सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम SBI, Senior Citizen Scheme in Post Office, सीनियर सिटीजन पेंशन स्कीम क्या है, Senior Citizen Saving Scheme, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम Post Offince, Senior Citizen Saving Scheme Interest Rate 2023, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर, Saving Scheme for Senior Citizen, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इंटरेस्ट रेट, Saving Scheme for Post Office, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इन हिंदी, How to Apply for Senior Citizen Saving Scheme, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना डाकघर, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ब्याज दर, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना Post Office,
Senior Citizen Saving Scheme in Hindi:- केन्द्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार समय-समय पर आम जनता की वित्तीय व आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाती रहती है। इस तहर देश के बुजुर्गो के लिए सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) को चलाया है। जो पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम में से एक है और अब केन्द्र सरकार ने बजट 2023-24 की घोषणा के दौरान इसका ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है। और अब यह बुजुर्गो को सबसे ज्यादा बयाज देनी वाली एक शानदार स्कीम हो गई है।
आप देश के एक बुजुर्ग व्यक्ति है और SCSS में निवेश करने की सोच रहे है या फिर पहले से निवेश कर रहे है तो आपके लिए बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है। जी हा सरकार ने इसका Interest Rate बढ़ा दिया है और आप इस योजना से जुड़ना चाहते है तो पहले स्कीम के बारें में पूरी जानकारी पढ़ना और समझना आवश्यक बनता है। योजना की पूर्ण जानकारी आपको नीचे लेख में विस्तार से मिल जाएगी।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की शुरूआत कब हुई (Senior Citizen Saving Scheme Kya Hai)
सरकार ने देश के वरिष्ठ नागरिको के कल्याणार्थ के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को एक बचत योजना के तौर पर लाया गया था। जिसकी शुरूआत वर्ष 2004 में किया गया था जिसका टारगेट देश के सेवानिवृत्त नागरिकों को वित्तीय सहायता देना है। ताकी उनके पास हमेशा नियमित आय का प्रवाह बना रहे और वो अपनी जरूरतो को पूरा कर सकते है। अब देश के लाभुक वरिष्ठों को उच्च सुरक्षा और कर बचत का लाभ सरकार इस योजना के तहत प्रदान करेगी। आज Senior Citizen Saving Yojana देश भर के बैंको व डाकघरों में सबसे अच्छी व ब्याज ज्यादा देने वाली स्कीम हो गई है।

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना
Details of Senior Citizen Saving Scheme
योजना का नाम (Scheme Name) | वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) |
कब शुरू हुई | वर्ष 2004 |
किसने शुरू की | केन्द्र सरकार |
उद्देश्य | देश के बुजुर्गो को वित्तीय सहायता प्रदान कराना है |
लाभार्थी | देश के वरिष्ठ नागरिक |
न्यूनतम निवेश राशि | 1000/-रू |
अधिकतम निवेश राशि | 15 लाख रूपये या रिटायमेंट पर मिलने वाली राशि जो भी कम है |
अवधि | 5 वर्ष (3 वर्ष बढ़ाने का विकल्प भी है) |
ब्याज की दर | 8.00% |
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना क्या है (What is Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)
आज देश के वरिष्ठो को लेकर सरकार भिन्न-भिन्न योजनाएं, सुविधाएं, सब्सिड़या शुरू की हुई है और इसी प्रकार सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) बचत के रूप में शुरू की हुई महत्वपूर्ण व बहुत ही बढि़या योजना है। जो 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो के लिए लाई गई बेहतर प्लान स्कीम है इसमें आपको खाता खुलवाना होता है पोस्ट ऑफिस व बैंक के माध्यम से और हर महिने राशि निवेश करनी होती है। खाता खोलने के 5 साल बाद जमा राशि मैच्योर होती है पर आप इसकी अवधि को एक बार 3 साल के लिए बढ़ा सकते है। निवेश की गई राशि पर सरकार पहले 7.60% का ब्याज देती थी।
पर अब केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमन जी ने बजट 2023-24 घोषणा के दौरान सीनिय सिटीजन (Senior Citizen) का ब्याज में इजाफा बढ़ा दिया है। अब लाभुकों को सरकार पूरा 8 फीसदी ब्याज निवेश की गई राशि पर देगी। आप इस योजना में निवेश करने का प्लान बना रहे है या फिर पहले से निवेश कर रहे है तो पोस्ट ऑफिशि या बैंक के माध्यम से अकांउट खुलकर कर सकते है। शायद आज सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम व्यक्ति के रिटायरमेंट (Retirement Plan) के बाद बहुत ही अच्छा/बेहतर विकल्प है जिसमें आप राशि जमा करवाकर 8 फीसदी ब्याज सहित रिर्टस ले सकते है।
आप अभी रिटायमेंट हुए है तो एक महिने के अंदर 55 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की उम्र तक पैसा जमा करवा सकते है। इस योजना में आप कम से कम 1000/- रूपये जमा करवा सकते है और अधिकतम इनवेस्टमेंट राशि 15 लाख रूपये कर सकते है। सरकार आपको तिमाही आधार पर ब्याज देती है और योजना की मैच्योरिटी 5 साल में होती है। इसमें आप 3 साल और बढ़ा सकते है बात करे इनकम टैक्स (Income Tax ) तो 80C के तहत लगभग 1.5 लाख रूपये तक की छूट आप ले सकते है। यदि आप मैच्योरिटी होने से पहले यानी 5 साल पूरे होने सके पहले जमा की गई राशि को किसी कारण से निकालते है।
या फिर अकाउंट बंद करवाते है तो आपको 1.5 प्रतिशत कटौती के साथ पैसा मिलता है और यदि आप 2 साल के बाद निकालते है तो आपको 1 प्रतिशत कटौती के बाद मिलता है।झारखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
Senior Citizen Saving Scheme in Hindi (एससीएसएस डिटेल्स जानिए)
- यह स्कीम खासतौर पर देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है जिसमें केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति/महिला निवेश कर सकती है।
- आप योजना का अकांउट किसी भी पोस्ट ऑफिस या किसी अथोराइज्ड बैंक में खुलवा सकते है।
- सिनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आप कम से कम तो 1000 रूपये जमा करा सकते है और अधिकतम 15 लाख रूपये तक जमा करा सकते है।
- योजना में सरकार लाभुक बुजुर्गो को हर तीन महिने के आधार पर ब्याज देती है।
- SCSS में पोस्ट ऑफिस (Post Office) नॉमिनेशन की फैसिलिटी भी देता है।
- योजना के अकाउंट को आप मैच्योरिटी के बाद भी लगभग 3 साल के लिए बढ़ा सकते है।
- आप SCSS में खाता खुलवाते है और 1 साल के बाद बंद करना चाहते है तो आपको द्वारा कुल जमा की गई राशि में से 1.5 प्रतिशत कटौती होगी। उसके बाद शेष राशि आपको वापस दी जाएगी।
- यदि आप 2 साल के बाद खाता बंद करवाते है तो आपको 2 फीसदी रकम पर कटौती होगी बाकी शेष राशि आपको मिल जाएगी।
- इस योजना में जमाकर्ता व्यक्तिगत रूप से पति/पत्नी दोनो एक साथ संयुक्त रूप से भी खाता खुलवा सकते है।
- वर्ष 2023-24 केन्द्रीय बजट घोषणा के समय वित्त मंत्री जी ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की लिमिट को 15 लाख रूपये से बढ़ाकर 30 लाख रूपये कर दी है।
- अब सरकार आपको इस योजना के अतंर्गत 8 प्रतिशत सालाना ब्याज देगी।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है जानिए
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ब्याज दर (Senior Citizen Saving Scheme Interest Rate)
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Yojana) में वित्तीय वर्ष 2022-23 में ब्याज की दर पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 7.4% फीसदी बढ़ाया गया था। जो फिक्स्ड इनकम स्मॉल सेविंग स्कीम (Fixed Income Small Saving Scheme) में से अच्छा ब्याज देने वाली योजनाओं में से एक है। योजना में ब्याज जमा की तारीख से 31 मार्च/30 जून/30 सितंबर/31 दिसंबर तक अप्रैल/जुलाई/अक्टूबर/जनवरी के पहले कार्य दिवस पर देय होता है। मतलब जैसा भी मामला हो पहली बार में औ उसके बाद, ब्याज देय होगा। यानी अप्रैल/जुलाई/अक्टूबर/जनवरी के पहले कार्य दिवस पर होगा।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में सरकार ने वर्ष 2023 से ब्याज दरें कुछ इस प्रकार कर दी है। 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष, प्रथम दृष्टया 31 मार्च/30 सितम्बर/31 दिसम्बर की जमा तिथि से देय होगा। और उसके बाद 31 मार्च, 30 सितम्बर, 31 दिसम्बर को ब्याज देया होगा योजना के अतंर्गत।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने का लाभ (Benefits of Senior Citizen Saving Scheme)
- सरकार द्वारा आरंभ की गई वरिष्ठों के लिए बचत योजना यानी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर आपके पूरी तरह से भरोसा कर सकते है। और इसमें जमा किया हुआ पैसा बिल्कुल सुरक्षित होता है।
- इस योजना को आप लघु बचत योजना भी कह सकते है क्योंकि सरकार इसमें 1000 रूपये निवेश करने का भी अवसर देती है। जो कोई ज्यादा बड़ी रकम नहीं होती है आप आसनी से 1000रू जमा करा सकते है।
- अधिकतम पहले 15 लाख रूपये करवा सकते थे पर अब आप 30 लाख रूपये जमा करा सकते है।
- इस योजना में सरकार आपको अन्य सेविंग स्कीम की तुलना में बहुत बढि़या रिटर्नस ब्याज सहित देती है।
- इस योजना में आपको टैक्स लाभ भी मिलता है आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80c के तहत जमा की हुई राशि पर 1.5 लाख रूपये पर हर साल छूट के लिए क्लेम कर सकते है।
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में सरकार सरल निवेश प्रक्रिया यानी आप इसे किसी अधिकृत बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस/डाकघर में खाता खुलवाकर जुड सकते है।
- सरकार योजना में उच्च ब्याज दर देती है पहले आपको जमा की हुई राशि पर ब्याज लगभग 7 फीसदी से ज्यादा देती थी पर अब पूरा 8 प्रतिशत ब्याज आपको रिटर्न के साथ देती है।
- जैसा की आपने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 5 वर्ष के समय में कुल 10 लाख रूपये का निवेश किया है तो आपको 8 फीसदी की कंपाउंडिंग ब्याज दर पर लगभग 4 लाख रूपये का ब्याजद मिलेगा।
- यानी 10 लाख रूपये की राशि ब्याज सहित 14 लाख रूपये में रिटर्न के साथ आपको मिलेगी।
- 8 प्रतिशत के अनुसार जमा की हुई राशि पर आपको हर साल 80 हजार रूपये का बतौर ब्याज मिलता है और तिमाही पर कुल 20 हजार का ब्याज मिलता है।
- Senior Citizen Saving Scheme में 60 वर्ष को कोई भी व्यक्ति या महिला अकाउंट खुलवा कर राशि जमा करा सकती है।
- योजना में आपको त्रैतासिक ब्याज भुगतान भी मिलता है ब्याज राशि का भुगतान हर तीन मास में किया जाता है। जो आपके द्वारा जमा की गई राशि की अवधि के अनुसार निश्चित करता है
किसान क्रेडिट कार्ड योजना/Kisan Credit Card कैसे बनवाएं
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना से जोड़े जाने वाले बैंक (Senior Citizen Saving Scheme Bank List)
यदि आपने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करनी की सोच ली है तो आप डाकघर (Post Office) या फिर किसी अधिकृत बैंक के द्वारा अकांउट खुलवाकर राशि जमा करवा सकते है। यदि आप यह योजना बैंक में खुलवाना चाहते है तो आपके नीचे उन सभी बैंको के नाम की लिस्ट मिल जाएगी जो सरकार ने इस योजना के तहत जोड़ा गया है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आंध्रा बैंक
- यूको बैंक
- कारपोरेशन बैंक
- विजया बैंक
- केनरा बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- देना बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- आईसीआईसीआई बैंक
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना जरूरी दस्तावेज (Senior Citizen Saving Scheme Documents)
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- दो पासपोर्ट साइज का फोटो
इसके अलावा जो डॉक्यूमें अकाउंट खुलवाने में लगता है वह आपको पोस्ट ऑफिस के ऑफिसर के द्वारा बता दिया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की पात्रता (Eligibility for Senior Citizens Scheme)
- आवेदक प्रार्थी की उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए।
- देश का कोई भी नागरिक/महिला सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में जुड़ सकते है।
- जो व्यक्ति या महिला सेवानिवृत्त या रक्षा सेवाओं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 50 वर्ष की उम्र में Senior Citizens Seving Yojana के लिए अकाउंट खुलवा सकते है।
- इस योजना में केवल भारत का निवासी व्यक्ति ही जुड़ सकता है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम डाकघर खाता कैसे खुलवाएं (Senior Citizen Saving Scheme Post Office Account Opening Form)
Post Office Senior Citizen Saving Scheme Application Form:- अब तक आपने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) के बारें में अच्छे से ऊपर लेख में पढ़ लिया होगा। और शायद आपको यह स्कीम समझ भी आ गई होगी और आपने स्कीम में निवेश करनी की ठान ली है। पर आप सोच रहे है की अकाउंट बैंक में खुलवाएं या फिर पोस्ट ऑफिस में तो दोस्तो आप दोनो में से किसी भी जगह पर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का अकाउंट खुलवा सकते है। यदि आप पोस्ट ऑफिस में खुलवाना चाहते है तो नीचे दिए हुए नियमों के अनुसार खुलवा सकते है।
- सबसे पहले आपको नजदीकी डाकघर (Post Office) में जाना है।
- यह से आपको सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) का आवेदन फॉर्म (Senior Citizen Saving Scheme Application Form) लेना है।
- अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है और जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉफी लगानी है।
- उसके बाद पोस्ट ऑफिस में अधिकारी को जमा करा देना है।
- वह आपके भरे हुए फॉर्म का सत्यापन करेगा और जमा कर लेगा।
- जिसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस से एक पासबुक मिलेगी उसकी सहायता से आप योजना में निवेश कर सकते है।
- और पासबुक से ही जमा की हुई राशि ब्याज सहित निकाल सकते है। Senior Citizens Seving Scheme Account Opening in Bank
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम बैंक में खाता कैसे खुलवाएं (Senior Citizens Seving Scheme Account Opening in Bank)
यदि आपने SCSS में निवेश करने सोच ली है और आप बैंक के माध्यम से योजना से जुड़ना चाहते है तो आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरीके से जुड़ सकते है।
- सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना है जो सीनियर सिटीजन सेविंग योजना की लिस्ट में शामिल है।
- वहा पर आपको Senior Citizens Seving Scheme का अकाउंट खुलवाना है।
- उसके लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा उसके आपको अच्छे से भरना है।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर जरूरी दस्तावेजो की फोटो कॉफी लगानी है।
- उसके बाद उसे बैंक में जमा करा देना है।
- जिसके बाद आपको बैंक के द्वारा सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट की पासबुक मिलेगी।
- पासबुक से आप योजना में राशि जमा करवा सकते है और ब्याज सहित निकलवा सकते है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ऑनलाइन आवेदन (Senior Citizens Saving Scheme Online Apply in SBI Bank
- सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- जहा आपको SCSS Account Opening Form का ऑब्शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।

- जब आप इस लिंक पर क्ल्कि करते है तो आपके सामने Senior Citizens Saving Scheme Application Form खुलकर आ जाएगा।
- आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करना है और उसे अच्छे से भरकर जरूरी दस्तावेज की कॉफी अटैच करनी है।
- और नजदीकी SBI Bank की शाखा में जमा करा देना है।
Saving Scheme Apply in Bank of Baroda
देश के बुजुर्गो की दीर्घावधि की बचत अर्जि करने के लिए वरिष्ठों के लिए लाई गई विश्वसनीय और सुरक्षित योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है। आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है और बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खुलवाना चाहते है तो घर बैंठे यक प्रासेस कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Bank of Baroda की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

- जब आप इस ऑब्शन पर क्ल्कि करते है तो आपके सामने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाता है।

- आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे- आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य का नाम, शहर का नाम, शाखा का नाम, कैप्चा कोड़ डालकर नीचे सबमिट के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
- सइ प्रकार से आप बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आवेदन कर सकते है।
दोस्तो आज के लेख में आपको सरकार द्वारा आरंभ की गई वरिष्ठों के कल्याण के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) के बारें में बताया है। जो केवल न्यूज, बजट घोषणा, नोटिफिकेशन के आधार पर बताया है। इस प्रकार की नई सेविंग स्कीम व अन्य स्कीम के बारें में अपडेट रहना चाहते है तो वेबसाइट के साथ बने रहना है। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो आप अवश्य ही कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद
Pingback: (Online Apply) महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना क्या है पढ़िए | Maharshtra Lek Ladki Yojana in Hindi