Biography

शरद कुमार का जीवन परिचय | Sharad Kumar Biography In Hindi | Biography Of Sharad Kumar

शरद कुमार का जीवन परिचय | Sharad Kumar Biography In Hindi | Biography Of Sharad Kumar

शरद कुमार ने हाई जंप में जीता ब्रॉन्‍ज मैडल (Sharad Kumar Won Bronze Medal)

टोक्‍या में चल रहे पैरालम्पिक खेलो मे इस बार भारत के एथलीट रोज नए नए परचम लहरा रहे है। आज 31 अगस्‍त को भारत के दो पैरा एथलीटो ने एक साथ दो मैडल जीतकर देश की झोली मे डाले। मरियप्‍पन थगांवेलु ने पैरालम्पिक हाई जम्‍प प्रतियोगिता में सिल्‍वर मैडल जीता एवं बिहार के शरद कुमार ने हाई जम्‍प की 63 स्‍पर्धा में 1.83 मीटर जम्‍ंप लगाकर कास्‍य पदक हासिल किया।

पैराललम्पिक कास्‍य पदक जीतने पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

बिहार के शरद कुमार ने Paralympic Games में कास्‍ंय पदक जीत बिहार एवं भारत का नाम रोशन किया है। इनकी जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने भी शरद को ट्वीटर पर बधाई दी। वही बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतिश कुमार ने भी शरद को मैडल जीतने पर बधाई प्रकट की।

शरद कुमार का जीवन परिचय का संक्षिप्‍त विवरण

शरद कुमार का जीवन परिचय | Sharad Kumar Biography In Hindi | Biography Of Sharad Kumar
पूरा नाम (Complete Name) शरद कुमार
जन्‍म स्‍थान (Birth Place) बिहार
जन्‍म दिनांक (Date of Birth) 01 मार्च 1992
उम्र (Age) 29 वर्ष
पिता का नाम (Father’s Name ) सुरेन्‍द्र कुमार
माता का नाम (Mother Name)कुमकुम कुमारी
खेल (Game) एथलेटिक्‍स
प्रतिस्‍पर्धा (Events) हाई जम्‍प एथलेटिक्‍स
राष्‍ट्रीयता (Nationality) भारतीय
काेच का नाम (coah Name)
सम्‍मानित आवॉर्ड (Awards)
ऊचांई (Height) 5 फुट 11 इंच (1.81M)
वजन (Weight) 58kg

शरद कुमार का प्रारंभिक जीवन

भारतीय एथलीट शरद कुमार का जन्‍म 1 मार्च 1992 को बिहार राज्‍य के मुज्‍जफरनगर में हुआ था। इनके पिता का नाम सुरेन्‍द्र कुमार एवं माताजी का नाम कुमकुम कुमारी है। इनके पिता सुरेन्‍द्र कुमार एक किसान है और माता घर का कामकाज करती है। शरद जब 2 साल के थे तो नकली पोलियो दवा लेने से उनके बाये पैर मे लकवा हो गया था जिसके कारण वो दिव्‍यांग हो गए। इन्‍होने अपनी स्‍कूली शिक्षा सेंट पोल स्‍कूल(St. Paul’s School Darjeeling), दार्जिलिंग से की है। इसी दौरान शरद ने 7 साल की उम्र से हाई जम्‍प प्रेक्टिस करना शुरू किया।

शरद कुमार की शिक्षा (Sharad Kumar Education)

स्‍कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो दिल्‍ली चले गए। दिल्‍ली में उन्‍होने किरोड़ी लाल कॉलेज से पॉलिटिक्‍ल साईंस में अपना ग्रेजुऐशन पूरा किया। फिर उन्‍होने जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय से अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सबंध विषम में अपना MA पूरा किया।

शरद कुमार का खेल करियर (Sharad Kumar Career)

  • शरद कुमार ने 2014 में दक्षिण कोरिया मे सपंन्‍न एशियाई पैरा खेलो में एफ-42 वर्ग में खेलते हुए स्‍वर्ण पदक जीता।
  • जिसके बाद शरद ने सन् 2017 में लंदन में आयोजित विश्‍व पैरा चैपिंयनशिप में टी-42 कैटेगरी में सिल्‍वर मैडल अपने नाम किया।
  • सन् 2018 में इडोंनेशिया मे हुए एशियन पैरालम्पिक खेलो में शरद कुमार ने T42/63 वर्ग में 1.9 मीटर हाई जम्‍प लगाकर गोल्‍ड मैडल प्राप्‍त किया था।
  • Tokyo Paralympic Games 2020 में शरद ने 1.83 मीटर ऊची कूद के साथ कास्‍य पदक (Bronze medal) जीतकर सभी देशवासियो को प्र‍ेरित किया है।

एथलीट शरद कुमार से जुडे तथ्‍य (Athlete Shard Kumar Some Facts)

  • शरद कुमार खेलो के साथ-साथ पढ़ाई में शुरू से बहुत अच्‍छे रहे है।
  • एथलीट शरद कुमार का सपना है कि वो एक आईएएस अफसर बने।

यह भी पढे़-

Sharad Kumar FAQs

Q.1 शरद कुमार कौन है?
(Who is Sharad Kumar)
Ans. भारतीय पैरा एथलीट

Q.2 शरद कुमार कौनसा खेल खेलते है?
(Which sport Sharad Kumar Plays)
Ans. ऊची कूद (High Jump)

Q.3 भारतीय एथलीट शरद कुमार का जन्‍म कहा हुआ?
(Where Sharad Kumar Was Born)
Ans. पटना, बिहार

Q.4 भारत के शरद कुमार ने टोक्‍यो पैरालम्पिक खेलो में कौनसा मैडल जीता है?
(Which medal Sharad Kumar has won in Tokyo Paralympic 2020)
Ans. कास्‍य पदक (Bronze Medal)

Q.5 एथलिट शरद कुमार फेमस क्‍यो है?
(Why Sharad Kumar is Famous)
Ans. शरद कुमार ने पैरालम्पिक खेल 2020 में कास्‍य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.