Advertisement

उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना Uttar Pradesh Matrabhumi Yojana | ऑनलाइन आवेदन व लाभ

Advertisement

UP Matra Bhumi Yojana Online Form | उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | यूपी मातृभूमि योजना ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म | UP Matrabhumi Yojana | मातृत्‍व योजना क्‍या है | Uttar Pradesh Matrabhumi Scheme 2022 । Uttar Pradesh Matra Bhumi Yojana

UP Matrabhumi Yojana 2022:- उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा राज्‍य में समय-समय पर कई तरह की योजनाए चलाई जाती है आज के इस नए लेख के माध्‍यम से हम आपको उत्तरप्रदेश राज्‍य की एक नई योजना की जानकारी प्रदान करेगे जिसका नाम है उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना । राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के द्वारा 15 सितम्‍बर को इस योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई। राज्‍य के ग्रामीण बुनियादी ढाचे के विकास के लिए शुरू की गई इस योजना मे अब आम नागरिको को प्रत्‍यक्ष रूप से भागीदार बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा। अगर आप उत्तरप्रदेश के निवासी है तो योजना से जुडे तमाम पहलुओं जैसे मातृभूमि योजना क्‍या है, इसके उद्देश्‍य, पात्रता, लाभ, विशेषताए एव आवेदन करने की प्रक्रिया इत्‍यादि के लिए हमारे पोस्‍ट के साथ बने रहे।

Advertisement

UP Matra Bhumi Yojana

उत्तरप्रदेश राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के द्वारा वर्चुअल मीटिंग के दौरान उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना UP Matrabhumi Yojana को शुरू करने का ऐलान किया गया है। इस योजना के माध्‍यम से अब उत्तरप्रदेश का कोई भी निवासी ग्रामीण बुनियादी विकास की परियोजनाओं में हिस्‍सा ले सकेगा। जो नागरिक सरकार के विकास कार्य परियोजना में अपना पैसा लगाना चाहता है उसे उस परियोजना की लागत का कुल 50 फीसदी खर्च देना होगा जबकि शेष का 50 फीसदी हिस्‍सा राज्‍य सरकार स्‍वयं वहन करेगी। विकास परियोजना मे अपनी हिस्‍सेदारी देने वाले व्‍यक्ति को यह छूट होगी कि वह उस परियोजना का नाम अपने या अपने परिवार जन के नाम पर रख सकेगे। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री द्वारा ग्राम्‍य विकास एवं पचांयती राज विभाग को योजना को लागू करने सबंधी आवश्‍यक दिशा-निर्देश दे दिए गए है।

Matra Bhumi Yojana Overview in Hindi

योजना का पूर्ण नामउत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना
किसके द्वारा घोषणा मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
सबंधित विभागग्राम्‍य विकास एवं पचांयती राज विभाग
योजना का उद्देश्‍य ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था का विकास करना
कौन आवेदन कर सकते हैउत्तरप्रदेश राज्‍य के नागरिक
अधिकारीक वेबसाइट जल्‍द‍ी लॅान्‍च की जाऐगी
उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना 2021 [Uttar Pradesh Matrabhumi Yojana]  | ऑनलाइन आवेदन व लाभ । Uttar Pradesh Matra Bhumi Yojana
Uttar Pradesh Matra Bhumi Yojana

उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना के उद्देश्‍य

यह योजना राज्‍य के ग्रामीण विकास को ध्‍यान में रखकर आरंभ की गई है इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य नागरिको के साथ सहयोग करते हुए ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था के बुनियादे ढाचे को मजबूत करना है। इस योजना के तहत आम नागरिको के सहयोग से स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों, पुस्‍तकालयों, आगंनबाड़ी केन्‍द्रो, स्‍टेडियम, जिम खाना, फायर सर्विस स्‍टेशन व पशु नस्‍ल सुधार केन्‍द्र आदि का विकास करना है। इसके लिए सरकार द्वारा राज्‍य के आम लोगो को मौका दिया जा रहा है कि वो अपने राज्‍य के ग्रामीण विकास परियोजनाओ में अपना योगदान दे। इससे राज्‍य में ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत होगी तथा गांवो का विकास होगा।

UP Matra Bhumi Yojana के तहत होने वाले विकास कार्य

Uttar Pradesh Matra Bhumi Yojana के माध्‍यम से सरकार द्वारा निम्‍नलिखित निम्‍नलिखित ग्रामीण विकास परियोजनाओ का विकास किया जाएगा-

  • स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र
  • आगंनबाड़ी केन्‍द्र
  • पुस्‍तकालय
  • स्‍टेडियम
  • व्‍यायाम शाला
  • मवेशी नस्‍ल सुधार केन्‍द्र
  • फायर सर्विस स्‍टेशन  

यूपी मातृभूमि योजना के लाभ एवं विशेषताए

  • UP Matrabhumi Yojana की घोषणा राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी के द्वारा 15 सितम्‍बर को 5 कालीदास मार्ग पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में की गई।
  • इस मीटिंग के दौरान मुख्‍यमंत्री जी ने कहा कि केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार निरन्‍तर गांवो के समग्र विकास के लिए काम कर रही है।
  • राज्‍य के आम नागरिकाे को सरकार के विकास कार्यो में प्रत्‍यक्ष रूप से भागीदार बनाने के लिए इस योजना का आरंभ किया जा रहा है।
  • इस योजना में आम जनता को ग्रामीण अवस्‍थापना विकास से जुड़े कार्यो में अपना सहयोग देने का मौका दिया जाएगा।
  • जो भी नागरिक सरकार के विकास परियोजना में मदद करना चाहता है तो उसे अपनी हिस्‍सेदार के तौर परियोजना लागत का 50 प्रतिशत खर्च प्रदान करना होगा।
  • जबकि परियोजना लागत का बाकी बचा हुआ 50 % हिस्‍सा राज्‍य सरकार द्वारा कवर किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्‍यम से ग्रामीण क्षेत्रो मे स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रो, आगंनबाड़ी केन्‍द्रो, पुस्‍तकालयो, व्‍यायामशालाओ, स्‍टेडियम, ओपन जिम, मवेशी नस्‍ल सुधार केन्‍द्र एवं फायर सर्विस स्‍टेशनों आदि का विकास किया जाएगा।
  • इसके साथ योजना के तहत सोलर लाईट, सीसीटीवी एवं सीवरेज हेतु एसटीपी प्‍लांट आदि की स्‍थापना पर कार्य किया जाएगा।
  • UP Matra Bhumi Yojana 2021 के तहत जो भागीदार किसी परियोजना में अपना हिस्‍सा देगा बदले में उस परियोजना का नामकरण उस व्‍यक्ति या उसके परिवारजन पर किया जाएगा।
  • इस याेजना को ग्राम्‍य विकास एवं पचांयती राज विभाग उत्तरप्रदेश द्वारा सचांलन किया जा रहा है।
  • मुख्‍यमंत्री जी द्वारा सबंधित विभाग को इस योजना के औपचारिक शुभारंभ करने के लिए आदेश दिए गए है।

Uttar Pradesh Matra Bhumi Yojana की पात्रता

  • Uttar Pradesh Matra Bhumi Yojana के तहत आवेदक उत्तरप्रदेश का स्‍थायी निवासी होना चाहिए।
  • विकास परियोजनाओ में भागीदार बनने वाले व्‍यक्ति को कुल लागत का 50% हिस्‍सा देना अनिवार्य है।
  • शेष के 50 फीसदी हिस्‍से काे राज्‍य सरकार द्वारा कवर किया जाएगा।

मातृभूमि योजना उत्तरप्रदेश के तहत आवश्‍यक दस्‍तावेज सूची

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • वैध मोबाइल नबंर

उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना में ऑनलाइन आवदेन (UP Matra Bhumi Yojana Online Form)

उत्तरप्रदेश राज्‍य के जो नागरिक इस योजना के तहत किसी परियोजना में हिस्‍सेदार बनना चाहते है तो उन्‍हे UP Matrabhumi Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सब‍ंधित व्‍यक्ति को अभी थोड़ा इन्‍तजार करना होगा क्‍योकि अभी फिलहाल सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा की गई है एवं योजना को आरंभ करने के निर्देश दिए गए है। सरकार द्वारा योजना में आवेदन के लिए जो भी प्रक्रिया फॉलो की जाएगी या फिर कोई अधिकारीक वेबसाइट लॉन्‍च की जाएगी तो उसकी सूचना आपको इसी लेख के माध्‍यम से सबसे पहले दी जाएगी। आपसे निवेदन है कि UP Matra Bhumi Yojana के तहत आने वाली सभी अपडेट की जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख के साथ बने रहे। ताकी आप इसका लाभ सबसे पहले उठा सके।

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको यूपी मातृभूमि योजना (Uttar Pradesh Matra Bhumi Yojana) के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने दोस्‍तो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

Advertisement
Advertisement

UP Matra Bhumi Yojana FAQs

Q. UP Matrabhumi Yojana क्‍या है?
Ans. यह योजना गांवो के बुनियादी विकास को ध्‍यान में रखकर शुरू की गई है इस योजना के तहत राज्‍य के नागरिक सरकार द्वारा सचांलित विकास परियोजना मे अपना सहयोग कर सकते है।

Q. उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना किसके द्वारा शुरू की गई है?
Ans. उत्तरप्रदेश सरकार

Q. UP Matra Bhumi Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट क्‍या है?
Ans. अभी शुरू नही ।

Q. मातृभूमि योजना उत्तरप्रदेश में आवेदन करने की प्रक्रिया क्‍या है?
Ans. इस योजना में अभी आवेदन की प्रक्रिया अभी आरंभ नही की गई है।

2 thoughts on “उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना Uttar Pradesh Matrabhumi Yojana | ऑनलाइन आवेदन व लाभ”

  1. Pingback: क्‍या है प्रधानमंत्री मित्र योजना जानिए ~ PM Mitra Yojana in Hindi

  2. Pingback: UP Bal Shramik Vidya Yojana 2021 | मुख्‍यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना ऑनलाइन आवेदन करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *