SBI Asha Scholarship Kya Hai:- एसबीआई (भारतीय स्टेटे बैंक) समय-समय पर देश के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाता है अब देश के छात्रों का भविष्य बनाने के लिए उनको स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है। देश जिन अभ्यर्थीयों को अपने उच्च शिक्षा के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है सबसे अहम आर्थिक स्थिति का गडबड़ाना. जिस कारण अधिकतर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई करने में सक्षम नहीं होते है।
अब एसबीआई बैंक आप सभी छात्रों का शिक्षा से जुड़ा सभी खर्चा वहन करेगी. आपकी टयूशन फीस से लेकर रहने, खाने-पीने का खर्च आदि को पूरा करेगी। जिससे अब सभी विद्यार्थी निसंकोच होकर अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखे. उसके लिए SBI Asha Scholarship को लाया है। आप इस प्रोगाम के बारें में पहले अच्छे से जाने और इसका लाभ उठाकर अपनी उच्च शिक्षा को पूर्ण करें।

मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें जानिए पूरी जानकारी
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप का डिटेल/SBI Asha Scholarship Details in Hindi
आर्टिकल का नाम | एसबीआई आशा छात्रवृत्ती (SBI Asha Scholarship Scheme) |
मकसद | देश के गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहायता देना है |
लाभार्थी | निम्न आय श्रेणी के छात्र व छात्रा |
लाभ राशि | 05 लाख रूपये तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट |
एसबीआई स्कॉलरशिप क्या है/SBI Asha Scholarship Kya Hai
भारतीय स्टेट बैंक ने आज तक देश के नागरिकों को अनेको प्रकार की सुविधाए उपलब्ध करवाई है और सामाजिक मुद्दों पर भी कार्य किया है। अब देश में निम्न आय की श्रेणी में आने वाले सभी विद्यार्थीयों को उच्च शिक्षा के लिए 50 हजार रूपये से लेकर 05 लाख रूपये का लोन सुविधा उपलब्ध करवा रही है। जिससे हर गरीब अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई से संबंधित सभी लागतों को पूरा करें और उच्च शिक्षा को ग्रहण करके अपना सुनहरा भविष्य तैयार करें।
SBIF अब एजुकेशन वर्टिकल ILM (इंटीग्रेटेड लर्निंग मिशन) के माध्यम से देश के सभी गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा हेतु लगातार सहायता करेगी। जिसके माध्यम से NIRF Universities, Colleges या फिर IIT से ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष की पढ़ाई में कॉलेज के छात्र, IIM से MBA/PGDM व मुख्य संस्थानाें से PHD करने के लिए उत्सुक है या फिर पहले से कर रहे है। उनको एसबीआई आशा स्कॉलरशिप के माध्यम से 05 लाख रूपये तक की छात्रवृत्ती दी जाती है।
SBI Asha Scholarship का प्रोगाम Buddy4study Implementation Partner के तौर पर देश के सभी गरीब परिवारों के छात्र व छात्राओं के लिए किया गया है।
एसबीआई आशा छात्रवृत्ती से मिलने वाला फायदा
- इस प्रोगाम के अनुसार जो अभ्यर्थी NIRF Universities/Colleges में ग्रेजुएशन का पहला साल है तो उनको 50 हजार रूपये सालाना छात्रवृत्ती मिलेगी।
- जो अभ्यर्थी IIT के स्नातक में पहला साल है उनको साल में एक बार 3 लाख 40 हजार रूपये का स्काॅलरशिप मिलेगा।
- IM से MBA/PGDM करने वाले प्रथम साल के अभ्यर्थीयों को 05 लाख रूपये मिलेगा।
- प्रसिद्ध संस्थानों से जो अभ्यर्थी PHD का पहला साल है उनको 02 लाख ही मिलेगा।
एसबीआई आशा स्काॅलरशिप की पात्रता
- इसमें शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में प्रसिद्ध संस्थान से पीएचडी कार्यक्रमों के पहला साल में नामांकित जो भी छात्र व छात्रा है वो सभी इसमें पात्रता रखते है।
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को स्नातकोत्तर में कम से कम 75% अंक (सभी वर्षो/सेमेस्टर में) होने चाहिए।
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के परिवार की सालाना इनकम 03.00 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- SBI Asha Scholarship में केवल पेन इंडिया के छात्र व छात्रा ही आवेदन कर सकते है।
SBI Asha Scholarship आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- डीएल/वोटर आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण
- बैंक अकाउंट डिटेल
- मोबाइल नंबर
- 12वीं कक्षा/स्नातक/स्नातकोत्तर का अंकतालिका
- फोटो
Biography of Barack Obama in Hindi~बराक ओबामा बायोग्राफी इन हिंदी
एसबीआई आशा स्काॅलरशिप आवेदन करें/SBI Asha Scholarship Online Apply
आप गरीब परिवार से विलोग करते है और इस स्कीम में दी गई सभी पात्रता व शर्ते पूरा करते है तो आप इसमें जल्दी से आवेदन कर सकते है। और अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखकर अपना सपना पूरा करना है।
- आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
- वेबसाइट के मैन पेज पर आपको SBI Asha Scholarship 2023 का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको मुख्य पेज पर Registration का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप Register के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो अगला पेज इस प्रकार का खुलकर आएगा।

- यहा आपको छात्र का नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, ईमेल आदि भरना है और रजिस्टर के विकल्प पर क्ल्कि कर देना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको लॉगिन करना है और यहा से SBI Asha Scholarship Application Form (एसबीआई आश स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आवेदन फॉर्म) पर रीडायरेक्ट करना है।
- यहा से आप स्टाट्र एप्लीकेशन के बटन पर जाए और इस एप्लीकेशन फाॅर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही भरनी है जरूरी दस्तावेज अपलोड करे।
- इसके बाद आपको नीचे सबमिट के बटन पर क्ल्कि करे देना है।
- इस प्रकार से आप भी एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम का फॉर्म भर सकते है।
आज आपको एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजनाSBI Asha Scholarship Yojana Kya Hai के बारें में बताया है जो केवल ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर लिखा है। इस प्रकार अन्य सभी स्कीम के बारें में भी जानना है तो वेबसाइट के साथ बने रहिए। और यदि इसे लेकर आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमेंट करके जरूरी पूछे। धन्यवाद July Month Calendar Hindi~ जुलाई महिने कैलेंडर देखें
Pingback: Jaya Parvati Vrat Katha in Hindi~ जया पार्वती व्रत की कथा एवं पूजा विधि, शुभ मुहूर्त
Pingback: (Online Registration) मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना रजिस्ट्रेशन~Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Kya Hai
Pingback: महाराष्ट्र सरकार इन श्रद्धालुओं को 05 लाख रू. दे रही है जानिय कैसे~Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana Kya Hai