RozDhan App se Paise Kaise Kamaye in Hindi
RozDhan App Kya Hai in Hindi दोस्तो आपने कई बार RozDhan App के बारें में कई बार सुना होगा और शायद आपको यह भी पता होगा की इस रोज़धन एप से बहुत से पैसे अपने घर बैठकर कमा सकते है। ऐसे में आपके मन में भी यह Question आया होगा कि आखिर RozDhan app kya hai, RozDhan app se Paise kaise Kamaye etc.
दोस्तो आप सभी जानते है कि आज हमारा देश भारत हर क्षेत्र में बहुत ही डिजिटल होता जा रहा है आज के समय में हम छोटे से लेकर बडे कामो में हर तरह से Use of Technology किया जाता है। चाहे वह बिजली का बिल हो, पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेजना, ऑनलाइन कपड़े, खाना मगंवाना आदि। वैसे तो आपने बहुत सारे Application के बारें में सुना होगा या जानते होगे। किन्तु आप में से बहुत से इन सभी एपो का प्रयो्र करना नहीं जानते है। तो आज मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से RazDhan App के बारें में सम्पूर्ण जानकारी बताएगे तो पोस्ट के अन्त तक बनें रहे।
RozDhan App Kya Hai (रोजधन एप)
दोस्तो RozDhan app से आप बहुत से पैसे कमा सकते है यह एप Video Sharing App की तहत ही Video Sharing Andorid App है। इस एप के माध्यम से हम Video and Photo Share करके पैसे कमा सकते है। यहा पर बहुत से गाने देखने काे मिलते है। RozDhan को डाउनलोड करने के बाद जब Invite Code डालते है तो आपको 50 रूपये मिलते है। जब भी आप रोज़धन एप को खोलेगे तो आपको Coin प्राप्त होते है जब आपके पास काफी Coin इकठठे हो जाते है तो बाद में ये पैसो में बदल जाते है।

इस एप पर आप अपनी खुद की वीडि़यो बनाकर भी पैसे कमा सकते है इसे ज्यादातर Use Blogger and Youtuber के माध्यम से किया जाता है। इसमें आप Game खेलकर भी Coin प्राप्त कर सकते है इसमें एक Task को पूरा करने के बाद पैसे मिलते है। RozDhan App की Officeal Website के माध्यम से Refer and Earn Program के ऑफर दिऐ जाते है। तथा RozDhan App में अलग-अलग श्रेणी के खंड बने हुऐ होते है जैसे की Health, Entertainment, Song, Videos, News etc.
- Loco App Kya Hai | Loco App Par Account Kaise Banaye | लोको एप से पैसे कैसे कमाए व इसका प्रयोग कैसे करे
- ब्लॉगिंग क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाये?
RozDhan App in Hindi (राेज़धन एप का इस्तेमाल कैसे करे?)
RozDhan App पर अपना Account बनानें के लिए व उसे डाउनलोड करके चलाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए जा रहे आसान से Steps को फोलो करना होगा:-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) ओपन करना होगा।
- प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में RozDhan App लिखकर सर्च करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह से रोजधन मोबाइल एप्प खुलकर आ जाएगा।
- इसके बाद आपको Install के बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इस्ंटॉल कर लेना है।

- Install करने के बाद जब आप इसे Open करेगे तो आपको अपने मोबाइल नबंर और OTP भरकर Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले स्टेप में आपको सबसे पहले अपनी भाषा (Language) को चुनना होगा।

- भाषा के ऑप्शन को चुनने के बाद आपके सामने इस तरह का Interface आ जाएगा। जैसा कि आप नीचे फोटो में देख रहे होगे। अब यहा पर आपको Get the money वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

- क्लिक करने के बाद आप अपने Mobile Number , Facebook या google से Login कर सकते है। जैसे ही आप इस RozDhan app को लॉगिन करेगे तो आपको तुरंत 25 रूपये मिल जाएगे।

- लॉगिन करने के बाद आपको Earn Money के Option पर click करने के बाद New User के ऑब्शन पर क्लिक करना है।
- न्यू यूजर के ऑब्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Add Invite Code के सामने एक बटन होगा उस पर टच करके Referral Code डालने है उसके बाद फिर से आपको 25 रू ओर मिलेगे।
How to Earn Money From RozDhan App
जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि RozDhan App से यूजर कई तरह से पैसे कमा सकते है इतना ही नही इस एप्प की मदद से आप एक दिन में लगभग 500 रूपये तक भी कमा सकते है। चलिए रोजधन मोबाइल एप्प से पैसे कमाने के सभी तरीको को एक-एक करके विस्तार से जानते है। RozDhan App Kya Hai in Hindi
Write & Earn
सबसे पहले आपको RozDhan app के Wemedia Pragram (वीमीडिया कार्यक्रम) को Join करना होगा। उसके बाद आप इस एप किसी भी विषय के ऊपर अच्छा लेख लिखकर शेयर करजा होगा। जैसे- News, Song, Technology Articles on Studies, Food and Mehndi Video etc. इस एप पर आप किसी भी विषय के ऊपर Category बनाकर उस पर लेख लिखकर शेयर कर सकते है। रोज़धन एप पर आपके इन लेखो व वीडियो को देखेगे तो उनसे आपको काॅइन मिलेगे और बाद में वो पैसे में ट्रास्फर हो जाएगे।
Refer & Earn
RozDhan App के माध्यम से आप अपने दोस्तो व एक-दूसरे के पास Refer करके भी Coin प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको Me के Option पर क्लिक करके Invite Friends के ऑप्शन पर क्लिकर करना होगा। क्लिक करने के बाद Invite & Get Cash के ऑब्शन पर टच करे। अब आप इसे Direct Redirect to whatsapp पर जाओगे और यहा से आप किसी के पास भी शेयर कर सकते है और काॅइन प्रापत कर सकते है। आप चाहे तो रेफर कोड भी काॅपी कर सकते है।
शेयर करने के बाद कोई दोस्त या मिलने वाले फिर रिश्तेदार RazDhan App को Install करके इसकाे चलाता है तो आपको उसके बदले में 1500 Coin मिलेगे। यदि कोई इस रोज़धन एप को Playstore से Install करता है और open करने के बाद ऑब्शन में आपके Refer Code डालता है तो इससे भी आपको 1500 Coin मिलिगे। जो बाद में पैसे में मिल जाते है।
Earn Money
इसके बाद Earn Mony का ऑप्शन आता है जहा पर कई तरह के Task प्राप्त होते है बस आप इनकाे पूरा करने पर कॉइन मिलते है। यहा पर आपको बहुत सारे Survey, App Installation, Update Profile व कई Task मिलते है जिसमे आपको कई भागो में टास्क प्राप्त होते है। जैसे- New User Taska, Daily Tasks, Prime Tasks, High Payout Tasks, Surprise Tasks, Quick Withdrawal Tasks etc.। आप इसे दिन में एक बार ही चैक करने पर कॉइन मिलते है।
एड़ बॉक्स
Ad Box का Option आपको Earn Money के दाई ओर दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप उस पर क्लिक करेगे तो आपके सामने कुछ सेकंड़ का एड़ आएगा। जब एड खत्म होने पर आप क्रॉस के निशान मे क्लिक करेगे तो आपको 5 Coin मिलेगे।
राेज़धन एप से पैसे कैसे निकाले
इस एप के द्वारा आप पैसे अपने Paytm Account में लाकर निकाल सकते है उसके लिए आपको पास RozDhan App में कम से कम 200 रूपये होने चाहिए। जिसमें 25 रूपये तो आप Signup करते है तब आ जाते है और 25 रेफर कॉड डालने के बाद मिलते है। तो पूरे आपके पास 50/- हो जाते है और 150/- और पाने के लिए आपको रोज़धन एप पर काम करना होगा।
RozDhan App पर Account बनाना
- दोस्तो जब आप RozDhan App RozDhan App Kya Hai in Hindi को Open करोगे तो आपको Me का Option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आपको My Balance व Widraw के ऑब्शन दिखाई देगे उस पर क्लिकर कर देना है जैसे की नीचे इस फोटो मे दिया गया है।

- अब आपको Coin and Rupees दोनो के ऑब्शन दिखाई देगे जैसे ही आप Rupees को चुनेगे तो आपके Account में जितने पैसे है वो आपके सामने आ जाएगे। अब आपको Withdraw का ऑब्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने To Paytm Account लिखा हुआ आएगा उसमे एका बॉक्स होगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एका ओर नया पेज खुलकर आऐगा उस पेज में आपसे आपका नाम और Paytm Number डालकर Confirm पर क्लिक कर देना है बस आपका Paytm Account RozDhan App से जुड़ जाऐगा।
रोजधन एक घर बैठै फ्री में पैसे कमाने का एक अच्छा स्त्रोंत है जहा से आप आसानी से हजारे रूपये अर्न कर सकते है।
यह भी पढ़े-
- Share Market Me Invest Kaise Kare
- Blogging से पैसे कैसे कमाये
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको रोजधन RozDhan App se Paise Kaise Kamaye in Hindi एक के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। यदि हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्यवाद
Pingback: Phone se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe~जानिए घर बैठै मोबाइल से पैसे कैसे कमाए