Advertisement

Youtube Shorts se Paise Kaise Kamaye | यूटयूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाएं ज‍ानिए, How to Earn Money YouTube Shorts

Advertisement

Make Money Youtube Shorts, यूटयूब से पैसे कैसे कमाए, Youtube Shorts Video Size, यूटयूब शॉर्टस वीडियों कैसे बनाएं, Youtube Shorts Video se Paise Kaise Kamaye, यूटयूब शॉर्टस वीडियो से पैसे कैसे कमाएं, Youtube Shorts se Paise Kamaye in Hindi, यूटयूब शॉर्ट्स इन हिंदी, Youtube Shorts Ideas in Hindi, How to Earn Money Shorts Video in Hindi

How to Earn Money from Youtube Shorts In India:- दोस्‍तो Youtube Shorts का नाम तो हर किसी ने सुना है ऐसा कोई नहीं है जो इस एप के बारें में जानता नही है। जो लोग जानते है वो इसका उपयोग करके सालाना लाखों रूपये से ज्‍यादा कमाई करते है। यह बात सुनकर आपके मन में भी सवाल उठा होगा की आखिर Youtube Short Kya Hai, Youtube Short se Paise Kaise Kamaye आदि। आप इस एप को चलाना नहीं जानते है और इसे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो घबराइए नहीं मेरे दोस्‍तो मैं आपको बताऊगा की यूटयूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाएं वो भी मोबाइल की सहायता से घर बैठे-बैठे तो चलिए हमारे साथ बने रहिए अतं तक।

Advertisement

What is Youtube Shorts App (यूटयूब शॉर्ट्स एप क्‍या है)

Youtube Shorts Kya Hai:- शायद ही कोई ऐसा मूर्ख होगा जो TikTok App के बारें में नही सुना या फिर उसका उपयोग नहीं किया जब देश में TikTok एप को बंद किया था। तो उस समये लोग Instsgram पर Reels बनना शुरू कर दिया। जिससे इंस्‍ट्राग्राम एप कि किमत बढ़ गई यह देखकर गूगल नें भी यूटयूब की तरह ही Youtube Shorts App को वर्ष 2021 में लॉन्‍च कर दिया। इसके क्‍या होता है आपको बिल्‍कुल यूटयूब की तरह वीडियों बनाकर अपलोड करनी होती है फर्क इतना है की आप इस एप पर केवल 60 सेकंड का वीडियों की बनाकर डाल सकते है।

जबकी यूटयूब पर आप कितने घंटे की वीडियों भी बनाकर डाल सकते है आप Youtube Shorts App को TikTok App का नया वर्जन भी कह सकते है। क्‍योंकि यह एप बिल्‍कुल उसी की तरह कार्य व Earning देता है। इसमें आपको अपना यूटयूब चैनल बनाना पड़ता है उसके बाद आप शॉर्ट् वीडियों बनाकर यूटयूब पर डाल सकते है। आपको बता दे शॉर्ट् वीडियों बनाने के लिए Youtube App आपको अनेक प्रकार की सुविधाएं यानी Tools देता है। जैसे- Add Sound, Speed, Timer, Background Music, Background Image etc.

Youtube Shorts se Paise Kaise Kamaye
Youtube Shorts se Paise Kaise Kamaye

Google Se Paise Kaise Kamaye in Hindi~ गूगल से पैसे कमाने का तरीका जानिए

Youtube Shorts Video Download for Android (यूटयूब शॉर्ट्स वीडियों डाउनलोड कैसे करें)

How to Download Youtube Shorts Video:-इस एप को कपंनी ने वर्ष 2021 में लॉन्‍च किया था जो इंस्‍टग्राम रील्‍स की तहर ही बहुत ज्‍यादा पॉपुलर हो गया है। शॉर्ट्स काफी चर्चा में रहा है और आज हर कोई इसका इस्‍तेमाल करता है। यदि आप यूटयूब पर शॉर्ट्स वीडियों देख रहे है और आपको कोई वीडियों पसंद आ जाती है उस वीडियों को आप किसी ग्रुप या किसी के पास शेयर करना चाहते है तो आसनी से कर सकते है। उसके लिए पहले आपको वह वीडियों डाउनलोड करनी होगी यदि आपको नहीं पता तो हम आपको बताते है।

  1. वैसे तो हर किसी फोन में यूटयूब एप पहले से डाउनलोड किया हुआ आता है यदि आपके फोन में यह एप नहीं है तो आप गूगल प्‍ले स्‍टोर एप (Google Play Stor App) पर जाकर Youtube App इंस्‍टॉल कर सकते है।
  2. अब अपने Androed Phone (स्‍मार्टफोन) में Youtube App को खोलना है
  3. यूटयूब खोलने के बाद आपको नीचे Home के ऑप्‍शन के आगे Shorts का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।
  4. जब आप उस पर क्ल्कि करते है तो आपके सामने बहुत सारी शॉर्ट् वीडियों आ जाती है जिन्‍हे आप देख सकते है।
  5. आपको कोई वीडियों पंसद आती है तो आपको Share के बटन पर क्ल्कि करना है और Copy Link कर लेना है।
  6. अब आपको गूगल पर जाकर Shortsnoob.com खोलना है और उस लिंक को Pest कर देना है।
  7. अब सर्च पर टैप करें और उसकी क्‍वालिटी सेलेक्‍ट और डाउनलोड कर लेना है।

बेहतरीन बिजनेस आइडियाज जानिए, घर बैठकर पैसे कमाए

Youtube Shorts Monetization Rules 2023/Youtube Shorts Monetization Kaise Kare

How to Monetize Youtube Shorts Channel:- आपने भी अपना Youtube Channel बनाया हुआ है और उस पर पूरे 1000 Subscribers and 4000 Watch Time Hours पूरा हो चुका है। तो आप Youtube Channel Monetization के लिए अप्रवू कर सकते है उसके लिए आपके पास पूरे 1000 सब्‍सक्राइबर और 4 हजार घंट का व्‍यूज टाइम होना आवश्‍यक है। और यदि आप यूटयूब शॉर्ट्स वीडियों डालते है चैनल पर तो आपको लगभग 90 दिनों में 10 मिलियन व्‍यूज और 1000 सब्‍सक्राइबर पूरा होना आवश्‍यक है। जब गूगल आपका चैनल Monetization कर देता है तो आपके चैनल पर व्‍यूज के अनुसार पैसे आने लगते है।

Advertisement
Advertisement

इस प्रकार आप सभी यूटयूब शॉर्ट्स वीडियों बनाकर महिने के 7 हजार रूपये से लेकर 10 हजार, 20 हजार, 40 हजार, 50 हजार, 1 लाख रूपये तक का पेमेंट कर सकते है। ध्‍यान रहे आपका पेमेंट कुल 100 डॉलर होने के बाद ही आता है

लोको एप से पैसे कैसे कमाए व इसका प्रयोग कैसे करे

How to Earn Money from Youtube Shorts in Hindi (यूटयूब शॉर्ट्स वीडियों से पैसे कैसे कमाएं)

Youtube Shorts se Paise Kaise Kamaye in Hindi:- वैसे तो आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के हमारे स्‍त्रोत है पर आपको हम केवल इस लेख में यूटयूब शॉर्ट्स के बारें में बता रहे है। यूटयूब शॉर्ट्स वीडियों से किस प्रकार पैसे आप हर महिने कमा सकते है वो भी अच्‍छी-खासी आमदनी आप सबसे पहले तो इसमें वीडियों अपलोड करके भी पैसा कमा सकते है। इसके अलावा वीडियों को गूगल ऐडसेंस पर मोनेटाइज करके भी पैसे कमा सकते है। इसके अलावा किसी ब्रांड या कंपनी का प्रमोशन करके भी आप लाखो रूपये शॉर्ट्स एप के जरिए कमा सकते है। इसके साथ ही एफिलिएट मार्केटिंग, स्‍पॉन्‍सरशिप आदि से Youtube Shorts के माध्‍यम से पैसे कमा सकते है।

अब हम आपको कुछ तरीके स्‍टेप-बाइ-स्‍टेप बता रहे है नीचे की किस प्रकार इनका उपयोग करके आप आसनी से Youtube Shorts App से पैसे कमा सकते है।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi~ गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें

1. यूटयूब शॉर्ट्स फंड से पैसे कमाए (Youtube Shorts Furnd Paise Kaise Kamaye in Hindi)

गूगल यूटयूब की ओर से शॉर्ट क्रिएटर के लिए शॉर्ट्स पॉइंट का चयन किया गया है जिसमें 100 मिलियन डॉलर निर्धारित किया जाता है। और आज हमारे देश में बहुत से व्‍यक्ति है जो इस एप के माध्‍यम से लाखो, करोड़ों रूपये कमा रहे है। यूटयूब शॉर्ट् फंड के अंतर्गत क्रिएट के परफॉर्मेस और उसके ऑडियंस के इंटरेस्‍ट के अनुसार व्‍यक्ति को एलिजिबल किया जाता है। मतलब आप वीडियों में अच्‍छा केटेंन्‍ट डाल रहे है और वह लोगो को बहुत ज्‍यादा पंसद आ रहा है तो सभी आपके चैनल पर आएगे और आपके लाईक एण्‍ड फॉलों करेगें। इससे आपके व्‍यूज बहुत ज्‍यादा बडेगे उसी के अनुसार Youtube आपको डॉलर देगा।

शॉर्ट वीडियों में जो व्‍यूज आते है उस पर आपको डॉलर के रूपमें में पैसा मिलता है जब वो डॉलर इकठठे हो जाते है तो भारतीय रूपये में बदलकर सीधा आपके अकाउंट में आ जाते है। कम से कम 100 डॉलर का पेमेंट आता है और अधिकतम की तो कोई सीमा तय नहीं है कितनी भी आ सकती है।

2. Affiliate Marketing से यूटयूब शॉर्ट्स से पैसे कमाएं

ऑनलाइन पैसा आप किसी प्रसिद्ध कपंनी की एफिलिएट लिंक से जुड़कर भी कमा सकते है। बस आपको अपने यूटयूब शॉर्ट्स एप पर उस कंपनी का लिंक देना है और उसके प्रोडेक्‍ट का ऐड करना है। जैसे Amazon, Flipkart, Meesho etc. से जुडकर आप रोजाना के 1000 रूपये कमा सकते है। बस आपको उस कंपनी का एफिलिएट लिंक लेना है और अपने चैनल पर उसके प्रोडेक्‍ट का एड करना है। एड के माध्‍यम से आप उन प्रोडेक्‍ट को बेच भी सकते है इससे आपको डबल फायदा होगा पहला तो एफिलिएट लिंक पर जाकर वह प्रोडेक्‍ट खरीदता तो उसका कुछ प्रतिशत हिस्‍सा आपको मिलता है।

Advertisement

और यदि सीधे आप ऑडर करते है तो आपके थोडी ऊची रेट में उस प्रोडेक्‍ट को बेच सकते है। आप अपने चैनल पर वीडियों में उस प्रोडेक्‍ट का वीडियों बना सकते है उसके बारें में अच्‍छे से यूजर्स को समझा सकते है। इसके अलावा आप वीडियों की Description में Link भी दे सकते है या फिर उस प्रोडेक्‍ट के बारें में Review कर सकते है।

Online Paise Kaise Kamaye in Hindi | घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के विभिन्‍न तरीके

आज के इस आर्टिकल में आपको यूटयूब शाॅर्ट्स से पैसे कैसे कमाए (Youtube Shorts se Paise Kamaye in Hindi) उसके बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। इस प्रकार की ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी पढ़ने के लिए वेबसाइट के साथ बने रहना है। हमारे द्वारा लिखा लेख आपकाे पंसद आया तो सभी के साथ शेयर करें और आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट बॉक्‍स में जरूरी पूछे। धन्‍यवाद दोस्‍तो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *