Rishi Sunak Biography in Hindi:- भारत में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन में सबसे ज्यादा सुखिर्यो में रहने वाला आदमी ऋषि सुनक रहा है। अब भारतीय जनता के मन में ऋषि सुनक को लेकर अनेक प्रकार के सवाल-जवाब उठ रहे है। आपके सभी प्रश्नों का उत्तर नीचे आर्टिकल में लिखा हुआ मिल जाएगा और आपको जानने को मिलेगा कि आखिर ऋषि सुनक कौन है तो आइए जानते है ऋषि सुनक की जीवन शैली के बारें में थोड़ा चित्रण करते है……..
ऋषि सुनक का जीवन परिचय/Biography of Rishi Sunak
नाम Name | ऋषि सुनक (Rishi Sunak) |
माता का नाम Mother Name | उषा देवी जी |
पिता का नाम Father Name | यशवीर जी |
पत्नी का नाम Wife Name | अक्षता मूर्ति |
जन्म Date of Birth | 12 मई 1980 |
जन्म स्थान Birth Place | इंग्लैड |
बच्चे Children | दो |
उम्र Age | लगभग 42 वर्ष |
जाति Cast | ब्राह्मण |
धर्म Religion | हिंदू |
नागरिकता Nationality | ब्रिटिश |
शिक्षा Education | M.B.A |
पेशा Profession | पॉलिटीशियन, बिजनेसमैन (यूके के प्रधानमंत्री) |
नेट वर्थ Net Worth | 3.1 बिलियन पौंड के लगभग |

बराक ओबामा बायोग्राफी इन हिंदी
ऋषि सुनक का प्रांरभिक जीवन/Rishi Sunak Early Life
Early Life of Rishi Sunak UK PM:- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 में एक ब्रिटिश राजनेता के घर में हुआ था। इनके पिता का नाम यशवीर और माता का नाम उषा था, सुनक जी के पिताजी एक भारतीय पंजाबी हिंदू थे। जब ऋषि सुनक का जन्म हुआ उस समय इनके पिताजी इंग्लैड के साउथैम्प्टन नामक शहर में निवास करते थे, इससे पहले अफ्रीका में रहते थे। 90 के दशक के आस-पास इनके माता-पिता अफ्रीका से इंग्लैडर आ गए और यही पर ऋषि सुनक का जन्म हुआ था।
ऋषि सुनक जी के पिताजी एक जनरल चिकित्सक थे, सुनक अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े थे। हांलाकि इनके पिताजी यशवीर जी का जन्म केन्या में और माता उषा का जन्म तंजानिया शहर में हुआ था। पर इनके दादा व दादाजी जी भारतीय होने के कारण आज ऋषि सुनक स्वयं को भारतीय ही बताते है इनका भाई संजय एक मनोवैज्ञानिक और बहन राखी विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में शांति निर्मा और संयुक्त राष्ट्र के लिए कार्य करती है।
ऋषि सुनक कि प्रारंभिक शिक्षा/Rishi Sunak Education
Education of Rishi Sunak:-इन्होने अपनी शुरूआती पढ़ाई विनचेस्टर कॉलेज से करी, जो एक बोर्डंग स्कूल है ऋषि सुनक जी ने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई लिंकन कॉलेज ऑक्सफोर्ड से पूरी करी है। जिसके बाद फूलब्राइट प्रोग्राम के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करके स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से M.B.A. कि डिग्री साल 2006 में हासिल करी।
ऋषि सुनक की शादी/Rishi Sunak Wife
Wife of Rishi Sunak:- जब ऋषि सुनक जी स्टैनफोर्ड में पढ़ाई कर रहे थे तो इनकी मुलाकात इंफोसिस के फाउंडर और व्यारी N R नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Narayana Murty) से हुई। एन आर नारायण मूर्ति भारतीय अरबपति है अक्षता और ऋषि सुनक ने साथ में एमबीए किया और बाद में दोनो ने एक दूसरे से शादी कर ली। इस प्रकार अक्षता मूर्ति ऋषि सुनक की पत्नी बनी जो भारतीय है अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक के दो बेटिया है अब ये दोनो नॉर्थ यॉर्कशायर के नॉर्थ हेलर्टन के पास रहेत है।
