Advertisement

Surya Chhath Vrat Katha in Hindi | सूर्य छट व्रत कथा व पूजा विधि विस्‍तार से जाने

Advertisement

Surya Chhath Vrat Katha in Hindi | Surya Chhath Vrat Katha | Chhath Vrat katha | सूर्य छठ व्रत की कथा हिंदी में पढ़े । षष्‍ठी तिथि 2022, सूर्य छठ व्रत कथा, Chhath Vrat Puja Vidhi, सूर्य षष्‍ठी व्रत 2022, Chhath Vrat katha in Hindi, छठ महापर्व कथा, Lolark Sasthi Vrat Katha in Hindi, लोलार्क षष्‍ठी व्रत कथा, Lolark Chhath Vrat Katha in Hindi,

Surya Chhath Vrat 2022:- प्‍यारी माता-बहनो हमारे भारत में हर वर्ष भाद्रपद महिने की शुक्‍लपक्ष की षष्‍ठी को सूर्य षष्‍ठी का व्रत किया जाता है। और इस वर्ष यह व्रत 02 सितम्‍बर 2022 शुक्रवार के दिन किया जाएगा। मान्‍यताओं के अनुसार इस व्रत का प्रभाव नि:संतान महिलाओं के लिए ज्‍यादा कहा जाता है यदि महिला यह व्रत पूर्ण विधि-विधान से करती है तो उसे संतान सुख प्राप्‍त‍ि होती है।

Advertisement

इस दिन गंगा स्‍नान, जप तथा व्रत करने से अक्षय पुण्‍य फल प्राप्‍त होता है। इस दिन सूर्य-पूजन और गंगा-स्‍नान का विशेष माहात्‍म्‍य है। तथा व्रत की पूजा सामग्री में कनेर का लाल फूल, गुलाब, दीप, तथा लाल वस्‍त्र का विधान है। ऐसे में आप भी भाद्रपद माह की शुक्‍ल पक्ष की छठ का व्रत रखती है तो पोस्‍ट में माध्‍यम से बताई हुयी सभी जानकारी को पढ़कर आप अपना व्रत पूर्ण कर सकती है। पोस्‍ट के अन्‍त तक बने रहे।

सूर्य छठ व्रत का महत्‍व (Surya Sasthi Vrat 2022)

इस व्रत वाले दिन महिलाओ व पुरूषों भगवान सत्‍यनारायण (सूर्य भगवान) का व्रत किया जाता है पुराणों व शास्‍त्रों में उल्‍लेख मिलता है की सूर्य भगवान प्रकाश के देवता है और मनुष्‍य की सभी पीड़ा हरते है। जैसे- सभी प्रकार के रोग, संतान प्राप्‍ति आदि। साथ ही आज भी हमारे देश भारत में बड़े महा मुनि सबसे पहले सूर्य देव का नमस्‍कार करते है और स्‍नान आदि से मुक्‍त होकर सूर्य भगवान को जल चढ़ाते है। जिससे मनुष्‍य का पूरा दिन बहुत अच्‍छा व्‍यतीत होता है और उसके सभी प्रकार के दु:ख दूर हो जाते है।

इस व्रत को कई स्‍थानों पर लोलार्क षष्‍ठी व्रत (Lolark Sashti Vrat 2022) के नाम से भी जाना जाता है कहा जाता है इस व्रत वाले दिन लोलार्क कुंड में नहाने से मनुष्‍य के सभी पाप दूर हो जाते है। लोलार्क कुंड वाराणसी के समीप असी-गंगा नदी के संगम पर एक पवित्र पाैराणिक तालाब है जहा हर वर्ष भाद्रपद शुक्‍ल पक्ष की षष्‍ठी का मेला लगता है दूर-दूर के लोग आते है और संतान प्राप्‍ति का सुख मांगते है और इस कुंड में स्‍नान आदि करके अपनी इच्‍छा को पूरी करते है।

Surya Chhath Vrat Katha in Hindi । छठ व्रत कथा, भाद्रपद षष्‍ठी व्रत कथा
Surya Chhath Vrat Katha in Hindi

सूर्य षष्‍ठी व्रत कब है (Surya Chhath Vrat 2022 Date)

वैसे तो यह व्रत हर वर्ष भाद्रपद महिने की शुक्‍ल पक्ष की षष्‍ठी को किया जाता है और इस बार 02 सितम्‍बर 2022 शुक्रवार के दिन यह पर्व मनाया जाएगा।

सूर्य छठ व्रत पूजा सामग्री

  • रौली व मौली,
  • चावल,
  • चन्‍दन
  • घी का दीपकर,
  • लाल कपड़ा,
  • कनेर व गुलाब के पुष्‍प,
  • धूप, दीप,
  • गंगाजल,
  • डाब,
  • जल ,
  • धूब

सूर्य छठ व्रत की विधि

  • सूर्य छठ व्रत वाले दिन स्‍त्री को प्रात:काल जल्‍दी उठकर स्‍नान आदि से मुक्‍त होकर साफ-सुथरे वस्‍त्र धारण करे।
  • इसके बाद भगवान सूर्य को पानी चढ़ाकर पीपल व तुलसी के पेड़ में पानी चढाऐ।
  • अब सूर्य भगवान के मंदिर में जाकर (यदि आपके यहा पर सूर्य भगवान का मंदिर नही है तो आप अपने घर के मंदिर के पास सूर्य भगवान की तस्‍वीर रखकर पूजा करे)
  • मंदिर जाकर सबसे पहले भगवान सूर्य को कनेर व गुलाब के फूल चढाऐ।
  • इसके बादी घी का दीपक जलाकर सूर्य भगवान को गंगाजल से अर्पित करे।
  • अब पूरे विधि-विधान से भगवान सूर्य की पूजा करे।
  • पूजा करने के बाद कथा सुने या पढ़े
  • तत्‍पश्‍चात सूर्य भगवान को प्रसाद चढ़ाऐ प्रसाद चढ़ाने के बाद स्‍वंय भोजन करे।
  • इस व्रत वाले दिन एक सयम भोजन किया जता है।

Surya Chhath Vrat कुछ खास तथ्‍य

  • यह व्रत भाद्रपद माह की शुक्‍लपक्ष की षष्‍टी को आत है। व्रत वाले दिन गंगा नदी में स्‍नान करना होता है ( अगर आप वहा नही जा सकते तो घर पर ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्‍नान करना चाहिए।
  • व्रत वाले दिन गंगा नदी में स्‍नान करना और भगवान सत्‍यनाराण की पूजा करने का खास महत्‍व है।
  • पूजा में कनेर व गुलाब के फूल व लाल वस्‍त्र दीप-दान आदि का विधान होता है।
  • सूर्य भगवान की अराधना करने से नेत्र रोग और शरीर के कोढ़ से मुक्‍ति मिलती है।
  • सूर्य छट का व्रत रखने वाले स्‍त्री व पुरूष को नमक नही खाना चाहिए।
  • इस दिन व्रत रखने वाले स्‍त्री व पुरूष को सूर्य अस्‍त होने से पहले भोजन कर लेना चाहिए।
Untitled 3 6

सूर्य छठ व्रत कथा (Surya Chhath Vrat Ki Katha)

एक समय की बात है प्रियव्रत नाम के एक राजा थे। उनकी पत्‍नी का नाम मालिनी था। राजा के किसी भी वस्‍तु की कमी नही थी किन्‍तु उनके कोई संतान न होने के कारण वो सदैव दुखी रहते थे। एक बार राजा ने संतान प्राप्ति के लिए महर्षि कश्‍यप के द्वारा यज्ञ करवाया। यज्ञ सफल होने के कुछ दिनो बाद रानी मालिनी गर्भवती हुयी। किन्‍तु रानी के नौवे म‍हीने मरा हुआ पुत्र उत्‍पन हुआ। इस पर राजा बहुत शोक हो गऐ और उन्‍होने आत्‍महत्‍या करने का मन बना लिया।

जैसे ही राजा प्रियव्रत ने आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की तो उनके सामने एक देवी प्रकट हुई और बोली ”हे राजन, मैं षष्‍ठी (छठ) देवी हूॅं। और लोगो काे पुत्र सौभाग्‍य का वरदान देती हूॅ किन्‍तु जो कोई व्‍यक्ति मेरी पूजा श्रद्धा भाव से करता है। मैने उसके सभी इच्‍छाए पूर्ण करी है। यदि तुम भी मेरी पूजा-अर्चना करोगे तो तुम्‍हे भी पुत्र प्राप्ति का वरदान दूगी। उसके बाद देवी अर्तध्‍यान हो गई।

Advertisement
Advertisement

यह बात राजा ने अपनी रानी को बताई और दोनो ने भाद्रपद शुक्‍लपक्ष की षष्‍ठी को व्रत करना शुरू कर दिया। कुछ दिनो बाद रानी मालिनी फिर से गर्भवती हई। और नौवे महीन बाद रानी ने एक सुन्‍दर पुत्र को जन्‍म दिया। तब से लेकर आज तक इस पावन व्रत को स्‍त्रीया पुत्र प्राप्‍ति और उसकी लम्‍बी उम्र की कामना के लिए करती है।

यह भी पढ़े-

दोस्‍तो आज की इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हमने आपको छठ व्रत कथा (Surya Chhath Vrat Katha in Hindi) के बारे में बताया है। जो केवल पौराणिक मान्‍यताओं व काल्‍पनिक कथाओं और न्‍यूज के आधार पर बताया है। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। अगर आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करेके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

4 thoughts on “Surya Chhath Vrat Katha in Hindi | सूर्य छट व्रत कथा व पूजा विधि विस्‍तार से जाने”

  1. Pingback: Rishi Panchami Vrat Katha in Hindi । ऋषि पंचमी व्रत कथा व पूजा विधि हिंदी में

  2. Pingback: इसलिए मनाई जाती है वीर तेजा दशमी ~ Veer Tejaji Biography in Hindi

  3. Pingback: Govardhan Puja in Hindi | गोवर्धन व अन्‍नकूट पूजा और शुभ मुहूर्त व महत्‍व यहा से जाने - Online Seekhe.com

  4. Pingback: Gopashtami in Hindi | गोपाष्‍टमी व्रत कथा व पूजा विधि के बारे में यहा से जाने - Online Seekhe.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *