Advertisement

UP Vridha Pension Yojana List : उत्तरप्रदेश वृद्वा पेशंन योजना लिस्‍ट |Up SSPY List

Advertisement

यूपी वृद्वा पेशंन योजना लिस्‍ट | UP Vridha Vastha Pension Yojana List Check Online | Uttar Old Age SSPY Pension List | Uttar Pradesh Old Age Pension Yojana New List | UP Old Age Pension List । Up Vridha Pension Yojana List

प्‍यारे साथियों आज इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा राज्‍य के वृद्वजनों के लिए शुरू की गई वृद्वावस्‍था पेशंन योजना के बारे में विस्‍तार से जानेंगे। भारत सरकार एवं यूपी सरकार द्वारा मिलकर इस योजना को राज्‍य के निवासियों के लिए वर्ष 1994 से संचालित किया जा रहा है।UP Old Age Pension List के तहत राज्‍य के जो वृद्व लोग है उनकों हर महिने उनकी उम्र के आधार पर आ‍र्थिक सहायता का लाभ प्रदान किया जाता है। ताकि वृद्वलोग अपना गुजारा बसर आसानी से कर सके व उन्‍हे किसी अन्‍य व्‍यक्ति पर निर्भर न रहना पड़े। उत्तरप्रदेश वृद्वावस्‍थान पेशंन के तहत जो भी लाभार्थी सरकार द्वारा चिन्हित किए जाते है उनकी लाभार्थी सूची अधिकारीक वेबसाइट http://sspy-up.gov.in पर अपलोड की जाती है जिससे कि लाभार्थी ऑनलाइन Up Vridha Pension Yojana List में अपना नाम पता कर सके।

Advertisement

Up Vridha Pension Yojana के बारे में तमाम तरह की जानकारीयां जैसे इस योजना के लाभ, पात्रता, उददेश्‍य व ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस Step by Step जानने के लिए आप इस पोस्‍ट को पूरा जरूर पढ़े।

UP Vridha Pension Yojana

यूपी वृद्वावस्‍थान पेशंन योजना (Up Old Age Pension Yojana) के तहत राज्‍य के ऐसे वृद्वजन जो कि आर्थिक रूप से कमजोर होते है। उन्‍हे उनकी उम्र के हिसाब से पेंशन प्रदान की जाती है। इस योजना के अन्‍तर्गत 60 वर्ष से 79 वर्ष आयु वाले बुजुर्गो को 500 रूपये प्रतिमाह पेशंन प्रदान की जाती है इस राशि में 300 रूपये राज्‍य सरकार एवं 200 रूपये केन्‍द्र सरकार द्वारा वहन किए जाते है। वही जिन वृद्वजनों की आयु 80 या उससे अधिक होती है उन्‍हें भी प्रतिमाह 500 रूपऐ पेशंन का लाभ दिया जाता है जो कि पूर्ण रूप से केन्‍द्र सरकार द्वारा वहन की जाती है। इस योजना के तहत राज्‍य के 38,25,688 वृद्व लोगों को सरकार की ओर से पेशंन प्रदान की जा रही है। इस पेशंन योजना का लाभ केवल उत्तरप्रदेश राज्‍य के निवासियों को ही प्रदान किया जाता है। वर्ष 2021-22 के पेपर लेस बजट में वृद्वावस्‍था पेशंन एवं किसान पेशंन योजना के लिए 3100 करोड़ रूपऐ के बजट का प्रावधान किया गया है।

उत्तरप्रदेश वृद्वावस्‍था पेशंन योजना के उद्देश्‍य

Up Vridha Pension Yojana List 2022: उत्तरप्रदेश वृद्वा पेशंन योजना लिस्‍ट |Up SSPY List
Up Vridha Pension Yojana List

