Advertisement

UP Viklang Pension Yojana 2022 ~ यूपी विकलांग पेशंन योजना लिस्‍ट कैसे देखें

Advertisement

उत्तर प्रदेश विकलांग पेशंन योजना – UP Viklang Pension Yojana, UP Viklang Pension Yojana Application Form, यूपी दिव्‍यांगजन पेंशन योजना ऑनलाइन अप्‍लाई, Viklang Yojana Pension Status | UP Viklang Pension Yojana List 2022 | यूपी दिव्‍यांग पेंशन कब आएगी | up divyang pension yojana news | यूपी दिव्‍यांग पेंशन योजना लिस्‍ट । Divyang Pension Yojana | यूपी विकलांग हेल्‍पलाइन नंबर । यूपी विकलांग पेंशन । यूपी विकलांग पेंशन लिस्‍ट । यूपी विकलांग पेशंन योजना

उत्तर प्रदेश विकलांग पेशंन योजना 2022:- को राज्‍य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी दिव्‍यांगजन लोगो के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के अन्‍तर्गत राज्‍य के दिव्‍यांग लोागो को मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी। क्‍योकि आप सभी जानते है कि जो विकलांग लोग होते है वे किसी तरह का काम करने मे असमर्थ होते है। दिव्‍यांगजनों को अपने जीवन यापन करने के लिए किसी न किसी पर निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे मे राज्‍य सरकार की ओर से इन लोगो को दिव्‍यांगजन पेशंन के तहत छोटी मोटी जरूरत को पूरा करने के लिए आ‍र्थिक सहायता दी जाएगी। UP Viklang Pension Yojana 2022 के तहत 18 साल या इससे अधिक उम्र वाले दिव्‍यांगजनो को 500 रूपये मासिक पेशंन मिलेगी जबकि ऐसे लोग जो कुष्‍ठ रोग के चलते दिव्‍यांग हो गए है उनको कुष्‍ठावस्‍था पेशंन योजना के तहत 2500 रूपये प्रतिमाह पेशंन की सहायता उपलबध करायी जाएगी।

Advertisement

अगर आप उत्तरप्रदेश के निवासी है व यूपी दिव्‍यांगजन पेशंन योजना का लाभ लेने की सोच रहे है तो दिव्‍यांगजन व कुष्‍ठावस्‍थान पेशंन योजना के बारे में समस्‍त डिटेल जैसे योजना के लाभ, पात्रता, जरूरी दस्‍तावेज एवं ऑनलाइन आवेदन की फुल प्रोसेस Step by Step जानने के लिए आर्टिकल के साथ बने रहे।

UP Viklang Pension Yojana 2022

UP Viklang Pension Yojana । यूपी विकलांग पेशंन योजना
यूपी विकलांग पेशंन योजना
योजना का नाम उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना
विभाग समाज कल्‍याण विभाग
उदेश्‍य दिव्‍यांगजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी राज्‍य का विकलांग नागरीक
पेंशन की राशि 500/- रूपये प्रतिमाह
कब शुरू हुई वर्ष 2016 में
पेंशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट sspy-up.gov.in

यूपी दिव्‍यांग पेशंन योजना (UP Divyang Pension Yojana) का लाभ लेने के लिए आपको यूपी एकीकृत पेशंन योजना की वेबसाइट SSPY UP पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना की शर्तो के मुताबिक उन्‍हीं दिव्‍यांगजनो को पेशंन का लाभ दिया जाना है जिन्‍होंने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो। इसके साथ-साथ दिव्‍यांगजन पेशंन योजना के तहत आवेदन करने वाला व्‍यक्ति शारीरिक रूप से कम से कम 40 प्रतिशत दिव्‍यांग होना चाहिए। जिसके लिए आवेदनकर्ता को दिव्‍यांगता का प्रमाण पत्र भी चाहिए होगा। अगर आपको योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया नही पता है तो उसकी पूरी प्रोसेस आर्टिकल में आगे दी गई है।

दिव्‍यागंजन पेशंन योजना बजट 2021-22

यूपी विकलांग पेशंन योजना के तहत लगभग 10 लाख 87 हजार योग्‍य लाभार्थियों को इस पेशंन योजना के अन्‍तर्गत 500 रूपऐ मासिक पेशंन प्रदान करने के लिए वर्ष 2020-21 के बजट में कुल 720 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। जो कि इस पेशंन योजना के तहत खर्च किए जाएंगे।

यूपी दिव्‍यांगजन पेशंन योजना शुरू करने का उदेश्‍य

जैसा कि आप जानते है कि विकलांग लोग होते है वे कुछ काम या नौकरी करने मे असमर्थ होते है। ऐसे मे इन्‍हें अपना पेट भरने या फिर भरण पोषण करने मे अने‍क विपत्तियों का सामना करना पड़ता है। जिसके फलस्‍वरूप इन लोगो को कही न कही बोझ भी समझा जाता है। ऐसे मे यूपी सरकार द्वारा इन लोगो को अपना गुजारा करने या भरण पोषण करने के लिए Up Viklang Pension Yojana को आरंभ किया है ताकि दिव्‍यांगजनो को मासिक आधार पर आर्थिक सहायता मिले। ताकि ऐसे लोगो को अपना जीवन व्‍यतीत करने मे आसानी मिले।

Uttar Pradesh Viklang Pension Yojana के लाभ

उत्तरप्रदेश विकलांग पेशंन योजना के तहत पात्र पाये जाने वाले उम्‍मीदवारो को जो लाभ दिए जाएंगे वो इस प्रकार है।

  • त्तरप्रदेश विकलांग पेशंन योजना मे शामिल लोगो को हर महिने 500 रूपये की पेंशन राशि की सहायता दी जाएगी।
  • इसके अलावा जो कुष्‍ठ रोग की वजह से दिव्‍यांगजन है उन लोगो को 2500 रूपये मासिक पेशंन की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • Up Viklang Pension Yojana के तहत पेंशन राशि की मदद से दिव्‍यांगजनों को अपना भरण पोषण करने मे सहायता मिलेगी।
  • जो दिव्‍यांगजन लोग है उन्‍हें अब अपना जीवन निर्वाह के लिए अन्‍य लोगो पर निर्भर नही रहना पड़ेगा क्‍योकिं पेशंन की राशि से ये लोग आत्‍मनिर्भर बनेंगे।
  • इस योजना के तहत जो पेशंन की धनराशि है वो सीधे बिना किसी हस्‍तक्षेप के सीधे लाभार्थी के बैंक खाते मे ई-पेमेंट तरीके से डाली जाएगी।

यूपी विकलांग पेंशन योजना 2022 की पात्रता

उत्तर प्रदेश विकलांग पेशंन योजना के तहत पेंशन का लाभ लेने के लिए आवेदको के लिए कुछ पात्रता भी निर्धारित की गई जिनको पूरा करने पर ही इस योजना के तहत पात्र माना जाएगा।

Advertisement
Advertisement
  • Up Viklang Pension Yojana का लाभ लेने के लिए जो सबसे पहली शर्त है उसके तहत आवेदन करने वाला व्‍यक्ति उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • विकलांग पेशंन योजना का लाभ गरीबी की रेखा की परिभाषा के तहत आने वाले दिव्‍यांगजनो को ही दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत पेशंन का लाभ लेने के लिए जो विकलांग व्‍यक्ति है वो कम से कम 40 प्रतिशत विकलांग होना चाहिए।
  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 या इससे अधिक होना जरूरी है तभी आवेदन किया जा सकेगा।
  • राज्‍य की अन्‍य योजनाओ जैसे विधवा, वृद्वावस्‍था या समाजवादी पेशंन योजना या फिर इसी तरह की अन्‍य पेशंन योजनाओ का लाभ लेने वाला व्‍यक्ति इस योजना के तहत अयोग्‍य माना जाएगा।
  • इसके अलावा वे सभी दिव्‍यांगजन लोग जो राजकीय सस्‍ंथाओं या गृहों मे फ्री में भरण पोषण करते है उनको भी इस योजना का लाभ नही दिया जाएगा।
  • आवेदक व्‍यक्ति या फिर परिवार की वार्षिक आय गरीबी की रेखा के नीचे होनी चाहिए जो कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 रू तथा शहरी क्षेत्र के लिए 56460 रूपये है।

यह भी देखें

UP Divyangjan Pension Yojana जरूरी दस्‍तावेज सूची

UP Viklang Pensionn Yojana के लिए आवेदनकर्ता के पास कुछ दस्‍तावेज होना जरूरी है जिनकी सूची इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • आय का प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोट साईज का फोटोग्राफ
  • चालू मोबाइल नबंर
  • विकलांगता का प्रमाण-पत्र
  • जन्‍म तिथि का प्रमाण पत्र

यूपी विकलांग पेशंन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

अगर आप यूपी विकलांग पेशंन योजना के अन्‍तर्गत निर्धारित सभी पात्रता को धारण करते है तो फिर उस स्थिति में UP Viklang Pension Yojana के तहत Online Apply करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को फोलो करे।

  • ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको अपने कम्‍प्‍यूटर या लैपटॉप में UP SSPY Portal पर जाना होगा। पोर्टल पर जाने के लिए आप इस लिंक https://sspy-up.gov.in पर क्लिक करे।
  • जब आप विकलांग पेशंन योजना के पोर्टल पर जाएंगे तो कुछ इस तरह का होम पेज आपके सामने खुल कर आ जाएगा।
UP Divyangjan Pension Yojana
UP Divyangjan Pension Yojana
  • जिसके बाद आपको सबसे ऊपर दिव्‍यांग एवं कुष्‍ठावस्‍था पेशंन (Divyang & Leprosy Pension) का ऑप्‍शन दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है।
  • जब आप क्लिक करेंगे तो एक ओर नई विण्‍डो खुलेगी जहा पर आपको योजना के तहत Apply Online के लिकं पर क्लिक करना होगा।
up divyang pension yojana online apply kaise kare
  • Apply Online के ऑप्‍शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह से UP Divyang Pension Yojana Application Form ओपन हो जाएगा।
up viklang pension yojana application form 2021
UP Divyangjan Pension Yojana
  • अब इस आवेदन फॉर्म में आपको कुल 5-6 भाग दिखेगे जिन्‍हे आपको भरना होगा।
  • सबसे पहले आपको व्‍यक्तिगत विवरण के तहत अपनी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, लिंग, जन्‍म तिथि, पिता/पति का नाम, श्रेणी, मोबाइल नबंर, पूरा पता व अन्‍य सभी दर्ज करने होगे।
  • इसके बाद बैंक के विवरण में बैंक का नाम, शाखा का नाम, बैंक अकांउट नबंर, आईएफएससी कोड भरे।
  • फिर अगले भाग में आपको आय विवरण के तहत आय प्रमाण पत्र आवेदन संख्‍या एवं प्रमाण पत्र का क्रमांक भरना होगा।
  • अगले भाग में आपको अपनी दिव्‍यांगता की जानकारी जैसे दिव्‍यांगता का प्रकार, दिव्‍यागंता का प्रतिशत, प्रमाण-पत्र संख्‍या व जारी करने की तिथि व अन्‍य डिटेल भरे।
  • इसके बाद दस्‍तावेज वाले सेक्‍शन में आपको जरूरी दस्‍तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण पत्र एवं विकलांग प्रमाण पत्र की स्‍केन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • सबसे अन्‍त में आपको घोषणा वाले Checkbox Select करे। फिर आपको स्‍क्रीन पर मौजूद कैप्‍चा कोड भरकर Submit पर क्लिक करके इस आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा।
  • इस तरह से आप उत्तरप्रदेश दिव्‍यांगजन पेशंन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन (Apply online for UP Viklang Pension Scheme) कर सकते है।

उत्तर प्रदेश विकलांग पेशंन योजना आवदेन की स्थिति कैसे देखे ?

जो भी आवेदनकर्ता UP Viklang Pension Yojana के तहत पंजीयन करने के बाद अपने आवेदन की स्थिति पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए Steps को फाेलो करना है।

  • विकलांग पेशंन स्‍टेटस पता करने के लिए Integrated Pension Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
  • इसके बाद दिव्‍यांगजन एवं कुष्‍ठावस्‍था पेशंन योजना के ऑप्‍शन पर क्लिक करे। जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक New Page ओपन होगा।
  • आवेदन की स्थिति पता करने के लिए अब आपको इस पेज पर Application Status के ऑप्‍शन पर क्लिक करना है।
up viklang pension yojana application status online
UP Divyang Pension Yojana Status
  • फिर नए पेज पर आपको सबसे पहले योजना का नाम – Divyang Pension, Registration Id एवं Registered Mobile Number दर्ज करने होगे।
  • जानकारीया भरने के बाद Send OTP बटन को दबाए जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको Enter OTP के ऑप्‍शन में भरना होगा।
  • इतना करने के बाद आपको Login के बटन पर क्लिक करना होगा। लॉगिन होने के बाद आप विकलांग पेशंन योजना का एप्‍लीकेशन स्‍टेटस (UP Viklang Pension Yojana Application Status) आ जाएगा।

यूपी विकलांग पेंशन योजना को लॉगिन करने की प्रक्रिया जानिए

लॉगिन करने के लिए आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहा पर आपको आवेदक लॉगिन के ऑप्‍शन पर क्लिक करना है। जैसे की नीचे दिखाया हुआ है

up pension yojana
  • जब आप इस पर क्लिक करेगें तो आपको सामने एक ओर नया पेज खुलकर आ जाएगा। जिसमें आप से पूछी गई सभी जानकारी जैसे- सेलेक्‍ट पेंशन स्‍कीम, रजिस्‍ट्रेशन आईडी, रजिस्‍टर मोबाइल नंबर नीचे Send OTP के ऑप्‍शन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके मोबाइन पर एक ओटीपी आएगा उसे भरकर नीचे कैप्‍चा कोड डालकर नीचे लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है
  • जैसे की नीचे इमेज में दिखाया हुआ है
vikalang pension scheme
  • इस प्रक्रिया को स्‍टेप-बाइ-स्‍टेप पूर्ण करने पर आप लॉगिन कर सकते है।

यूपी विकलांग योजना रजिस्‍ट्रेशन आईडी कैसे निकाले

  • रजिस्‍ट्रेशन आईडी निकाले हेतु आपको पहले Uttar Pradesh Viklang Pension Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहा पर आपको दिव्‍यांग व कुष्‍ठावस्‍था पेंशन के विकल्‍प पर योजना के विषय में नीचे ऑब्‍शन पर क्ल्कि करना है।
  • अब आपको आवेदन लॉगिन के ऑब्‍शन पर क्ल्कि करना है उसके बाद आपके सामने एक नया पृष्‍ण खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको यदि आावेदन अपना रजिस्‍ट्रेशन संख्‍या भूल गये हो तो यहा क्लिक करें के विकल्‍प पर क्ल्कि करना है।
Untitled 1 28
  • जब आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सम्‍मुख एक ओर नया पेज खुलकर आ जाता है जहा पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, कैप्‍चा कोड डालकर नीचे सबमिट कर देना है।
Untitled 2 25
  • इसके बाद आपके रजिस्‍ट्रेशन आईडी खुलकर आ जाएगी। इस प्रकार आप सभी अपनी रजिस्‍ट्रेशन आईडी देख सकते है

Up Viklang Pension Yojana List 2022-23 कैसे चेक करे?

यूपी विकलांग पेशंन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर UP Viklang Pension Yojana List को सभी के लिए ऑनलाइन उपलब्‍ध करवाया गया है कोई भी लाभार्थी इस पेशंन योजना लिस्‍ट में अपना नाम देख सकता है। अगर आपको नही पता है UP Viklang Pension Yojana List में नाम कैसे चेक करे तो नीचे दिए Steps को फोलो करे।

  • विकलांग पेशंन सूची चैक करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी अधिकारीक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • फिर आपको सबसे ऊपर दिए गए विकल्‍प दिव्‍यांग एवं कुष्‍ठावस्‍था पेशंन के लिंक को सिलेक्‍ट करना होगा। जिसके बाद आपके सामने इस तरह से एक New Window खुल जाएगी।
viklang pension yojana list uttar pradesh
  • यहा पर आपको Pensioners List का सेक्‍शन दिखाई देगा जिसमे आपको वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक की विकलांग पेशंन योजना लिस्‍ट दिख जाएगी।
  • इसके बाद आपको सबसे पहले वाली लिंक Pensioners List (2022-23) पर क्लिक करना होtगा। अगर आप किसी दूसरे वर्ष की सूची देखना चाहते तो आप उस वर्ष के लिंक पर जाकर देख सकते है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर जाएंगे तो आपके सामने विकलांग पेशन योजना के तहत राज्‍य के सभी जिलो की लिस्‍ट खुल जाएगी।
up divyang pension yojana new list
  • इसके बाद आपको सबसे पहले अपने District Name पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके जिले के तहत आने वाले सभी विकासखण्‍ड एवं नगर निकाय की लिस्‍ट आ जाएगी।
up disablity pension yojana list
  • अब अगर आप शहरी क्षेत्र से आते है तो फिर आपको अपनी नगर निकाय के नाम पर क्लिक करना है। ओर यदि आप ग्रामीण क्षेत्र मे रहते है तो फिर आपको अपने विकासखंड का चुनाव करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपने वार्ड या ग्राम पंचायत की सूची दिख जाएगी। इसमें अब आपको कुल पेशंनर्स के के नीचे दिए गए नबंरो पर क्लिक करना है।
viklang pension yojna list up
  • जैसे ही आप कुल पेशंनर वाले नबंरो पर क्लिक करेगे तो उसके बाद आपके ग्राम या वार्ड की विकलांग पेशंन योजना लिस्‍ट 2021-22 ओपन हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश दिव्‍यांग एंव कुष्‍ठावस्‍था पेंशन योजना से जुडे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न व उत्तर जानिए

प्रश्‍न:- यूपी दिव्‍यांग/विकलांग पेंशन स्‍कीम क्‍या है

उत्तर:- इस कल्‍याणकारी स्‍कीम की शुरूआत उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार द्वारा वर्ष 2016 में की गई थी। जिसके तहत राज्‍य के सभी दिव्‍यांग अर्थात विकलांग व्‍यक्तियों को प्रत्‍येक महीने पेंशन राशि सहायता के रूप में दी जाएगी। ताकी उनका जीवन अच्‍छे से गुजर सके और परिवार की आ‍र्थिक स्थिति में सुधार आ सके।

Advertisement

प्रश्‍न:- यूपी दिव्‍यांग/विकलांग पेंशन योजना की अधिकारीक वेबसाइट क्‍या है

उत्तर:- इस स्‍कीम की ऑफिशिय वेबसाइट sspy-up.gov.in है जिसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए आसानी से सर्च करके आवेदन कर सकते है।

प्रश्‍न:- दिव्‍यांग पेंशन योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है

उत्तर:- UP Divyana Pension Scheme के तहत राज्‍य के सभी विकलांग नागरीको को हर महीने 500/- रूपये की पेंशन राशि देती है। जो की सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में हर महीने ट्रास्‍पर कर दी जाती है।

प्रश्‍न:- यूपी विकलांग पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी व्‍यक्ति को कितना प्रतिशत विकलांग व दिव्‍यांग होना अनिर्वाय है।

उत्तर:- उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार द्वारा शुरू की गई पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु व्‍यक्ति को कम से कम 40 प्रतिशत विकलांग व दिव्‍यांग होना अनिवार्य है। यदि वह इससे कम विकलांग है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

आज की इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हमने आपको यूपी विकलांग पेशंन योजना (UP Viklang Pension Yojana List) के बारे मे जरूरी जानकारी प्रदान की है। अगर पोस्‍ट मे बतायी गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे सभी के साथ शेयर करे। अगर आपके मन मे कोई प्रश्‍न है तो आप कमेंट करके जरूर पूछे। इसके अलावा यदि आप UP Divyang Pension Yojana List से जुड़ी अधिकजानकारी के लिए आप राज्‍य सरकार के परिवहन विभाग ऑफिशियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर जाए।

1 thought on “UP Viklang Pension Yojana 2022 ~ यूपी विकलांग पेशंन योजना लिस्‍ट कैसे देखें”

  1. Pingback: Rajasthan Tirth Yatra Yojana List में अपना नाम कैसे देखें : वरिष्‍ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्‍थान आवेदन करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *