Share Marketing Kya Hai | शेयर मार्केट से पैसेे कैसे कमाए |Share Market Me Invest Kaise Kare

Share Marketing in Hindi दोस्‍तो आप सभी जानते है की आज के समय में Technology इतनी ज्‍यादा बढ़ गई जिसे लोग घर बैठकर पैसे कमा रहे है। ऐसे में आपको भी मन करता है की हम भी अपने घर बैठकर पैसे कैसे कमाऐ। आ हम आपको बताऐगे की घर बैठकर लाखो रूपऐ कैसे कमाऐ।

दोस्‍तो आपने कभी Share Market के बारे में जरूर सुना होगा। जब नाम सुना है तो आपके मन ऐ बाते आई है की Share Marketing Kya Hai, Share Market Me Invest kaise Kare Share Marketing Se Paise Kaise Kamae ऐसे बहुत से प्रश्‍न आपके मन में आते है। तो चलिए जानते है इन सभी प्रश्‍नो का उत्तर इस लेख में तो पोस्‍ट के अन्‍त तक बने रहे।

शेयर मार्केट क्‍या है (Share Marketing in Hindi)

Share Markait in Hindi
Share Marketing in Hindi

Share Market and Stock Market एक ऐसी निवेश जगह है जहा पर आप पैसे निवेश करके दूगना Profit पा सकते है। अर्थात शेयर मार्केट में बहुत सी कंपनी अपने-अपने शेयर उपभोक्‍ता (खरीदने वाला) को बेचती है। जो बाद में जाकर सभी उपभोक्‍ताओ को दुगनी, तीगुनी, चौगुनी लाभ देती है।

यानी आप ने किसी भी कंपनी के कम रैंट में बहुत से शेयर खरीदे है। और बाद में उस कंपनी के शेयर के रैंट बढ़ जाती है तो आप उस समय अपने खरीदे हुए शेयर को बेच सकते है। जिससे आपको कापी लाभ मिलेगा। जैसे- आपने Trident या फिर किसी और कंपनी के शेयर 100 रू में 50 हजार शेयर खरीदते है।

और कुछ समय बाद वह कंपनी अपने एक शेयर की रैंट 100 रूपये कर देती है तो आप 1 शेयर पर 100 रूपऐ कमा सकते है। सोचो यदि आपने पूरे 50 हजार शेयर 100 रू की रैंट से बेचते है तो आपको कितना लाभ मिलेगा। आपको बता दे Stock Market Me Mutual Funds Debentures इनके अलावा और भी बहुत से Securities खरीदकर उन्‍हे बेचा जा सकता है।

किन्‍तु इन्‍हे Stock Exchange अनुसार ही खरीदा व बेचा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कई बार आप शेयर मार्केट में कुछ पैसे Invest करते है किन्‍तु कंपनी गिर जाने के कारण आपको बहुत नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। तो शेयर मार्केट में आप Invest करके लाभ पा भी सकते है या फिर अपने पैसे गवा भी सकते है।

Demat Account Kya Hai (डीमेट अकाउंट क्‍या होता है)

आपको बता दे की शेयर मार्केट में काम करने के लिए आपके पास डीमेट अकाउंट होना जरूरी है। क्‍योकि इस एकाउंट में हम अपने मनी को रख सकते है ठीक उसी तरह जिस तरह हम और बैंको में अपनी पैसो को सुरक्षित रख सकते है। और साथ ही Demat Account अपने Share market में पैसे लगाने के काम आता है। आप सीधा डीमेट अकाउंट से शेयर मार्केट में Invest करके लाभ पा सकते है। और कुछ समय बाद हमे जो भी लाभ प्राप्‍त होगा वह डीमेट अकाउंट में आ जाऐगा।

Demat Account कैसे खोले

mark gf581c9fed 640
Stock Market in Hindi

Demat Account को खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट की KYC कराने की जरूरत होगी। क्‍योक‍ि यह अकाउंट हमारे शेयर मार्केट के पूरे पैसे को सभांलता है या फिर इकठ्ठा करता है। जिसकी जानकारी हमे प्राप्‍त रहेगी। ठीस उसी प्रकार जिस प्रकार सामान्‍य बैंको में अपना खाता चालू रहता है और उस खाते के बारे में सबकुछ पता रहता है।

Share Market में पैसे कब Invest करे (शेयर कब खरीदे)

वैसे तो आपको शेयर मार्केट के बारे में थोड़ा Idea तो मिल ही गया होगा। अब आपको बता दे की शेयर मार्केट में पैसे Invest कर शेयर कब खरीदे। तो आपको बता दे की शेयर खरीदने से पहले आपको अनुभव कर लेना होगा। की हमे किस कंपनी में पैसे Invest करने है। यह आगे चलकर बढ़ेगी भी या नही, ऐ सभी जानकारी होना अतिआवश्‍यक है। तो ही आपको शेयर मार्केट में लाभ मिलेगा।

इसके लिए आपको सभी News Channel Newspaper[ NDTV Business etc. से अपडेट रहना होगा। तो आपको एक अनुभव आ जाऐगा की यह कंपनी आगे चलकर बहुत ज्‍यादा बढ़ सकती है और यह घट सकती है। तो बस आप उसी कंपनी में अपने पैसे Invest करके शेयर खरीद सकते है।

वैसे आपको बता दे की शेयर मार्केट बहुत ही ज्‍यादा Risk है। इसी लिए आप यह पर तब ही इनवेशट करे जब आपके पास ज्‍यादा पैसे है या फिर आपके पा खुद के है। ताकी आपकी कभी शेयर मार्केट में घाटा हो जाऐ तो आपको इतना फर्क तो नहीं पडेगा।

क्‍योकी वो पैसे तो अपने खुद Invest किए थे। और यदि आप किसी से उदार अर्थात ब्‍याज पर पैसे लेकर शेयर मार्केट में इवेशट करते है और आपको वह कंपनी घाटा नुकसान देती है तो आपको ज्‍यादा नुकसान होगा। क्‍योकि आपने तो ब्‍याज पर पैसे लेकर शेयर मार्केट में Invest किऐ है।

money ga56ec96e8 640
Stock Marketing News today

शेयर बाजार में पैसे कमाने की तरीके/Share Market me Paise Kamane ke Tips in Hindi

शेयर मार्केट/स्‍टॉक मार्केट की शुरूआत करे:-

शेयर बाजार में आप निवेश करने से पहले यह जान ले की शेयर बाजार क्‍या है। और यहा पर काम कैसे करे। और यहा से पैसे कैसे कमाऐ। उसके लिए आपके घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप आदि से ऑनलाइन जानकारी पाऐ। या‍ फिर इसे सख्‍स से जानकारी ले जो पहले से ही शेयर मार्केट से जुडा हुआ है।

शेयर मार्केट में पहले छोटी रकम निवेश करे:-

Share Market in Hindi

दोस्‍तो यदि आप शेयर मार्केट मे नऐ-नऐ है और आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले आप छोटी रकम को निवेश ही करे। ताकि आपको घाटे के समय कम नुकसान हो। किन्‍तु आप सभी में से ऐसे बहुत से लोग है जो ज्‍यादा पैसे कमाने के चक्‍कर में शेयर मार्केट में बड़ी पूजी का निवेश कर देते है। जब वह कंपनी घाटे में चली जाती है तो उन्‍हे बहुत ज्‍यादा नुकसान होता है। तो इसी लिए सबसे पहले छोटी रकम को ही निवेश करे।

शेयर बाजान में निवेश करने के लिए टॉप कंपनी चुने:-

यदि आप ने मन बना लिया की शेयर मार्केट में निवेश करना है तो आप उन ही कंपनी में निवेश करे जो फंडामेंटली तरीके से मजबूत है। अर्थात आपको लगे की यह कंपनी आगे चलकर बहुत ज्‍यादा प्रोफिट दे सकती है। आप उनके पैसे इंवैशट कर सकते है। ध्‍यान रहे की आपको उन कंपनीज में बिल्‍कुल भी पैसे निवेश नही करने जो पहले से ही गिरी हुई है।

अब आप यह सोच रहे होगे की कैसे पता लगाऐ की कौनसी कंपनी आगे बढ़ सकती है। उकसे लिए आपके पिछले साल को डाटा देखना होगा की उस कंपनी ने पिछले वर्ष अपने शेयर को कितने में खरीदा और कितने में बेचा। उससे आपको अनुभव आ जाऐगा। की किस कंपनी में निवेश करना है।

stock ge2ef1d7dc 640
Stock Market today live

Stock Market में लम्‍बे समय तक निवेश करे:-

दोस्‍तो जब आप किसी कंपनी में निवेश करते है और कुछ दिनो बाद वह कंपनी अपने शेयर को कम पैसे में कर देती है तो आप इस स्थिती में घबरा जाते है और खरीदे हुऐ शेयर को कम किमत पर बेच देते है। जिससे आप ही को नुकसान होतो है। आपको ऐसा नही करना है। आप किसी भी कंपनी में निवेश करते है

वह निवेश लम्‍बे समय तक करे और निवेश करके भूल जाऐ। दो तीन साल बाद देखगे तो आपको अपने शेयरो की कीमत बहुत ज्‍यादा मिलेगी। जिन्‍हे आप बेचकर दुगना प्राफिट कमा सकते है। याद रहे शेयर बाजार में निवेश करते समय अपनी भावना को काबू मे रखे। तथा जब मार्केट में गिरावट आऐ तो ही आप निवेश करे।

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको शेयर मार्केट/स्‍टॉक मार्केट Share Marketing in Hindi के बारे में जानकारी प्रदान की है। यदि ऊपर लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

2 thoughts on “Share Marketing Kya Hai | शेयर मार्केट से पैसेे कैसे कमाए |Share Market Me Invest Kaise Kare”

  1. Pingback: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi~ गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

  2. Pingback: How to Earn Money Online for Students Without Investment

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top