UP Old Age Pension List को राज्‍य में निवास करने वाले बुजुर्ग लोगों की सहायता के लिए शुरू किया गया है। दरअसल दोस्‍तों जैसा कि आप सभी जानते है कि जो बुढ़े लोग होते है उन्‍हें बुढ़ापे में आर्थिक समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है उनका शरीर इस हालत में नही होता है कि वे खुद कोई काम कर सके। ऐसे में उन्‍हे अपना गुजारा करने के लिए दिक्‍कतें उठानी पड़ती है। इसीलिए इस पेशंन योजना को शुरू किया गया है ताकि पेशंन योजना के तहत प्राप्‍त राशि की मदद से ये अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करके अपना गुजर-बसर आसानी से कर सके। यूपी पेशंन योजना के तहत पेशंन का लाभ प्राप्‍त करने के लिए सरकार द्वारा कुछ मापदण्‍ड भी निर्धारि‍त किए गए है जिनके तहत योग्‍य पाए जाने वाले वरिष्‍ठ नागरिको को पेशंन योजना का लाभ मिलता है।

यूपी वृद्धावस्‍था पेशंन वितरण अपडेट वर्ष

  • Quarter 1
    • लाभार्थियों की संख्‍या – 49,87,054
    • कुल हस्‍तान्‍तरित राशि – 1246.00 करोड़ रूपये
  • Quarter 2
    • लाभार्थियों की संख्‍या – 51,21,454
    • कुल हस्‍तान्‍तरित राशि – 797.00 करोड़ रूपये
  • Quarter 3
    • लाभार्थियों की संख्‍या – 50,86,193
    • कुल हस्‍तान्‍तरित राशि – 771.00 करोड़ रूपये
  • कुल योग
    • कुल हस्‍तान्‍तरित धनराशि – 2814.00 करोड़ रूपये

वृद्धावस्‍था पेंशन योजना के विषय में महत्‍वपूर्ण बातें

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको उत्तर प्रदेश राज्‍य का निवासी होना अनिवार्य है।
  • साथ ही आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक व 150 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • पेशंन स्‍कीम के अतंर्गत जो पेंशन राशि हर मास दी जाती है वह 60 वर्ष से लेकर 79 वर्ष की आयु के मध्‍य जो युवा व युवतिया है उनको 500/- रूपये की राशि आर्थिक मदद के तौर पर पेशंन के रूप में दी जाती है।
  • जिसमें से 300/- रूपये की राशि तो राज्‍य सरकार द्वारा दी जाती है और बाकी बकाया राशि 200/- रूपये केन्‍द्र सरकार द्वारा दिया जाता है। जो कुल राशि 500 रूपये की होती है।
  • इस राशि को पाकर सभी वृद्धजन अपनी-अपनी जरूरतो का पूरा कर सके और आराम की जिदंगी व्‍यतीत कर सके।

यह भी पढ़े:-

Up Vridha Vastha Pension Yojana के लिए पात्रता

  • इस पेशंन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक उत्तरप्रदेश का स्‍थायी निवासी होना चाहिए।
  • योजना के अन्‍तर्गत वृद्धजन आवेदक की आयु कम से कम 60 वर्ष एवं अधिकतम 150 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • यूपी वृद्धावस्‍था पेशंन योजना का लाभ केवल उन्‍ही व्‍यक्तियों को दिया जाएगा जो कि गरीबी की रेखा से नीचे अपना जीवन बिता रहे हो।
  • ऐसे व्‍यक्ति जो कि किसी अन्‍य पेशंन योजना का लाभ पहले से ले रहे है उन्‍हे UP Old Age Pension List का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • उत्तरप्रदेश वृ‍द्धावस्‍था पेशंन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रूपये तथा शहरी क्षेत्र में 56460 रूपये तक होनी चाहिए।
  • राज्‍य में निवास करने वाले जो भी व्‍यक्ति इस योजना की पात्रताओ को पूर्ण करते है वो एकीकृत पेशंन पोर्टल की अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर पेशंन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।

उत्तरप्रदेश पेशंन योजना के लिए जरूरी दस्‍तावेज

Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme के तहत ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदनकर्त्ता के पास निम्‍नलिखित दस्‍तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • आयु प्रमाण पत्र
  • रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ
  • वैध मोबाइल नबंर

यूपी वृद्वावस्‍था पेशंन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

राज्‍य के जो बुजुर्ग निवासी Up Vridha Pension Yojana के तहत सभी तरह की पात्रता रखते है वो यूपी एकीकृत पेशंन योजना की वेबसाइट (SSPY UP) पर जाकर ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फॉर्म भर सकते है। UP Vridha Pension Yojana Online Apply करने के लिए आप नीचे प्रदान किए गए चरणों का पालन करे:-

Advertisement
Advertisement
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राज्‍य के Integrated Pension Pension के अधिकारीक पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर जाने के लिए आप इस डाइरेक्‍ट लिंक https://sspy-up.gov.in पर क्लिक करे।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको मुख्‍य पेज पर वृद्धावस्‍था पेशंन योजना (OAP) के ऑप्‍शन पर क्लिक करना है जिसके बाद इस तरह से एक न्‍यू पेज ओपन हो जाएगा।
uttar pradesh vridha pension yojana
UP Old Age Pension List
  • UP Vridha Pension Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब आपको ईमेज में बताए अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद इस तरह से नई विण्‍डो में उत्तरप्रदेश वृद्धावस्‍था पेशंन योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस एप्‍लीकेशन फॉर्म में अब आपको पूछे गए सभी विवरणो को सही सही भरना होगा।
Up Vridha Pension Yojana List 2022
Up Vridha Pension Yojana List
  • सबसे पहले व्‍यक्तिगत विवरण में आपको कुछ जानकारीयां जैसे कि आवेदक का नाम, पिता का नाम, श्रेणी, लिंग, मोबाइल नबंर, पते की जानकारी आदि भरनी होगी।
  • इसके बाद बैंक विवरण में बैंक का नाम, बैंक शाखा का नाम, खाता संख्‍या एवं बैंक आई एफ एस सी कोड की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अगले भाग यानि कि आय का विवरण में आपको तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र आवेदन संख्‍या एवं आय प्रमाण पत्र का क्रमांक दर्ज करना है।
  • यूपी वृद्धावस्‍था पेशंन योजना एप्‍लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी तरह की जानकारीयो को भरने के बाद आपको जरूरी दस्‍तावेज जैसे रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो एवं उम्र सबंधी प्रमाण पत्र अपलोड करने होगे।
  • जब फॉर्म पूरा भर जाए तो उसके पश्‍चात् आपको आवेदन फॉर्म में सबसे नीचे दी गई “Declaration – घोषणा” को Tick करना होगा।
  • इसके बाद सबसे लास्‍ट में आपको कैप्‍चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक करके इस आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक पंजीकरण संख्‍या (Registration Number) प्राप्‍त हो जाएगी जिसकी सहायता से आप पोर्टल पर लॉगिन कर अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकेंगे।
  • तो इस प्रकार दोस्‍तों आप अपने घर बैठै अपने कम्‍पयूटर या लैपटॉप की मदद से यूपी वृद्धावस्‍था पेंशन योजना (UP Vridha Pension Yojana Application Form) भरकर इस योजना का लाभ ले सकते है।

आवेदन की स्थिति केसे चेक करे?

अगर आपने ऊपर बताए तरीके को फोलो करके UP OAP पेशंन योजना के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई कर दिया है तो अपने आवेदन की स्थिति अर्थात् OAP Application Status पता करने के लिए आपको नीचे दिए Steps को पढ़ना होगा। आवेदन की स्थिति पता करके आप यह जान पाएंगे कि वृद्धावस्‍था पेशंन के लिए आपका आवेदन संबधित विभाग द्वारा स्‍वीकार किया गया है या नहीं।

  • उत्तरप्रदेश वृद्धावस्‍था पेशंन योजना के तहत अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति जानने के लिए आपको Up Integrated Pension Portal पर विजिट करना है।
  • पेशंन पोर्टल पर आने के बाद आपको मेन्‍यू बार में दायी ओर सबसे ऊपर वृद्धावस्‍था पेशंन योजना के ऑप्‍शन पर click करना होगा।
  • वृद्धावस्‍था पेशंन के ऑप्‍शन पर क्लिक करने के पश्‍चात् आपके सामने इस तरह का Login Page खुल कर आ जाएगा।
up vridha pension application status check
  • आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए अब आपको सबसे पहले Select Pension Scheme के ऑप्‍शन में Old Age Pension को सिलेक्‍ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी Registration Id एवं Registered Mobile Number भरकर Send OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल नबंर पर एक ओटीपी प्राप्‍त होगा। इस Otp को आपको Enter OTP वाले बॉक्‍स में भरना होगा।
  • इतना करने के बाद आपको आपकी स्‍क्रीन पर दिया गया Code खाली बॉक्‍स में भरकर Log In के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप लॉगइन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Up Widhwa Pension Yojana Application Status यानि कि आपके आवेदन फॉर्म की स्थिति आ जाएगी।

UP Vridha Pension Yojana List (यूपी वृद्धा पेंशन लिस्‍ट कैसे देखें)

उत्तरप्रदेश एकीकृत सामाजिक पेशंन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (sspy-up.gov.in) पर वृद्वावस्‍था पेशंन योजना के तहत वर्ष 2015-16 से लेकर वर्ष 2022-23 तक की लाभार्थी सूची सभी के लिए ऑनलाइन प्रदान की गई है। अगर आपने इस योजना के तहत पंजीकरण किया है तो आप आनलाइन पेशंनर लिस्‍ट में अपना नाम पता कर सकते है। Up Vridha Pension Yojana List में ऑनलाइन अपना नाम पता करने के लिए आपको नीचे दिए Complete Steps को ध्‍यान से पढ़ना होगा जो कि इस प्रकार है:-

  • Uttar Pradesh Vridha Pension Yojana List में अपना नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आपको पेशंन योजना की अधिकारीक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने पेशंन योजना की वेबसाइट खुल जाएगाी। अब होम पेज पर आपको वृद्वावस्‍था पेशंन योजना UP Old Age Pension List के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नई विण्‍डों ओपन होगी। इस विण्‍डों में आपको वृद्वावस्‍था पेशंन योजना की लिस्‍ट चेक करने के लिए पेशंनर सूची का ऑप्‍शन दिखाई देगा।
UP Old Age Pension Yojana 2
  • यहा पर आपको वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक की पेशंनर लिस्‍ट का ऑप्‍शन मिलेगा। आप जिस भी वर्ष की सूची में नाम देखना चाहते है। आपको उस वर्ष की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • पोस्‍ट में हम बात कर रहे है UP Old Age Pension List के बारे में। तो आपको समझाने के लिए हम पेशंनर सूची (2020-21) पर क्लिक कर रहे है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने राज्‍य के सभी वृद्वावस्‍था पेशंनधारीयो की वित्तिय वर्ष की जिलेवार लिस्‍ट खुल जाएगी।
up old age pension beneficiary list online check
  • अब आपको सबसे पहले अपने जिले यानि की जनपद के नाम पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उस जनपद के अन्‍तर्गत आने वाले सभी विकासखण्‍ड एवं नगर निकाय वार लिस्‍ट खुल जाएगी।
  • इस लिस्‍ट में आपकाे अपने विकासखंड या नगर निकाय में से किसी एक को सिलेक्‍ट करना होगा।
  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको अपने विकासखंड के नाम पर क्लिक करना है ओर यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो उस स्थिति में आपको अपने नगर निकाय के नाम पर क्लिक करना होगा।
uttar pradesh oap list
  • जब आप अपने नगर निकाय को चुनेगे तो उसके तहत सभी वार्डो की सूची आ जाएगी। ओर यदि विकासखंड को चुनेंगे तो उसके तहत आने वाले सभी पचांयतों सूची खुल जाएगी।
  • अगले स्‍टेप में आपको अपना वार्ड या फिर पचांयत के नाम पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने इस तरह से एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको वृद्वावस्‍था पेशंन योजन के तहत Quarter 1 से 3 तक के कुल पेशंनर्स की संख्‍या व कुल धनराशि की डिटेल दिखेगी।
  • अब आपको इस पेज पर कुल पेशंनर्स की संख्‍या वाले नीले नबंरो पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप अपने ग्राम पचायंत या वार्ड के तहत दिए गए कुल पेशंनर्स की सख्‍यां पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह से पेशनंर की सूची खुल जाएगी।
  • इस लिस्‍ट में आपको रजिस्‍टार नबंर, पेशंनर्स का नाम, पिता का नाम, जेंडर, आयु, श्रेणी, पेशंन राशि की जानकारी, बैंक का नाम व पेंशन मिली है क्‍वार्टर वाइज payment released आदि जानकारी दिख जाएगी।
oap pension yojana list uttar pradesh
  • इस तरह से आप अपने घर बैठै Up Sspy की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन UP Vridha Pension Yojana List में अपना नाम व पेशंन की जानकारी चेक कर सकते है।

रजिस्‍ट्रेशन नबंर कैसे पता करे?

उत्तरप्रदेश वृद्धा वस्‍था पेशंन योजना के तहत आवेदन करने के बाद यदि आप अपनी पंजीकरण सख्‍ंया (Registration No) भूल गये है या कही लिखकर भूल गए है तो आपको चिंता करने की बिल्‍कुल भी आवश्‍यक्‍ता नहीं है क्‍योकिं आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे पता कर सकते है।

UP Vridha Pension Yojana Registration Number पता करने के लिए आपको हमारे द्वारा दिए जा रहे Steps को फोलो करना होगा जो कि निम्‍न‍लिखित है:-

  • सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेशंन योजना की Official Website पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर वृद्धावस्‍था पेशंन के ऑप्‍शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको आवेदक लॉगइन के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • जब आप आवेदक लॉगइन के विकल्‍प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको कुल 4 ऑप्‍शन दिखेंगे जिनमें से आपको सबसे पहले ऑप्‍शन यदि आवेदक अपना रजिस्‍ट्रेशन संख्‍या भूल गए हो तो यहा क्लिक करे पर Click करना होगा।
  • फिर आपके सामने रजिस्‍ट्रेशन नबंर पता करने के लिए इस तरह से एक New Page खुलेगा।
up old age pension registration number recover kaise kare
  • यहा पर अब आपको अपने खाता नबंर तथा मोबाइल नबंर दर्ज करने होंगे।
  • अगले स्‍टेप में कैप्‍चा कोड डालकर आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जब आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके रजिस्‍ट्रेशन नबंर आ जाएंगे।

आवेदक अपना मोबाइल नबंर अपडेट कैसे करे?

अगर आपने यूपी वृद्धा पेशंन योजना के तहत आवेदन किया हुआ है या फिर आप योजना के लाभार्थी है तो अपने मोबाइल नबंर अपडेट करने के लिए निम्‍नलिखित चरणों का पालन करे:-

UP Old Age Pension List
UP Old Age Pension List
  • अब आपको इस पेज पर मांगी गई समस्‍त जानकारीया प्रदान करनी होगी।
  • सबसे पहले वाले ऑप्‍शन में योजना का नाम – Old Age Pension को Select करे।
  • इसके बाद अपने बैंक खाता नम्‍बर, रजिस्‍ट्रेशन नबंर, नये मोबाइल नम्‍बर दर्ज करे।
  • ऊपर बतायी गई सभी तरह की जानकारीया दर्ज करने के बाद Send Otp पर दबाये।
  • अब आपको मोबाइल पर प्राप्‍त ओटीपी खाली बॉक्‍स में भरना होगा।
  • सबसे अन्‍त में आपको कैप्‍चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से दोस्‍तों आप अपने मोबाइल नम्‍बर को अपडेट कर पायेगे।

मोबाइल नबंर भूल गए है तो कैसे पता करे?

ऐसे आवेदनकर्ता जो कि यूपी ओल्‍ड ऐज पेशंन योजना के तहत दर्ज किए गए अपने मोबाइल नम्‍बर भूल गए है तो अपने मोबाइल नबंर पता करने के लिए निम्‍न चरणों का पालन करे।

up vridha vastha pension yojana mobile number forget
  • इस पेज पर आपको अपने रजिस्‍ट्रेशन नबंर तथा बैंक खाता संख्‍या डालनी होगी।
  • इसके बाद आपको कैप्‍चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने स्‍क्रीन पर आपके मोबाइल नम्‍बर आ जाएंगे।

बैंक खाता संख्‍या भूल गए हो तो कैसे पता करे?

up old age pension yojana bank account number forget
  • इस नई विण्‍डों मे अब आपको अपनी रजिस्‍ट्रेशन संख्‍या तथा मोबाइल नबंर डालना होगा।
  • इसके बाद कैप्‍चा कोड भरकर Submit के बटन को दबाना होगा।
  • जिसके बाद आपके बैंक खाता नम्‍बर आपकी स्‍क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

यूपी वृद्धावस्‍था पेशंन योजना में फीडबैक देने का प्रोसेस (UP Old Pension Feedback Process)

  • फीडबैंक के लिए योजना की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको मेन्‍यू बार में “सहायता” का विकल्‍प दिखेगा जिस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज आएगा इसमें आपको 5-6 ऑप्‍शन दिखेगे।
  • मगर आपको यहा सबसे नीचे दिए गए विकल्‍प “फीडबैक” पर क्लिक करना है।
  • अब आप फीडबैक वाले नए पेज पर रिडायरेक्‍ट हो जाओगे। अर्थात् फीडबैक फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसमें आपको कुछ डिटेल जैसे आपका नाम, मोबाइल नबंर, ईमेल व अन्‍य विवरण भरने होगे।
  • अन्‍त में आपको “सबमिट योर फीडबैक” के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका फीडबैक दर्ज हो जाएगा।

हेल्‍पलाइन नबंर | Helpline Toll Free No

प्‍यारे दोस्‍तो उम्‍मीद करते है यूपी वृद्धावस्‍था पेशंन योजना को लेकर हमारा लेख आपको पसंद आया हो। अगर आपको योजना के तहत किसी तरह की समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है तो फिर आप समाज कल्‍याण विभाग के टोल फ्री हेल्‍पलाइन नबंर पर सपंर्क कर सकते है। ध्‍यान रहे कि इन नबंर पर केवल कार्य दिवस पर ही सपंर्क किया जा सकता है।

  • Helpline Number:- 18004190001

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्‍था पेंशन योजना से जुड़े कुछ महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न उत्तर

प्रश्‍न:- यूपी वृद्धावस्‍था पेंशन योजना क्‍या है UP Old Age Pension List

Advertisement

उत्तर:- इस योजना के तहत राज्‍य के सभी बुजुर्ग व्‍यक्तियों को हर महीने कुछ आर्थिक मदद के उदेश्‍य से सहायता की राशि दी जाती है। ताकी उन्‍हे किसी दूसरे के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़े और अपना जीवन यापन अच्‍छे से गुजार सके।

प्रश्‍न:- यूपी वृद्धावस्‍था पेंशन स्‍कीम के तहत कितने रूपये की सहायता राशि दी जाती है।

उत्तर:- इस लाभकारी योजना के तहत प्रदेश के सभी बुजुर्गो को हर महीने 500/- रूपये ही वित्‍तीय सहायता राशि दी जाती है। जो की उनके बैंक अकाउट में सीधे ट्रस्‍पर कर दी जाती है।

आज की इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हमने आपको उत्तरप्रदेश वृद्वा पेशंन योजना लिस्‍ट UP Old Age Pension List व वृद्वावस्‍था पेशंन योजना से जुड़ी जानकारी जैसे जरूरी दस्‍तावेज, आवेदन की प्रक्रिया व पात्रता आदि के बारे जानकारी प्रदान की है। अगर पोस्‍ट मे बतायी गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे सभी के साथ शेयर करे। अगर आपके मन मे कोई प्रश्‍न है तो आप कमेंट करके जरूर पूछे। इसके अलावा यदि आप UP Vridha Pension Yojana List व पेशंन योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप सबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट (https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx) पर जाए।

8 thoughts on “UP Vridha Pension Yojana List : उत्तरप्रदेश वृद्वा पेशंन योजना लिस्‍ट |Up SSPY List”

  1. Pingback: Odisha Free Laptop Scheme Online Apply ~ Laptop Distribution Merit List

  2. Pingback: राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया : Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

  3. Pingback: PM Kusum Yojana Price List : प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्‍या है Kusum Yojana Online Apply

  4. Pingback: एमपी मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना - Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Form

  5. Pingback: बिहार मुख्‍यमंत्री उद्यमी योजना क्‍या है जानिये~ Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online Apply

  6. वृद्धा पेंशन के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी।

  7. Pingback: यूपी श्रमिक कार्ड लिस्‍ट कैसे देखें - UP Labour Card Online Resgistration

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *