Rajasthan Tarbandi Yojana Online Registration Form | तारबंदी योजना पंजीकरण | राजस्थान तारबंदी योजना के लिए आवेदन कैसे करे |Tarbandi Yojana Scheme Apply In Hindi | Rajasthan Tarbandi Yojana Official Website | तारबंदी योजना फॉर्म । राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म
Rajasthan Tarbandi Scheme :- अक्सर देखा जाता है कि गांवो में किसानो को पशुओं से अपनी फसल बचाने के लिए कई तरह के उपाय करने पड़ते है फिर भी बहुत बार किसानों की फसलो को आवारा पशु नष्ट कर देते है। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पडता है क्योकि दोस्तों आप सभी जानते है कि किसानों को कृषि करने में मेहनत के साथ-साथ धन भी लगाना पड़ता है तब जाकर किसान अपने खेतो में अच्छी फसल पैदा करता है। किसानों को आने वाले इन्हीं समस्याओं काे दूर करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी योजना को चालू किया गया है। इस योजना में किसानों को अपने खेतों के चारो तरफ कान्टेंदार तारबंदी यानि कि बाड़ लगवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। Rajasthan Tarbandi Yojana के तहत खेतों में बाड़ लगवाने के लिए कितनी धनराशि मिलेगी, आवेदन कैसे करना होगा, दस्तावेज की लिस्ट एवं किसान पात्रता आदि की जानकारी हासिल करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि कोई जानकारी न छूटे व आप योजना का लाभ आसानी से ले पाए।
Rajasthan Tarbandi Yojana Kya Hai
किसानो को खेतीबाड़ी में सहायता पहुचाने एवं उनकी पैदावार की सुरक्षा के लिए इस योजना के लाभार्थियों को तारबंदी करवाने के लिए तारबंदी के कुल खर्चे का 50% अनुदान अथवा अधिकतम 40,000 रूपए की सब्सिडी जो भी कम हो, प्रदान किया जाएगा। मतलब तारबंदी की कुल लागत धनराशि का आधा खर्चा करके ही किसान खेतो पर बाड़ लगवा पाएंगे। पशुओं से खेतो की पैदावार की सुरक्षा करने के लिए एक किसान लाभार्थी को ज्यादा से ज्यादा केवल 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही अनुदान देय होगा।
आइये अब जानते है कि इस Rajasthan Tarbandi Yojana का लाभ कैसे प्राप्त करे। तो इसके लिए आवेदक को योजना में अपना फॉर्म भरना होगा। बहुत से लोगो को इस तरह की योजना के बारे में पता तो होता है लेकिन उन्हें आवेदन करने का तरीका नही पता होता है जिसके कारण वो इसका लाभ नही ले पात है अगर आप इस योजना में आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो उसकी डिटेल आगे दी है।

Rajasthan Tarbandi Yojana in Hindi (तारबंदी योजना क्या है)
योजना का नाम | तारबंदी योजना राजस्थान (Rajasthan Tarbandi Scheme) |
किसने शुरू की | राजस्थान सरकार ने |
उद्देश्य | तारबंदी के लिए किसानों को सहायता राशि प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के किसान भाई |
ऑफिशियल वेबसाइट | http://rajkisan.rajasthan.gov.in/ |
किसान सामूहिक रूप से भी करा सकेगे खेतों की तारबंदी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत सचांलित राजस्थान तारबंदी योजना 2022 के तहत अब किसान सामूहिक रूप से भी अपने खेतों को पशुओ से बचाने के लिए कान्टेदार/चैनलिंक तारबंदी का लाभ ले सकेगे। सामुदायिक रूप से लाभ लेने के लिए एक कृषक समूह मे कम से कम 3 किसान होना आवश्यक है तथा इन तीनों के पास न्यूनतम 3 हैक्टयेर भूमि होना जरूरी है तभी सामूहिक रूप से तारबंदी हेतु आवेदन किया जा सकता है। जैसा कि आप जानते है कि इस योजना के तहत प्रति किसान को 400 मीटर की तारंबदी करवाने के लिए अधिकतम 40000 रू का अनुदान प्रदान किया जाता है। इस तरह सामूहिक आधार पर लाभ लेने के लिए किसानो को 12 हजार रूपये या 50% अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा। Rajasthan Tarbandi Yojana का लाभ उठाने के लिए किसान 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है।
Tarbandi Yoana के तहत अनुदान की सीमा
राज्य के जो भी किसान इस योजना के तहत अनुदान पर खेतो की तारबंदी कराना चाहते है वो इस योजना के तहत आवेदन करके इसका लाभ ले सकते है। भारत सरकार के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन – तिलहन के तहत काटेदार / चैनलिंक तारबंदी करवाने पर लागत का 50% या फिर अधिकतम रूपये 40 हजार रूपये का अनुदान प्रदान किया जाता है। योजना के तहत किसान अधिकतम 400 रनिंग मीटर तारंबदी का ही लाभ ले सकते है। चार सौ मीटर से कम होने की स्थिति में अनुदान की राशि प्राेरेटा बेसिस पर प्रदान की जाएगी।
