Kisan Ghar Yojana | स्टार किसान घर योजना, किसानो को मिलेगा 50 लाख का होम लोन
Home Loam Yojana किसान घर योजना | Star Kisan Ghar Yojana Apply | स्टार किसान घर योजना मिलेगा लाभ | Kisan Ghar Yojana in Hindi
स्टार किसान घर योजना:- वैसे तो सरकार देश के सभी किसानों के कल्याण हेतु अनेक प्रकार की स्कीम चलाई हुई है। पर अब इस नए वर्ष के शुरूआत में देश के किसानो के लिए बैंक ऑफ इंडिया स्टार किसान योजना को लेकर आया है। जिसके तहत इच्छुक किसान को बैंक की ओर से 50 लाख रूपये का होम लोन दिया जाएगा। यदि आप एक किसान है तो इस शुभअवसर को गवाना मत। क्योंकि यह ब्याज केवल 8.05 फीसदी की दर पर मिलेगा। ऐसे में आप भी इस योजना के तहत लोन लेना चाहते है तो हमारे लेख में साथ अंत तक बने रहे।
किसान घर योजना (Star Kisan Ghar Yojana )

जन आधार से मोबाइल कैसे मिलेगा जानिए पूरी जानकारी
नए साल पर देश के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। बैंक ऑफ इंडिया ने देश के सभी किसानों को 10 लाख रूपय का होम लोन देने की घोषणा की है। जो केवल 8.05 प्रतिशत पर ही दिया जाएगा यहा लोन किसान अपना नया घर बनवाने के लिए व पुराने घर की नवीकरण करवाने आदि के लिए ले सकता है। यहा ऋण आपको 15 वर्षो की चुकौती अवधि के लिए दिया जाएगा।
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आज ही होम लोन के लिए बैंक ऑफ इंडिया में जाकर आवेदन करे। और अपने सपनों का नया घर बनवाइए
स्टार किसान घर योजना क्या है जानिए (Star Kisan Ghar Yojana)

देश के सभी बैंको मे से बैंक ऑफ इंडिया ने नए वर्ष के शुरूआत में किसाने के लिए बेहद जरूरी योजना चलाई है। जिसके तहत घर बनाने से लेकर उसकी मरम्मत तक का पैसा ऋण के रूप दिया जाएगा। साथ ही इस ऋण को चुकाने के लिए बैंक लाभार्थी को 15 वर्षो का समय दे रही है। इस वर्षो में आप आराम से बैंक ऑफ इंडिया का ऋण चुकती कर सकते है।
स्टार किसान योजना का उदेश्य क्या है जानिए (Kisan Ghar Yojana)
Star Kisan Ghar Yojana स्टार किसान घर योजना काे बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा शुरू करने का उदेश् है की देश में ऐसे बहुत से लोग है जिनको ऋण की अतिआवश्यकता है। क्योकि ज्यादातर किसान वर्ग के लोग कर्ज करके अपना घर बनाते है या अन्य कई काम करते है। और यह कर्ज उन्हे 2 रूपये पर मिलता है जो एक गरीब किसान के लिए बहुत ज्यादा है। क्योंकि एक किसान की स्थिति इनकी कमजोर होती है की वह 2 रूपये के हिसाब से ब्याज नहीं दे पाता है।
जिस कारण उसके सभी कार्य अधूरे रह जाते है। देश के उन सभी ग्राहकों की इस समस्या को देखते हुए बैंक ऑफ इंडिया ने नया साल के शुरूआत में ही स्टार किसान घर योजना को लॉन्च किया है। जिसके तहत व्यक्ति 50 लाख रूपये का होम लोन लेकर अपने सपनों को पूरा कर सकता है। इस योजना की शुरूआत बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट (BOI) अपने सभी ग्राहको के लिए किया था। बाद में इंडिया बैंक द्वारा किया गया है।
यूपी श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन – UP Labour Card Online Apply
किसान घर योजना के लाभ जानिए (Kisan Ghar Yojana Ke Lab)
Ghar Star Kisan Yojana
- स्टार किसान घर योजना का लाभ देश का कोई भी किसान ले सकता है।
- यदि आप इस योजना का लाभ उठाते है तो मानाे आपके सपनो पूरे हो जाते है क्याेकि इस किसान घर स्कीम के तहत 50 लाख रूपये का लोन दिया जाएगा।
- यह लोन बैंक ऑफ इंडिया के तहत 8.05 प्रतिशत पर विशेष ब्याज दर पर ही दिया जाएगा।
- बैंक ऑफ इंडिया के तहत स्टार किसान घर योजना Sta Ghar Kisan Yojana का ऋण वापस चुकाने के लिए 15 वर्षो का समय तय किया गया है। आपको इस समय के बीच में पूरा पैसा चुकाना होगा।
- बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है की इस योजना के तहत किसान को किसी प्रकार का आईटी रिटर्न (इनकम टैक्स रिर्टर्न) नहीं देना पड़ेगा।
स्टार किसान घर योजना के पात्र जानिए (Star Kisan Ghar Yojana Apply)
BOI Kisan Ghar Yojana
- इस योजना का लाभ केवल भारत के किसानों को दिया जाएगा
- बैंक ऑफ इंडिया के तहत किसान घर योजना का लाभ केवल उन ही किसानों को दिया जाएगा जिनके पास स्वयं की जमीम(भूमी) हो।
- स्टार किसान स्कीम के तहत उन ही किसानों को पात्र माना गया है जिनका बैंक ऑफ इंडिया से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) अकाउंट है।
- घर किसान योजना के अतंर्गत लाभ लेने के पश्चात किसी भी किसान को इनकम टैक्स नहीं भरना होगा।
जरूरी दस्तावेज
Bank Home Loan
- आधार कार्ड,वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि में से कोई भी
- जमीन के दस्तावेज
- केसीसी का बैंक खाता
- मोवबाइल नबंर
- पासपोर्ट साइज फोटो
स्टार किसान घर योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे जानिए
- आप इस स्कीम के अनुसार लोन लेकर अपना खुद का घर बनाना चाहते है तो आपको पहले नजदीकी बैंक ऑ इंडिया की ब्रांच में हाना है।
- बैंक जाने से पूर्व आपको कुछ जरूरी दस्तावे की फोटो कॉली लेकर जानी होती है।
- आप आपको यहा से स्टार किसान घर योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है
- इस फॉर्म को फिल करके जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉफी लगानी है
- उसके बाद बैंक में जमा करा देना है
- आपको फॉर्म का सत्यापन होगा और जमा कर लिया जाएगा।
- जिसके कुछ दिनों बाद आपको बैंक से लोन का अप्रूवल मिल जाता है
- और बैंक आपको पैस दे देता है।
स्टार किसान घर योजना हेल्पलाइन नंबर
यदि आपके आस-पास इस बैंक की कोई भी शाखा नहीं है तो आप इन टोल फ्री नबंरो पर कॉल करके भी किसान घर योजना के तहत अधिक जानकारी पा सकते है। टोल फ्री नबंर- 1800 103 1906
दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको स्टार किसान घर योजना Loan Scheme के बारें में विस्तार से बताया है। आप भी एक किसान है और योजना का लाभ उठाना चाहते है तो जल्दि आवेदन करे और योजना का लाभ पाए। यदि आपको हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करें। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्यवाद
यह भी पढ़े-
- एमपी मुख्यमंत्री जन कल्याण सबंल योजना
- अंत्योदय अन्न योजना
- उत्तराखंड नि:शुल्क टैबलेट वितरण योजना
- मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना
- E Shram Card Registration in Hindi
You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.
Pingback: [रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया] Mukhyamantri Kamdhenu Pashu Bima Yojana~मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना