वरूण सिंह भाटी का जीवन परिचय | Varun Singh Bhati Biography in Hindi

वरूण सिंह भाटी का जीवन परिचय | Varun Singh Bhati Biography in Hindi, Biography of Varun Singh Bhati

वरूण सिंह भाटी एक भारतीय उच्‍च जम्‍प खिलाड़ी है। वरूण को बचपन में पोलियो हो गया था जिसके चलते वो एक पैर से दिव्‍यांग है। लेकिन शारीरिक दिव्‍यांगता के कारण कभी उनके हौसले मे कोई कमी नही आई। उन्‍होने साल 2016 में रियो पैरालम्पिक खेलो में हाई जम्‍प प्रतिस्‍पर्धा में 1.86 मीटर हाई जम्‍प लगाकर कास्‍य पदक भारत को दिलाया था। वही रियो पैरालम्पिक में तमिलनाडु के मरियप्‍पन थान्‍गावेलु ने स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था।

25 अगस्‍त-5 सितम्‍बर तक जापान में आयोजित होने वाले टोक्‍यो पैरालम्पिक खेलो के लिए वरूण सिंह भाटी ने क्‍वालीफाई कर लिया है। अब वो 31 अगस्‍त को इन खेलो में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने जा रहे है।

वरूण सिंह भाटी का जीवन परिचय शॉर्ट डिटेल| Varun Singh Bhati Biography Short Details

वरूण सिंह भाटी का जीवन परिचय | Varun Singh Bhati Biography in Hindi
पूरा नाम (Varun Singh Bhati) वरूण सिंह भाटी
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)जमालपुर गॉंव नोएडा, यूपी
जन्‍म दिनांक (Date of Birth) 13 फरवरी 1995
उम्र (Age) लगभग 26
पिता का नाम (Father’s Name) हेम सिंह भाटी
कोच का नाम (Coach Name) सत्‍यनारायण
खेल (Game) एथलेटिक्‍स हाई जम्‍पर
ईवेटंस (Events) हाई जम्‍प टी-42
राष्‍ट्रीयता (Nationality) भारतीय नागरीक
अवार्ड से सम्‍मानित (Awards)अर्जुन अवॉर्ड
हाईट (Height) 5 फीटं 11 इंच

वरूण सिहं भाटी की जीवनी (Varun Singh Bhati Biography)

वरूण सिंह भाटी जो कि एक पैरा एथलीट है इनका जन्‍म 13 फरवरी 1995 को यूपी के ग्रेटर नोएडा के गांव जमालपुर में हुआ। इनके पिता का नाम हेम सिंह भाटी है जो खेती किसानी करते है। पैर से दिव्‍यांग होने के बावजूद उनका खेलो से इतना ज्‍यादा लगाव है कि दिव्‍यांगता कभी उनकी सफलता के आड़े नही आई। स्‍कूलो के दिनो से ही इन्‍होने खेलना शुरू कर दिया था। इन्‍हे पैरा चैपिंयस प्रोग्राम के जरिए गो स्‍पोर्ट्स फाउडेंशन का सपोर्ट प्राप्‍त है।

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top