Rajasthan Tirth Yatra Yojana : मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान आवेदन करें , Rajasthan Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana in Hindi, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना pdf, Mukhyamantri Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana , वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना , devasthan.rajasthan.gov.in , वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना पंजीकरण, Tirth Yatra Yojana in Hindi, तीर्थ यात्रा पैकेज , Tirth Yatra
Rajasthan Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana :- प्यारे भाई व बहनो हमारी राजस्थान सरकार समय-समय पर सभी राज्यवासीयो को लाभ देने के लिए अनेक प्रकार की स्कीम चलाती है। पर इस बार तो एक ऐसी योजना लेकर आयी है जिससे राज्य के जो भी बुजुर्ग है उनको बहुत खुशी होगी। वो इसलिए की अधिकतर वरिष्ठ व्यक्ति तीर्थो की यात्रा करना चाहते है पर आर्थिक तंगी के चलते नहीं कर पाते है पर अब घबराने की कोई बात नही है राजस्थान सरकार आप सभी बुजुर्गो के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लेकर आयी है। जिसके अतंर्गत आपको देश में प्रसिद्ध तीर्थ है उनकी यात्रा बिल्कुल फ्री में कराएगी। और यदि आप भी यह यात्रा करना चाहते है और योजना से जुडी तमाम जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो लेख के साथ बने रहिए।
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा
राज्य के जो युवा व युवतिया 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वो सभी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से फ्री में देश के कुल 22 प्रसिद्ध तीर्थ स्थलो पर जा सकते है। और जो वर्षो से सपना लिया हुआ है की पावन धाम पर जाकर अपनी मनोकामना करू यह सपना पूरा कर सकते है। राजस्थान सरकार हर वर्ष राज्य के लगभग 30,000 बुजुर्गो को प्रसिद्ध तीर्थ धामो की यात्रा करवाती है यह यात्रा बसो, ट्रेनों व आवश्यकता पड़ने पर हवाई जहाज से भी करवाती है। योजना के अतंर्गत आप यात्रा बिल्कुल मुफ्त में कर सकते है साथ में आपका एक साथी केयर के लिए भी जा सकता है।
इस कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ व्यक्तियों को पहले राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। और सरकार ने यह प्रक्रिया 16 जून से शुरू कर दी है जो 10 जुलाई तक चलेगी अर्थात आप इस तिथि तक तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए किसी प्रकार को शुल्क नहीं है

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Rajasthan
योजना का नाम | वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान |
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा कब शुरू हुई | वर्ष 2013 पर बाद में वर्ष 2016 में हवाई जहाज को शामिल किया गया था |
किसने शुरू की | राजस्थान सरकार |
विभाग | देवस्थान विभाग (राजस्थान सरकार) |
उद्देश्य | प्रदेश के वरिष्ठ नागरीको को प्रसिद्ध तीर्थ स्थलो की यात्रा करवाना |
लाभार्थी | जिनकी आयु 60 वर्ष पूर्ण हो चुकी है |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना की Official website | https://devasthan.rajasthan.gov.in/ |
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का उद्देश्य
प्रदेश में बहुत से बुजुर्ग व्यक्ति ऐसे है जो तीर्थो की यात्रा करके जीवन काे सफल बनाना चाहते है पर परिवारीक आर्थिक तंगीयो, बुढापे आदि ऐसे अनेक कारणो से किसी भी धार्मिक स्थलो पन नहीं जा पाते है। और यह इच्छा उनकी मन में ही रह जाती है पर राजस्थान सरकार ने बुजुर्गो की यह मनोदशा देखते हुए प्रदेश में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा (Mukhyamantri tirth yatra Yojana) की शुरूआत कर दी है। और राजस्थान के देवस्थान विभाग (Devasthan Department) की ओर से प्रदेश के जो युवा व युवतिया 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है। उनको विश्व के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलो पर नि:शुल्क यात्रा कराई जा रही है यह यात्रा रेल, बसो, हवाई जहाज के माध्यम से हर वर्ष लगभग 30 हजार नागरिको का कराई जा रही है।
Rajasthan Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana के माध्यम से अब तक बहुत ही बुजुर्गो ने कई धार्मिक स्थलो की यात्रा कर चुके है। और आगे भी करते रहेगे पर जिसने एक बार योजना के अतंर्ग यात्रा कर ली है वह दुबारा इस योजना के जरिए यात्रा नहीं कर सकता है। केवल उसे उसने मन प्रसद्धि तीर्थ स्थल पर यात्रा के लिए भेजा जाता है।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना नई अपडेट
सीएम अशोक गहलोत जी की घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के जरिए प्रदेश के बुजुर्गो को कई पवित्र स्थानों पर यात्रा करवा रहे है इस वर्ष में अक्टूबर 2022 में यात्रा हेतु दूसरी ट्रेन रवाना हो रही है जो 11 अक्टूबर 2022 को सुबह 10 बजे भगत की कोठी (जोधपुर) से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 03:30 मिनट पर जयपुर रेलवे प्लेटफॉर्म पर पहुच जाएगी। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने सभी आवेदन कर्ता यात्रियों से कहा है की सभी यात्रीगण शांतिपूर्वक अपनी यात्रा करें और सकुशल अपने घर को आ जाये।
यह भी अवश्य पढि़ये:-
- मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना क्या है जानिये
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट कैसे देखें
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कॉलेज लिस्ट इस प्रकर देखें
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना जानिए पात्रता एवं दिशा निर्देश
- यूपी विकलांग पेशंन योजना लिस्ट में अपना कैसे देखें
इन स्थानो पर करावाते है तीर्थ यात्रा
- द्वारकापुरी
- सोमनाथ
- रामेश्रवरम
- मदुरई
- तिरूपति बालाजी
- वैष्णो देवी
- अमृतसर
- प्रयागराज
- वाराणसी
- मथुरा
- वृंदावन
- सम्मेद शिखर पावापुरी
- उज्जैन ओंकारेश्रवर
- गंगासागर (कोलकत्ता)
- कामाख्या (गुवाहाटी)
- हरिद्वार
- ऋषिकेश
- बिहार शरीफ
- बेलनकानी चर्च (तमिलनाडु)
इन सभी प्रसिद्ध पावन स्थलो पर आपको ट्रेन व बसो के माध्यम से तीर्थ यात्रा करवाई जाती है। पर भारत के बाहर नेपाल में भी एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जहा पर आपको हवाई जहाज के माध्यम से यात्रा करावाई जाती है। वह है-
- पशुपति नाथ काठमांडू (नेपाल)
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा से जुड़े मुख्य तथ्य
- Rajasthan Tirth Yatra Yojana के जरिए केवल 60 वर्ष के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है
- हर लाभार्थी अपने साथ किसी भी संगा संबंधी को अपने केयर-टेकर के लिए ले जा सकता है चाहे वह पत्नी, पति, बेटा, बेटी, भाई, बहन आदि
- सरकार द्वारा ट्रेन से यात्रा करवाने पर प्रति व्यक्ति पर लगभग 3000/- रूपये का खर्च होता है और हवाई जहाज से यात्रा करवाने पर प्रति व्यक्ति पर लगभग 7000/- रूपये का खर्चा आता है।
- वर्ष 2022 में लगभग कुल आवेदन 46,684 आऐ है पर इस बार 20 हजार बुजुर्गो को यात्रा करवाने का दावा किया जा रहा है।
- जिसमे 18 हजार यात्रियों को रेल से और 2000 यात्रियों को हवाई जहाज से पशुपति नाथ जी की यात्रा करवाई जाएगी।
- आवेदन कर्ता को आवेदन करते समय तीन तीर्थ स्थलो का चयन करना होता है
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के जरिए मेडिकल व चिकित्सा सुविधा भी मुफ्त में दी जाती है। जैसे यदि यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को खासी, जुकाम, बुखार आदि हो जाता है तो उसे तुरंत चिकित्सा उपचार दिया जाता है।
- राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से यात्रियों को पूरा खर्चा राजस्थान सरकार स्वयं उठाती है जैसे -रहना, खाना, पीना, सोना, जाने ओन की व्यवस्था आदि
- योजना में आवेदन करने के पश्चाता लॉटरी निकाली जाती है उसी के अनुसार ही लाभार्थी बुजुर्गो को यात्रा के लिए चयन किया जाता है
- यदि कोई यात्री यात्रा के दौरा देवस्थान विभाग के द्वारा निर्धारित मापदण्ड़ो की सुविधा के अतिरिक्त अन्य सुविधा प्राप्त करना चाहता है तो उसका खर्चा वह स्वयं अपनी जेब से उठाएगा।
Rajasthan Varistha Nagrik Tirth Yatra Yojana की पात्रता
- वह राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
- उसकी उम्र 60 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो (60 वर्ष आयु की गणना 01 अप्रैल 2022 को आधार मान कर की जाएगी)
- आवेदन कर्ता बुजुर्ग किसी प्रकार का आयकर दाता नही होना चाहिए
- पहले से देवस्थान विभाग द्वारा राजस्थान की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का लाभ उठाया हुआ नहीं होना चाहिए। (यदि आप एक बार योजना के जरिए यात्रा कर चुके है तो आप दुबारा यात्रा नहीं कर सकते है)
- भिक्षावृत्ति पर जीवन यापन करने वाले बुजुर्ग व्यक्तियो को तीर्थ यात्रा योजना का पात्र नहीं माना जाएगा।
- लाभार्थी बुजुर्ग किसी प्रकार की बीमारी जैसे- संक्रामक रोग, टी.बी, कोरोना, कांजेस्टिव कार्डियक, श्वांस से संबंधित, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित नहीं होना चाहिए।
- आवेदन कर्ता बुजुर्ग को कोविड की दोनो डोज (टीकाकरण) लगवाई होनी चाहिए
वरिष्ठ नागरीक तीर्थ यात्रा रजिस्ट्रेशन (Rajasthan Varistha Nagrik Tirth Yatra Yojana Online Registration )
- आवेदन हेतु सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की देवस्थाव विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- जहा आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा यहा आपको वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 आवेदन 16-06-2022 वे ऑनलाइन लिऐ जाएगे के ऑब्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसा की नीचे फोटो में दर्शाया हुआ है-

- जब आप इस ऑब्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक ओर पेज खुलकर आता है। जहा आपको तीर्थ यात्रा आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- जिसके बाद आपके सामने एक ओर नया पृष्ठ खुलकर आता है यहा आपको अपने जनआधार नंबर दर्ज करके ‘खोजें’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने Rajasthan Varishth Nagrik Tirth Yojana Application Form 2022 (राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना आवेदन फॉर्म) खुलकर आ जाएगा।
- जिसमें आपकी पूछी गई जो भी जानकार है उसे भरनी होगी और जरूरी दस्तावेजो को अपलोड करके नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप अपने बुजुर्गो का पंजीकरण तीर्थ यात्रा के लिए देवस्थान विभाग में करवा सकते है।
Rajasthan Tirth Yatra Yojana Application Status (राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना जिला वाईज आवेदन कि स्थिति कैसे देखें)
- अपने आवेदन कि स्थिति देखने के लिए आपको दुबारा से योजना कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर आपको आवेदन कि स्थिति का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।

- जिसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जहा से आप जिलावाइज आवेदन कि स्थिति देख सकते है।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा लॉटरी रिजल्ट लिस्ट नाम कैसे देखें
- यदि आप अपना नाम Rajasthan Tirth Yatra Yojana 2022 लिस्ट में देखना चाहते है तो उसके लिए पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहा पर आने के बाद आपको ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का ऑप्शन दिखाई पडेगा उस पर क्लिक कर देना है।

- जिसके बाद एक पेज पर आपको लॉटरी परिणाम का ऑब्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है। जैसा फोटो में दिखाया हुआ है-

- जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक ओर नया पेज खुलकर आता है कुछ इस प्रकार का-

- जहा से आप अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकते है और अपन नाम नीचे तीर्थ यात्रा मुख्य सूची में जाकर देख सकते है।
Rajasthan वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा से जुड़ा संपर्क विवरण
- हेल्पलाइन नंबर:- 0294-2524813
- मोबाइल नंबर:- 8696917101
- ईमेल आर्डडी:- [email protected]
तीर्थ यात्रा योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण लिंक
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना नियमो में संशोधन
- तीर्थ यात्रियों से संबंधित दिशा-निर्देश
- देवस्थान विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न व उत्तर
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना क्या है
यह योजना राजस्थान राज्य सरकार ने शुरू की है जिसके माध्यम से प्रदेश के जो 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग युवा नागरिक है उनको भारत के कई पवित्र तीर्थ स्थानों पर नि:शुल्क यात्रा करवाया जाता है। इस योजना में बहुत से तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है तो लाभार्थी बुजुर्ग अपनी इच्छा अनुसार किसी भी तीर्थ स्थान को चुनकर उसकी यात्रा फ्री में कर सकता है।
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है।
इस स्कीम का लाभ केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी युवा व युवती ही ले सकती है शर्त है की उसकी उम्र 70 वर्ष या फिर इससे भी अधिक होनी चाहिए। यदि किसी लाभार्थी की उम्र 70 वर्ष से कम है तो उसका नाम Rajasthan Varisth Nagrik Tirth Yatra Yojana की सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन कैसे करें।
आपकी उम्र 70 वर्ष या इससे अधिक है और आप इस योजना में आवेदन करके तीर्थ यात्रा करना चाहते है तो आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसका पूरा प्रोसेस हमने ऊपर इसी आर्टिकल में बताया हुआ है आप वहा देखकर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।
दोस्तो आज के इस पूरे आर्टिकल में आपको राजस्थान की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना (Rajasthan Tirth Yatra Yojana) के बारें में विस्तार से जानकारी दी है। जो केवल ऑफिशयल वेबसाइट वह न्यूज के आधार पर बताई है। हमारे द्वारा लिखी जानकारी लेख में अच्छी लगी तो लाईक व शेयर करे। और यदि आपको आवेदन के समय किसी प्रकार की पेरशानी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है
Pingback: मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना 2022 - MP Free Laptop Yojana | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Pingback: गोपाष्टमी व्रत कथा एवं पूजा विधि व शुभ मुहूर्त जानिये ~ Gopashtami Vrat katha in Hindi
Pingback: [Application Form] दिल्ली लाड़ली योजना : Delhi Ladli Yojana Application Form & Status Check
Pingback: दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठाकर पाएं हर माह 7500रू जाने कैसे | Delhi Berojgari Bhatta Online Registration
Pingback: राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया : Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
Pingback: राजस्थान विकलांग पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें~ Rajasthan Viklang Pension Yojana in Hindi
Pingback: Bihar Berojgari Bhatta Online Registration : बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व भत्ता स्टेटस कैसे देखें