वीर तेजाजी का जीवन परिचय हिंदी में पढ़े
ऋषि सुनक का बिजनेस जीवन/Rishi Sunak Business Career
इन्होने पहली नौकरी कैलिफोर्निया में स्थापित अमेरिका निवेश बैंक में किया, इस बैंक का नाम गोल्डमैन सैक्स था। साल 2004 में हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट में कार्य किया। कई साल नौकरी करने के बाद साल 2009 में नौकरी छोड़ दिया और अक्टूबर 2010 में 536 डॉलर से निवेश करके फर्म शुरू किया जिसका नाम थेलेम पार्टनर्स रखा। इसके बाद साल 2013 में इनकी पत्नी अक्षमा मूर्ति निवेश फर्म कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटैड की निदेशक बनी, जिसके बाद 30 अप्रैल 2015 तक कार्य किया और बाद में इस्तीफा दे दिया।
ऋषि सुनक का राजनैतिक जीवन/Rishi Sunak Political Career
- ऋषि सुनक जी ने पहली बार ब्रिटेन संसद में साल 2014 में अपना कदम रखा, जब इन्हनेने पूर्व सांसद विलियम हेग ने रिचमंड को चुनाव लड़ाने से इनकार किया। उसके बाद ऋषि सुनक ने रिचमंड कि जगह लेकर कंजर्वेटिव एमपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा।
- जिसकें बाद साल 2015 में यॉर्कशर के रिचमंड से सांसद चुनाव जीतकर सांसद पहुचे, उस समय ब्रेग्जिट का समर्थन करने के चलते पार्टी में उनका कद लगातार बढ़ाता चला गया।
- साल 2017 में दुबारा भारी वोट से सांसद का चुनाव जीता, उसके बाद जुलाई 2019 में ऋषि सुनक का बेहतरीन कार्य देखकर ब्रिटेन के पीएम (बोरिस जॉनसन) ने इनके ट्रेजरी के मुख्य सचित नियुक्त कर दिया।
- चांसलर के तौर पर ऋषि सुनक जी ने यूनाइटेड किंगडम में कोविड-19 महामारी के दौरान आर्थिक प्रभाव से सरकार की आर्थि नीति पर प्रमुखता से कार्य किया।
- 2019 में पुन: भारी मतो से जीतकर दुबारा फिर एक बार सांसद बने इस प्रकार ऋषि सुनक अब तक तीन बार लगातार सांसद बन चुके थे।
- जिसमें बाद फरवी 2020 में वो बोरिस जॉनसन के कैबेट में वित्त मंत्री चुने गए।
- 11 मार्च 2020 को अपना पहला बजट पेश किया और कार्यकाल के दौरान ऋषि सुनक जी ने महामारी से परेशान अधिकतर लोगो की मदद करने के लिए कए बड़े ऐलान लिया। इस समय लगभग 30 मिलियन का खर्चा हुआ, और बहुत लोगो की जान बचाई।
- साल 2021 के बजट के समय ऋषि सुनक जी ने साल 2020-21 में घाटा बढ़कर 355 बिलियन पाउंड कर दिया। जो इस समय में पीकटाइम में सबसे अधिक होने के कारण कॉरपोरेशन टैक्स को 19 से बढ़ाकर सीधा 25 प्रतिशत कर दिया गया था।
- जिसके बाद जुलाई 2022 में अपने त्याग पत्र में जॉनसन के साथ अपनी आर्थिक नीति के मतभेदो का हवाला देते हुए सुनक ने चांसलर के पद से इस्तीफा दे दिया।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन परिचय
आज ऋषि सुनक ब्रिटेन देश के प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत है।
ऋषि सुनक से जुड़े प्रश्न व उत्तर
- ऋषि सुनक का धर्म—– हिंदू
- ऋषि सुनक की पत्नी———— अक्षता मूर्ति
- ऋषि सुनक कौन है-———— ऋषि सुनक भारतीय मूल के और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री है।
- ऋषि सुनक जाति Cast————– ब्राह्मण
- ऋषि सुनक इंडियन ————— इंग्लैड
- ऋषि सुनक का धर्म————– हिंदू
- ऋषि सुनक बायोग्राफी इन हिदी……………
- ऋषि सुनक की शिक्षा———— एमबीए