Advertisement

What is Ganga Dussehra Festival ! गंगा दशहरा कब आता है व क्‍यों मनाया जाता है जानिए

Advertisement

Ganga Dussehra Festival । जेठ का गंगा दशहरा कब है । Ganga Dussehra Mela । गंगा दशहरा कब है । Ganga Dussehra in Hindi । गंगा दशमी कब है । Ganga Dashmi Kab Hai । गंगा दशहरा का मेला कब है । Ganga Dashmi 2022 । गंगा दशहरा 2022 । Ganga Dussehra Festival in Hindi

प्‍यारे दोस्‍तों गंगा दशहरा का त्‍यौहार आ गया है ओर आप सब इस त्‍यौहार का बहुत दिनों से इतंजार कर रहे होंगे। ताकी आप सभी अपने परिवार के साथ गंगा नदी के किनारे जाकर मनाते उत्‍साह से इस त्‍यौहार को मना सके। जब आप यह त्‍यौहार मनाते है तो आपके मन में यह उठता है कि आखिर Ganga Dussehra Festival  क्‍यों मनाया जाता है और इसके पीछे मनाने की क्‍या वजह है। क्‍यो हम हर साल अपने घर से जाकर गंगा नदी के किनारे मनाते है। तो चलिए जानते है कि क्‍यो मनाते है इस त्‍यौहार को।

Advertisement

वैसे तो आप सभी जानते है हमारे देश में समय-समय पर कई प्रकार के त्‍यौहार मनाए जाते है। किन्‍तु सभी त्‍यौहार अपने आप में एक बड़ा महत्‍व देते है जैसे- होली, दीपावली, रक्षाबधंन, तीज, गणगौर, दशहरा, गंगा दशहरा, दुर्गा अष्‍टमी, गणेश चतुर्थी आदि। क्‍योकि ज्‍यातर त्‍यौहार बुराई पर अच्‍छाई की जीत का सदेंश और कुछ धर्म स्‍थापना का सदेंश देते है। Ganga Dussehra Festival भी एक सभी लोगो के पाप का विनाश करता है और इसे सभी हर्ष व उल्‍लाहस के साथ मनाते है।

Ganga Dussehra Festival । गंगा दशहरा का त्‍यौहार
Ganga Dussehra Festival

दोस्‍तो आप सभी जानते है कि हमारा देश भारत त्‍यौहारो का देश कहा जाता है क्‍योकि यहा हर दिन कुछ न कुछ होता है कभी त्‍यौहार कभी व्रत व कभी किसी की जयंती होती है। ठीक उसी तरह गंगा दशहरा त्‍यौहार के पीछे भी एक पौराणिक कथा जुड़ी हुई है जिसके बारे में हम आपको इस लेख के माध्‍यम से बतायेगे। तो चलिए जानते है कि आखिर Ganga Dussehra Festival क्‍यो मनाया जाता है।

गंगा दशहरा का महत्‍व क्‍या है

सनातन धर्म के अनुसार अर्थात पुराणों व रामायण महाकाव्‍य के अनुसार ज्‍येष्‍ठ मास की दशमी वाले दिन माता गंगा को ब्रह्म लोक से अयोध्‍या के राजा भागीरथ जी धरती पर लाऐ थे। और उसी दिन से माता का धरती पर अवतरण हुआ जिस कारण आज तक गंगा दशहरा पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जो व्‍यक्ति गंगा नदी में स्‍नान, दान, पुण्‍य आदि करता है उसके सभी पापों का विनाश हो जाता है। इस दशहरा का अर्थ है 10 मनोविकारों से का विनाश करना है वहीं रामायण में उल्‍लेख है की इस महानदी का जल कभी भी दूषित नहीं हाेता है यह सदैव पवित्र ही रहता आ रहा है और सदैव रहेगा।

राजा भागीरथ से पहले उसके पूर्वज राजा दिलीप, राजा अंशुमान, आदि माता गंगा को पृथ्‍वी पर लाने के लिए तपस्‍या की थी। किन्‍तु वो सभी इस कार्य में असफल रहे और सबसे अंत में राजा दिलीप के पुत्र राजा भागीरथ जी ने यह कार्य कर दिखाया और अपने पूर्वज अर्थात राजा सगर व रानी सुमति के 60 हजार पुत्रों को मुक्ति दिलाई थी। जिस कारण आज भी लोग अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए गंगा नदीं पर पिण्‍ड दान आदि करते है।

कब आता है गंगा दशहरा का त्‍यौहार

Ganga Dussehra Festival  हर वर्ष ज्‍येष्‍ठ मास की शुक्‍ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है। और इस दिन सोमवार तथा हस्‍त-नक्षत्र होता है इसी कारण लोगो के घोर पापों को नष्‍ट करने वाली दशमी कहा जाता है। क्‍योकि इसी दिन पर हस्‍त नक्षत्र में बुधवार के दिन गंगा माता का अवतरण हुआ था। इसलिए यह तिथि व त्‍यौहार हब सभी के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। इस दिन जो भी व्‍यक्‍ति गंगा नदी में स्‍नान, दान, पुण्‍य, धर्म या तर्पण से व्‍यक्‍ति के दस पापों का नाश होता है। इसीलिए इसे Ganga Dussehra  का त्‍यौहार कहा जाता है। इस दिन लोगो के लिए गंगा नदी में स्‍नान का विशेष महत्‍व होता है गंगा स्‍नान से व्‍यक्ति के सभी पाप का विनाश होता है। और यदि आप गंगा नदी का जल एक बोतल में भरकर रख देते है तो वह वर्षभर भी खराब नही होतो है।

गंगा दशहरा कब है

वैसे तो हर साल यह पर्व ज्‍येष्‍ठ महीने की जो शुक्‍ल पक्ष की दशमी होती है उसी दिन मनाया जाता है और अग्रेंजी कैलेण्‍ड़र के अनुसार इस साल गंगा दशहरा का मेला व त्‍यौहार 09 जून 2022 गूरूवार के दिन मनाया जाएगा। इस तिथि के दूसरे दिन निर्जला एकादशी ( Nirjala Ekadashi Vrat) का व्रत किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

गंगा दशहरा पर्व शुभ मुहूर्त 2022

Ganga Dussehra Festival

  • दशमी तिथि का प्रारंभ:- 09 जून 2022 को प्रात: 08:21 मिनट पर
  • दशमी तिथि का समापन:- 10 जून 2022 को प्रात:काल 07:25 मिनट पर

शुभ नक्षत्र योजना जानिए

  • हस्‍त नक्षत्र का प्रारंभ:- 09 जून 2022 को प्रात: 04:31 पर
  • हस्‍त नक्षत्र का समापन:- 10 जून 2022 को 04:26 मिनट पर
  • व्‍यतीपात योग का प्रारंभ:- 09 जून को प्रात: जल्‍दी 03:27 मिनट से
  • व्‍यतीपात योग का समापन:- 10 जून 2022 को रात्रि 01:50 मिनट पर

क्‍यो मनाया जाता है गंगा दशहरा

Ganga Dussehra Festival मनानें के पीछे कई पौराणिक कथाए जुड़ी है लेकिन जो सबसे Famous पौराण्कि कथा है। वो है अयोध्‍या के राजा की। प्राचीन समय की बात है अयोध्‍या में सगर नाम के राजा राज्‍य करते थे। उसके दो रानिया केशिनी व सुमति थी। रानी केशिनी के एक पुत्र अशंमान हुआ, परन्‍तु रानी सुमति के 60 हजार पुत्र हुऐ। एक बार राजा सगर ने अश्‍वमेघ यज्ञ करवाया और यज्ञ की पूर्ति के लिए एक घोड़ा छोड़ा, और कहा यह घोडा मेेरे पूरे राज्‍य में भ्रमण करके लौटेगा।

परन्‍तु देवताओ के राजा इन्‍द्र ने राजा सगर का अश्‍वमेघ यज्ञ भंग करने के लिए उस घोड़े को चराकर कपिल मुनि के आश्रम में बॉंध दिया। जब राजा को पता चला की यज्ञ का घोडा किसी ने चुरा लिया, तो राजा ने यज्ञ के घोड़े को खाेजने के लिए अपने साठ हजार पुत्रों को भेजा। राजा के सभी पुत्र घोडे को खोजत-खोजते कपिल मुनि के आश्रम में पहुच गऐ। और उन्‍होने वहा पर अश्‍वमेघ यज्ञ के घोडे को बधे देखा। उस समय मुनि कपिल तपस्‍या कर रहे थे। राजा के पुत्रों ने कपिल मुनि को चोर-चोर कहकर पुुकारना शुरू कर दिया। इससे कपिल मुनि की समाधि टुट गई, और मुनि ने राजा के सभी पुत्रों को अपनी क्रोधा अग्नि में जलाकर भस्‍म कर दिया।

Ganga Dussehra Festival  । गंगा दशहरा पर्व
Ganga Dussehra Festival

सगर के पुत्रों का भस्‍म होना

राजा के सभी पुत्र वापिस नही आये तो राजा सगर ने अपने बडे़ बटे को अपने भाइयो को खोजने के लिए भेजा। अंशुमान अपने सभी भाइयो को खोजते-खोजते कपिल मुनि के आश्रम पहुच गया। ओर वहा पर महात्‍मा गरूढ़ ने उसको सारी बात बता दी, और उसने बताया की यदि तुम अपने भाइयो की मुक्ति चाहते हो तो मुम्‍हे गंगा जी को स्‍वर्ग से धरती पर लाना होगा। अब तुम इस अश्‍वमेघ यज्ञ के घोडे को लेजाकर अपने पिता का यज्ञ पुर्ण करवाओ। इसके बाद माता गंगा को पृथ्‍वी पर लाने का कार्य करना।

अंशुमान घोडे को लेेकर यज्ञमंडप में पहुचा और सारा वृतान्‍त सुना दिया। यह सुनकर राजा सगर बीमार पड गये और कुछ दिनो के बाद मृत्‍यु को प्र्राप्‍त हो गये। महाराज सगर की मृत्‍यु के पश्‍चात अंशुमान ने गंगाजी काे पृथ्‍वी पर लाने के लिए तप किया, किन्‍तु वह असफल रहा। इसके बाद अंशुमान के पुत्र राजा दिलीप ने भी घोर तपस्‍या की परन्‍तु वह भी गंगाजी को धरती पर लाने के लिए असफल रहा। अन्‍त में दिलीप के पुत्र राजा भागीरथ ने माता गंगाजी को पृथ्‍वी पर लाने के लिए अपने पूर्वजो को वचन दिया और कहा मैं इस धरती पर मात गंगा को अवश्‍य लाउगा।

राजा भागिरथ की घोर तपस्‍या गंगाजी को लाने के लिए

राजा भागिरथ माता गंगा को धरती पर लाने के लिए गोकर्ण तीर्थ में जाकर कठोर तपस्‍या की। राजा भागिरथ को तपस्‍या करते ; करते कई वर्ष बीत गये। तब ब्रह्माजी राजा भागिरथ की ऐसी भक्ति से प्रसन्‍न होकर बोले मांगो भागिरथ क्‍या वरदान मांगते हो। तब भागिरथ ने मात गंगाजी को पृथ्‍वी लोक पर ले जाने के लिए कहा। फिर ब्रह्माजी ने उसे वरदान दे दिया। किन्‍तु अब समस्‍या यह थी की ब्रह्माजी के कमण्‍डल से छूटने के बाद मात गंगा के वेग को कौन सभालेगा।

तब ब्रह्माजी ने बताया कि भूलोक में भगवान शंकर के अतिरिक्‍त किसी में यह शक्ति नही है केवल वो ही माता गंगा के इस तीव्र वेग को सभाल सकते है। यह सुनकर राजा भागिरथ भगवान भोलेनाथ को प्रसन्‍न करने के लिए एक अगूँठे पर खडे होकर घोर तपस्‍या कि। भागिरथ की इस घाेर तपस्‍या से प्रसन्‍न होरक मात को अपनी जटाओ में झेलने के लिए तैयार हो गये। जब गंगाजी अपने तीव्र वेग से पृथ्‍वी की ओर बडी तो भगवान शिवजी ने उसे अपनी जटाओ में समेट लिया। गंगाजी को कई वर्षो तक जटाओ से बाहर निकलने का रास्‍ता नहीं मिला।

गंगाजी को शिवजी की जटाओं में सभालना

यह देखकर राजा भागिरथ ने पुन: भोलेनाथ की तपस्‍या की और माता गंगा जी को अपनी जटाओं में से मुक्‍त करने के लिए कहा। तब जाकर मात गंगा शिवजी की जटाओं से छुटकर हिमालय की घाटियों में कलकल निनाद की आवज करती हुई मैदान की ओर बढ़ी। जिस रास्‍ते से माता गंगा जी आगे बढ रही थी उसी रास्‍ते में ऋषि जन्‍हु का आश्रम था। अपनी तपस्‍या में विघ्‍न समझकर गंगाजी को पी गये। राजा भागिरथ के प्रार्थना करने पुन: गंगाजी को अपनी जॉंघ से निकाल दिया। इसी कारण माता गंगा जन्‍हु पुत्री या जाह्नवी कहलाई।

Advertisement
Ganga Dussehra Festival । गंगा दशहरा व्रत
Ganga Dussehra Festival

गंगा का पृथ्‍वी पर आना

इस प्रकार माता गंगा अनेक स्‍थलों व मैदानो को पार करती हुई कपिल मुनि के आश्रम पहुँचकर राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को मुक्‍ति दिलवाई। उसी समय ब्रह्माजी ने प्रकट होकर राजा भागिरथ के कठोर तप तथा सगर के साठ हजार पुत्रों को अमर होने का वर दिया। और कहा की आज से गंगा तुम्‍हारे मान से भी जानी जाऐगी। और आने वाले समय में भगवान विष्‍णु जी तुम्‍हारे वंश में जन्‍म लेगे। हे राजा भागिरथ अब तुम जाकर अयोध्‍या नगरी का राज सभालों। ऐसा कहकर ब्रह्माजी अन्‍तर्ध्‍यान हो गये।

तब से लेकर आज तक माता गंगाजी को धरती पर आने के उपल्‍क्ष में Ganga Dussehra Festival हर वर्ष ज्‍येष्‍ठ माह की शुक्‍ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है। क्‍योकि उसी दिन ब्रह्माजी ने माता गंगा को वरदान दिया था कि जो भी मनुष्‍य इस दिन तुम्‍हारे जल से स्‍नान करेगा उसके सभी पाप मुक्‍त हो जाएगे।

दोस्‍तो आज की इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हमने आपकेा Ganga Dussehra Festival के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है। अगर आप सभी को पोस्‍ट में बतायी गयी सभी जानकारी पसंद आयी तो इसे सभी के साथ शेयर करे। व यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

4 thoughts on “What is Ganga Dussehra Festival ! गंगा दशहरा कब आता है व क्‍यों मनाया जाता है जानिए”

  1. Pingback: Nirjala Ekadashi Vrat Katha In Hindi~निर्जला एकादशी व्रत कथा एवं पूजा विधि, शुभ मुहूर्त

  2. Pingback: Sant Kabir Jayanti in Hindi ~ संत कबीर जयंती क्‍यों मनाई जाती है

  3. Pingback: Jagannath Rath Yatra In Hindi ~ जगन्‍नाथ रथ यात्रा 2022 कब है जानिए शुभ मुहूर्त व कथा

  4. Pingback: Devshayani Ekadashi Vrat Katha in Hindi ~ इसलिए किया जाता है देवशयनी एकादशी का व्रत जानिऐं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *