगी। राजस्‍थान भवन एवं अन्‍य सनिर्माण श्रमिक कल्‍याण मण्‍डल द्वारा 1 जनवरी 2016 को Shub Shakti Yojana को आरंभ किया गया था शुभ-शक्ति योजना के तहत प्रोत्‍साहन राशि हेतु योग्‍य उम्‍मीदवार अपना आवेदन कर सकते है।

Advertisement

Rajasthan Shub Shakti Yojana योजना के तहत सभी जानकारी जैसे योजना की पात्रता, देय हितलाभ, जरूरी दस्‍तावेज सूची एवं आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए पोस्‍ट के साथ बने रहे ताकि आपको शुभ शक्ति योजना के तहत आवेदन या लाभ लेने में कोई समस्‍या न आये।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana

राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना के अन्‍तर्गत केवल निमार्ण श्रमिक परिवारो की महिलाओ व बेटियो को ही इस स्‍कीम का लाभ दिया जायेगा। इस स्‍कीम के अन्‍तर्गत लाभार्थी निर्माण श्रमिक परिवार की कम से कम 2 बेटिया होनी चाहिये तथा महिला हिताधिकारी व एक ही बेटी को इस योजना के अन्‍तर्गत प्रोत्‍साहन राशि का लाभ दिया जायेगा।। यह राशि राज्‍य सरकार द्वारा श्रमिक महिला हिताधिकारी तथा उनकी बेटीयो को शिक्षा के स्‍तर पर  या स्‍वंम के विवाह हेतु तथा उन्‍हे आत्‍मनिर्भर एवं उद्यमी बनाने में सहायता योजना का प्रावधान किया जायेगा।

Rajasthan Shubh shakti Yojana Kya Hai

Shub Shakti Yojana | मुख्‍यमंत्री शुभ शक्ति योजना राजस्‍थान
Shub Shakti Yojana
योजना का नाम मुख्‍यमंत्री शुभ शक्ति योजना राजस्‍थान
किसने शुरू की सीएम अशोक गहलोत जी
उद्देश्‍य बालिकाओं को आर्थिक सहायता देना
लाभार्थी श्रमिक की बेटिया
सहायता राशि 55 हजार रूपये
शुभ शक्ति योजन की ऑफिशियल वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/

शुभ शक्ति योजना नई अपडेट

श्रम राज्‍य मंत्री टीकाराम जूली के द्वारा हाल में विधानसभा में योजना पर चर्चा की गई जिसके अनुसार शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत विभागीय व आवेदन कर्ताओं के स्‍तर पर 2.78 लाख प्रकरण लंबित चल रहे है। योजना के तहत सबंधित विभाग की ओर से श्रमिको के कल्‍याण के लिए प्रथम चरण मे मार्च 2017 तक के आवेदन पत्रों के निस्‍तारण करने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद वित्तिय स्थिति अनुकूल होने पर दूसरे चरण में अन्‍य आवेदनो के निस्‍तारण किया जाएगा। जैसा कि आप सभी जानते है कि राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना का उद्देश्‍य केवल राज्‍य में बालिकाओं के विवाह हेतु सहायता देना ही नही है अपितु योजना का उद्देश्‍य पंजीकृत श्रमिकों की न्‍यूनतम 8वी कक्षा पास वयस्‍क एवं अविवाहित पुत्री को सशक्‍त, आत्‍मनिर्भर व उद्यमी बनाकर प्रोत्‍साहित करना भी है।

राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना का उदेश्‍य

राजस्‍थान Shub Shakti Yojana की शूरूआत 1जनवरी 2016 मे पूरे राज्‍य मे की ताकी राज्‍य की सभी बेटिया व अविवाहित महिलाओ के जीवन स्‍तर में सुधार हो सके। क्‍योकिं राज्‍य मे ऐसे बहुत से श्रमिक है जो आर्थिक रूप से कमजोर है इसी कारण वो लोग अपनी बेटीयो को उच्‍च शिक्षा प्रदान नही करा पाते। इन सभी को देखते हुए राज्‍य सरकार द्वारा शुभ शक्ति योजना को आरंभ किया गया है।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana के लाभ

इस योजना क लाभ के पात्र राज्‍य के निमार्ण श्रमिक परीवार व महिला हितकारी तथा वयस्‍क हितकारी होगे।

  • राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना का लाभ राज्‍य के सभी भवन व संनिमार्ण श्रमिक को दिया जायेगा।
  • इस स्‍कीम के तहत जो भी हिताधिकारी (Beneficiary) या उसकी दो बेटीया महिला हिताधिकारी व उसकी बेटी को इसका लाभ दिया जायेगा।
  • शुभ शक्ति योजना के अतगंर्त लाभार्थी को 55000 रू की राशि दी जायेगी ताकि महिला हिताधिकारी /अपनी बेटीयो की व्‍यावसायिक शि‍क्षा प्राप्‍त करा सके।
  • इस योजना के तहत इस राशि का उपयोग महिला हिताधिकारी /बेटीयो के खुद के विवाह तथा कौशल विकास प्रशिक्षण के लिऐ उपयोग किया जोयेगा।

शुभशक्ति योजना पात्रता

Rajasthan Shubh Shakti Yojana के तहत जो भी हिताधिकारी नीचे बताए जा रहे पात्रता व शर्तो को पूरा करते है वो राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना के तहत आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते है।

Advertisement
Advertisement
  • राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना के तहत लड़की के माता/पिता या फिर दोनो मे कोई एक कम से कम 1वर्ष से मण्‍डल मे पंजीकृत होने चाहिए।
  • इस योजना का लाभ पंजीकृत हिताधिकारी की अधिकतम 2 बेटियों को अथवा महिला हिताधिकारी एवं उसकी एक बेटी को दिया जाएगा।
  • योजना के तहत महिला हिताधिकारी अविवाहित हो या फिर अविवाहित बेटी की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • इसके अतिरिक्‍त महिला हिताधिकारी एवं उसकी बेटी कम से कम 8वीं कक्षा पास हो।
  • Shub Shakti Yojana के तहत लाभार्थी का खुद का आवास तथा आवास शौचालय युक्‍त होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी को आवेदन करने से पूर्व 1वर्ष की अवधि मे कम से कम 90 दिन निमार्ण श्रमिक के रूप के कार्यरत रह चुका हो।
  • राजस्‍थान शुभशक्ति योजना के तहत जिन लड़कियो भवन एवं अन्‍य सनिमार्ण श्रमिक कल्‍याण मण्‍डल विवाह सहायता योजना के अतंर्गत सहायता प्राप्‍त हुई है उन सभी को इस योजना का लाभ नही मिलेगा।

राजस्‍थान शुभशक्ति योजना के जरूरी दस्‍तावेज

  • पंजीयन परिचय पत्र की कॉपी
  • भामाशाह कार्ड व आधार कार्ड (वैकल्पिक)
  • बैकं खाता पासबुक की पहले पेज की प्रति
  • बालिका का आयु प्रमाण पत्र जिसमे 18 वर्ष पूर्ण हो
  • आवेदिका की कक्षा 8 की उत्‍तीर्ण अकं तालिका
  • हितधिकारी का जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र
  • आवेदिका का पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नंबर

शुभ शक्ति योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Rajasthan Shub Shakti Yojana Apply Online)

  • Shub Shakti Yojana में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Departement of Labour Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने राजस्‍थान लेबर विभाग की वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जब आप इसे नीचे की ओर स्‍क्रोल करेेंते है तो आपको एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा इस प्रकार का
Untitled 1
  • यहा पर आपको खुद का District, Scheme Name, Urban/Rural की आप शहरी क्षेत्र में आते है या ग्रामीण में वह सैलेक्‍ट करना है।
  • जिसके बाद Enter Application No. में एप्‍लीकेशन नबंर भरकर नीचे Submit के ऑब्‍शन पर क्ल्कि कर देना है।
  • इस प्रकार आप राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

राजस्‍थान शुभशक्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करे

राजस्‍थान शुभशक्ति योजना Shub Shakti Yojana का लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे करे आपको नीचे दिये गये नियमो को पढ़ना होगा। जो कि इस प्रकार है।

  • इस स्‍कीम के तहत सर्वप्रथम आपको राजस्‍थान राज्‍य की LDMS Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • यदि आपको राजस्‍थान एलडीएमएस पोर्टल पर जाकर Shub Shakti Form PDF डाउनलोड करने में कोई दिक्‍कत आ रही है तो फिर आप यहा से भी Rajasthan Shub Shakti Application Form Download कर सकते है।
  • शुभ श‍क्ति योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड होने के बाद आपको इसमे पूछी गई सभी जानकारीया को सही-सही भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलॉड होने के बाद आपको निर्धारित फॉर्म मे आवेदक का जरूरी दस्‍तावेज व डॉक्‍यूमेंट व फॉर्म मे जो भी जरूरी जानकारी मागं रहा है वो सब भरना होगा।
  • इसके बाद आपको भरे हुए एप्‍लीकेशन फॉर्म को सभी आवश्‍यक दस्‍तावेजों के साथ अपने क्षेत्र के श्रम कार्यालय या फिर मण्‍डल सचिव द्वारा अधिकृत कार्यालय में जमा कराना होगा।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana आवेदन की समय सीमा

शुभशक्ति येाजना के अतर्गत आवेदन पत्र हिताधिकारी द्वारा पंजीयन की तिथि से 1 वर्ष का समय पूर्ण होने के बाद तथा अविवा‍हित बेटी की उम्र 18 वर्ष पूरी होने की तारीख से 3 महिने की अवधि में प्रस्‍तुत किया जा सकेगा।

राजस्‍थान शुभशक्ति योजना लिस्‍ट / बेनेफिशेयरी स्‍टेटस

Shub Shakti Yojana के तहत आवेदन करने के बाद यदि आप Rajasthan Shubh Shakti Yojana के तहत अपने आवेदन की स्थिति या लिस्‍ट देखना चाह रहे तो आप नीचे दिए जा रहे Steps को पढ़े।

  • शुभ शक्ति योजना एप्‍लीकेशन स्‍टेटस पता करने के लिए सर्वप्रथम राजस्‍थान Ldms की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
  • इसके बाद होम पेज पर BOCW Board में जाकर District-wise Scheme के विकल्‍प पर क्लिक करे।
  • फिर आपको अपना District, Scheme Name, Urban/Rural Area आदि सिलेक्‍ट करना होगा।
  • सभी ऑप्‍शन को सिलेक्‍ट करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना की लिस्‍ट खुली जाएगी।
  • इस लिस्‍ट में आपको योजना के तहत उन सभी की सूची मिल जाएगी जिन्‍होंने शुभ शक्ति योजना के लिए आवेदन किया हुआ है।
  • इसके अलावा लिस्‍ट में आपको सबसे दांयी ओर दिख जाएगा कि आपका फॉर्म स्‍वीकार किया गया है या रिजेक्‍ट।

आज की इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हमने आपको राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना Shub Shakti Yojana Rajasthan के बारे मे जरूरी जानकारी प्रदान की है। अगर पोस्‍ट मे बतायी गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे सभी के साथ शेयर करे। अगर आपके मन मे कोई प्रश्‍न है तो आप कमेंट करके जरूर पूछे। इसके अलावा यदि आप Rajasthan Shub Shakti Yojana के बारे में अधिक विस्‍तार से जानना चाहते हे तो योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे। धन्‍यवाद

1 thought on “Rajasthan Shub Shakti Yojana Kya Hai~ राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना आवेदन करें”

  1. Pingback: Mokshada Ekadashi Vrat Katha in Hindi | मोक्षदा एकादशी व्रत कथा व पूजा विधि एवं शुभ मुहूर्त जाने यहा से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *