Biography

सुमित अंतिल का जीवन परिचय, भाला फेंक सुमित ने दिलाया गोल्‍ड मेडल | Sumit Antil Biography in Hindi & Sumit Antil Paralympics 2021

सुमित अंतिल का जीवन परिचय, टोक्‍यो पैरालम्पिक भाला फेंक गोल्‍ड मेडल | Sumit Antil Biography in Hindi (Sumit Antil Paralympic 2021, Bhala Fek Sumit Antil Story, Sumit Antil Wiki, Age, Medals, Background, Personal Life, Ranking, Birth Place, Education Etc.)

जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने 30 अगस्‍त 2021 को टोक्‍यो पैरालम्पिक 2020 में देश को दूसरा स्‍वर्ण पदक दिलाकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले जयपुर की अवनि लखेरा ने निशानेबाजी में देश को पहला स्‍वर्ण पदक दिलाया था। सुमित ये यह पदक भाला फेंक में एफ-64 वर्ग 68.55 मीटर का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाकर हासिल किया है। हरियाणा में जन्‍म लेने वाले सुमित अंतिल का गोल्‍ड मैडल तक का सफर बहुत कठिनाइयो से भरा हुआ है। फिर भी उन्‍होने सभी कठिनाइयो से लड़ते हुए आज इस मुकाम तक पहुचे है।

सुमित अंतिल ने एक पैर ना होते हुए भी भाला फेंक में गोल्‍ड लाकर नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है। दरअसल सुमित भालां भेक मे आने से पहले पहलवान थे व इसी में अपना करियर बनाना चाहते थे परन्‍तु एक हादसे के चलते उन्‍हे अपना बांया पैर खोना पड़ा।

सुमित अंतिल का जीवन परिचय (Sumit Antil Biography Brief Details)

सुमित अंतिल का जीवन परिचय, टोक्‍यो पैरालम्पिक भाला फेंक गोल्‍ड मेडल | Sumit Antil Biography in Hindi (Sumit Antil Paralympic 2021)
पूरा नाम / Complete Nameसुमित अंतिल
जन्‍म तिथि / DOB6 जुलाई 1998
जन्‍म स्‍थान / Birth Placeखेवड़ा गाव, सोनीपत (हरियाणा)
आयु / Age23 साल
माता-पिता का नाम / Parents Nameरामकुमार-निर्मला
राष्‍ट्रीयता / Nationality भारतीय
शिक्षा / Educationबीकॉम, रामजस कॉलेज ऑफ दिल्‍ली यूनिवर्सिटी
कोच / Coached byनवल सिहं
खेल / Sportsजैवलिन थ्रोअर

जैवलिन थ्रो में सुमित ने दिलाया दूसरा गोल्‍ड मैडल (Sumit Antil Paralympic Gold Medal 2021)

हरियाणा की मिट्टी में पले-बढ़े सु‍मित अतंल ने टोक्‍यो पैरालम्पिक 2020 में बेहतरीन ढंग से खेलते हुए स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस बार के पैरालम्पिक में भारत के लिए दूसरा गोल्‍ड जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी ने खुद के रिकॉर्ड को पार करते हुए गोल्‍ड मैडल जीता है और जैवलिन थ्रो F-64 Category में 68.55 मीटर का एक नया विश्‍व रिकॉर्ड खड़ा किया है।

सुमित ने अपने पहले ही प्रयास में 66.95 मीटर दूरी पर भाला फेकंकर नया रिकॉर्ड कायम किया। फिर दूसरे प्रयास में 68.08 मीटर का एक फिर से रिकॉर्ड बनाया, तीसरे प्रयास में 65.27 मीटर, चौथे प्रयास में 66.71 मीटर तथा पांचवे प्रयास में 68.55 मीटर तक भाला फेकां।

सुमित अंतिल का आरंभिक जीवन (Sumit Antil Early Life, Story)

सुमित अंतिल भारत के मशहूर पैरालपिंयन एवं भाला फेकं खिलाड़ी है। इनका जन्‍म 6 जुलाई 1998 को हरियाणा के सोनीपत जिले के खेवड़ा गांव में हुआ। सुमित का जीवन कई तरह की कठिनाइयों से जूझता रहा है जब सुमित केवल 7 साल के थे तब इनके पिता का देहान्‍त हो गया था। वही वर्ष 2015 में जब सुमित बाईक अपना ट्यूशन पूरा कर वापस घर जा रहे थे तो रास्‍ते मे एक ट्रैक्‍टर ने उन्‍हे टक्‍कर मार दी। जिसके कारण इन्‍हे बहुत ज्‍यादा चोट लगी। यहा तक कि सुमित को अपना आधा बायां पैर गवाना पड़ा।

इस हादसे के बाद भी सुमित ने धैर्य नही छोड़ा। बाद में रजत पदक के विजेता वीरेन्‍द्र धनखड़ ने सुमित काे मार्गदर्शन दिया। वही सुमित को भाला फेकने की ट्रेनिंग कोच नवल सिहं से प्राप्‍त हुई।

सुमित अंतिल की शिक्षा (Sumit Antil Education)

जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के रामजस कॉलेज से बी. कॉम किया है। काॅलेज के दिनों में ही उन्‍हे पैरा एथलैटिक्‍स खेल के बारे में पता चला।

सुमित अंतिल का खेल करियर (Sumit Antil Career)

  • 2019 में सुमित अतिंल ने ईटली में आयोजित वर्ल्‍ड पैरा एथलैटिक्‍स ग्रा. प्रि. में एफ-64 वर्ग में रजत पदक अपने नाम कर इतिहास रचा दिया था।
  • फिर से 2019 में दुबई के विश्‍व पैरा एथलैटिक्‍स चैपिंयनशिप में उन्‍होने रजत पदक जीता। इस बार उन्‍होने एफ-64 कैटेगरी को अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • एक बार फिर 30 अगस्‍त 2021 को सुमित अतिंल ने टोक्‍यो पैरालम्पिक 2020 में एफ-64 वर्ग में गोल्‍ड मैडल पाकर एक नया इतिहास रच दिया। इस बार उन्‍होने 68.55 मीटर दूरी तक भाला फेंक नया विश्‍व रिकॉर्ड कायम किया।

पैरा एथलिट सुमित अतिंल से जुड़े मुख्‍य तथ्‍य (Sumit Antil Some Imp. Facts)

  • 2015 में जब इनका एक्‍सीडेण्‍ट हुआ तो इनका बाया पेर घुटनो तक काटना पड़ा।
  • सुमित इससे पहले पहलवानी में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन बाद में इन्‍होने पैरा एथलीट में अपना करियर बनाया।
  • जब सुमित अंतिल रामजस कॉलेज में बी कॉम कर रहे थे तब एक पैरा एथलीट के जरिए उन्‍हे पैरा एथलैटिक्‍स के बारे में जानने को मिला।
  • साल 2017 में सुमित ने दिल्‍ली में नितिन जैसवाल से प्रशिक्षण लेना शुरू किया जिसके बाद उन्‍हे विभिन्‍न प्रतिस्‍पर्धाओ में कपेंट करना आरंभ किया।
  • पैरा एथलीट सुमित की कठोर मेहनत और प्रतिभा को पहचानने के बाद गोस्‍पोर्ट्स ने साल 2019 में उन्‍हे पैरा चैपिंयन्‍स प्रोग्राम में शामिल किया।
  • सुमित ने जैवलिन थ्रो में एफ64 वर्ग में अपने पाचंवे प्रयास में 68.55 मीटर का थ्रो करके गोल्‍ड जीतकर नया विश्‍व रिकॉर्ड बनाया है।

सुमित अंतिल के बारे में जाने

आपको बता दे 2020 में हुऐ टोक्‍यो पैरालपिक खेलो में हरियाण के सुमिल अंतिल से स्‍वर्ण पदक जीतकर पूरे देश का नाम रौशन किया है तथा अपने राज्‍य हरियाणा का नाम भी प्रसिद्ध किया है। गोल्‍ड़ मेडल अपने नाम करने के लिए हरियाणा सरकार ने सुमित अंतिल को 06 करोड़ रूपये की धन राशि तथा सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। तथा वर्ष 2021 में मेजर ध्‍यानचंद खेलरत्‍न पुरूस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है।

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको गोल्‍ड पदक विजेता सुमित अंतिल के बारे में विस्‍तार से बताया है। यदि आपके लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मने में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढे़-

Sumit Antil Biography FAQs

Q.1 सुमित अतिंल कौनसा खेल खेलते है?
(Which sport does Sumit Antil Play?)
Ans. भाला फेकं

Q.2 भाला फेंक सुमित अतिंल का जन्‍म कहा पर हुआ?
(Where Sumit Antil was born)
Ans. सोनीपत, हरियाणा

Q.3 सु‍मित अतिंल ने टोक्‍यो पैरालम्पिक में कौनसा मैडल जीता है?
(Sumit Antil won which medal in Tokyo Paralympics 2020)
Ans. गोल्‍ड मैडल

Q.4 टोक्‍याे पैरालम्पिक 2020 में भालाफेंक खिलाड़ी सु‍मित अंतिल ने कितनी दूरी का रिकॉर्ड बनाया?
(How many meter record made Sumit Antil in Paralympics)
Ans. 68.55 मीटर

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.