- हरियाणा चिरायु योजना क्या है
- यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें
- राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
राजस्थान तारबंदी योजना का उदेश्य
आप सभी जानते है राज्य में किसानो को अपने खेतो मे फसल करने मे कई तरह की मुसकिलो का सामना करना पड़ता है इसी कारण राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय तिलहन व ऑयल पॉम मिशनके तहत कान्टेदार तारबंदी कार्यक्रम के होने वाले प्रभावी आयोजन व आवार पशुओ व नीलगायो द्वारा होने वाले खेतो में फसलो के नुकसान को रोकने के लिए महत्पूर्ण योगदान है।
Rajasthan Tarbandi Yojana के तहत लाभ राज्य के सभी लघु सीमांत श्रेणी के किसानो को दिया जायेगा। इस योजना में किसानो को लक्षित कर मदवार या जिलेवार तारबंदी के भौतिक व वित्तीय लक्ष्यो का आवटंन किया जायेगा। क्योकि राज्य में ऐसे बहुत से किसान जो आर्थिक रूप से कमजाेर है और वो सभी अपने खेतो में चारो तरफ काटेंदार ताराबंदी(बाढ़) नही कर पाते और उनके खेतो के खड़ी फसलो को आवारा पशुओ द्वारा बहुत नुकसान हाेता है इसी कारण राज्य सरकार उन्हे अपने खेतो कि सुरक्षा हेतु तारबंदी योजना का अनुदान राशि दे रही है।
Rajasthan Tarbandi Scheme in Hindi
राजस्थान फसल सुरक्षा योजना के तहत राज्य के किसान अब अपने खेतों के चारो आरे तारबंदी (तार खीचना) करके फसलो को सभी प्रकार से बचा सकते है। उसके लिए सरकार आपको आर्थिक मदद देगी क्योंकि किसानों की फसल बर्बाद होने के बहुत से कारण है जैसे प्राकृतिक आपदाऐं, जिसमें बिन मौसम बरसात, ओलावृष्ट्रि, तूफान, बिजली का गिरना आदि शामिल है। इन सभी कारणों के अलावा एक सबसे बड़ा कारण है जो आऐ दिन किसानों की फसल में नुकसान होता है वह है की आवारा पशुओं के द्वारा खेती का नुकसान होना जैसे नील गाय सहित अन्य आवारा पशु किसान के खेतों में जाकर फसल को बहुत ज्यादा हानी पहुचाते है। क्योंकि अधिकतर किसानों के खेत खुले में होते है जिस कारण वो फसलों को पशुओं से नहीं बचा पाते है।
जिस कारण किसानों की फसल हर साल बहुत ज्यादा बर्बाद हो जाती है और किसान की आय में नुकसान होता है। राज्य के किसानों की इसी समस्या का निवारण करने हेतु राजस्थान सरकार ने तारबंदी योजना (Tarbandi Scheme) को शुरू किया है जिसके तहत किसानो की फसल सुरक्षा योजना के तहत राज्य के सभी किसानों को खेतों के चारों ओर तारबंदी लगाने हेतु आर्थिक मदद देगी। ताकी वो अपनी फसल की सुरक्षा कर सके।
तारबंदी योजना के मिलने वाले लाभ
- Rajasthan Tarbandi Yojana का लाभ लेकर किसान अपने खेतो में काटेदार बाड़ अनुदान पर लगवा सकता है जिससे पशुओ से पैदावार को बचाया जा सकेगा।
- इस योजना के तहत राज्य के किसानो का कान्टेधार तारबंदी के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा अनुदान राशि हेतु दिया जायेगा धनराशि आवेदनकर्ता को खर्च करनी होगी।
- इस स्कीम के तहत किसानो को राज्य सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा 40 हजार रूपये की वित्तीय सहायता दी जायेगी।
- राजस्थान तारबंदी योजना के द्वारा वित्तीय राशि लाभार्थी के बैकं खाते में सीधे भेजी जायेगी।
- इस योजना के तहत राज्य मे महिला श्रेणी कृषको को 30.0 प्रतिशत भागिदारी हेतु प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
- तारबंदी योजना के तहत राज्य में अनुसूचित जातिको 17.83 प्रतिशत व अनुसूचित जनजाति को 13.48 प्रतिशत प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
तारबंदी योजना का लाभ कैसे उठाऐं
योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार किसान के पास 0.5 हैक्टेयर जमीन होना आवश्यक है साथ ही पहले किसी योजना का लाभ ले रहा है तो उसे राजास्थान तारबंदी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आपको पहले आवेदन करना होगा उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है। जिसके बाद ही आप योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके भर सकते है। और तारबंदी योजना का लाभ ले सकते है।
राजस्थान तारबंदी योजना की विशेषताए
- खेतों में आवारा पशुओं एवं नीलगाय आदि के कारण तिलहनी फसलो के नुकसान को रोकने या कम करने के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है।
- इस योजना को राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन – तिलहन योजना के तहत आरंभ किया गया है।
- तारंबदी योजना का लाभ राजस्थान के सभी किसानो को प्रदान किया जाएगा।
- किसान सामूहिक रूप से भी इस योजना का लाभ ले सकते है इसके लिए एक समूह में कम से कम 3 किसान हो एवं उनके पास न्यूनतम 3 हैक्टैयर भूमि होनी चाहिए।
- Rajasthan Tarbandi Yojana 2022 के तहत प्रति किसान लाभार्थी को अधिकतम 400 मीटर की सीमा तक तारंबदी हेतु अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत खेत की पेरीफेरी की लबांई 400 मी. से ज्यादा होने की स्थिति में बाकी दूरी पर किसान द्वारा स्वंय के स्तर पर तारबंदी कराई जाएगी।
- राजस्थान तारंबदी योजना के तहत तारबंदी हेतु अनुदान का लाभ लेने के लिए किसान आवेदनकर्त्ता को आधार कार्ड देना आवश्यक है।
- तारंबदी योजना में आवेदन करते समय किसान को अपनी जमीन की जमाबंदी की नकल प्रदान करना अनिवार्य होगा जो कि 6 माह से अधिक पुरानी न हो।
Rajasthan Tarbandi Yojana के लिए पात्रता
- Rajasthan Tarbandi Yojana में तारबंदी हेतु अनुदान का लाभ राज्य के लघु एवं सीमांत किसान ले पाएंगे।
- इस याेजना के तहत कृषक के नाम न्यूनतम कृषि योग्य आधा हैक्टेयर(0.5) जमीन होना चाहिये।
- एक किसान को अधिकतम 400 मीटर काटेंदार तारबंदी का अनुदान दिया जायेगा।
- आवेदक को सहायता का अनुदान लेने के लिए किसान के पास जमाबंदी हो। वह 6 माह से पुरानी नही होनी चाहिये।
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
Rajasthan Tarbandi Yojana के पंजीकरण के लिए कृषक को जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है
- आधार कार्ड
- खेती के कागजाद
- पहचान पत्र
- भूमि निकासी
- निवास प्रमाण प्रत्र
- राशन कार्ड
- फोन नबंर
- पासपोर्ट साइज का फोटो
राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन (Rajasthan Tarbandi Yojana Online Form)
राज्य के जो भी कृषक अपने खेतो मे काटेंदार तार लगाने के लिए सहायता राशि पाना चाहते हो तो आपको Rajasthan Tarbandi Yojana के तहत अपना पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण करने के लिए आप सभी को इस पाेस्ट के द्वारा बताये गये साधारण से स्टेप को फोलो करना होगा। जो नीचे दिये गये है।
- आपको को पंजीकरण के लिए सबसे पहले राजस्थान राज्य कृषि विभाग (Agriculture Department) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
- वहा से आपको तारबंदी योजना का आवेदन फॉर्म का लिंक ढूढंकर तारबंदी योजना एप्लीकेशन फॉर्म Download करना होगा।
- इसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारी जैसे-किसान का नाम, गॅाव,फोन नबंर, श्रेणी, आधार नबंर,जमीन संख्या,बैकं खाता आदि विस्तार पूर्वक भरना होगा।
- अब आपको फाॅर्म पर अपने हस्ताखर सहित सभी जानकारी भरकर किसी नजदीकी नागरिक सेवा केन्द्र या किसी ई -मित्र पर जमा करवाना होगा।
- यदि आपका ऑनलाईन पंजीकरण जमा हो गया हो तो अब आपको कियोस्क के तहत आपके पंजीकरण की रसीद दी जायेगी। उसे आप सुरक्षित संभालकर रखे।
- इस योजना के तहत आप सभी आवेदन फार्म पूरी तरह से भरकर आप तारबंदी योजना का लाभ ले सकते है।
राजस्थान तारबंदी योजना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न व उत्तर
तारबंदी योजना क्या है
इस याेजना का आरंभ राजस्थान सरकार ने किसान भाईयों की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया है। मतलब किसान भाईयों को अपने फसलों खेतों के चारो और तारबंदी के लिए यह राशि प्रदान करती है ताकी वो सभी अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचा सके।
दोस्तो आज की पोस्ट में आपको Rajasthan Tarbandi Yojana सभी जानकारी विस्तार से बताये है। यदि आपको दी गई जानकारी पंसद आयी तो आप आपके सभी दोस्तो के पास शेयर करे ताकि वो भी तारबंदी योजना का लाभ ले सके। जो आवेदनकर्ता योजना के बारे में ओर ज्यादा जानकारी चाहते है वो इस योजना की वेबसाइट पर जाकर तारबंदी योजना की पूरी डिटेल पढ सकते है।
Pingback: Mukhyamantri Sukhad Rahat Yojana Online Registration~मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना क्या है जानिये